आज के वर्तमान समय में काफी लोग Share Market में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाने के बारे में विचार करते हैं। इस वजह से काफी लोग अलग-अलग कंपनियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आने वाले समय अर्थात भविष्य में किस कंपनी का शेयर कितना आगे जा सकता है,
तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Ujaas Energy Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं अगर आपने इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया होगा, तो आपको यह लेख अवश्य पढ़ना चाहिए। इस लेख के माध्यम से आपको Ujaas Energy Share Price Target के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा
जिससे बाद आप एक सही फैसला ले सकते हैं कि आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं? तथा हम आपको यह भी बता दें कि इस लेख के माध्यम से आपको Ujaas Energy Company Profile, Strength, Weakness, Product और इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना कितना Risk है,
इसके बारे में भी आपको बहुत अच्छे से जानकारी प्राप्त होगी, तो आइए सबसे पहले हम आपको इस Ujaas Energy के बारे में जानकारी देते हैं और फिर Ujaas Energy Share Price Target तथा इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित जो भी महत्वपूर्ण जानकारी है उसके बारे में उल्लेख करेंगे।
About Ujaas Energy Before Ujaas Energy Share Price Target
Ujaas Energy कंपनी की स्थापना 1997 में की गई थी और यह भारत की ऐसी पहली कंपनी है, जिसने वर्ष 2012 में Renewable Energy Certificate (REC) के तहत Solar बनाने से लेकर बेचने तक सक्षम रही है। शुरुआती समय मे यह कंपनी Energy Control करने के लिए Panel Meters और Transformers के रूप में कार्य करती थी,
लेकिन आज के वर्तमान समय में यह कंपनी Panel Meters और Transformers के अतिरिक्त Green Energy में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और शुरुआती समय में जब इस कंपनी की स्थापना हुई थी, इसका नाम M and B Switchgears Ltd था, जिसे August 2013 में बदलकर Ujaas Energy Limited कर दिया गया था।
इसके अतिरिक्त इस “Ujaas” शब्द का Local Language में अर्थ “Light at the Dawn” है तथा इस कंपनी को इंजीनियर क्षेत्र में कार्य करते हुए लगभग 3 दशक का अनुभव है और कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर ध्यान दिया जाए, तो यह एक छोटी सी कंपनी है, जिसका Market Cap ₹39.06 Cr. तथा कंपनी के पास ₹8.24 Cr. का कैश है, लेकिन कंपनी के पास ₹124.24 Cr. का कर्ज़ भी है।
Ujaas Energy Limited Overview
Company Name | Ujaas Energy Limited |
CEO | Shyam Sunder Mundra |
Founder | Shyam Sunder Mundra |
Founded | 1997 |
Employees | 85 |
Headquarter | Indore, Madhya Pradesh, India |
Sales Growth | 27.29% |
Profit Growth | -260.50 % |
Market cap | ₹39.06 Cr. |
Debt | ₹124.24 Cr. |
Production | Solar |
Ujaas Energy Share Price Target In Hindi
अभी तक हमने आपको इस लेख के द्वारा बेहतरीन तरीके से Ujaas Energy Limited कंपनी के बारे में बताने के साथ-साथ इसके फाइनेंसियल स्थिति के बारे में भी बताने की बेहतरीन कोशिश की है, तो अब आपको नीचे निम्न प्रकार से सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Ujaas Energy Share Price Target के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
Ujaas Energy Share Price Target 2022
अगर आप पिछले वर्ष 2022 में Ujaas Energy Share Price Target की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि इस समय भी कंपनी की स्थिति में कोई खास प्रोग्रेस देखने को नहीं मिली थी, लेकिन यह कहा जा सकता है कि जनवरी 2022 में इस कंपनी की शेयर प्राइस स्थिति थोड़ी बहुत अच्छी थी,
लेकिन फिर भी इस कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट ही देखने को मिली और इस आधार पर हम आपसे यही कह सकते हैं कि पिछले डाटा के अनुसार Ujaas Energy Share Price Target 2022 में पहला टारगेट (January 2022) में ₹7.55 और दूसरा टारगेट (December 2022) ₹3 करीब देखने को मिला था।
Ujaas Energy Share Price Target 2023
आज के वर्तमान समय में मात्र कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर ध्यान दिया जाए, तो इस Ujaas Energy Limited कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹39.06 Cr. है और इस कंपनी के पास ₹8.24 Cr. का कैश अवेलेबल है, तो इस हिसाब से यह एक छोटी सी कंपनी है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या की बात यह है कि कंपनी के पास ₹124.24 Cr. का कर्ज़ है।
इस प्रकार से एक छोटी सी कंपनी होने के साथ इस कंपनी के पास बड़े मात्रा में कर्ज़ देखने को मिल रहा है और वर्तमान स्थिति में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹2 के आसपास ट्रेड कर रहा है और यदि पिछले 5 वर्षों का डाटा उठाकर देखा जाए, तो इस कंपनी के शेयर प्राइस में आपको निरंतर गिरावट देखने को मिलेगी।
हालांकि, July 2020 और January 2022 में इस कंपनी की शेयर प्राइस में थोड़ी Growth देखने को मिली थी, लेकिन फिर इस कंपनी के शेयर प्राइस में कोई खास असर देखने को नहीं मिला और लगातार कमी देखने को मिलती रही और आपको बता दें कि पिछले 5 वर्ष में इस कंपनी की जो Share Price में कमी 85.35% की दर से देखी गई है,
तो ऐसे में आज वर्तमान समय में इस कंपनी से उम्मीद लगाना सही नहीं रहेगा और इन सभी डाटा के आधार पर एक अनुमान लगाया जाए, तो Ujaas Energy Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹1.85 तथा दूसरा टारगेट ₹1.95 हो सकता है।
Ujaas Energy Share Price Target 2024
आज के वर्तमान समय में कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति के आधार पर, आने वाले समय 2024 में भी कोई खास प्रोग्रेस देखने को नहीं मिल सकता है, क्योंकि कंपनी का एक छोटे से मार्केट कैप होने के साथ कंपनी के पास बहुत बड़ा कर्ज़ है और यदि इसके साथ इस कंपनी के Return on Equity पर ध्यान देते हैं, तो लगतार पिछले 5 सालों में Negative देखने को मिलेगा,
क्योंकि हम आपको बता दें कि पिछले 5 सालों में Return on Equity -9% पिछले 3 Years में -19% तथा पिछले 1 Years में -30% देखने को मिल रहा है। इसके अतिरिक्त यदि आप इस कंपनी के Sales Growth, Profit Growth तथा Stock Price CAGR पर ध्यान देंगे, तो आपको सब कुछ Negative देखने को मिलेगा।
इसके साथ-साथ यह कंपनी पिछले 5 वर्षों में बहुत ही बेकार वृद्धि दर -37.9% दर्ज की है, तो इन सभी आधार पर एक अनुमान के अनुसार ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि Ujaas Energy Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹2 और दूसरा टारगेट और दूसरा टारगेट ₹2.10 देखने को मिल सकता है।
Ujaas Energy Share Price Target 2025
फिलहाल आज के वर्तमान समय में यह कंपनी तीन प्रकार के प्रोडक्ट Ujaas Park, Ujaas MySite & Ujaas Home उत्पादन करती है, जिसमें से यह कंपनी Ujaas Park के अंतर्गत सोलर सिस्टम का निर्माण करने की अपनी एक बेहतरीन कोशिश की है और इसके साथ यह भी देखा गया है कि इस कंपनी ने 100 मेगावाट सोलर पार्क बनाने में सक्षम भी रहा है।
इसके अतिरिक्त आने वाले समय में यह कंपनी और भी अधिक प्रोडक्ट में विकास करने के लिए एक बेहतरीन प्रयास के साथ लगी हुई है इसके साथ यह भी देखा गया है कि इस कंपनी की उत्पादन क्षमता काफी मजबूत है, जिससे यह कंपनी आने वाले समय में अपने ग्राहकों को बेहतर तथा स्वच्छ एनर्जी प्रोवाइड करने में सक्षम हो सकती है।
इस प्रकार से यह कंपनी स्वच्छ और बेहतर एनर्जी की सुविधा प्रोवाइड करने की वजह से हरित क्रांति में एक विशेष योगदान कर सकती है और इस अनुमान पर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि Ujaas Energy Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹2.50 तथा दूसरा टारगेट ₹2.70 के आसपास देखने को मिल सकता है,
क्योंकि वर्ष 2025 तक कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में भी कोई खास असर देखने को नहीं मिल सकता है, क्योंकि कंपनी काफी ज्यादा कर्ज में होने के इसके साथ-साथ शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिल रहा है, तो अगर कंपनी अपने प्रोडक्ट पर एक बेहतरीन तरीके से कार्य करती है, तो Ujaas Energy Share Price Target 2025 में अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है।
Ujaas Energy Share Price Target 2026
आज के वर्तमान समय में ऐसा देखने को मिल रहा है कि Ujaas Energy Limited कंपनी विशेष रुप से सौर ऊर्जा पर ध्यान दे रहे हैं और आने वाले समय में सौर ऊर्जा की एक बेहतरीन मांग हो सकती है और इसका सीधा प्रॉफिट इस Ujaas Energy Limited कंपनी को हो सकता है, क्योंकि यह ऐसी पहली कंपनी है, जिसने सर्वप्रथम सोलर निर्माण पर ध्यान दिया है।
इसके साथ-साथ इस कंपनी को अपने इंजीनियर क्षेत्र के काम में तीन दशक का अनुभव है, तो आने वाले समय में इस कंपनी को अपने कार्य के बारे में और भी बेहतर अनुभव हो सकता है। इसके अतिरिक्त कंपनी मैनेजमेंट का जो फ्यूचर प्लान देखा गया है, उसमें विशेष रूप से सोलर एनर्जी पर ध्यान दिया गया है।
इस प्रकार से यदि यह कंपनी की सोलर एनर्जी क्षेत्र में बेहतरीन परफॉर्मेंस करती है, तो वर्ष 2026 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है और इस आधार पर एक अनुमान है कि Ujaas Energy Share Price Target 2026 में पहला टारगेट ₹3 और दूसरा टारगेट ₹3.50 हो सकता है।
Ujaas Energy Share Price Target 2028
आपको इस बात की बहुत अच्छे से जानकारी होगी कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिकल वाहनों की डिमांड काफी ज्यादा होने वाली है और इस प्रकार से यदि किसी इलेक्ट्रिकल वाहन निर्माण करने वाली कंपनी में पैसे इन्वेस्ट किया जाए, तो आने वाले कुछ वर्षों में ही अच्छा मुनाफा कमाने की उम्मीद की जा सकती है,
तो इसी प्रकार से Ujaas Energy ना केवल सोलर एनर्जी पर ही ध्यान दे रही है, बल्कि इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिकल स्कूटर पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है और यदि कंपनी बेहतरीन क्वालिटी से भरपूर इलेक्ट्रिकल स्कूटर मार्केट में लांच कर देती है, तो इस कंपनी के शेयर प्राइस में एक बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है
और इसके साथ-साथ इस कंपनी के कर्ज में भी कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि वर्ष 2028 तक यह Ujaas Energy Limited कम्पनी अपने कर्ज को पूरी तरह से समाप्त कर सकती है, लेकिन जरूर वर्ष 2028 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है,
तो इन सभी डाटा के आधार पर एक यही अनुमान लगाया जा सकता है कि Ujaas Energy Share Price Target 2028 में पहला टारगेट ₹5 और दूसरा टारगेट ₹6 देखने को मिल सकता है।
Ujaas Energy Share Price Target 2029
अगर आने वाले समय वर्ष 2029 के आधार पर Ujaas Energy Share Price Target की बात की जाए, तो यह अवश्य कहा जा सकता है कि वर्ष 2029 तक जाते-जाते एनर्जी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और एनर्जी की डिमांड को पूरा करने के लिए सोलर सिस्टम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और इसका फायदा सीधे इस Ujaas Energy मिल सकता है,
क्योंकि आप यह बहुत अच्छी तरह से देख सकते हैं कि दिन प्रतिदिन बिजली का दाम बढ़ता जा रहा है और ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम की व्यवस्था कर रहे है, तो इन सभी को देखते हुए वर्ष 2029 तक काफी तेजी से Ujaas Energy के Share Price में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और इसके साथ यह कंपनी भी अपने बिजनेस को विस्तार के लिए काफी जोरों शोरों से कार्य कर रही है,
तो इस प्रकार से कंपनी की एक अच्छी प्रदर्शन देखी जा सकती है और वर्ष 2029 तक यह कंपनी अपने कर्ज को भी काफी हद तक कम कर सकती है और इन सभी डेटा के आधार पर अनुमान है कि Ujaas Energy Share Price Target 2029 में पहला टारगेट ₹7 और दूसरा टारगेट ₹8 हो सकता है।
Ujaas Energy Share Price Target 2030
जैसा कि आप यह पूरी अच्छी तरह से देख सकते हैं कि कंपनी अपने पूरे प्रयास के एक बेहतरीन प्रदर्शन करने में लगी हुई है और इसका सीधा फायदा यह देखने को मिला है| कंपनी के Working Capital में थोड़ी कमी देखने को मिली है और साथ में कंपनी की सेल्स December 2022 में 6.68 से बढ़कर March 2023 में 8.63 हुआ है, जो की एक अच्छी परफॉर्मेंस मानी जा सकती हैं।
इसके अतिरिक्त इस कंपनी के Other Profit Margin पर ध्यान दिया जाए, तो December 2022 में ₹0.20 Cr से बढ़कर March 2023 में ₹2.66 Cr. देखने को मिल रहा है और इसके साथ कंपनी के कर्ज में भी थोड़ी कमी देखने को मिली है, क्योंकि December 2022 में ₹124 Cr से कम होकर March 2023 में ₹106 Cr हुआ है।
इस प्रकार से यह कंपनी एक अच्छा प्रदर्शन करने की बेहतरीन कोशिश कर रही है। हालांकि, वर्तमान समय में कंपनी के शेयर प्राइस में आपको कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन कंपनी ने ऐसे ही कार्य किया, तो वर्ष 2030 तक काफी बेहतर सुधार हो सकता है और शेयर प्राइस में एक अच्छे ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
तो इन सभी चीजों को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Ujaas Energy Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹8.50 और दूसरा टारगेट ₹10 देखने को मिल सकता है।
Ujaas Energy Share Price Target In Table Format
इस लेख की सहायता से Ujaas Energy Share Price Target प्राप्त जानकारी को कम समय में समझने के लिए नीचे दिए हुए टेबल पर ध्यान दे सकते हैं इस टेबल के माध्यम से आपको बहुत ही कम समय में 2022 से लेकर 2030 तक Ujaas Energy Share Price Target के अनुमान के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगा।
Ujaas Energy Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2022 | ₹7.55 | ₹3 |
2023 | ₹1.85 | ₹1.95 |
2024 | ₹2 | ₹2.10 |
2025 | ₹2.50 | ₹2.70 |
2026 | ₹3 | ₹3.50 |
2028 | ₹5 | ₹6 |
2029 | ₹7 | ₹8 |
2030 | ₹8.50 | ₹10 |
Product/Service of Ujaas Energy
अक्सर ज्यादातर व्यक्ति यही जानते हैं कि Ujaas Energy कंपनी द्वारा Solar किया जाता है, लेकिन इसके अलावा कंपनी और भी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं जिनका लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।
- Operations and Maintenance
- Sale of REC & Power
- Land & Liasioning Services
- Engineering, Procurement and Construction (EPC) Services
Future of Ujaas Energy Stock
आपको इस लेख के माध्यम से इस कंपनी के बारे में इतना कुछ जानने को मिला, जिसमें आपको कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को विशेष रूप से समझने का मौका मिला होगा और इसमें आपको यह देखने को मिला होगा कि कंपनी काफी ज्यादा लॉस में है, हालांकि, पिछले 1 सालों में कंपनी ने अपने कर्ज को थोड़ा कम की हुई है,
लेकिन फिर भी कंपनी की कोई खास स्थिति नहीं मानी जा सकती है। इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे की September 2020 तक इस Company के Promoter Holder 35.84% थे, लेकिन इसकेकुछ ही महीने बाद December 2020 में इस कंपनी के Promoter Holding में कमी देखने को मिली और Promoter Holder 0.01% हो गए।
इस प्रकार से यही देखा जा सकता है कि कंपनी की स्थिति कोई खास अच्छी नहीं है, लेकिन कंपनी क्वालिटीपरिपूर्ण प्रोडक्ट बनाने पर विशेष रूप से ध्यान देती है और ज्यादा से ज्यादा सोलर एनर्जी सेल कर देती है, तो आने वाले समय में कंपनी को एक अच्छा मुनाफा हो सकता है और कंपनी फाइनेंसियल स्थिति में थोड़ी अच्छी हो सकती है।
Strength of Ujaas Energy
अगर इस Ujaas Energy Limited Company की Strength की बात जाए, तो नीचे दिए हुए कुछ मुख्य बिंदु पर ध्यान देकर Strength के बारे मे जान सकते हैं और Ujaas Energy Share Price Target के अलावा कुछ अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- पिछले 2 वर्षों में इस कंपनी ने अपने पूंजी को प्रभावी ढंग से उपयोग करके ROcE एक बेहतर सुधार लाने की कोशिश की है और कुछ हद तक सही भी रही है।
- पिछले तिमाही में इस कंपनी का परफॉर्मेंस थोड़ा अच्छा देखने को मिला था आने वाले तिमाही में भी इस कंपनी से बेहतर उम्मीद की जा सकती है।
- यह कंपनी हरित क्रांति को ध्यान में रखते हुए अपने बिजनेस पर फोकस कर रही है तो आने वाले समय में इस कंपनी की बेहतर पंप हो मिस होने की उम्मीद की जा सकती है और इससे इसके शेयर प्राइस में एक अच्छा सुधार देखने को मिल सकता है।
- कंपनी सोलर एनर्जी के अलावा इलेक्ट्रिकल वाहन का भी निर्माण करती है और भविष्य में इलेक्ट्रिकल वाहन की डिमांड बढ़ने वाली है, तो इस कंपनी को भी कुछ ना कुछ मुनाफा कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है।
Weakness of Ujaas Energy
किसी भी कंपनी के Strength के बारे में जानने के साथ-साथ उस कंपनी के weakness के बारे में भी जानकारी प्राप्त करना चाहिए इससे किसी कंपनी को बहुत अच्छी तरीके से जानने का मौका प्राप्त होता है, तो नीचे निम्न प्रकार से इस कंपनी के कुछ कमियों को वर्णन किया गया है।
- Ujaas Energy की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि या कंपनी फाइनेंसियल स्थिति से बहुत कमजोर है और इस कंपनी के पास बहुत ज्यादा मात्रा में कर्ज है।
- पिछले 5 वर्षों से इस कंपनी के शेयर प्राइस में कोई ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है और कंपनी की वृद्धि दर बहुत ही धीमी है।
- क्या कंपनी मार्केट में अपने स्थान बनाए रखने के लिए अथक प्रयास में लगी हुई है और इसके लिए अधिकारियों की वेतन बढ़ाने की योजना बनाते हुए देखी जा सकती है।
- यह कंपनी अपने सुधार के लिए धन निवेश करते हुए नजर आ सकती है और इससे कंपनी के ऊपर वित्तीय स्थिति का दबाव बन सकता है।
Ujaas Energy Share Price Target ka Risk
अगर इस Ujaas Energy कम्पनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित Risk पर नजर डाला जाए, तो फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना एक बहुत बड़ा रिस्क माना जा सकता है, क्योंकि दिन प्रतिदिन कंपनी के शेयर प्राइस में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है और लगातार 5 सालों में 85.35% तथा 1 वर्ष में 47.37% कमी देखने को मिली है।
इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि पिछले 5 सालों में कंपनी का शेयर प्राइस ₹14 से घटकर आज के वर्तमान समय में ₹2 हो गया, तो इन्हीं सब चीजों को देखकर इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना एक बहुत बड़ा रिस्क माना जा सकता है, लेकिन यह भी है कि यह कंपनी आने वाले समय के हिसाब से बिजनेस पर ध्यान देने की कोशिश कर रही है
और यदि इस प्रकार से इस कंपनी का बिजनेस प्लान बेहतरीन तरीके से सक्सेज होता है, तो आने वाले कम समय में कंपनी को जरूर कुछ ना कुछ मुनाफा कमाने को मिल सकता है और इससे शेयर धारक को भी कुछ फायदा हो सकता है, लेकिन फिलहाल यही कहा जा सकता है कि अभी वर्तमान समय में पैसे इन्वेस्ट करना सही नहीं रहेगा।
Ujaas Energy Share Price Target Related FAQs
आपको इस लेख की सहायता से Ujaas Energy Share Price Target से संबंधित लगभग सभी जानकारी को बेहतरीन तरीके से बताने का प्रयास किया गया है, तो फिर आपके पास इस टॉपिक से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो नीचे दिए गए सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं। शायद आपके सवालों के जवाब प्राप्त हो जाए।
What is the future of Ujaas Energy stock?
फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति को देखते हुए इसके स्टॉक की बढ़ोतरी का कोई खास अनुमान नहीं लगाया जा सकता है, अगर आने वाले समय के आधार पर अर्थात आने वाले समय में इस कंपनी पर थोड़ा सा रिसर्च करके पैसे इन्वेस्ट किया जाए तो अच्छी बात रहेंगे।
What is the target price for ujaas energy share in 2024?
2024 में Ujaas Energy share price ₹2 से लेकर ₹2.10 के करीब देखे जाने की संभावना जताई जा रही है।
Who is the owner of Ujaas?
वर्तमान समय में Ujaas Energy कंपनी के Owner, Shyam Sunder Mundra है।
What is the old name of Ujaas Energy?
Ujaas Energy कंपनी का पुराना नाम M and B Switchgears है।
Is Ujaas energy debt free?
फिलहाल वर्तमान समय में ujaas energy कर्ज मुक्त कंपनी नहीं है और इस कंपनी के पास लगभग ₹124.24 करोड़ का कर्ज है।
Conclusion – Ujaas Energy Share Price Target
आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Ujaas Energy Share Price Target के बारे में एक बेहतरीन रिसर्च के आधार पर जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी को समझने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई होगी और आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।
इसके अतिरिक्त हम आपसे यही कहना चाहते हैं कि अगर आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किए हुए हैं, तो आप आने वाले कुछ समय के बाद इस कंपनी की स्थिति देखें और फिर उसके आधार पर पैसे इन्वेस्ट करने के विचार करके सही निर्णय ले और इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना है तो आप अपनी जिम्मेदारी पर रिस्क और इन्वेस्ट करें।