Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050 In Hindi

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप को यह बहुत अच्छी तरह से समझ में आ सके कि आने वाले समय में Yes Bank के share Price Value क्या हो सकती है।

सामान्यत: एक प्रकार का प्रेडिक्शन है अर्थात आपको Yes Bank Share Price Target (Prediction) के बारे में जानकारी दी जा रही है यदि आप या जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, तो आप काफी आसानी से यह समझ सकते हैं कि क्या यस बैंक के शेयर खरीदने चाहिए? या नहीं और साथ मे आप अपने Question – What is the future target of YES Bank?

के बारे में भी बहुत अच्छी तरह से जान सकते हैं और हम आपको इस बात की जानकारी दे दे कि इस लेख के माध्यम से आपको ना केवल Yes Bank Share Price Prediction के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, बल्कि आपको Yes Bank Limited Company की प्रोफाइल के बारे बताया जाएगा

और साथ मे Company के Strength, Weakness, Product & Weakness के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए इस लेख को शुरू करते हैं और आपको Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050 के बारे में जानकारी देते हैं।

About Yes Bank Before Yes Bank Share Price Target

Yes Bank एक Indian Bank है, जिसकी स्थापना वर्ष 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर के द्वारा किया गया, जो Commercial Service Provide करती है और इस कंपनी के 3 सहायक कंपनी YES Securities Limited, YES Trustee Limited और YES Asset Management Limited है।

यह Yes Bank मुख्य रूप से 3 सेक्टर Retail, MSME और Corporate banking में कार्य करता है तथा इसके अतिरिक्त October 2017 में Yes Bank ने BHIM तथा UPI के साथ एकीकृत होकर Yes Pay नामक एक Digital Wallet लॉन्च किया और यह Yes Bank कंपनी Bombay Stock Exchange तथा National Stock Exchange में listed हैं।

इस Yes Bank का IPO, June 2005 में लांच किया गया था और जब Yes Bank का IPO लांच हुआ था, तो उस वक्त लगभग ₹35 Issue Price तथा ₹10 Face Value पर भारत के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया गया और आज के वर्तमान समय (April 2023) में इस कंपनी के शेयर प्राइस ₹15.70 पैसे है।

Yes Bank Overview

Company nameYes Bank Limited
CEOPrashant Kumar
FounderRana Kapoor & Ashok Kapur
Founded2004
Employees23800 (in 2021))
HeadquarterMumbai, Maharashtra, India
Face Value₹2
Profit Growth130.80%
Market cap₹45,145.41 Cr.
Debt₹9,309 Cr.
ProductionAccount, Card, Loan etc.
Yes Bank Company Overview – Yes Bank Share Price Target

Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050

अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से यस बैंक की जानकारी दी है, तो अब हम आपको एक बेहतरीन रिसर्च के आधार पर विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050 की जानकारी देने जा रहे हैं और यह जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

Yes-Bank-Share-Price-Target

Yes Bank Share Price Target 2023 In Hindi

पिछले कुछ वर्षों में Yes Bank के Share Price Value में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी, हालांकि उस समय ऐसा लग रहा था कि कंपनी पूरी तरह से डूब जाएगी, लेकिन कंपनी ने काफी कुछ सुधार किया और धीरे-धीरे इसके शेयर प्राइस वैल्यू में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जोकि इस कंपनी के इन्वेस्टर के लिए एक अच्छी खबर मानी जा सकती है

वर्तमान समय में Yes Bank के मैनेजमेंट कार्य में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है, इसमें मैनेजमेंट के कार्य में काफी अच्छा प्रदर्शन हो रहा है और नई नई रणनीति निर्माण कर एक अच्छे  ग्रोथ में लगा हुआ है और फिलहाल Yes Bank के Share Price में भी काफी कुछ सुधार देखने को मिला है।

इसी प्रकार से मैनेजमेंट के कार्य को अच्छे से देखा जाए, तो आने वाले समय में यह कंपनी और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और डूबने से भी बच सकती है, तो वर्तमान समय में कंपनी के मैनेजमेंट के आधार Yes Bank Share Price Target 2023 की बात की जाए, तो पहला टारगेट ₹15.50 तथा दूसरा टारगेट ₹16.70 देखने को मिल सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2024 In Hindi

जैसा कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि पिछले कुछ वर्षों में Yes Bank के Share Price Value काफी गिरावट हुई और इससे इस कंपनी को काफी नुकसान होगा, जिसका मुख्य कारण NPA माना जा रहा है, तो इसलिए कंपनी के मैनेजमेंट NPA पर काफी बेहतरीन रूप से कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं,

जिससे NPA में काफी अच्छा सुधार हो सके और इस कंपनी के फाइनेंसियल स्थिति भी काफी अच्छी बन सके और NPA में अच्छा Recovery भी देखने को मिल रही है और इस वजह से इस Yes Bank Limited Company के Share Price Value में भी थोड़ी बहुत बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

और यदि इसी प्रकार से कंपनी सही ढंग से कार्य करती रही, तो कंपनी फाइनेंस तौर मजबूत हो सकती है, लेकिन कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में स्ट्रैंथ लाने के लिए काफी वक्त लग सकता है और कहीं ना कहीं एक डर है कि आने वाले समय में Yes Bank के Share Price Value में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी,

क्योंकि कंपनी काफी ज्यादा लॉस में है, तो Yes Bank Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹17.10 तथा दूसरा टारगेट ₹19.00 होने का अनुमान है।

Yes Bank Share Price Target 2025 In Hindi

आज के वर्तमान समय में आपको भारत में बिजनेस सैगमेंट के माध्यम से लोन काफी ज्यादा फैला हुआ है काफी लोग लोन लेकर नए नए बिजनेस कर रहे हैं और यस बैंक ने अपने काफी कस्टमर को लोन दिया है और उन्हें रिकवरी करने में असमर्थ है, तो फिलहाल Bank रिटेल लोन पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है, क्योंकि रिटेल, लोन कॉरपोरेट लोन की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।

और उसे आसानी से रिकवरी किया जा सकता है और इससे इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में एक अच्छा सुधार देखा जा सकता है और आने वाले समय में यह कंपनी अपने कर्ज को कुछ हद तक कम भी कर सकती है तथा इसके अतिरिक्त कंपनी को अपने लोन के साथ Consumer Banking, Credit Card, Insurance जैसे अन्य चीजों पर भी नुकसान हुआ है,

तो कंपनी इसको पूरी तरह से मैनेज करने की कोशिश कर रही हैं और इस कंपनी के इन्वेस्टर को आने वाले समय में अच्छा मुनाफा हो सकता है, तो इस प्रकार से देखा जाए, तो एक अनुमान के आधार पर आने वाले समय में अर्थात Yes Bank Share Price Target 2025 के तहत पहला टारगेट ₹25 तथा दूसरा टारगेट ₹28 देखने को मिल सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2027 In Hindi

जैसा कि यस बैंक ने अपने पिछले समय में काफी कुछ गलती कर चुकी थी और जिससे कंपनी को काफी नुकसान हुआ, इस प्रकार से यह कंपनी आने वाले समय में बेहतर परफॉर्मेंस करने की पूरी कोशिश कर रही है और कॉरपोरेट लोन की जगह पर रिटेल लोन पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है, इससे कंपनी की एक अच्छी Strength बन सकती है।

इसके अतिरिक्त यस बैंक लिमिटेड कंपनी ARC के साथ गठन कर जोर शोर से काम करने में जुटी हुई है और यदि यह कंपनी ARC के साथ सही ढंग से कार्य कर गई, तो इससे यह कंपनी को NPA की बोझ को काफी हद तक कम कर सकती है और कंपनी में एक अच्छी सुधार देखने को मिल सकता हैं इस प्रकार से एक अनुमान के आधार पर देखा जाए,

तो आने वाले समय में यस बैंक के इन्वेस्टर जो लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट किए हुए हैं, उनको काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है। इस प्रकार से एक अनुमान के आधार पर देखा जाए, तो Yes Bank Share Price Target 2027 में पहला टारगेट ₹70 और दूसरा टारगेट ₹85 हो सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2030 In Hindi

अगर आज के समय में बैंक की नेटवर्क देखी जाए, तो लगभग Yes Bank के Branch की संख्या 1098, बैंकिंग आउटलेट लगभग 56 के करीब तथा इस बैंक के एटीएम की बात की जाए, तो लगभग 1,400 ATMs उपलब्ध है, तो आने वाले समय में यह बैंक अपना विस्तार करने के लिए पूरी कोशिश करेगी

और ज्यादा से ज्यादा अपने नए नए Branch, ATM ओपेन करवा सकती हैं और इससे भी इस कंपनी की काफी अच्छी ग्रोथ हो सकती है। इसके अतिरिक्त आने वाले समय में यह कंपनी पूरी कोशिश करेंगी कि अपने कर्ज को पूरी तरह से समाप्त करें, तो वर्ष 2030 तक यह कंपनी अपने कर्ज को काफी हद तक समाप्त भी कर सकती हैं।

इसके साथ भविष्य में यस बैंक के एम्पलाई को काम के बारे मे काफी अच्छा अनुभव भी हो सकता है और इस प्रकार से यह अपने मैनेजमेंट के कार्य को बहुत अच्छी तरह से भी संचालित कर सकते हैं, तो अनुमान के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है कि Yes Bank Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹100 तथा दूसरा टारगेट ₹120 हो सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2035 In Hindi

जैसा कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि जितने भी कंपनियां होती है वह सभी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नए-नए सुविधाएं देती है और कुछ बेहतरीन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करती हैं, तो आने वाले समय में यह कंपनी Government, Financial Education, Corporates, जैसे कुछ अन्य कंपनी के साथ में पार्टनरशिप कर सकते हैं

और इसके लिए यह कंपनी पूरी योजना बना रही है, आने वाले समय में यह कंपनी कुछ बेहतरीन Company के साथ पार्टनरशिप कर लेती है, तो इस कंपनी के कस्टमर की संख्या काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं और इस वजह से इस कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर को लॉन्ग टाइम मे काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है,

सभी डाटा के आधार पर मुख्य रूप से अनुमान लगाया जाए, तो आने वाले समय अर्थात Yes Bank Share Price Target 2035 में पहला टारगेट ₹480 और दूसरा टारगेट ₹500 के आसपास हो सकता है।

Read AlsoBaroda Rayon Share Price Target

Yes Bank Share Price Target 2040 In Hindi

जैसा कि आपको इस बात की बहुत अच्छी तरह से जानकारी होगी कि Yes Bank अपने सर्विस को डिजिटलीकरण से संचालित करता है, तो आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा चीजें डिजिटलीकरण हो जाएंगे और काफी लोग डिजिटल क्षेत्र से जुड़ जायेंगे, तो इससे Yes Bank के कस्टमर की संख्या बढ़ सकती है।

इसके अतिरिक्त आने वाले लंबे समय में यह कंपनी अपने कर्ज को बिल्कुल समाप्त कर सकती हैं और साथ में इस कंपनी को मैनेजमेंट के बारे में भी काफी अच्छा अनुभव हो सकता है और साथ में जब कंपनी अन्य संस्थाओं के साथ पार्टनरशिप करके कार्य करेगी, तो इसका भी जरूर कुछ ना कुछ फायदा होगा,

तो इस प्रकार से एक अनुमान के आधार पर Yes Bank Share Price Target 2040 में पहला टारगेट ₹790 और दूसरा टारगेट ₹880 के करीब हो सकता है।

Yes Bank Share Price Target

Yes Bank Share Price Target 2050 In Hindi

अगर ज्यादा लंबे समय तक पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में सोचा जाए, तो यह सही नहीं हो सकता है, क्योंकि बीच में कंपनी की स्थिति काफी कुछ बदल सकती है और यदि कंपनी अपना अच्छा परफॉर्मेंस दिखा कर रही, तो भविष्य में जरूर इस कंपनी को अच्छा मुनाफा हो सकता है,

लंबे समय के बारे में ज्यादा कुछ ना कहते हुए, सामान्य रूप शेयर प्राइस टारगेट पर अनुमान लगाया जाए तो यही कहा जा सकता है कि Yes Bank Share Price Target 2050 में पहला टारगेट ₹2500 तथा दूसरा टारगेट ₹3000 हो सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050 Complete Information Table

अभी तक आपको जितने भी वर्ष के Yes Bank Share Price Target के बारे में जानकारी दी गई है उन सभी जानकारी को एक टेबल के रूप में आपके सामने प्रस्तुत किया गया है, जिससे आपको इन सभी Years की जानकारी एक साथ प्राप्त हो जाए।

Yes Bank Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2023₹15.50₹16.70
2024₹17.10₹19
2025₹25₹28
2027₹70₹85
2030₹100₹120
2035₹480500
2040₹790₹880
2050₹2500₹3000
Table:- Yes Bank Share Price Target

Product & Service of Yes Bank

जैसा कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि जितने भी बैंक होते हैं। वह सभी सभी बैंक Account, Loan, Card, Insurance आदि की सुविधा प्रोवाइड करती है, तो ठीक उसी प्रकार से यह बैंक भी इसी प्रकार की सुविधाएं प्रोवाइड करते हैं, तो Yes Bank के Product & Service का लिस्ट नीचे निम्न प्रकार दिया गया है।

  • Accounts (Current Account Saving Account)
  • Deposits (Fixed Deposit & Recurring Deposit)
  • Card (Debit Card & Credit Card)
  • Loans (Personal Loan, Business Loan, Home Loan, Car Loan, Bike Loan, Loan Against Property, Gold Loan)
  • Banking Services (Balance Enquiry, Internet Banking, Mobile Banking)

Strength of Yes Bank

अगर आप एक Yes Bank के इन्वेस्टर है, तो आपको Yes Bank के Strength बारे में जानना चाहिए, इससे आपको Yes Bank में पैसे इन्वेस्ट करने में काफी मदद मिल सकती है और आप Yes Bank Share Price Target के बारे में भी काफी अच्छा अनुमान लगा सकते हैं, तो नीचे निम्न प्रकार से Yes Bank के Strength के बारे में जानकारी दी गई है।

  • Yes Bank के Net Cash में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है और इसकी नेट कैश की बढ़ोतरी में यस बैंक के ऑपरेटिंग एक्टिविटी का एक विशेष योगदान है और इस वजह से इस कंपनी के व्यवसायिक एक्टिविटी में काफी अच्छा सुधार हुआ है।
  • Yes Bank अपना विस्तार करने के लिए और ग्राहकों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब, टीवी चैनल जैसे अन्य जगहों पर Ad campaigns चलाती है और इससे यह कम्पनी को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर गेन करने की कोशिश कर रही है।
  • Yes Bank अपने द्वारा प्रोवाइड किए हुए सर्विस को डिजिटल के माध्यम से भी प्रोवाइड करती है और साथ में अपने सर्विस को सुविधाजनक बनाने की पूरी कोशिश करती है, जिससे Yes Bank के कस्टमर Yes Bank के Service का आसानी से उठा ले।
  • Yes Bank, Powerful Media Houses and Global Advisory Firms से मान्यता प्राप्त बैंक है और भारत के बेहतरीन निजी बैंकों में से एक बैंक है।
  • वर्ष 2009 में Yes Bank को ‘India’s Fastest Growing Bank of The Year जैसे Global and Domestic Award प्राप्त हुआ है और किसी भी निवेशक के लिए कंपनी की इस प्रकार की छवि एक बेहतरीन जानकारी होती है।
  • International market में Yes Bank की एक अच्छी बेहतरीन जागरूकता है, इससे बैंक को ग्रोथ करने अर्थात अपने व्यवसाय को बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है।
  • पिछले 2 वर्षों में Yes Bank के Share Price Value में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे Revenue में Increasing हुआ है।

Weakness Of Yes Bank

Yes Bank के इन्वेस्टर को ना केवल Yes Bank के Strength के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए, बल्कि Yes Bank के Weakness के बारे में बहुत अच्छे से जानना चाहिए, जिससे आप पैसे इन्वेस्ट करने के लिए एक सही निर्णय ले सकते है और इससे भी आप Yes Bank Share Price Target का एक अच्छा अनुमान लगा सकते हैं, तो नीचे निम्न प्रकार से Yes Bank के Weakness दिया गया है।

  • Yes Bank की सबसे बड़ी Weakness यह है कि इस कंपनी के पास कमाई की तुलना में कुछ अधिक भुगतान है और इस कंपनी को अपने ब्याज भुगतान करने में काफी कठिनाइयां हो सकती हैं।
  • इस कंपनी की दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी यह भी देखी गई है कि म्यूच्यूअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी को कम कर दिया है, जो कि यह कंपनी के लिए बेहतर नहीं है, क्योंकि किसी कंपनी से म्यूच्यूअल फंड की हिस्सेदारी घटना नकारात्मक के जरिए से देखा जाता है।
  • Yes Bank Limited कंपनी में एक यह भी कमी देखी गई है कि इसके पास ज्यादा मात्रा में कर्ज है, और कंपनी के पास किसी प्रकार के कर्ज होने के कारण कंपनी के शेयरधारकों को मुनाफा होना मुश्किल हो जाता है।
  • Yes Bank Limited कंपनी मुख्य MMs के नीचे व्यापार कर रही है और इस वजह से कंपनी की गति स्लो देखने को मिल रही है इस कंपनी को Growth करने में ज्यादा समय लग सकता है।
  • Yes Bank अपनी सेवाए डिजिटल माध्यम से संचालित करता है और यदि इस पर विशेष नियंत्रण नहीं रखा जा सके तो काफी नुकसान हो सकता है और काफी व्यक्ति ऑनलाइन फाइनेंसियल सर्विस किस सेवाएं का लाभ उठाने में डरते है।
yes-bank-share-price-target

Yes Bank Share Price Risk

Yes Bank पिछले कुछ सालों में काफी बेकार प्रदर्शन किया है और फिलहाल इसकी स्थिति में कोई ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला और इन सब का मुख्य वजह लोन बताया जा रहा है अर्थात बैंक में जो भी लोन दिया है उसे रिकवरी करने में सक्षम नहीं है और इस वजह से यह खराब प्रदर्शन कर रही हैं।

और पिछले कुछ वर्षों में इस कंपनी की इतनी खराब स्थिति हो गई थी कि यह डूबने के कगार पर थी, लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट को काफी अच्छे से संभाला गया और आज के वर्तमान समय में कंपनी थोड़ी अच्छी स्थिति में है, तो अगर कंपनी इसी प्रकार से निरंतर कार्य करती रहेगी, तो आने वाले समय में इस कंपनी के हालात मे बहुत ज्यादा सुधर हो सकते हैं

और इसके साथ साथ इस कंपनी में इन्वेस्ट किए हुए इन्वेस्टर को भी अच्छा मुनाफा हो सकता है, लेकिन वर्तमान समय में इन्वेस्टर को कोई मुनाफा नहीं हुआ है, तो आप अपने आप सोच समझकर इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें और यदि आप पैसे इन्वेस्ट करे, तो अपने रिस्क पर इन्वेस्ट करें।

Yes Bank Share Price Target Related FAQs

इस लेख के माध्यम से आपको Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050 तथा Yes Bank limited Profile के बारे में अच्छे-अच्छे जानकारी देने की पूरी कोशिश की गई है, फिर भी आपके पास किसी प्रकार का सवाल है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब में अपने सवाल का जवाब ढूंढ सकते हैं।

What is the target of Yes Bank in 2025?

आने वाले समय में कंपनी अपने स्थिति में एक अच्छी सुधार ला सकती हैं, जिससे कंपनी की स्थिति थोड़ी मजबूत हो सकती है और इस प्रकार से वर्ष 2025 में कंपनी के शेयर प्राइस की वैल्यू ₹25 से लेकर ₹28 तक हो सकती है।

What will be the share price of Yes Bank in 2023?

वर्तमान समय में Yes Bank के शेयर प्राइस वैल्यू की बात की जाए, तो कंपनी कोई खास स्थिति में नहीं है और कंपनी अपने पिछले स्थिति से उभरना के पूरी कोशिश कर रही है और इस वजह से वर्तमान समय में इसकी शेयर प्राइस की वैल्यू ₹15.70 पैसे है।

क्या यस बैंक का शेयर 100 डॉलर तक पहुंच सकता है?

आने वाले समय में Yes Bank शेयर प्राइस की वैल्यू 100 डॉलर में पहुंचना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन एक अनुमान के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि इसकी वैल्यू ₹100 में जा सकती है और ₹100 से अधिक रही भी है।

Is Yes Bank debt free?

ऐसे बहुत सारे एक्सपर्ट का मानना है कि Yes Bank फिलहाल 9,309 करोड़ रुपये कर्ज़ में है, जो कि एक बहुत बड़ी रकम है और इस कर्ज से इस बैंक को उभरने के लिए थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है।

Yes Bank के मालिक कौन है?

Yes Bank के मालिक का नाम Rana Kapoor है।

Conclusion Yes Bank Share Price Target

इस लेख के माध्यम से आज हमने आपको Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040, 2050 के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है, हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से जो भी जानकारी प्राप्त हुई हो वह आपको पूरी अच्छी तरह से समझ में आई होगी।

इसके अतिरिक्त जहां तक बात है इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने की तो आप अपने रिस्क पर पैसे इन्वेस्ट करें और पैसे इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के बारे में जानने की कोशिश करें और इसके लिए आप अच्छे से रिसर्च करें, क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको जितनी भी जानकारी दी गई कि वह केवल एक प्रेडिक्शन है, तो आप अपनी बुद्धिमता का उपयोग करके पैसे इन्वेस्ट करें।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment