Symbiox Share Price Target 2023 से 2030 तक

क्या आप Symbiox Investment & Trading Co Ltd. के बारे में जानते हैं और आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किए हुए है, तो आप इस लेख की सहायता से Symbiox Share Price Target की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें आपको 2023 से लेकर 2030 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना जा सकता है? इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सकती है।

इस लेख कि सहायता से आपको प्राप्त जानकारी के आधार पर इस कंपनी के द्वारा अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करने का मौका मिल सकता है लेकिन फिर भी आपको अपने रिसर्च और रिस्क के आधार पर इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना है, तो आइए अब हम आपको बेहतरीन तरीके से Symbiox Share Price Target के बारे में जानकारी देने की कोशिश करते हैं,

पर इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको इस कंपनी के बारे में थोड़े बहुत जानकारी दे देते हैं और फिर प्रेडिक्शन के बारे में जानकारी देंगे तथा हम आपको यह भी बता दे कि इस लेख माध्यम से आप इस कंपनी से संबंधित Service/Product जैसे अन्य चीजों के बारे में भी जान सकते हैं।

About Symbiox Before Symbiox Share Price Target

Symbiox Company, फाइनेंशियल सर्विस जैसे Loan, Investment, Trading आदि प्रोवाइड करने वाली एक छोटी सी कंपनी है, जिसका कुल मार्केट कैप ₹9.51 करोड़ होने के साथ-साथ कंपनी के पास लगभग 19 लाख का Cash है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है।

इस Symbiox Company का पुरा नाम Symbiox Investment & Trading Co Ltd है, जिसकी स्थापना 14 May 1979 को की गई थीं और फिलहाल वर्तमान समय में मुख्य रूप से इस कंपनी के लगभग 6 employe मौजूद है तथा इस कंपनी का मुख्यालय West Bengal में स्थित है और इस कंपनी का CIN – L65993WB1979PLC032012 है।

Symbiox Company Overview

Company NameSymbiox Investment & Trading Co Ltd.
ChairpersonBappa Mitra
CFOMahavir Verma
Founded14 May 1979
EmployeesAlmost 6
HeadquarterWest Bengal, India
Sales Growth-49.35%
Profit Growth100.12%
Market cap₹9.51 Cr.
Debt₹0 Cr.
ProductionLoan, Investment, Trading etc.

Symbiox Share Price Target | Symbiox Share Price Prediction

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से अभी तक इस कंपनी के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला होगा, तो इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Symbiox Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर अवश्य ध्यान दें।

Symbiox Share Price Target 2023 In Hindi 

फिलहाल कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को देखते हुए Symbiox Share Price Target 2023 की बात करें, तो ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है कि वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹4 के आसपास देखा जा सकता है, क्योंकि यह कंपनी एक Small Market Capital वाली कंपनी है और फिलहाल इसका कुल मार्केट कैप ₹10.48 Cr. है।

इसके अतिरिक्त कंपनी की एक सबसे अच्छी बात यह है कि इस कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है और कंपनी के पास लगभग ₹0.19 Cr. का Cash उपलब्ध है, लेकिन कंपनी के Promoter बहुत ही कम लगभग 3.33% है और लगभग 3 वर्षों में कंपनी के Return Of Equity काफ़ी Low 0.39% देखने को मिली है।

इसके अलावा यह कंपनी रीयल इन्वेस्टमेंट तथा शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ लोन प्रोवाइड की सुविधा देती है, इस प्रकार से इस कंपनी की सभी स्थिति को ध्यान में रखते हुए ऐसा अनुमान है कि Symbiox Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹3.50 और दूसरा टारगेट ₹4 के आसपास जा सकता है।

symbiox share price target

Read Also – Vodafone Share Price Target

Symbiox Share Price Target 2024 In Hindi 

जैसा की यह कंपनी एक पेनी स्टॉक वाली कंपनी है और पेनी स्टॉक वाली कंपनी में यह देखने को मिलता है कि स्टॉक के प्राइस ऊपर जाते हुए स्टॉक सेल कर दिए जाते हैं, तो इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना एक प्रकार से रिस्क हो सकता है, लेकिन कंपनी के बिजनेस मॉडल के आधार पर कंपनी के Growth का अंदाजा लगाया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त पिछले 5 सालों में कंपनी की ग्रोथ देखेंगे, तो इस कंपनी के शेयर प्राइस में 260.22% कि दर से बढ़ोतरी देखने को मिली है और नवंबर 2022 में इस कंपनी का शेयर प्राइस काफी High ₹15.57 देखा गया था, इसके बाद कंपनी के शेयर प्राइस में कमी देखने को मिल जाएगी। हालाकि, अभी भी इसके Share Price में कमी देखने को मिल रही है,

लेकिन पिछले 1 सालों के आधार पर कंपनी के सेल्स में आपको बढ़ोतरी देखने को मिली है, इसके साथ आपको इस कंपनी के Other profit Margin में भी काफी अच्छी सुधार देखे जा सकता हैं, तो इन सब चीजों को देखकर अनुमान के अनुसार Symbiox Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹5 और दूसरा टारगेट ₹6 के आसपास देखा जा सकता है।

Read Also – IEX Share Price Target

Symbiox Share Price Target 2025 In Hindi 

वर्तमान समय को देखते हुए Symbiox Share Price Target 2025 में यही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस कंपनी के शेयर प्राइस करीब ₹8 के आसपास देखा जा सकता है, क्योंकि कंपनी एक छोटी सी मार्केट कैंप वाली कंपनी है और इस वजह से इस कंपनी को ग्रोथ करने में काफी समय लग सकता है,

लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट टीम अपने प्रयास के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया और पिछले 1 वर्षों में कंपनी के Net Cash Flow में काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है। इसके साथ कंपनी के Net Profit में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और Sales में 1.05% से 3.98% की वृद्धि देखने को मिल है,

लेकिन समस्या की बात यह भी है कि कंपनी के Quarterly Result (December 2022 – March 2023) के आधार पर कंपनी के स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है, लेकिन कंपनी की मैनेजमेंट टीम सही तरीके से अपने कार्य को प्रदर्शन करती रही, तो भविष्य में अर्थात Symbiox Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹7.30 और ₹8 के आसपास देखा जा सकता है।

Read Also – Adcom Capital Share Price Target

Symbiox Share Price Target 2030 In Hindi 

Symbiox कंपनी रियल स्टेट & शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का कार्य करती है और इसके साथ यह कंपनी लोन प्रोवाइड करती है, तो इस कंपनी के लोन प्रोवाइड करने का बिजनेस मॉडल से आने वाले समय में इस कंपनी में काफी कुछ बदलाव हो सकता है और इसके शेयर प्राइस में काफी तेजी से Growth देखा जा सकता है, क्योंकि भारत देश में लोन ग्राहकों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2030 तक इस कंपनी के मैनेजमेंट टीम को अपने कार्य का बेहतर अनुभव हो सकता है, जिससे कंपनी को काफी अच्छे से मैनेज करके काफी कमियों को सुधारा जा सकता है और सबसे बड़ी बात कि कंपनी के पास किसी प्रकार का कर्ज़ नहीं है, तो कंपनी अपने विकास पर काफी अच्छे से ध्यान दे सकती है,

इस प्रकार से इन सब चीजों को देखते हुए कुछ खास तो नहीं, लेकिन कंपनी के शेयर प्राइस पढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है और अनुमान के मुताबिक Symbiox Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹14 और दूसरा टारगेट ₹15 के आसपास हो सकता है।

Read Also – Ujaas Energy Share Price Target

Symbiox Share Price Target In Table Format

अगर आप Symbiox Share Price Prediction के बारे में बहुत ही कम समय के अंदर जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, तो इसके लिए सबसे बढ़िया रहेगा कि आप नीचे दिए हुए टेबल पर ध्यान दे, आपको इस तालिका के माध्यम से बहुत ही कम समय के अंदर उपर दिए हुए जानकारी के बारे में पता चल जाएगा।

Symbiox Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2023₹3.50₹4
2024₹5₹6
2025₹10₹12
2030₹25₹30

Product/Service of Symbiox

सामान्य रूप से यह कंपनी फाइनेंशियल सुविधा प्रोवाइड करती है लेकिन इसके साथ-साथ कपड़े कालीन जैसे अन्य प्रोडक्ट भी सप्लाई करती रहती है, तो Symbiox कंपनी द्वारा जो भी सर्विस या प्रोडक्ट प्रोवाइड की जाती है उसका एक लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।

  • Bonds
  • Exchange
  • Investments
  • Stocks
  • Debentures
  • Hessian
  • Carper Backing
  • Tarpoline Cloth
  • Jute Cutting
  • Manufacture of Gunny         etc.

Symbiox Share Price Target Related FAQs

Symbiox कंपनी के बारे में इतनी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात भी आपको Symbiox Share Price Target से संबंधित किसी अन्य सवाल का जवाब प्राप्त करना है तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर अपने ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

Can we buy Symbiox shares?

अगर आप Symbiox कंपनी के शेयर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको ऑनलाइन ऐसे बहुत प्लेटफार्म मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से आप कंपनी के शेयर काफी आसानी से Buy कर सकते हैं और आप अपने रिस्क तथा नॉलेज के आधार पर किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते है।

What is the target share price for Symbiox Investment 2023?

वर्ष 2023 तक इस Symbiox के शेयर प्राइस का अनुमान ₹3.50 से लेकर ₹4 के आसपास लगाया जा रहा है।

Symbiox Share is Good or Bad

फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति को देखकर यही बताया जा रहा है कि इस कंपनी के शेर खरीदना ठीक हो सकता है, क्योंकि कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है। हालांकि, कंपनी छोटी सी है, तो इस ग्रोथ करने में काफी वक्त लग सकता है।

What is the future prediction of Symbiox share price?

वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति देखने के पश्चात आने वाले समय मे इसके शेयर के बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Conclusion – Symbiox Share Price Target

हमने आपको इस लिख के माध्यम से काफी विस्तार पूर्वक Symbiox Share Price Target के बारे में बताने का प्रयास किया है हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस क्या हो सकता है और आप यह भी समझ गए होंगे कि इस कंपनी में आपको पैसे कितना इन्वेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं तो सोच समझ कर तथा अपने रिस्क पर किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment