Vodafone Idea Share Price Target 2023 से 2030 तक

आज के वर्तमान समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो Vodafone Idea Idea Limited कंपनी के बारे में नहीं जानता होगा। एक समय था, जब इस टेलीकॉम कंपनी को एक काफी माने जाने कंपनी के रूप में जाना जाता है, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इसी कंपनी के Share Price Prediction अर्थात Vodafone Idea Share Price Target के बारे में जानकारी देंगे,

जिसकी सहायता से आपको वर्ष 2023 से लेकर वर्ष 2030 तक के Vodafone Idea Share Price Target Prediction के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकती है और आपको इस कंपनी के बारे में भी बहुत अच्छी तरीके से जानने का मौका मिलेगा तथा आप इस लेख को पढ़ने के पश्चात इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित सही निर्णय ले सकते हैं,

तो इस Vodafone Idea कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से सही फैसला लेने के लिए इस कंपनी से संबंधित Strength, Weakness, Product/SerVodafone Ideace जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ ध्यानपूर्वक Vodafone Idea Share Price Target पर ध्यान दे और इसके लिए आप यह लेख ध्यानपूर्वक पढ़ें।

About Vodafone Idea Limited Before Vodafone Idea Share Price Target

Vodafone Idea Limited, Vodafone और Idea के दो अलग अलग कंपनी थी, जिसे 31 August 2018 को मर्ज करके Vodafone Idea Limited कर दिया गया। यह एक भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी है, जो मुख्य रूप से SMS, Calling, Internet Connection जैसे और भी अन्य सुविधाएं प्रोवाइड करती हैं। यह कंपनी भारत की तीसरी सबसे बडी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी है और फ़िलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी के पास लगभग 221.4 मिलियन ग्राहक उपलब्ध है।

Vodafone Idea Overview

Company NameVodafone Idea Ltd.
CEOAkshaya Moondra
Founder
FoundedAug 31, 2018
Employees9,370
HeadquarterMumbai and Gandhinagar
Sales Growth9.67%
Profit Growth-3.79%
Market cap₹55,008.05 Cr.
Debt₹2,01,820.50 Cr.
ProductionCalling, Internet Connection etc

Vodafone Idea Share Price Target | Vodafone Idea Share Price Prediction

अभी तक हमने आपको इस लेख की सहायता से Vodafone Idea Ltd कंपनी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की कोशिश की है, तो अब इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी, जिससे आप यह समझ सके कि आने वाले समय में आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं के बारे जानने के लिए नीचे दिए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे।

Vodafone Idea Share Price Target 2023

वर्तमान समय July 2023 में इस Vodafone Idea Limited कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर ध्यान देते हुए Vodafone Share Price Target पर एक नजर डाली जाए, तो वर्ष 2023 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹8 से अधिक नहीं देखने को मिल सकता है, क्योंकि फिलहाल इस कंपनी का मार्केट कैप ₹36,266.37 Cr. होने के साथ ₹2,01,820.50 Cr कर्ज में है।

इस प्रकार से देखा जाए, तो कंपनी बहुत ज्यादा लॉस में है। हालांकि, कंपनी के पास ₹771.60 Cr का Cash अवेलेबल है, लेकिन यह कैश कंपनी की स्थिति के अनुसार काफी कम मानी जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त इस कंपनी का ROE 0% और ROCE -4.62% देखने को मिलेगा और इस कंपनी की स्थिति काफी नाजुक देखने को मिल रही है।

इस प्रकार से इस स्थिति में कंपनी के शेयर प्राइस का बढ़ने का कोई खास अंदाजा नहीं लगाया जाए, लेकिन हम आपको बता दें कि सरकार के राहत पैकेज की कुछ घोषणा से इस कंपनी के फाइनेंस स्थिति में थोड़ी सुधार देखने को मिल रही है और इस प्रकार से इस कंपनी के शेयर वर्ष 2023 तक ₹8 जाने का अनुमान है,

तो इन सब चीजों को देखते हुए इस प्रकार का अनुमान लगाया जा रहा है, तो साधारण शब्दों में हम आपको बता दें कि Vodafone Idea Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹7.50 और दूसरा टारगेट ₹8 के करीब देखने को मिल सकता है।

Vodafone Idea Share Price Target 2024

फिलहाल कंपनी के मैनेजमेंट टीम ने कंपनी को मैनेज तथा कंपनी की ग्रोथ पर जो पैसे इन्वेस्ट किए जा रहे थे, उन सभी खर्च को कम करने का एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त कंपनी पर अन्य खर्च जो कम्पनी कंपनी के लिए उपयुक्त नहीं थे, उन सभी को भी काफी आसानी से मैनेज कर दिया गया है, इससे कंपनी थोड़ी प्रॉफिट में आ सकती हैं।

इस Vodafone Idea Limited कंपनी के सामने सबसे बड़े प्रतिस्पर्धा के रूप में रिलायंस कंपनी और कंपनी खड़ी है, जिनका मार्केट काफी अच्छे तरीके से फैला हुआ है, लेकिन फिर भी यह कंपनी उनको टक्कर देते हुए अपने शेयर प्राइस में वृद्धि करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि करोना काल के समय इसका शेयर प्राइस ₹3 के आसपास चला गया था,

लेकिन कंपनी ने अपनी काफी सूझ भुझ के साथ निर्णय लेकर अपने फाइनेंसियल स्थिति को बेहतर बनाने में लगी हुई है और वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹7 के आसपास ट्रेड कर रहा है, तो इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि Vodafone Idea Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹8.70 और दूसरा टारगेट ₹9 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Ujaas Energy Share Price Target

Vodafone Idea Share Price Target 2025

अगर आप Vodafone Idea Limited Company की बैलेंस शीट पर नजर डालेंगे, तो Quarterly Result (December 2022 – March 2023) के आधार पर कंपनी की Sales में 10,621 से 10,532 की कमी, Operating Profit में 4,181 से 4,210 की बढ़ोतरी तथा Other Profit Margin में 1% की वृद्धि देखने को मिलेगी और कंपनी की नेट प्रॉफिट -7,990 से -6,419 देखने को मिलेगा।

इसके अलावा पिछले कुछ समय में आपको इस कंपनी के Sales Growth, Profit Growth, Stock Price में थोड़ी बहुत सुधार देखने को मिल जाएगी और साथ में आपको इस कंपनी के Assets में वृद्धि के साथ-साथ Liabilities में वृद्धि देखने को मिलेगी और इससे भी बड़ी समस्या की बात यह है की पिछले 1 वर्ष में आपको इस कंपनी का कर्ज भी काफी ज्यादा बढ़ते हुए देखने को मिल जाएगा।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे की इस कंपनी ने पिछले 1 सालों में Net Cash जनरेट करने में भी असक्षम रही है और कंपनी ने पिछले वर्ष जितना Net Cash जनरेट किया है, उसके  उसके हिसाब से आज के वर्तमान समय में Cash एकत्रित नहीं कर पाई है, तो इस प्रकार इन सब चीजों को देखते हुए Vodafone Idea Share Price Target 2025 में इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹10 और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹11 के करीब देखने को मिल सकता है।

Vodafone Idea Share Price Target 2027

कंपनी पिछले कुछ समय के आधार पर आज के वर्तमान समय में काफी अच्छी खासी सुविधाएं प्रोवाइड कर रहे हैं और नए-नए कस्टमर जुड़ने के लिए नए-नए योजनाएं भी लेकर आ रहे हैं और कंपनी के कस्टमर बढ़ते हुए नजर भी आ रहे हैं। आज के वर्तमान समय में फिलहाल इस कंपनी के काफी अच्छे खासे ज्यादा मात्रा में प्रशंसक देखने को मिल जायेंगे।

इसके अतिरिक्त फिलहाल अभी न्यूज़ देख सुनने को मिला है कि Vodafone Idea limited company को Amazon company द्वारा खरीदे जाने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन यह ऑफिशियल न्यूज़ नहीं है और इस हिसाब से देखा जाए, तो ऐसी बात हो जाती है तो कंपनी की स्थिति में एक अच्छी सुधार देखने को मिल सकती है,

लेकिन फिलहाल कंपनी एक सबसे बड़ी समस्या या देखी जा रही है कि यह कंपनी, अन्य टेलीकॉम कंपनी की तुलना में AGR Dues Payment की समस्या से जूझ रही है, इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए अनुमान के अनुसार ऐसा माना जा सकता है Vodafone Idea Share Price Target 2027 में पहला टारगेट ₹13 और दूसरा टारगेट ₹10 के आसपास देखने को मिल सकता है।

Vodafone Idea Share Price Target 2030

जैसा कि आपको ऊपर इस कंपनी के बारे में इतना कुछ जानने को मौका मिला है, तो इन सब चीजों से कंपनी के शेयर प्राइस की बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है। इतनी जल्दी कंपनी के शेयर प्राइस में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकते यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि कंपनी के पास कर्ज होने के साथ और भी अन्य फाइनेंसियल स्थिति से जूझ रही है,

लेकिन कंपनी के बेहतरीन प्रयास के साथ जैसे में यह कंपनी अपने ऊपरी खर्चो को मैनेज करते हुए बेहतरीन से बेहतरीन प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए कस्टमर को भी ऐड करती जा रही है, इन सब कारणों की वजह से कंपनी की ग्रोथ देखी जा सकती है। अगर इस कंपनी ने अच्छा परफॉर्मेंस किया, तो 2030 तक इसका शेयर प्राइस ₹25 करीब देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा यह कंपनी जिओ और एयरटेल कंपनियों को टक्कर देने के लिए नए बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट लाने की पूरी कोशिश कर रही है, तो इस प्रकार से ऐसा माना जा रहा है कि Vodafone idea Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹22 और दूसरा टारगेट ₹25 करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Adcon Capital Share Price Target

Vodafone Idea Share Price Target In Table Format

अभी तक इस लेख की सहायता से Vodafone Idea Share Price Target के बारे में प्राप्त विस्तार पूर्वक जानकारी को संक्षिप्त शब्दों में समझने के लिए आप नीचे दिए हुए तालिका पर विशेष रूप से ध्यान दे सकते हैं। आपको काफी आसानी से ऊपर दी हुई सभी जानकारी कुछ ही समय के अंदर समझ में आ सकती है।

Vodafone Idea Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2023₹7.50₹8
2024₹8.70₹9
2025₹10₹11
2027₹13₹10
2030₹22₹25

Vodafone Idea Share Price Target Related FAQs

जैसा की आज के इस पोस्ट की सहायता से आपको Vodafone Idea कंपनी से संबंधित शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानकारी दी गई है तो अगर आपको इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित कुछ अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना है तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।

क्या 2023 खरीदने के लिए वोडाफोन एक अच्छा स्टॉक है?

फिलहाल वर्तमान समय में वोडाफोन एक अच्छा स्टॉक नहीं माना जा सकता है क्योंकि कंपनी की सिचुएशन कोई खास अच्छी दिख नहीं रही है आने वाले समय में इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जा सकता है।

Vodafone Idea पर कितना कर्ज है?

फिलहाल वर्तमान समय में इस वोडाफोन आइडिया कंपनी के पास लगभग ₹2,01,820.50 Cr. का कर्ज है और कंपनी का मार्केट कैप देखे तो ₹55,008.05 हैं।

भारत में Vodafone Idea फेल क्यों हो रहा है?

भारत में भी Vodafone Idea का फेल होने का कारण देखा जाए, तो जिस प्रकार से Jio और Airtel अपने ग्राहकों को कुछ सुविधा देता जा रहा है उसे प्रकार से Vodafone Idea कंपनी सुविधा नहीं दे पा रही है और शायद इस वजह से Vodafone Idea फेल होते हुए दिखाई दे रहा है।

क्या Vodafone Idea कर्ज में है?

जी हां, यह Vodafone Idea कंपनी काफी ज्यादा कर्ज़ में है और इस कंपनी का कर्ज़ मार्केट कैप के तुलना में भी अधिक है।

Conclusion – Vodafone Idea Share Price Target

इस लेख की सहायता से आपको बहुत ही बेहतरीन तरीके से Vodafone Idea Share Price Target के बारे में बताने का प्रयास किया गया है हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी अच्छे से विस्तार पूर्वक समझ में आई होगी और आपको ज्ञान बढ़ाने में काफी मदद कर सकती है और आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए सही निर्णय ले सकता है।

इसके अलावा हम आपको सबसे महत्वपूर्ण यह सूचना देना चाहते हैं कि आपको किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए खुद का रिस्क लेना है और आप अपने नालेज के आधार पर ही पैसे इन्वेस्ट करें। यदि आपको नॉलेज नहीं है, तो अच्छे से रिसर्च करने के बाद सूझबूझ और समझदारी के माध्यम से किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment