Tata Steel Limited एक बहुत पुरानी कंपनी है और इस कंपनी में ज्यादातर लोग ने अपने पैसे Invest किए हुए हैं, तो इसलिए वह सभी लोग Tata Steel Share Price Target के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि आने वाले समय में Tata Steel के शेयर के दाम/भाव क्या हो सकता है? तो यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में Tata Steel Share Price Target क्या हो सकता हैं, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें,
क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको विस्तार पूर्वक बेहतरीन रिसर्च के आधार पर Tata Steel Share Price Target 2023, 2024 2025, 2027, 2040, 2050 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं और इस लेख के माध्यम से आपको रिसर्च के आधार पर ना केवल Tata Steel Share Price Target बारे में ही बताया जाएगा बल्कि इसके साथ आपको Tata Steel Limited company के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
तो अब ज्यादा देर न करते हुए आइए सबसे पहले हम इस कंपनी के बारे में बताते हैं की Tata Steel Kya Hai? और फिर हम आपको इस लेख के माध्यम से Tata Steel Share Price Target 2023, 2024 2025, 2027, 2040, 2050 के बारे में वर्णन करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे, इसके लिए बस आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रहें।

About of Tata Steel Before Tata Share Price Target
Tata Steel Company एशिया की पहेली एकीकृत निजी कंपनी है, जिसकी स्थापना जमशेदजी टाटा ने 26 अगस्त 1907 में किया था और आज के वर्तमान समय में यह कंपनी पूरे विश्व में स्टील उत्पादन करने के क्षमता में पांचवी नंबर पर स्थित है। शुरुआती समय में इस कंपनी का नाम Iron & Steel Company Limited (TISCO) था, लेकिन वर्ष 2005 में इसका नाम बदलकर Tata Steel Limited रख दिया गया।
Tata Steel Limited भारत, मलेशिया, मोज़ाम्बिक, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, आइवरी कोस्ट जैसे लगभग 50 देशों में अपना व्यापार कर रही है और लगभग 26 देशों में अपने कार्य को संचालित कर Product की उत्पादन करती है। इसके अतिरिक्त इंडिया के झारखंड राज्य में जमशेदपुर सिटी में टाटा स्टील के सबसे बड़ा कारखाना है तथा इस कंपनी का मुख्यालय भारत के मुंबई राज्य में स्थित है।
टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी की स्टील उत्पादन क्षमता 34 टन प्रतिवर्ष है और यह पूरे टाटा समूह का एक बेशुमार कंपनी है और इस कंपनी के पास पूरे टाटा समूह का लगभग 31.64% शेयर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त हम आपको यह बता दें की Tata Steel Limited कंपनी के कुछ सहायक कंपनियां कुछ अन्य देश में भी चलाई जाती हैं।
Tata Steel Overview
Company name | Tata Steel Limited |
CEO | T. V. Narendran |
Founder | Jamsetji Tata, Dorabji Tata |
Founded | August 26, 1907 |
Employees | 32,364 Plus (2021) |
Headquarter | Mumbai, Maharashtra, India |
Sales Growth | 53.35% |
Profit Growth | 93.30 % |
Market cap | ₹1,27,550.95 Cr. |
Debt | ₹ 32,275.47 Cr. |
Production | Tata Pipes, Tata Bearing, Tata Agrico, Tata Steel etc. |
Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040, 2050
अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से Tata Steel Limited के बारे में जानकारी दी है, तो अब हम आपको एक बेहतरीन Research के आधार पर सही अनुमान लगाकर Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 के बारे में बताने जा रहे हैं।
Tata Steel Share Price Target 2023
जैसा की आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि Tata Steel एक बहुत ही पुरानी तथा एशिया की पहली एकीकृत निजी कंपनी है और यह कंपनी इंडिया में अपने व्यापार को व्यापक रूप से फैलाने के साथ-साथ अन्य 50 देशों में भी व्यापक रूप से अपने व्यापार को फैलाई हुई है और इसके अतिरिक्त यह Tata Steel Limited कंपनी 26 देशों में अपने कार्य संचालन करती हैं।
इसके अतिरिक्त यह कंपनी 34 मिलियन टन प्रतिवर्ष इस्पात उत्पन्न करती है और साथ में इस कंपनी ने कई अलग क्षेत्र में व्यापार के हुई है, इस प्रकार से देखा जाए, तो कंपनी अपने व्यापार को फैलाने के साथ-साथ कई अलग क्षेत्रों में व्यापार करने तथा मैनेजमेंट के बारे मे बहुत अच्छी जानकारी रखता है, जिससे आने वाले समय में कंपनी की काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
हालांकि कंपनी के पास ₹32,275.47 Cr. का कर्ज है, लेकिन कंपनी के पास ₹ 2,855.29 Cr. Cash हैं तथा इसका मार्केट कैप ₹ 1,27,550.95 Cr है और कंपनी अपने मैनेजमेंट के कार्य से काफी आगे निकल सकती है, तो इस अनुसार Tata Steel Share Price Target 2023 में देखा जाए, तो पहला टारगेट ₹114 और दूसरा टारगेट ₹120 के आसपास हो सकता है।
Tata Steel Share Price Target 2024
अगर Tata Steel Limited की पिछले 5 सालों में ग्रोथ देखी जाए, तो आपको इस कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ते हुए देखने को मिलेगा, हालांकि पिछले कुछ समय में शेयर का भाव गिरकर ₹39 से लेकर ₹27 तक के आसपास चला गया था, लेकिन 2 वर्ष बाद लगभग अगस्त 2021 में शेयर का भाव ₹135 के आसपास देखने को मिला था,
जो कि इस कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी ग्रोथ है और फिलहाल इस कंपनी के शेयर प्राइस की बात की जाए, वर्तमान समय में ₹104 (मार्च 2023) देखने को मिल रहा है, हालांकि पिछले 2 सालों में ग्ग्रोथ काफी कम देखने को मिली है, लेकिन 5 वर्षों के ग्राफ के आधार पर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में भी इसके शेयर का Rate High हो सकता है।
इसके अतिरिक्त इस कंपनी के पिछले 5years की P/E ratio की बात की जाए, तो इसमें भी पिछेल कुछ के अनुसार बढते हुए देखने को मिल रहा है, तो पिछले 5 years के P/E ratio तथा Share Price डाटा के आधार Tata Steel Share Price Target 2024 के तहत एक अनुमान के आधार पर पहला टारगेट ₹162 तथा दूसरा टारगेट ₹170 के आस पास देखने को मिल सकता है।
Tata Steel Share Price Target 2025
Tata Steel Limited कंपनी खनन के कार्य से लेकर इस्पात निर्माण में पूरी प्रक्रिया निभाता है और बेहतरीन प्रोडक्ट की उत्पादन करता है इस हिसाब से अपने पैसे की बचत करता है और इस कंपनी के पास खनन से संबंधित सभी औरजार उपलब्ध है और इसके अतिरिक्त यह कंपनी अपने सहायक कंपनी के साथ मिलकर संचालन पर विशेष रूप से नियंत्रण रखती है।
इसके अतिरिक्त यह कंपनी Automotive, Construction, Agriculture, Industrial & Engineering पर विशेष रुप से भी ध्यान देती है, जिससे कंपनी को काफी अच्छा मुनाफा होता है और यह कस्टमर की अलग-अलग संसाधनों की पूर्ति करती रहती है और साथ में यह कंपनी Steel Recycling Business पर भी अच्छा काम कर रही है,
तो टाटा कंपनी के इन सभी बिजनेस में उपलब्धि देखते हुए और समय के अनुसार एक नए सेगमेंट में उपलब्धि हासिल करते के आधार पर देखा जाए, तो Tata Steel Share Price Target 2025 के तहत अनुमान पर पहला टारगेट ₹180 के आस-पास और दूसरा टारगेट ₹200 के आस-पास तक देखने को मिल सकता है।
Tata Steel Share Price Target 2027
आज के वर्तमान समय में यह बहुत आसानी से देखा जा सकता है कि स्टील की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और इस डिमांड की पूर्ति करने के लिए टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी अपने Magnifacture Capacity को बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रही है, जिससे कंपनी 34 मिलियन टन प्रतिवर्ष की छमता की बढ़ाकर ज्यादा स्टील उत्पादन कर सके।
इसके अतिरिक्त Tata Pipes, Tata Wiron, Tata Kosh की डिमांड भी काफी अच्छी खांसी देखने को मिल रही है और इस वजह से यह कंपनी स्टील के ग्रोथ के साथ-साथ इन सभी प्रोडक्ट के डिमांड पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है, जिससे आने वाले समय में टाटा स्टील कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता में काफी हद तक ग्रोथ देखने को मिल सकता हैं।
इस प्रकार से टाटा स्टील कंपनी के प्रोडक्शन क्षमता में ग्रोथ देखने के साथ-साथ इस कंपनी के Sales Growth में भी काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है, तो इस हिसाब से Tata Steel Share Price Target 2027 के तहत पहला टारगेट ₹220 तथा दूसरा टारगेट ₹245 तक के आस-पास देखने को मिल सकता है।
Tata Steel Share Price Target 2030
जैसा किया आपको बहुत अच्छी तरह से पता है कि टाटा स्टील लिमिटेड ना केवल इंडिया में ही अपने व्यापार करता है, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी अपनी स्टील का व्यापार किए हुई है और इस वजह से प्रत्येक वर्ष कंपनी के एक्सपोर्ट में काफी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रहा है और 5 महाद्वीपों पर भी अपना व्यवसाय करने में सफल रहा है।
इस प्रकार से कंपनी की एक्सपोर्ट क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी तरह से मैनेजमेंट का कार्य किया जा रहा है, जिससे एक्सपोर्ट दर में वृद्धि हो जाए और इस प्रकार से कंपनी को मुनाफा होता जाएगा, जिससे कंपनी के शेयर प्राइस में काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है और इस सरकार से आने वाले समय में इस कंपनी के शेयरधारकों को काफी अच्छा रिटर्न में मिल सकता है।
टाटा ग्रुप भारत के प्रमुख समूहों में से काफी जाना माना समूह है, जो इस्पात, विमानन, इंजीनियरिंग, बिजली, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, मोटर वाहन, ऊर्जा, उपभोक्ता उत्पाद और रसायन जैसे अन्य प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में 100 से अधिक ऑपरेटिंग कंपनियां उपल्ब्ध हैं।
कंपनी द्वारा उत्पादन किया गया स्टील का एक्सपोर्ट तथा कई सारे क्षेत्रों अर्थात 100 से अधिक ऑपरेटर कंपनियां के आधार पर एक सही अनुमान के अनुसार Tata Steel Share Price Target 2030 में देखा जाए, तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट लगभग ₹504 और दूसरा टारगेट ₹540 तक हो सकता है।
Tata Steel Share Price Target 2040
आने वाले समय में स्टील का काफी हाई डिमांड होने वाला है, क्योंकि भविष्य में infrastructure development काफी जोरों शोरों से ध्यान दिया जायेगा और ऐसा देखने में भी आया है कि चाइना infrastructure development के कारण ज्यादा मात्रा में स्टील का आयात कर रहा है, जोकि टाटा स्टील के लिए एक बेहतरीन अवसर है।
इसके अतिरिक्त आने वाले समय में टाटा स्टील कंपनी को और भी अन्य क्षेत्रों में विशेष अवसर प्रदान होने वाला है, जिससे इस कंपनी को काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है और यह कंपनी आने वाले समय में अपने अर्थव्यवस्था में सुधार लाकर अपने कर्ज़ को समाप्त करना चाहते हैं और इस वजह से कंपनी के शेयरधारकों को काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
इस प्रकार से देखा जाए, तो Tata Steel Share Price Target 2040 में एक विशेष अनुमान के आधार पर पहला टारगेट ₹2050 तथा दूसरा टारगेट ₹2250 तक के आस-पास देखने को मिल सकता है और इस वजह से इस कंपनी के शेयरधारकों को आने वाले समय में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
Tata Steel Share Price Target 2050
एक रिसर्च के आधार पर ऐसा देखा जा रहा है कि उभरते हुए भारत, यूरोप तथा तुर्की के अर्थव्यवस्था में स्टील को डिमांड में काफी ग्रोथ देखने को मिल सकती हैं और यह भी अंदाजा लगाया गया है कि एशिया तथा मध्य पूर्वी में स्टील की डिमांड लगभग 5 परसेंट बढ़ने वाला हैं और आने वाले समय में स्टील का दाम भी काफी हाई हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के आधार पर रोड, ब्रिज जैसे अन्य कंट्रक्शन के काम में स्टील की डिमांड काफी तेजी से बढ़ने वाली है, जिससे कंपनी ज्यादा मात्रा में स्टील उत्पादन क्षमता बढ़ाकर स्टील का उत्पादन करेगी और यह इंडिया की एक घरेलू कंपनी होने की वजह स्टील की डिमांड को पूरा कर सकते हैं।
इस कारण लंबे समय तक इन्वेस्ट किए हुए शेयरधारकों को काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता हैं, तो एक बेहतरीन रिसर्च के आधार पर Tata Steel Share Price Target 2050 में एक बेहतरीन अनुमान के आधार पर पहला टारगेट ₹2675 तथा दूसरा टारगेट ₹2690 देखने को मिल सकता है।
Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040, 2050 Complete Information Table
अभी तक हमने आपको विस्तार पूर्वक समझाते हुए Tata Steel Share Price Target के बारे में वर्णन किया हुआ है अब हम आपको एक चार्ट के माध्यम से बहुत ही सरल भाषा में Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040, 2050 के बारे में वर्णन करने जा रहे हैं, इसके माध्यम से आप बहुत ही कम समय में ऊपर दिए हुए सभी वर्षों के आधार पर शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जान जाएंगे।
Tata Steel Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹114 | ₹120 |
2024 | ₹162 | ₹170 |
2025 | ₹180 | ₹200 |
2027 | ₹220 | ₹245 |
2030 | ₹504 | ₹540 |
2040 | ₹2050 | ₹2250 |
2050 | ₹2675 | ₹2690 |
Product & Service of Tata Steel
Tata Steel Limited हमेशा से समस्याओं के नए समाधान ढूंढने में पूरा प्रयास किया है और इसी वजह से वह आज के वर्तमान समय में कई प्रकार के प्रोडक्ट का उत्पादन करती है, जिन्हें नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि Tata Steel Limited कंपनी कौन – कौन से प्रोडक्ट का उत्पादन करती है।
- Tata Steel
- Tata Pipes
- Tata Bearing
- Tata Wiron
- Tata Kosh
- Tata Tiscon
- Tata Steelium
- Tata Structura
- Tata Shaktee
- Tata Precision Tubes
- Ferromag
- Tata Astrum
- Raw Materials & Responsible Mining
- Tata Steel Industrial By-products Management Division (IBMD)
Strength of Tata Steel
किसी भी Investor को किसी कंपनी में पैसे Invest करने से पहले उस कंपनी के बारे में जानने के साथ-साथ उसके Strength के बारे में भी जानना बहुत आवश्यक होता है, अगर कंपनी के Strength के बारे में जानकारी प्राप्त करके पैसे इन्वेस्ट किए जाएं, तो काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
- Tata Steel Limited की सबसे बड़ी Strength यह है कि यह कंपनी लगभग 50 देशों में व्यापार करती है अर्थात 50 देशों में अपने प्रोडक्ट सेल करती हैं और इससे भी अच्छी बात यह है कि इस कंपनी में 26 देशों में अपना प्लांट लगाकर प्रोडक्ट उत्पादन करती है।
- Tata Steel Limited एक बहुत बड़ी और बहुत ही पुरानी कंपनी है, जिस पर काफी लोगों का Trust है और यह अपने शेयरधारकों को काफी अच्छा रिटर्न भी दी है और यह कंपनी ना केवल इंडिया में फेमस है, बल्कि दूसरों देश में भी बहुत प्रसिद्ध है।
- टाटा स्टील लिमिटेड भारत में खानों से अयस्क निकालने से लेकर सामग्री उत्पादन करने तक का कार्य करता है, क्योंकि इस कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में उपकरण उपलब्ध है, जिससे यह अपने समय और कीमत दोनों को बचा पाता है।
- टाटा स्टील लिमिटेड पूरे भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में इस्पात निर्माताओं में से एक महत्वपूर्ण कंपनी है, हालांकि यह कंपनी इस्पात उत्पादन करने में पांचवें स्थान पर है फिर भी भौगोलिक रूप से काकी मानी जानी इस्पात उत्पादक कंपनी में से बेहतरीन कंपनी है।
- Tata Steel, इस्पात उत्पादन के साथ-साथ कृषि उपकरण निर्माण उत्पाद जैसे अन्य प्रोडक्ट का उत्पादन करती है और इस प्रकार से कई सारे प्रोडक्ट का उत्पादन करके बाजारों में अपना एक सुनिश्चित स्थान चयन कर लिया है।
- पिछले 2 वर्षों में यह कंपनी पूजी का सही से उपयोग करके लाभ में काफी अच्छा ग्रोथ किया है और इस वजह से इस कंपनी के RoCE में काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है, जिसके कारण से शेयरधारकों को भी पिछले 2 वर्षों में काफी अच्छा रिटर्न मिला है।
Weakness of Tata Steel
एक Investor को ना केवल कंपनी के Strength पर ही ध्यान देना चाहिए, बल्कि कंपनी के Weakness पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। यदि कोई Investor कंपनी के Weakness पर ध्यान ना देकर पैसे इन्वेस्ट करता है, तो शायद Investor को भारी नुकसान हो सकता है, तो नीचे निम्न प्रकार से कुछ टाटा स्टील कंपनी के Weakness के बारे में बताया गया है।
- जैसा कि हमने पहले ही आपको इस बात की जानकारी दी है कि Tata Steel Limited एक भारतीय कंपनी होने के साथ-साथ अन्य देशों में भी काफी अच्छा व्यापार करती हैं और इस कंपनी के 50% से अधिक का हिस्सा यूरोप देश पर निर्भर है इस हिसाब से यूरोप में किसी आर्थिक संकट के कारण इस कंपनी को काफी भारी नुकसान हो सकता है।
- अगर Tata Steel Limited की परिचालन क्षमता (Operational efficiency) की बात की जाए, तो अंतरराष्ट्रीय नेताओं से ज्यादा अच्छे देखने को नहीं मिल रही है और तकनीकी मोर्चा में थोड़ा बहुत पीछे दिख रही है।
- रतन टाटा और साइरस मिस्त्री के बीच हुए विवाद के कारण टाटा ग्रुप के छवि को काफी हानि पहुंचा है और इस वजह से कंपनी को किसी प्रकार का नुकसान भी हो सकता है।
- पिछले 1 वर्षों में इस Tata Steel Limited कंपनी के नेट प्रॉफिट में लगभग 30% तक गिरावट देखने को मिली है।
Tata Steel Price Risk
कुछ एक्सपोर्ट का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी काफी अच्छा ग्रोथ कर सकती हैं और इस कंपनी के पास काफी अच्छे खास cash है और कई क्षेत्रों में बिजनेस है तथा सबसे बड़ी बात यह है कि यह कंपनी इंडिया में व्यापार करने के साथ-साथ अन्य 50 देशों में भी अपने व्यापार को काफी अच्छा जमाए हुई है
तो इस प्रकार से टाटा स्टील में इन्वेस्ट करना किसी प्रकार का रिस्क नहीं हो सकता है, लेकिन फिर भी आपको अपने बेहतरीन रिसर्च और अच्छी जानकारी के साथ टाटा स्टील कंपनी में इन्वेस्ट करना है, ताकि आपको टाटा स्टील कंपनी के माध्यम से अच्छा रिटर्न मिल सके और आपको किसी प्रकार से नुकसान ना हो सके।
Tata Steel Share Price Target Related FAQ
अगर आपके पास टाटा स्टील शेयर प्राइस 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040, 2050 से संबंधित किसी प्रकार का सवाल जवाब है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब में अपने प्रश्नों का जवाब ढूंढ सकते हैं।
What is the target of Tata Steel share?
अभी वर्तमान समय में टाटा स्टील शेयर प्राइस लगभग ₹104 है और इसमें काफी ऊपर नीचे बदलाव भी देखने को मिल रहा है और यह कंपनी कि सेल्स के आधार पर समय के अनुसार ऊपर नीचे होती रहती है।
क्या टाटा स्टील अभी अच्छी खरीदारी है?
काफी एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि अनुकूल मौलिक और तकनीकी कारकों के आधार पर इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए, तो आप अपने अनुसार से इस कंपनी से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करके इस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं।
What is the future target of Tata Steel?
अभी हमने आपको ऊपर आने वाले कुछ समय में टाटा स्टील शेयर टारगेट प्राइस के बारे में विस्तृत रूप से समझाते हुए वर्णन किया है, उसके अनुसार से अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले कुछ सालों में टाटा स्टील का शेयर प्राइस क्या हो सकता है?
Conclusion – Tata Steel Share Price Target
आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Tata Steel Share Price Target 2023, 2024 2025, 2027, 2040, 2050 के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया हुआ है और साथ में Tata Steel Limited कंपनी के बारे में भी आपको जानकारी दी गई है, तो हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको जो भी जानकारी प्राप्त हुए हैं, वह आपको पूर्ण रूप से समझ में आई होगी।
इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे की अगर आप Tata Steel Limited कंपनी में अपने पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप अपने रिस्क और अपने समझदारी से ज्ञान प्राप्त करके पैसे इन्वेस्ट करें और आने वाले समय में आपको कितना रिटर्न मिल सकता है, उसके अनुसार आप पैसे इन्वेस्ट करें।