अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और आपने Vedanta कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया है, तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं, क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको Vedanta कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी अर्थात Vedanta Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और यह जानकारी आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने में काफी मदद कर सकती हैं।
इसके अतिरिक्त हम आपको बता दे की लेख के माध्यम से आपको ना केवल Vedanta Share Price Target 2020 से लेकर 2025 तक की जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि उसके साथ-साथ आपको इस कंपनी के बारे में जानने का मौका मिलेगा और साथ में इस कंपनी से अन्य जानकारी प्राप्त होगी, तो ज्यादा देर ना करते हुए Vedanta Share Price Target की विस्तृत जानकारी को नीचे निम्न प्रकार से वर्णन करते हैं।
About Vedanta Limited Before Vedanta Share Price Target
Vedanta एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना लगभग 1965 में की गई थी। मुख्य रूप से यह कंपनी खनन के कार्यों से जुड़ी हुई है और इसके साथ-साथ तेल तथा गैस और बिजली सेक्टर में भी अपने व्यसाय को संचालित करती हैं। Vedanta कंपनी का खनन का मुख्य व्यवसाय उड़ीसा, गोवा, राजस्थान, और कर्नाटक में संचालित किया जाता है।
इस कंपनी को अल्युमिनियम उत्पादन हेतु पुरस्कार से भी संचालित किया गया है। यह कंपनी कई अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्टों का उत्पादन कर उनके व्यवसाय से जुड़ी हुई है। आज के वर्तमान समय में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹84,640.62 Cr. तथा इस कंपनी के पास ₹5,465 Cr. का Cash है, लेकिन समस्या की बात यह है कि इस Vedanta Limited का ₹52,508 Cr. कर्ज़ भी है।
Vedanta Limited Company Overview
Company Name | Vedanta Limited |
CEO | Sunil Duggal |
Founder | ____ |
Founded | Jun 25, 1965 |
Employees | 14,876 |
Headquarter | Mumbai, India |
Sales Growth | 7.59% |
Profit Growth | 58.63% |
Market cap | ₹84,640.62 Cr. |
Debt | ₹52,508 Cr. |
Production | Mining, Electric Utility, Oil & Gas |
Vedanta Share Price Target In Hindi | Vedanta Share Price Target Prediction
अभी तक हमने आपको काफी बेहतरीन तरीके से Vedanta Company के बारे में बताने का प्रयास किए हुए है और हम उम्मीद करते हैं कि अभी तक आपको इस Vedanta Company के बारे में बहुत अच्छी तरह से समझ आया होगा, तो अब इस कम्पनी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे निम्न प्रकार से प्रदर्शित की गई है।
Vedanta Share Price Target 2020 In Hindi
अगर आप बीते 3 वर्ष पहले अर्थात Vedanta Share Price Target 2020 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि वह एक करोना काल का समय चल रहा था और उस वक्त इस कंपनी के सेल्स में गिरावट देखने को मिली, जिससे कंपनी के शेयर प्राइस में भी बहुत कमी हुई।
सामान्य रूप से बताया जाए, तो उस वक्त इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹62 के आस-पास देखने को मिला था और जनवरी 2020 से लेकर नवंबर 2020 तक इस कंपनी की शेयर प्राइस में 19% की कमी देखने को मिली थी, तो अब हम आपको बता दे Vedanta Share Price Target 2020 में पहला टारगेट (January 2022) में ₹150 तथा दूसरा टारगेट (December 2022) ₹125 देखने को मिला था।
Real Also – Tata Elxsi Share Price Target
Vedanta Share Price Target 2021 In Hindi
अगर आप 2020 के अगले अर्थात Vedanta Share Price Target 2021 के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं, तो हम आपको बता दे की वर्ष 2020 के बाद इस कंपनी के शेयर प्राइस में ग्रोथ होने लगी और काफी अच्छी खांसी ग्रोथ देखने को मिली। सामान्य रूप से यह ग्रोथ एक डाटा के रूप में प्रदर्शित किया जाए, तो लगभग 160% देखने को मिला था।
इसके बाद इस कंपनी के शेयर प्राइस में इसी प्रकार से बढ़ोतरी होने लगी और फिर July 2022 में गिरावट देखने को मिला, तो पिछली डाटा को देखते हुए Vedanta Share Price Target 2021 के बारे में जानकारी दे, तो पहला टारगेट (January 2021) ₹180 तथा दूसरा टारगेट ( December 2021) ₹350 करीब देखने को मिला था।
Real Also – MPS Infotecnics Share Price Target
Vedanta Share Price Target 2023 In Hindi
फिलहाल वर्तमान समय Vedanta कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को देखते हुए Vedanta Share Price Target 2023 की बात करें, तो वर्तमान समय में इस कंपनी का Market Cap ₹1,02,873.48 Cr तथा इस कंपनी के पास ₹7,148 Cr. का Cash उपस्थित है। इस हिसाब से कंपनी की स्थिति काफी ठीक ठाक नजर आ रही है। और एक बड़ी कंपनी देखी जा रही है,
लेकिन कहीं ना कहीं भी देखने को मिला है कि इस कंपनी के पास ₹45,957 Cr. का कर्ज है और इस प्रकार से इस कंपनी के कर्ज को देखते हुए यह भी कहा जा सकता है कि कंपनी के मार्केट कैप के अनुसार कंपनी का कर्ज बहुत ज्यादा है। सामान्य रूप से कंपनी के मार्केट कैप के आधा कंपनी को कर्ज़ चुकाना है, क्योंकि कंपनी के पास काफी कर्ज ज्यादा मात्रा में हैं।
इसके अतिरिक्त वर्तमान समय (June 2023) में इस कंपनी का Share Price लगभग ₹200 के आस पास ट्रेड कर रहा है और 52 सप्ताह में Low Price ₹206 तथा High Price ₹340.75 है, तो इस प्रकार यह अनुमान ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कंपनी का Share Price का पहला टारगेट ₹240 तथा दूसरा टारगेट ₹250 के करीब हो सकता है।

Real Also – Alok Industries Share Price Target
Vedanta Share Price Target 2024 In Hindi
वर्ष 2024 में Vedanta Share Price Target का अनुमान लगाने के लिए इस कंपनी के बिजनेस पर एक नजर डाली जाए, तो यह कंपनी मुख्य रूप से खनिज, गैस, तेल के processing और निष्कर्ष के व्यापार से जुड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी का व्यापार दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, नामीबिया, लाइब्रेरियन, संयुक्त अबर अमीरात जैसे अन्य देशों में काफी अच्छे से फैला हुआ है,
इसके साथ यह कंपनी भारत में बिजली उत्पादन, इस्पात निर्माण तथा बंदरगाह संचालन के व्यवसाय से जुड़ी हुई है। इसके अलावा कंपनी ताइवान और दक्षिणी कोरिया में गिलास निर्माण के बिजनेस से जुड़ी हुई है, जिससे इस कंपनी को काफी अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है और इस प्रकार से इस कंपनी के विस्तार को देखते हुए,
आने वाले समय में इसकी शेयर प्राइस बढ़ाने का भी अनुमान किया जा सकता है, तो अनुमान के आधार पर Vedanta Share Price Target 2024 में ₹260 से लेकर ₹370 के करीब देखे जाने की आशंका जताई जा रहे हैं।
Vedanta Share Price Target 2025 In Hindi
पिछली तिमाही के आधार Vedanta Share Price Target 2025 की बात करें, तो Sales में ₹34,102 Cr. से ₹37,930 Cr. Expenses में ₹27,035 Cr. से ₹28,471 Cr. OPM में 21% से 25% तथा Net Profit में ₹3,091 Cr. से ₹3,132 Cr. की बढ़ोतरी देखने को मिला है, जो कंपनी के लिए एक बहुत अच्छी बात है और इस प्रकार से कंपनी की ग्रोथ अच्छी देखी जा सकती है,
लेकिन इसके अतिरिक्त यह भी देखा गया है कि पिछले वर्ष इस कंपनी का Return on Equity 20% है, जो कि पिछले 3 वर्ष से 4% कम है और इसके अतिरिक्त पिछले 1 वर्ष में Stock Price CAGR -8% Compounded Profit Growth -44% तथा Compounded Sales Growth 11% देखने को मिला है,
तो यदि इस प्रकार से यह कंपनी अपने Sales, Expenses, OPM, Net Profit में बढ़ोतरी लाने के साथ-साथ Profit Growth, Return on Equity जैसे अन्य चीजों को सही से मैनेज कर लेती है, तो वर्ष 2025 में इस कंपनी की शेयर प्राइस में एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता हैं और अनुमान के अनुसार ऐसा कहा जा सकता है कि इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹400 और दूसरा टारगेट ₹430 के आस-पास हो सकता है।
Real Also – Motherson Sumi Share Price Target
Vedanta Share Price Target 2030 In Hindi
जैसा कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि कंपनी कई सारे अलग-अलग बिजनेस सेक्टर में कार्य करती है, तो इस अनुमान से यह कंपनी काफी अच्छा खासा Renuve जनरेट कर लेती हैं, सामान्य रूप से देखा जाए, तो Silver से 3.6% copper से 9.9% Aluminium से 30.4% iron and steel से 21.1% जैसे और अन्य प्रोडक्ट के माध्यम से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर लेती है।
इस प्रकार से यह कंपनी काफी अच्छी खासी ग्रोथ में रहती है पर पिछले वर्ष इस कंपनी के Renuve काफी कुछ कमी देखने को मिली थी, इसके साथ-साथ करोना काल में इस कंपनी का जो नेट प्रॉफिट था वह नेगेटिव में चला गया था, लेकिन कंपनी ने काफी अच्छे से अपने कार्य को मैनेज करते हुए अपना अच्छा परफॉर्मेंस बनाने की कोशिश की है।
अगर इस प्रकार से इस कंपनी ने अपने कार्य को सही से मैनेज करते गए, तो आने वाले समय 2030 में इस कंपनी के कर्ज में काफी ज्यादा कमी देखने को मिल सकती है और इस अनुसार ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि Vedanta Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹900 और दूसरा टारगेट ₹970 के आसपास हो सकता है।
Real Also – Symbiox Share Price Target
Vedanta Share Price Target 2040 In Hindi
अगर इस कंपनी के मैनेजमेंट कार्य ने अपने कार्य को बहुत अच्छी तरह से संभाला लिया, तो यह बहुत आसानी से कहा जा सकता है कि वर्ष 2040 तक यह कंपनी अपने कर्ज को पूरी अच्छी तरह से समाप्त कर सकती है। इसके अतिरिक्त यह भी देखने को मिला है कि इस कंपनी ने अपने बिजनेस को विस्तार करने के लिए नए-नए प्लान कर रही है,
जिसका सीधा असर कंपनी की ग्रोथ के साथ-साथ कंपनी के कर्ज की समाप्ति की ओर दिखाई दे सकता है, इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष कंपनी के सेल्स में गिरावट होने के बावजूद भी कंपनी की स्थिति ठीक-ठाक रही है और यह एक कंपनी की मजबूत स्थिति प्रदर्शित करता है और ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्ष 2040 तक कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार काफी अच्छे से कर सकती है।
इसके अतिरिक्त जब कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार में बेहतरीन रूप से कार्य करती है, तो इन सभी डाटा को देखकर एक अनुमान के अनुसार ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vedanta Share Price Target 2040 में पहला टारगेट ₹2200 और दूसरा टारगेट ₹2400 करीब हो सकता है।
Real Also – Zenith Steel Share Price Target
Vedanta Share Price Target 2050 In Hindi
Vedanta कंपनी ने हमेशा से काफी अच्छा प्रदर्शन करने के पश्चात अपने शेयर प्राइस में काफी अच्छी ग्रोथ की है और इससे शेयरधारक को काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का मौका भी मिला है। हालांकि, बीच-बीच में कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट भी देखने को मिली है, लेकिन कंपनी ने काफी अच्छा खासा रिटर्न दिया है।
इस प्रकार से यही कहा जा सकता है कि आने वाले वर्ष 2050 में भी इस कंपनी की शेयर प्राइस में अच्छी खासी Growth देखने को मिल सकती है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि Vedanta Share Price Target 2050 में कितना जा सकता है। इसका अनुमान आने वाले कुछ समय के आधार पर लगाना उचित हो सकता है।
Vedanta Share Price Target In Table Format
अगर आप ऊपर की जानकारी बहुत ही साधारण भाषा में एक साथ कम समय में जानने की इच्छा रखते है, तो नीचे दिए हुए टेबल पर विशेष रूप से ध्यान दे सकते हैं। आपको नीचे दिए हुए टेबल के माध्यम से काफी कुछ बहुत ही कम समय में जानने का मौका प्राप्त हो सकता है।
Vedanta Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2020 | ₹150 | ₹125 |
2021 | ₹180 | ₹350 |
2023 | ₹240 | ₹250 |
2024 | ₹260 | ₹370 |
2025 | ₹400 | ₹430 |
2030 | ₹900 | ₹970 |
2040 | ₹2200 | ₹2400 |
Vedanta Share Price Target Related FAQs
हमने आपको इस लेख की सहायता से Vedanta Limited Company से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, तो इस कंपनी से संबंधित कुछ ऐसे भी सवाल जवाब है, जिन पर आपको विषेश रूप से ध्यान देना चाहिए।
What is the target price of Vedanta share in 2023?
फिलहाल वर्तमान समय वर्ष 2023 तक इस Vedanta Limited कंपनी के शेयर प्राइस का अनुमान अधिकतम ₹300 का है।
What is the price of Vedanta in 2025?
अगर आप आने वाले समय 2025 तक इस वेदांता कंपनी के शेयर प्राइस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो अनुमान के मुताबिक यही बताया जा रहा है कि 2025 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹430 हो सकते हैं
What is the target of Vedanta in 2050?
फिलहाल वर्तमान समय में कम्पनी की Financial Situation, Marketing, Debt जैसे अन्य चीजों को देखकर 2050 चीज़ों को देखकर इस कंपनी का अनुमान लगाना उचित नहीं समझा जा रहा है।
Vendata कम्पनी क्या करती है?
Vedanta Limited Company मुख्य रूप से Mining, Electric Utility, Oil & Gas के व्यापार से जुड़ी हुई है।
Conclusion – Vedanta Share Price Target
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त Vedanta Share Price Target के बारे में जानने और समझने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई होगी और आप काफी आसानी से इस कंपनी से पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित सही निर्णय भी ले सकते हैं, लेकिन हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि आप किसी भी कंपनी में पैसे अपने रिस्क पर इन्वेस्ट करें।
इसके अतिरिक्त आपको कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना चाहिए और अच्छे से रिसर्च करने के पश्चात पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपको इस कंपनी के माध्यम से या फिर किसी अन्य कंपनी के माध्यम से अच्छा खासा पैसे कमाने की जानकारी प्राप्त हो सकती है और आप नुकसान से भी बच सकते हैं।