Tega Industries Share Price Target In Hindi 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

आज के इस लेख की सहायता से हम आपको Tega Industries Share Price Target की जानकारी देंगे, जिसके माध्यम से आपको या विस्तार पूर्वक समझने का मौका मिलेगा कि आज के वर्तमान समय वर्ष 2023 तक तथा आने वाले समय वर्ष 2024, 2025, 2027 और 2030 में इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना जा सकता है।

इसके अतिरिक्त आपको इस बात की भी जानकारी दे दे कि इस लेख की सहायता से आपको इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ और भी अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, तो बस आपको यह लेख ध्यान पूर्वक पढ़ना है और आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस के प्रेडिक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त करना है।

About Tega Industries Limited Before Tega Industries Share Price Target

Tega Industries Limited एक छोटी सी भारतीय निगम कंपनी है, जिसकी स्थापना 1976 में Madam Mohanka द्वारा किया गया था। यह कंपनी माइनिंग से संबंधित लगभग सभी सर्विस प्रोवाइड करने का कार्य करती है तथा इस कंपनी के बिज़नेस का विस्तार 70 से अधिक देशों में काफी अच्छे से फैला हुआ है। वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹950 के करीब ट्रेड कर रहा है।

Tega Industries Limited Overview

Company NameTega Industries Limited
CEOMehul Mohanka
FounderMadam Mohanka
Founded1976
Employees662
HeadquarterKolkata, India
Sales Growth20.80%
Profit Growth18.64%
Market cap₹6,369.78 Cr.
Debt₹158.13 Cr.
ProductionMining Services

Tega Industries Share Price Target | Tega Industries Share Price Prediction

अगर आपने इस कंपनी के बारे में काफी अच्छे से विस्तार पूर्वक समझ लिया है, तो इस कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के जानने के लिए नीचे दिए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं और आप वर्तमान समय 2023 से लेकर आने वाले समय 2024, 2025, 2027 और 2030 तक इस कंपनी के Share Price Prediction के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tega Industries Share Price Target 2023 In Hindi

फिलहाल वर्तमान समय में Tega Industries कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को देखते हुए Tega Industries Share Price Target 2023 के बारे में बात की जाए, तो यही अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 में इसका पहला टारगेट ₹960 और दूसरा टारगेट ₹1000 के करीब हो सकता है, क्योंकि इस कंपनी के पास एक छोटा सा मार्केट कैप ₹6,369.78 Cr होने के साथ-साथ कंपनी के पास ₹158.13 Cr. का कर्ज़ है।

इसके अतिरिक्त आपको बता दे की कंपनी के पास ₹4.94 करोड़ का Cash है और इस कंपनी का Sales Growth तथा Profit Growth भी काफी अच्छा है और यह कंपनी पिछले 6 महीने में 47.48% पीछले 1 वर्ष में 70.62% तथा पिछले 5 सालों में 55.28% की दर से वृद्धि दर्ज की है हालांकि, पिछले 1 महीने से कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ी सी गिरावट -0.14% कि दर से देखने को मिली है,

लेकिन आने वाले कुछ ही समय में इस स्थिति को भी काफी अच्छे खासा देखे जाने की उम्मीद की जा रही है और यह भी उम्मीद किया जा रहा है कि यह कंपनी आज के वर्तमान समय में भी अपने इन्वेस्टर को अच्छा खासा रिटर्न देगी, क्योंकि एक छोटी सी मार्केट कैंप वाली कंपनी होने के साथ अपने बिजनेस को भी काफी अच्छे से मैनेज किया है, तो इन सब चीजों को देखते हुए इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹960 से लेकर ₹1000 के करीब देखने को मिल सकता है।

Read Also – CreditAccess Share Price Target

Tega Industries Share Price Target 2024 In Hindi

अगर आप Tega Industries Share Price Target 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको इस कंपनी के बिजनेस सेगमेंट पर अवश्य नजर डालनी चाहिए। मुख्य रूप से यह कंपनी खनिज के खनन, प्रोसेसिंग तथा खनन में उपयोग सामग्री के प्रबंधन का कार्य करने के साथ इसके Designing & Manufacturing की काम में महत्वपूर्ण योगदान करती है।

इसके अतिरिक्त हम आपको बता दें कि इस कंपनी का व्यापार 70 से अधिक देशों में पूरे विस्तार पूर्वक फैला हुआ है और इन 70 देश में इस कंपनी के पास लगभग 700 से अधिक ग्राहक मौजूद हैं। यह कंपनी माइनिंग के हर एक छोटे बड़े बिजनेस से जुड़ा हुआ है। मुख्य रूप से आपको बता दे तो यह कंपनी माइनिंग के मिनरल प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग के साथ कॉम्पोनेन्ट के डिस्ट्रब्यूशन बिजनेस से जुड़ी हुई है।

आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि यह कंपनी मटेरियल प्रबंधन के 55 से ज्यादा प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करती है और यह दुनिया की काफी अच्छी जानी-मानी दूसरी नंबर की Polymer-based Mill Liners कंपनी है, तो इस वजह से इस कंपनी का Revenuve भी काफी अच्छा जनरेट हो जाता है और अनुमान के मुताबिक 2024 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹1250 रुपए और दूसरा टारगेट ₹1360 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Jio Financial Share Price Target

Tega Industries Share Price Target 2025 In Hindi

Tega Industries Share Price Target 2025 के बारे में बात करने से पहले कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट पर एक नजर डाली जाए, तो Quarterly Result (March 2023 – June 2023) के आधार पर ऐसा देखा गया है कि कंपनी के Sales में ₹396 Cr. से ₹268 Cr. तथा Expenses में ₹294 Cr. से ₹229 Cr. की कमी देखने को मिली है, जिससे इसके Operating Profit में ₹103 Cr. से ₹39 Cr. की कमी पाई गई है।

इसके अतिरिक्त कंपनी के Other Profit Margin में 11% की कमी होने के साथ-साथ Net Profit में ₹77 Cr. से ₹21 Cr. अर्थात ₹56 Cr. कमी हुई है और यदि आप एक वर्ष के आधार पर इस कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति देखेंगे, तो उसमें भी आपको कुछ नकारात्मक देखने को मिलेगा, लेकिन इस कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिली है।

कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि के साथ-साथ एक अच्छी बात यह भी है कंपनी के Net Cash Flow में भी काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है, लेकिन अगली तिमाही में कंपनी के अच्छी ग्रोथ की उम्मीद के जा रही है और अनुमान के मुताबिक यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वर्ष 2025 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹1500 और दूसरा टारगेट ₹1570 के करीब देखा जा सकता है।

Tega Industries Share Price Target 2027 In Hindi

Tega Industries जिस बिजनेस सेगमेंट में कार्य करती है, उस क्षेत्र में काफी कम कंपनियां देखने को मिलती है और इस वजह से यह कंपनी काफी अच्छी खासी Revenue जनरेट करने के साथ-साथ अपने बिजनेस का विस्तार भी काफी अच्छे से फैलाई हुई है और शायद इस वजह से कंपनी के शेयर प्राइस में भी वर्ष प्रतिवर्ष कुछ ना कुछ बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

इसके अतिरिक्त यह कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट के आधार पर अच्छा खासा कार्य करती है और आने वाले समय में इस कंपनी की वृद्धि में रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। अगर देखा जाए, तो आने वाले कुछ समय में इस कंपनी के कोई खास कंपीटीटर देखने को नहीं मिलेगा और इस वजह से यह कंपनी अच्छी खासी ग्रोथ कर सकती है।

इसके अतिरिक्त आने वाले कुछ ही समय के अंतर्गत कंपनी अपने कर्ज को भी काफी आसानी से समाप्त कर सकती है और इन सब चीजों को देखते हुए Tega Industries Share Price Target 2027 में यही अनुमान लगाया जा रहा है कि पहला टारगेट ₹1700 और दूसरा टारगेट ₹1900 के करीब देखा जा सकता है।

Tega Industries Share Price Target 2030 In Hindi

अगर लंबे समय तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में बात की जाए, तो हम आपको यह बता दे की आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि यह कंपनी मुख्य रूप से Mining के बिजनेस से जुड़ी हुई है और आने वाले समय के अनुसार कोयले की खुदाई में कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन फ्यूचर में भी एनर्जी की डिमांड हमेशा बढ़ती रहेगी,

तो इससे कंपनी के ग्रोथ का अंदाजा लगाया जा सकता है, क्योंकि यह कंपनी कोयले की Mining पर ध्यान देने के साथ-साथ कॉपर मीनिंग में भी विशेष रूप से कार्य करती है और इसके अतिरिक्त आपको और एक बात की जानकारी दे दे कि यह कंपनी इलेक्ट्रिकल बैटरी में उपयोग होने वाले लिथियम आयन के मीनिंग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करती है।

इसके अतिरिक्त यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्टर से कम से जुड़ी हुई है और हम सबको यह भी पता है कि भविष्य में इंफ्रास्ट्रक्चर में भी अच्छा खासा बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए Tega Industries Share Price Target 2030 में ₹3700 और दूसरा टारगेट ₹4000 के करीब देखा जा सकता है।

Tega Industries Share Price Target In Table Format

जैसा कि अभी तक आपके ऊपर Tega Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027 और 2030 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला है, तो अब इन सभी जानकारी को बहुत ही कम समय में और साधारण शब्दों में समझने के लिए आप नीचे दिए हुए तालिका पर अवश्य ध्यान दें।

Tega Industries Services Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2023₹960₹1,000
2024₹1,250₹1,360
2025₹1,500₹1,570
2027₹1,700₹1,900
2030₹3,700₹4,000

Tega Industries Share Price Target Related FAQs

हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक इस लेख के माध्यम से Tega Industries Share Price Target के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन इसके अतिरिक्त यदि आप कुछ अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना चाहते हैं या फिर इस टॉपिक से संबंधित और भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर अपने ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

Is Tega Industries a good buy?

देखा जाए, तो पिछली तिमाही में कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन खास अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इस कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिली है, तो पैसे इन्वेस्ट करने संबंधी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आने वाले कुछ समय के आधार पर कंपनी की कुछ बेहतर फाइनेंशियल स्थिति प्रदर्शित हो जाने के पश्चात पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं।

What is the future of TEGA Industries?

इस कंपनी के बारे में प्राप्त जानकारी के आधार पर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ वर्षों तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

Why Tega share price is rising?

देखा जाए, तो यह कंपनी माइनिंग के बिजनेस से पूरी विस्तार पूर्वक जुड़ी हुई है और साथ में इस सेक्टर में कोई खास कंपीटीटर भी नहीं है और कंपनी का व्यापार भी काफी अच्छे से फैला हुआ, जिससे इसके शेयर प्राइस बढते हुए देखने को मिल रहे है।

Who owns Tega Industries

इस Tega Industries कंपनी की स्थापना 1976 में Madam Mohanka द्वारा किया गया था और आज के वर्तमान समय इस कंपनी को लगभग Mohanka Faimly द्वारा संचालित किया जाता है।

Conclusion – Tega Industries Share Price Target

आज हमने आपको इस लेख की सहायता से एक बेहतरीन कंपनी Tega Industries के Share Price Prediction अर्थात Tega Industries Share Price Target के बारे में विस्तार पूर्वक बताने का प्रयास किया है, जिसकी सहायता से आपको यह बहुत अच्छी तरह से जानने का मौका मिला होगा कि आज के वर्तमान समय वर्ष 2023 तथा आने वाले समय वर्ष 2024, 2025, 2027 और 2030 में इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना जा सकता है।

इसके अतिरिक्त आपको इस कंपनी से संबंधित और भी अन्य जानकारी प्राप्त हुई होगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब भी आप किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें, तो आप उस कंपनी के बारे में काफी अच्छे से रिसर्च करके सोच समझकर अपने नॉलेज तथा रिस्क के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें। यदि आप खुद रिसर्च करके कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो इससे पैसे डूबने के चांस बहुत कम हो जाते हैं।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment