Vikas Ecotech Share Price Target In Hindi 2021 से 2030 तक

आज के इस लेख की सहायता से हम आपको Vikas Ecotech Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आपको काफी अच्छी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात काफी अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करने का मौका मिल सकता है, क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको इस कंपनी से संबंधित काफी कुछ जानने का मौका मिल सकता है।

वैसे, सामान्य रूप से हम आपको बता दें कि इस लेख की सहायता से हम आपको इस Vikas Ecotech Limited कंपनी के Profile, Strength, Weakness, Financial Situation, Product & Service जैसे और भी अन्य चीजों की बारे में जानकारी दी जाएगी, तो सर्वप्रथम हम आपको इस कंपनी के बारे में जानकारी देने के पश्चात Vikas Infotech Share Price Target के बारे में जानकारी देते है।

About Vikas Ecotech Before Vikas Ecotech Share Price Target Target

Vikas Ecotech Limited एक गैर सरकारी, Public Company है, जिसकी स्थापना 30 November 1984 को Nand Kishore Garg के द्वारा की गई। इस कंपनी का मुख्य व्यवसाय Petroleum & Petrochemical Products का है। सामान्य रूप से यह कंपनी पूरे दुनिया में High & Speciality Chemical प्रोवाइड करने का कार्य करती है।

यह Vikas Ecotech कंपनी पूरे विश्व में Chemicals & Polymers प्रोवाइड करने के साथ-साथ Rubber, Footwear, Plastic, Packaging उद्योग में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा यह कंपनी BSE (Bombay stock Exchange) में listed है और इस कंपनी के Promoter Holding 9.33% है।

कंपनी के Financial स्थिति पर ध्यान दिया जाए, तो इसका Market Cap ₹290.60 Cr. तथा इस Vikas Ecotech कंपनी के पास लगभग ₹11.04 Cr. का कैश उपस्थित है, लेकिन अभी देखा गया है कि इस कंपनी के पास करीब ₹92.95 Cr. का कर्ज़ है और वर्तमान समय (June 2023) में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹3 के आस- पास ट्रेड कर रहा है।

Vikas Ecotech Overview

Company NameVikas Ecotech Limited
CEODinesh Bhardwaj
FounderNand Kishore Garg
Founded30 November 1984
Employees78
HeadquarterMumbai, Maharashtra, India
Sales Growth115.55%
Profit Growth109.70 %
Market cap₹290.60 Cr.
Debt₹92.95 Cr.
ProductionSpecialty Additives, Polymer Compounds, Recycled Materials

Vikas Ecotech Share Price Target | Vikas Ecotech Share Price Prediction

इस लेख के माध्यम से अभी तक आपको Vikas Ecotech Limited कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को भी थोड़ा बहुत समझने का मौका मिला होगा, तो अब आपको नीचे निम्न प्रकार से इस कंपनी से संबंधित शेयर प्राइस टारगेट अर्थात Vikas Ecotech Share Price Target के बारे में विस्तार पूर्वक जानने का मौका मिलेगा।

Vikas Ecotech Share Price Target 2021 In Hindi

अगर 2021 के आधार पर अर्थात Vikas Ecotech Share Price Target 2021 की बात की जाए, तो इस वर्ष इस कंपनी का शेयर प्राइस में 4.56% के हिसाब से कमी देखने को मिली थी और इस प्रकार से जो व्यक्ति इस कंपनी में ठीक 2021 के पहले इन्वेस्ट किया होगा, तो उसे 2021 में 4.56% प्रतिशत के हिसाब से नुकसान का सामना करना पड़ा होगा।

इस प्रकार से Vikas Ecotech Share Price Target 2021 में पहला टारगेट (January 2021 में) ₹2.40 के आसपास ट्रेड कर रहा था और December 2021 तक जाते-जाते इस कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ी ग्रोथ हुई और इस प्रकार से दूसरा टारगेट ₹2.50 के आसपास ट्रेड कर रहा था।

Vikas Ecotech Share Price Target 2022 In Hindi

अगर पिछले वर्ष 2022 के आधार पर Vikas Ecotech Share Price Target के बारे में जानकारी दें, तो हम आपको इससे पहले बता दे कि अगर December 2021 में कोई शेयर धारक पैसे इन्वेस्ट किया होगा, तो उस शेयरधारक को January 2022 में थोड़ा अच्छा पैसा कमाने का मौका प्राप्त हुआ होगा,

क्योंकि December 2021 में उच्चतम लगभग ₹2.50 से बढ़कर January 2022 में उच्चतम इस कंपनी का शेयर प्राइस लगभग ₹6.66 देखने को मिला था और फिर December 2022 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में कमी देखने को मिली, जो लगभग ₹3.50 के आस-पास देखने को मिला था,

तो इस डाटा के आधार पर हम आपको बता दें कि Vikas Ecotech Share Price Target 2022 में पहला टारगेट ₹6.66 और दूसरा टारगेट ₹3.50 करीब देखने को मिला था।

Vikas Ecotech Share Price Target 2023 In Hindi

फिलहाल हम सर्वप्रथम कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को देखते हुए Vikas Ecotech Share Price Target की बात करते हैं। यदि आपने ऊपर इस लेख के माध्यम से कंपनी के बारे में जानने की कोशिश की होगी, तो आपको इस कंपनी के मार्केट कैप ₹290.60 Cr. तथा कंपनी के पास ₹11.04 Cr. के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला होगा।

इसके साथ में आपको यह भी जानकारी प्राप्त हुई होगी कि इस कंपनी के पास ₹92.95 Cr. का कर्ज़ है। इस प्रकार से देखा जाए, तो कंपनी एक Mid-Cap है और इस अनुसार कंपनी के पास लगभग मार्केट कैप का 30% कर्ज है, लेकिन कंपनी चाहे, तो अपने कर्ज को काफी आसानी से कुछ समय के अंदर काफी आसानी से समाप्त कर सकते हैं,

क्योंकि पिछले कुछ वर्षों के हिसाब से यह कंपनी अपने कर्ज को काफी ज्यादा कम कर चुके हैं, तो एक अनुमान के आधार पर Vikas Ecotech Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹3.25 और दूसरा टारगेट ₹4 के आसपास देखने को मिल सकता है।

Vikas Ecotech Share Price Target 2024 In Hindi

Vikas Ecotech कंपनी कई अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट के आधार के पर कार्य करता है, जिसमें यह Chemicals & Polymers का व्यापार करने के साथ-साथ Rubber, Footwear, Plastic, Packaging तथा Infrastructure, Agriculture, Automotive जैसी अन्य के उद्योग में भी एक बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी को नए-नए प्रोडक्ट का ऑर्डर मिलता रहता है, तो इस प्रकार से अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट के आधार पर कार्य करने से यह कंपनी को काफी अच्छा खासा Revenue जनरेट कर लेती है और आज का वर्तमान समय में यह कंपनी इस प्रकार के उद्योग पर काफी विशेष रुप से ध्यान दे रहा है।

इस प्रकार से इस कंपनी के बिजनेस सेगमेंट में बढ़ोतरी होने के आधार पर इस कंपनी से मुनाफा कमाने की उम्मीद लगाए जा सकता है तथा पिछले 3 माह के अनुसार Company के Other Profit Margin में लगभग 2% की वृद्धि हुई है और इस आधार पर Vikas Ecotech Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹6 और दूसरा टारगेट ₹7 देखने को मिल सकता है।

Vikas Ecotech Share Price Target 2025 In Hindi

Vikas Ecotech कंपनी पर्यावरण को नजर में रखते हुए अपने कार्य को बहुत अच्छी तरह से संचालित कर रहा है और इस आधार पर देखा गया है कि आने वाले समय में इस कंपनी ने बिजनेस प्लान के अनुसार काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि नए बिजनेस प्लान में ऐसा देखा गया है कि यह Bioplastic Technology पर इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया है

और अतिरिक्त यह कंपनी अपने नए बिजनेस प्लान के लिए काफी जोरों शोरों से तैयारी में भी लगा हुआ है इस प्रकार से आने वाले समय में यह कंपनी काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस कर सकती है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी के बिजनेस का विस्तार देखा जाए, तो लगभग 4 महाद्वीपों के 20 देशों में अपने व्यापार को बेहतर तरीके से संचालित करने का कार्य कर रही है।

हालांकि, यह देखते हुए कहा जा सकता है कि Vikas Ecotech Limited कंपनी आने वाले समय में एक उभरती हुई कंपनी नजर आ रही है और इसका फायदा काफी अच्छे से इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करके उठाया जा सकता है, तो अनुमान के आधार पर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि Vikas Ecotech Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹9 और दूसरा टारगेट ₹10 हो सकता है।

Vikas Ecotech Share Price Target 2028 In Hindi

जैसा कि आप यह बहुत अच्छी तरह से देख सकते हैं कि कंपनी ने अपने व्यापार को काफी अच्छी तरह से फैलाने के साथ-साथ नए-नए सेगमेंट पर भी काफी तेजी से कार्य कर रही है और इसके अतिरिक्त नए नए प्लान बनाकर उन पर भी इन्वेस्टमेंट करना स्टार्ट कर दिए हैं, तो इस अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में इस कंपनी का कर्ज़ समाप्त हो सकता है।

अतिरिक्त यह भी देखने में नजर आया है कि यह कंपनी नए Innovative Product के लिए अपने तरह के सेक्टर से जुड़े अलग-अलग कंपनियों से संपर्क बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है और इसके साथ Aurapha Private Ltd के साथ पार्टनरशिप करके अपने कार्य को भी संचालित करते हुए नजर आया हुआ है।

इसके अतिरिक्त यह कंपनी और भी अन्य कंपनियों के साथ मिलकर पार्टनरशिप के रूप में कार्य कर के नए प्रोडक्ट पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहते हैं और इन सभी चीजों को देखते हुए इस कंपनी के शेयर प्राइस के बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है, तो अनुमान के आधार पर Vikas Ecotech Share Price Target 2028 में पहला टारगेट ₹25 और दूसरा टारगेट ₹30 हो सकता है।

Vikas Ecotech Share Price Target 2030 In Hindi

अगर कंपनी इतने सारे नए नए बिजनेस सेगमेंट पर ध्यान देने के साथ-साथ अच्छे से मैनेज कर लिया, तो काफी आसानी से 2030 तक यह कंपनी अपने कर्ज को पूरी अच्छी तरह से समाप्त कर सकती है और इस कंपनी के मार्केट कैप में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है, जिससे कंपनी के शेयर प्राइस में भी ग्रोथ हो सकता है।

इसके अतिरिक्त कंपनी के पास प्रोडक्ट तैयार करने के लिए लगभग सभी मशीनरी और टेक्नोलॉजी उपलब्ध है और इस प्रकार से यह कंपनी अपने काम को काफी जोर-शोर से कर सकती है। इसके अतिरिक्त कंपनी पर्यावरण पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है, जिससे कंपनी के काम में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आ सकती हैं।

इन सभी चीजों को देखते हुए इस कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि का अनुमान लगाया जा सकता है और इस अनुमान के अंतर्गत Vikas Ecotech Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹40 और दूसरा टारगेट ₹50 होने की आशंका जताई जा सकती है।

Vikas Ecotech Share Price Target Target in Table Format

अभी तक आपको इस लेख के माध्यम से Vikas Ecotech Share Price Target के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की कोशिश की गई है, अगर आप इस विस्तार ज्ञान को कम में अर्जित करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए हुए टेबल पर ध्यान दे सकते हैं। इस टेबल के माध्यम से आपको बहुत ही कम समय में Vikas Ecotech Share Price Target 2021 से 2030 के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका प्राप्त हो जाएगा।

Vikas Ecotech Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2021₹2.40₹2.50
2022₹6.66₹3.50
2023₹3.25₹4
2024₹6₹7
2025₹9₹10
2028₹25₹30
2030₹40₹50
Read Also – Ujaas Energy Share Price Target

Video – Vikash Ecotech Share Price Targert

Product & Service of Vikas Ecotech

Vikas Ecotech कंपनी द्वारा उत्पाद की जाने वाले प्रोडक्ट का list नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है, आप नीचे दिए हुए लिस्ट को देखकर यह बहुत अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि यह VikasEcotechकंपनी किस प्रकार के प्रोडक्ट का उत्पादन करती हैं।

  • Specialty Additives
    • Organotin Stabilizers
    • Plasticizers
    • Flame Retardants
  • Polymer Compounds
    • TPR Compounds
    • TPE Compounds
    • EVA Compounds
  • Recycled Materials
    • PVC Compounds
    • PET Compounds

Strength of Vikas Ecotech

आपको इस लेख के माध्यम से Vikas Ecotech कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट अर्थात Vikas Ecotech Share Price Target तथा Product & Service के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ और भी अन्य जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला होगा, तो यदि आप इस कंपनी के Strength के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे निम्न प्रकार से आपको इस कंपनी के Strength के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा।

  • Vikas Ecotech Limited कंपनी की Annual EPS Growth काफी मजबूत प्रदर्शन कर रही है।
  • इस कंपनी में शेयर धारक द्वारा इन्वेस्ट किए जा रहे पैसे को कंपनी सही जगह इन्वेस्ट करके ROE में काफी अच्छा सुधार ला रही है।
  • कंपनी ने पिछले 2 वर्षों में नेट Cash जनरेट करने में सक्षम रही है और कंपनी ने काफी अच्छा खासा नेट कैश जनरेट किया है।
  • Vikas Ecotech Limited कम Promoter Pledged वाली कंपनी है, वर्तमान समय में इस कंपनी के प्रमोटर 9.33% है।
  • यह कंपनी अपने कर्ज को अच्छी तरह से समाप्त करती जा रही है और अगले कुछ सालों में अपने कर्ज को पूरी तरह से समाप्त कर देगी।
  • इस Vikas Ecotech Limited कंपनी की तिमाही स्थिति भी काफी अच्छी खांसी देखने को मिली है, पिछले तिमाही में इस कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन है।
  • कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार काफी तेजी से कर रही है और सेक्टर से जुड़े कई अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने की नई नई योजनाएं बना रही है।

Weakness of Vikas Ecotech

आपको कंपनी के बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए Strength एव Vikas Ecotech Share Price Target के साथ-साथ Weakness पर भी ध्यान देना चाहिए, तो इस कंपनी से संबंधित Weakness का वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है।

  • कंपनी के शेयर प्राइस में आपको लगता गिरावट देखने को मिल रही है और यह गिरावट पिछले कुछ वर्षों से लगातार देखने को मिल रहा है।
  • Vikas Ecotech Limited, Mid-Market वाली कंपनी होने के साथ इस कंपनी पर लगभग ₹92.95 Cr. का कर्ज देखा गया है।

Vikas Ecotech Share Price Risk

इस लेख के माध्यम से आपको ऊपर Vikas Ecotech Share Price Target से संबंधित जो भी जानकारी दी गई है ,उसमें आपको यह बहुत अच्छी तरह से समझने का मौका मिला होगा कि यह कंपनी अपने सेक्टर से जुड़ी कई अनेक प्रकार के बिजनेस में पैर पसार रही है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति ठीक-ठाक नजर आ रही है। हालांकि, कंपनी के पास कर्ज है, जिसे काफी आसानी से कुछ वर्षों में समाप्त कर सकते हैं।

इस प्रकार से आने वाले समय में इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करके काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, लेकिन समस्या की बात यह है कि जब यह कंपनी अपने बिजनेस को संभाल नहीं पाएगी, तब इस कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान होगा और इसके साथ जो शेयरधारक इस कंपनी में अपने पैसे इन्वेस्ट किए होगा, उसे भी बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, तो इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना यह एक बहुत बड़ा रिस्क माना जा रहा है।

Vikas Ecotech Share Price Target Related FAQs

आपको इस लेख के माध्यम से Vikas Ecotech Share Price Target से संबंधित काफी कुछ जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला होगा, तो यदि फिर भी आपके पास इस टॉपिक से संबंधित किसी अन्य प्रकार का सवाल है, तो नीचे कुछ सवाल और उनके जवाब उल्लेख किया गया है आप उन पर ध्यान दे सकते हैं।

क्या विकास इकोटेक एक अच्छी खरीद है?

वर्तमान समय में इस Vikas Ecotech कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना सही है, लेकिन कंपनी एक साथ कई सारे प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रही है और यदि यह कंपनी सभी प्रोजेक्ट को मैनेज नहीं कर पाती है, तो आप को भारी नुकसान हो सकता है और यदि कंपनी काफी अच्छे से मैनेज कर लेती है तो आप आने वाले समय में बहुत अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, तो आप सोच समझकर इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

विकास इकोटेक का टारगेट क्या है?

आपको बहुत अच्छी तरह से Vikas Ecotech Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त होने का मौका मिला है, जिसमें आपको बहुत अच्छी तरह से समझ में आया होगा कि कंपनी के शेयर प्राइस का टारगेट क्या हो सकता है, लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में ग्रोथ देखी जा सकती है।

विकास इकोटेक का मालिक कौन है?

Vikas Ecotech कंपनी के मालिक का नाम Nand Kishore Garg है, जिन्होंने अपने इस कंपनी की शुरुआत 30 November 1984 को की थी।

विकास कंपनी क्या करती है?

Vikas Ecotech कम्पनी पाॅलीमर, प्लास्टिक और रसायन के उत्पादन निर्माण Rubber, Footwear जैसे और भी अन्य उद्योग करती है।

What is the target price of Vikas Ecotech in 2030?

वर्ष 2023 में Vikas ecotech का share price ₹40 से लेकर ₹50 तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस प्रकार से देखा जाए तो यह एक long time investment के लिए अच्छी कंपनी है।

What is the share price target for Vikas Ecotech in 2025?

अगर बात करें वर्ष 2025 में Vikas ecotech share price target क्या होगा तो एक अनुमान के अनुसार ही बताया जा रहा है कि वर्ष 2025 में इसका शेयर प्राइस ₹9 से ₹10 के आसपास जा सकता है।

Conclusion – Vikas Ecotech Share Price Target

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Vikas Ecotech Share Price Target के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ Vikas Ecotech Limited कंपनी के बारे में बताए हुए हैं और इसके अतिरिक्त आपको इस लेख के माध्यम से इस कंपनी के Financial Situation, Strength Weakness, Product और इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित रिस्क के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला होगा।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी को समझने और जानने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई होगी और आपको काफी आसानी से इस कंपनी के बारे में समझने का मौका मिला होगा। इसके अतिरिक्त हम आपसे अभी कहना चाहते हैं कि यदि आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आप अपने रिस्क पर इन्वेस्ट कर सकते हैं, क्योंकि इस लेख क्या उद्देश्य आपको केवल जानकारी देना है ना कि पैसे इन्वेस्ट करवाना है,

तो आप जब भी कभी किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें, तो अपने जानकारी के आधार पर सोच समझकर अपने रिस्क पर पैसे इन्वेस्ट करें और आप किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के बारे में रिसर्च अवश्य करें।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment