Suzlon Energy Share Price Target 2021 से 2050 तक

अगर आप एक शेयर धारक हैं, तो आपको जरूर थोड़ी बहुत Suzlon Energy Limited के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इसी कंपनी के Share Price Future Prediction अर्थात Suzlon Energy Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं,

जिसकी सहायता से आपको Suzlon Energy Share Price Future Prediction 2021 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040 और 2050 के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा और इसके साथ आप Suzlon Energy Limited कंपनी के बारे में भी बहुत अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि इस लेख के माध्यम से हम आपको इन सब चीजों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इस कंपनी की strength, weakness, product और इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना कितना रिस्क हो सकता है, इसके बारे में भी जानकारी देंगे, जिससे आप खुद इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित सही निर्णय ले सकें।

About Suzlon Energy Before Suzlon Energy Share Price Target

Suzlon Energy Limited एक प्रकार की भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना 1995 में Mr. Tulsi Tanti जी के द्वारा की गई थी। मुख्य रूप से यह कंपनी Wind Turbine Generators प्रोडक्ट के साथ-साथ इससे जुड़े Components के उत्पात पर भी ध्यान देती है और इसके अतिरिक्त इसमें Solar Energy समाधान भी शामिल है।

यह Suzlon Energy कंपनी पिछले दो दशक से अपने व्यापार को 6 महाद्वीपों के 17 देशों में विस्तार पूर्वक फैलाई हुई है और यह कंपनी पूरे एशिया में Wind Turbine के निर्माण में 4th पोजीशन हासिल करने के साथ-साथ पूरे विश्व में 8th पोजीशन भी हासिल किया है तथा यह कंपनी Wind Turbine से जुड़े शुरू से लेकर अंत तक सभी समस्याओं का समाधान करती है।

यह कंपनी पूरे भारत देश में 111 से ज्यादा Wind Turbine स्थापित करने के साथ-साथ 13,760 मेगा वाट बिजली उत्पादन करने में सक्षम रही है और यह कंपनी लगभग प्रत्येक वर्ष अकेले ही 50.62 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने को मदद करती है और आज के वर्तमान समय (June 2023) में इस कंपनी की शेयर प्राइस ₹11 के करीब है।

Suzlon Energy Overview

Company NameSuzlon Energy Limited.
CEOJP Chalasani
FounderTulsi Tanti
Founded1995
Employees1,592
HeadquarterPune, India
Sales Growth223.90%
Profit Growth-129.08 %
Market cap₹13,720.40Cr.
Debt₹4,261.23 Cr.
ProductionWind Turbine

Suzlon Energy Share Price Target In Hindi

इस लेख के माध्यम से अभी तक हमने आपको मात्र Suzlon Energy Limited कंपनी के बारे में बताए हुए हैं। अब आपको नीचे विस्तार पूर्वक से इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी अर्थात Suzlon Energy Share Price Target के बारे में जानने का मौका मिलेगा, जिसकी सहायता से आपको वर्ष 2021 से लेकर वर्ष 2050 तक के शेयर प्राइस के अनुमान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Suzlon Energy Share Price Target 2021 In Hindi

अगर आप वर्ष 2021 में Suzlon Energy Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि 2021 के शुरुआती समय में कंपनी की काफी अच्छी Growth थी। यदि कोई शेयर धारक November 2020 में पैसे इन्वेस्ट किया होगा, तो January 2021 के शुरुआती समय में उस व्यक्ति को काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हुआ होगा।

इसके अतिरिक्त 2021 के अंत तक भी इस कंपनी के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव काफी ज्यादा होते रहे फिर भी December 2021 तक इस कंपनी की ग्रोथ और भी अच्छी हो गई, तो पिछले डाटा के आधार पर Suzlon Energy Share Price Target 2021 में पहला टारगेट (January 2021) में ₹6 के करीब तथा दूसरा टारगेट अर्थात December 2021 में ₹7 के करीब था।

Suzlon Energy Share Price Target 2022 In Hindi

वर्ष 2022 में Suzlon Energy कंपनी की काफी अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली थी, पिछले कुछ वर्षों के आधार पर वर्ष 2022 में इस कंपनी में इन्वेस्ट किए हुए शेयर धारक को और भी अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का मौका मिला होगा,

क्योंकि Suzlon Energy Share Price Target 2022 में पहला टारगेट अर्थात January 2022 में ₹11 के करीब और फिर इसके सिर्फ शेयर प्राइस में कमी आने लगी, जिससे इस कंपनी के शेयर प्राइस का दूसरा टारगेट (December 2022) में ₹10.50 के करीब देखने को मिला था।

Suzlon Energy Share Price Target 2023 In Hindi

वर्ष 2023 के अनुसार अर्थात Suzlon Energy कंपनी की वर्तमान स्थिति पर ध्यान दिया जाए, तो फिलहाल इस कंपनी का Market Cap ₹13,720.40Cr. है, जो कि एक अच्छा खासा Market Cap माना जा सकता है, लेकिन कंपनी के पास ₹4,261.23 Cr. का कर्ज़ Available है और इस कर्ज के अनुसार कंपनी की कोई खास स्थिति नहीं है।

हालांकि, इस कंपनी के पास ₹410.02 Cr. Cash है, लेकिन इससे कंपनी के कर्ज़ में कोई ज्यादा कमी नहीं देखने को मिल सकती है, लेकिन कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि पिछले कुछ समय से कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में अच्छे खासे सुधार देखने को मिल रही है और इसके साथ इस कंपनी ने लगभग 33% Market इंडिया में कैप्चर किया हुआ है।

इस प्रकार से कंपनी के फाइनेंसियल स्थिति में परिवर्तन होने के साथ-साथ इसके शेयर प्राइस में भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा अनुमान है कि Suzlon Energy Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹22 और दूसरा टारगेट ₹30 के आसपास हो सकता है।

Suzlon Energy Share Price Target 2024 In Hindi

Suzlon Energy कंपनी की बिजनेस मॉडल पर ध्यान दिया जाए, तो कंपनी ने 6 महाद्वीपों के 17 देशों में अपने व्यापार को जमाए रखने के साथ-साथ पिछले 2 दशकों से इस कंपनी को अपने काम का एक बेहतरीन अनुभव है और पिछले तिमाही स्थिति के आधार पर इस कंपनी ने कम खर्च में काफी अच्छा मुनाफा कमाया हुआ है।

इसके अतिरिक्त यह कंपनी आने वाले समय में पुराने प्रोजेक्ट को पूरा करने के साथ-साथ नए प्रोजेक्ट को भी हैंडल कर सकती है और Clean Energy Demand को देखते हुए, इस कंपनी की Power Production क्षमता के साथ Sales Growth भी देखने को मिल सकता है, इसी प्रकार से इस कंपनी के मुनाफे में भी वृद्धि देखने को मिलता रही है।

इन सब चीजों को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल भी काफी बेहतरीन है और कंपनी भी काफी अच्छे से अपने कार्य को प्रदर्शित कर रही है, इस प्रकार से अनुमान के आधार पर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि Suzlon Energy Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹55 और दूसरा टारगेट ₹70 हो सकता है ।

Suzlon Energy Share Price Target 2025 In Hindi

वर्तमान समय में ऐसा देखा जा रहा है कि कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति कोई खास अच्छी नहीं है और पिछले वर्ष भी इस कंपनी को कोई भी अच्छा मुनाफा नहीं हुआ था, जिसका मुख्य कारण ₹4,261.23 Cr. का कर्ज़ माना जा सकता है तथा इसके साथ यह भी देखा गया है कि पिछली तिमाही में इस कंपनी के प्रमोटर ने शेयर से अपने हिस्सेदारी को कम कर लिया है।

हालांकि, इस कंपनी की एक अच्छी बात यह है कि पिछले चौथी तिमाही में इस कंपनी कि जो शुद्ध वृद्धि है उसमें लगभग 60% की वृद्धि देखने को मिली है, लेकिन कंपनी की जो परिचालन लागत देखी गई है, उसमें इस कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकिन फिर भी इस कंपनी को पिछले दो दशक का अनुभव और साथ में इस कंपनी का बिजनेस मॉडल भी काफी अच्छा है,

तो यदि कंपनी इस प्रकार से अपनी वृद्धि पर ध्यान देते हुए कर्ज को काम करती है, तो कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिल जा सकती है और इस आधार पर कंपनी से मुनाफे का कोई खास अंदाजा ना लगाकर यह कहा जा सकता है कि Suzlon Energy Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹90 और दूसरा टारगेट ₹124 हो सकता है।

Suzlon Energy Share Price Target 2027 In Hindi

Suzlon Energy कंपनी ने हमेशा एक बेहतरीन Research और Development के आधार पर अपने प्रोडक्ट को बनाने का बेहतरीन प्रयास किया है और सफल भी रहा है, जिसकी वजह से वह अपने प्रोडक्ट अर्थात Wind Turbine की लंबाई, Energy Production Capacity जैसे आवश्यक चीजों को बेहतरीन बनाने का पूरा प्रयास किया है।

इसके अतिरिक्त आने वाले समय में ऐसा देखा जा सकता है कि यह कंपनी अपने ऐसे ही बेहतरीन Research और Development की सहायता से और भी बेहतरीन क्वालिटी के Wind Turbine के निर्माण करने के साथ मॉडल में भी बदलाव कर सकता है। इस प्रकार से आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में Growth देखी जा सकती है,

क्योंकि भविष्य के लिए यह कंपनी काफी तेजी से Carbon-fibre की नई टरबाइन मॉडल तैयार करने में लगी हुई है, तो कंपनी के Research और Development के आधार पर ऐसा अनुमान है कि Suzlon Energy Share Price Target 2027 में पहला टारगेट ₹150 और दूसरा टारगेट ₹180 के आसपास देखने को मिल सकता है।

Suzlon Energy Share Price Target 2030 In Hindi

पिछले वर्ष अर्थात दिसंबर 2022 में ऐसे देखने को मिला है कि इस Suzlon Energy कंपनी के निदेशक मंडल ने लगभग 51.05% की हिस्सेदारी Subsidiary Company Vayudoot Solarfarms Limited से Renewable Private Limited में ट्रांसफर कर चुकी है और इस प्रकार से Suzlon Energy की हिस्सेदारी Vayudoot से खत्म हो चुकी है।

जिसका सीधा असर कंपनी के शेयर प्राइस पर देखने को मिल रहा है, क्योंकि इन सभी फैसलों के आधार पर Suzlon Energy के Share Price में लगभग 5.60% की वृद्धि देखने को मिली है और इसके साथ इस कंपनी के इनकम में भी ग्रोथ देखने को मिला है, जो कि इस कंपनी के शेयर धारक के लिए एक बहुत ही अच्छी बात है।

इस अनुसार यह कंपनी वर्ष 2030 तक अपने कर्ज़ में काफी ज्यादा कमी ला सकती है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह कंपनी ₹4,261.23 Cr. के कर्ज़ को समाप्त कर सकती है, क्योंकि यह कर्ज़ काफी ज्यादा मात्रा में है, लेकिन 2030 तक इसका कर्ज में बहुत ही ज्यादा कमी देखने को मिल सकती है,

तो इस अनुसार एक अनुमान के आधार पर यही कहा जा सकता है कि Suzlon Energy Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹330 और दूसरा टारगेट ₹467 करीब देखने की संभावना की जा सकती है।

Suzlon Energy Share Price Target 2035 In Hindi

जैसा कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि Suzlon Energy कंपनी Wind Turbine का निर्माण करती है और साथ में Wind Turbine से संबंधित समस्याओं का भी समाधान प्रदान करती है और आपको यह भी बहुत अच्छी तरह से पता है कि आने वाले समय में Clean Green Energy की डिमांड भी काफी ज्यादा होने वाली है।

जिसका सीधा फायदा Suzlon Energy को प्राप्त हो सकता है, क्योंकि इस कंपनी को अपने कार्यों में लगभग 27 वर्षों का अनुभव है और साथ में इस कंपनी का बिजनेस व्यवस्था भी काफी अच्छे से फैला हुआ है और हमेशा यह कंपनी Research और Development के आधार पर अपने प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं।

इसके साथ आने वाले समय में भी यह कंपनी अच्छे से रिसर्च करके नए मॉडल के Wind Turbine बनाने की योजना बना रहे हैं और इस प्रकार से इस कंपनी के शेयर प्राइस के बढ़ने का अनुमान लगाया जा सकता है और Suzlon Energy Share Price Target 2035 में पहला टारगेट ₹790 और दूसरा टारगेट ₹950 करीब देखने को मिल सकता है।

Suzlon Energy Share Price Target 2040 In Hindi

अगर वर्ष 2040 तक Suzlon Energy Share Price Target का अनुमान लगाया जाए, तो पहले यह कहा जा सकता है कि यह कंपनी अपने Clean Green Energy के वजह से अपने सेल्स को बढ़ाने के साथ-साथ कर्ज को भी पूरी तरह से समाप्त कर सकती है और कंपनी की कर्ज़ समाप्त होने के पश्चात कंपनी को केवल अपने विकास पर ध्यान देना रहेगा है।

इसके अतिरिक्त कंपनी का मैनेजमेंट कार्य भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और आने वाले समय में इस कंपनी के मैनेजमेंट टीम को अपने कार्यों का और भी बेहतर अनुभव हो सकता है और वर्ष 2030 तक कुल एनर्जी में से 50% Clean Green Energy होने का अनुमान है और इस अनुसार वर्ष 2040 में इस प्रतिशत में और भी वृद्धि हो सकती है।

अगर इस प्रकार से लंबे समय तक इस कंपनी में पैसे होल्ड करने की बात की जाए, तो इस कंपनी से काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है, तो इन सभी विवरण के आधार पर यही अनुमान लगाया जा सकता है कि Suzlon Energy Share Price Target 2040 में पहला टारगेट ₹1800 और दूसरा टारगेट ₹2000 देखने को मिल सकता है।

Read Also – Prakash Steelage Share Price Target

Suzlon Energy Share Price Target 2050 In Hindi

उपरोक्त सभी जानकारी के अनुसार हमें यह देखने को मिला है कि Clean Green Energy के तहत इस कंपनी की सेल्स में वृद्धि देखी जा सकती है साथ में कंपनी का मैनेजमेंट टीम के कार्य और कंपनी का बिजनेस का विस्तार भी काफी अच्छा देखने को मिला है, जो कि इस कंपनी एक Strength को प्रदर्शित करती है

लेकिन वर्तमान समय में कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति सही नहीं है और कंपनी के पास कर्ज भी देखा जा रहा है, पर वर्ष 2030 से 40 के बीच में इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में भी सुधार देखें जाने की उम्मीद है, तो इन सभी आधार पर यही कहा जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयर प्राइस में जरूर ग्रोथ देखने को मिल सकता है,

लेकिन फिर भी Suzlon Energy Share Price Target 2050 का अनुमान लगाना उचित नहीं रहेगा, क्योंकि अगले कुछ वर्षों में भी किसी कारणवश कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति से लेकर बिजनेस मॉडल में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिल सकता है, तो इस अनुसार अगले कुछ वर्षों के आधार पर Suzlon Energy Share Price Target 2050 का अंदाजा लगाया जाए, तो सही हो सकता है।

Suzlon Energy Share Price Target in table Format

इस लेख के माध्यम से अभी आपको ऊपर Suzlon Energy Share Price Target कि जो जानकारी प्राप्त हुई है कि किस समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस कितना जा सकता है वह सभी डाटा नीचे निम्न प्रकार से टेबल के रूप में प्रदर्शित किया गया है।

Suzlon Energy Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2021₹6₹7
2022₹11₹10.50
2023₹22₹30
2024₹55₹70
2025₹90₹124
2027₹150₹180
2030₹330₹467
2035₹790₹950
2040₹1800₹2000

Read Also – Sun Retail Share Price Target

Product of Suzlon Energy Limited

आपको इस लेख suzlon energy share price target के माध्यम से ऊपर ही इस बात की जानकारी हो गई होगी, कंपनी किस प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण करती है फिर भी हम आपको बता देते हैं कि यह कंपनी कितने प्रकार के पवन टरबाइन का निर्माण करती है।

  • S52-600 kW Turbine
  • Suzlon S128 Wind Turbine
  • Suzlon S120 Wind Turbine
  • Suzlon S111 Wind Turbine
  • Classic Filt Extra

Strength of Suzlon Energy Limited

अगर Suzlon Energy Limited कंपनी से Strength के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे इस कंपनी के Strength दिए गए हैं, जिसके माध्यम से आपको इस कंपनी के बारे में और भी अच्छी तरीके से जानने का मौका मिलेगा।

  • Suzlon Energy Limited कंपनी की सबसे बड़ी Strength है कि यह कंपनी काफी अच्छी खासी ब्रांड बन चुकी है और पिछले दो दशक के अनुभव के साथ कंपनी अपने मैनेजमेंट कार्य को काफी बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित करती है।
  • Vayudoot Solarfarms Limited से Suzlon Energy Limited कंपनी ने अपने 51.05% की हिस्सेदारी Renewable Private Limited में ट्रांसफर कर चुकी है और इस वजह से इस कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि देखने को मिली है।
  • यह कंपनी पवन टरबाइन का निर्माण करती है और पवन टरबाइन के माध्यम से बिजली निर्माण करने में किसी प्रकार से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है और इस प्रकार Clean Green Energy के तहत कार्य करती है, जिससे आने वाले समय में इस कंपनी के काफी ज्यादा डिमांड हो सकती हैं।
  • Suzlon Energy Limited कंपनी भारत से करीब 33% का इनकम जनरेट करती है और बाकी बचा हुआ शेष इनकम अन्य देशों से जनरेट करती है और इस कंपनी का व्यापार 6 महाद्वीपों के 17 देशों में काफी विस्तार पूर्वक फैला हुआ है।
  • यह कंपनी पवन टरबाइन निर्माण करने के साथ-साथ पवन टरबाइन से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्रदान करती है और यह भी एक कंपनी की बहुत बड़ी Strength है।
  • पिछली तिमाही के आधार पर ऐसा देखा गया है कि इस कंपनी ने अपने राजस्व में काफी अच्छी खासी वृद्धि की है और इसके साथ यह कंपनी पिछले 2 वर्षों में कैश जनरेट करने भी में सक्षम रही है।
  • Suzlon Energy Limited कंपनी की annual EPS मैं काफी अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिली है इसके साथिया कंपनी बहुत ही कम समय में अच्छा Reneuve भी जनरेट की है

Weakness of Suzlon Energy Limited

अगर आप Suzlon Energy Share Price Target तथा Strength of Suzlon Energy Limited के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात Suzlon Energy Limited के Weakness के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे इस कंपनी से संबंधित कुछ Weakness का वर्णन किया गया है

  • पिछली तिमाही में इस कंपनी के Promoters ने अपने हिस्सेदारी को घटा लिया है और इसके साथ साथ म्यूच्यूअल फंड ने भी इस कंपनी से अपनी हिस्सेदारी को घटाया हुआ है।
  • Suzlon Energy Limited कंपनी के पास काफी ज्यादा मात्रा में ₹4,261.23 Cr का कर्ज अवेलेबल है, जो कि इस कंपनी के मार्केट कैप के अनुसार काफी ज्यादा कर्ज माना जा सकता है।

Suzlon Energy Share Price Target में Risk

हालांकि, वर्तमान समय में कंपनी के फाइनेंसियल स्थिति में कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है और इस प्रकार से कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना थोड़ा रिस्क हो सकता है, लेकिन कंपनी ने पिछले तिमाही से काफी अच्छी Growth की है और पिछले वर्ष के हिसाब से देखा जाए, तो प्रतिवर्ष कंपनी ने लगातार अच्छा परफॉर्मेंस दिया है।

इसके अतिरिक्त आने वाले समय में ग्रीन एनर्जी के तहत इस कंपनी की प्रोडक्ट की डिमांड काफी ज्यादा हो सकती है और साथ में इस कंपनी का व्यापार अच्छे से फैला हुआ है, तो इस प्रकार से देखते हुए इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए, लेकिन फिर भी आपको अपने नालेज और रिस्क के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करना है,

लेकिन समस्या की बात यही है कि कंपनी के पास कर्ज काफी ज्यादा मात्रा में है, तो जब भी आप इस कंपनी में पैसे निवेश करने के बारे में विचार करें, तो सोच समझकर समझदारी के माध्यम से पैसे इन्वेस्ट करने के साथ-साथ अपने रिस्क पर करे और दूसरों के कहे सुने के आधार पर पैसे निवेश करने की कोशिश ना करें।

Suzlon Energy Share Price Target Related FAQs

इस लेख के माध्यम से Suzlon Energy Share Price Target से संबंधित इतनी कुछ जानकारी देने के पश्चात भी आपके पास किसी प्रकार का कोई सवाल है तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

क्या अभी सुजलॉन के शेयर खरीदना अच्छा है?

Suzlon Energy Limited कंपनी की स्थिति को देखते हुए काफी लोगों का ऐसा मानना है कि अगर आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर को खरीदा जाता है, तो मुनाफा कमाने की उम्मीद हो सकती है, क्योंकि वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति कोई खास नहीं है।

क्या भविष्य में सुजलॉन बढ़ेगी?

Green Energy के तहत इस कंपनी की शेयर प्राइस की बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि यह कंपनी अपने प्रोडक्ट का निर्माण बेहतरीन रिसर्च और डेवलपमेंट के आधार पर करती है और इस कंपनी ने अपने मार्केट भी काफी अच्छा फैलाया है।

सुजलॉन एनर्जी का फ्यूचर क्या है?

पिछले तिमाही में कंपनी ने अपने शेयर प्राइस में काफी अच्छी खासी वृद्धि की गई और इस प्रकार से कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में एक अच्छी सुधार देखने को मिल सकती है और फ्यूचर में शेयर प्राइस की ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है।

2025 में सुजलॉन क्या शेयर रहेगी?

2025 में सुजलॉन कंपनी के शेयर प्राइस ₹15 से लेकर ₹16 होने की उम्मीद है, तो आप इस कंपनी में अपने पैसे अपने रिसर्च के आधार पर इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं।

सुजलॉन का मालिक कौन है?

सुजलॉन का मालिक का नाम Tulsi Tanti है, जिन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत 1995 में की थी।

What is the price target of Suzlon in 2024?

वर्ष 2024 Suzlon Energy Company का share price ₹45 से ₹55 के देखा जा सकता है।

What is the price target for Suzlon in 2030?

Suzlon Energy Company की फाइनेंसियल स्थिति, सेल्स, कैश जैसे अन्य चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक यही बताया जा रहा है कि वर्ष 2030 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹330 से लेकर ₹467 के करीब देखा जा सकता है।

क्या सुजलॉन एक भारतीय कंपनी है?

जी हां, suzlon एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना Mr. Tulsi Tanti जी के द्वारा 1995 में की गई है।

Conclusion – Suzlon Energy Share Price Target

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Suzlon Energy Share Price Target के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इस कंपनी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी एक सही निर्णय लेने में मदद कर सकता है।

इसके अतिरिक्त इस लेख के माध्यम से यह बात भी करना बहुत ही जरूरी है कि आप जब कभी भी इस कंपनी के साथ-साथ किसी दूसरे कंपनी में भी पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें तो आप जरूर अपने रिस्क पर इन्वेस्ट करें और उससे पहले आप कंपनी के बारे में विस्तार पूर्वक नॉलेज प्राप्त करने की कोशिश करें।

जब आप कंपनी के बारे में सही तरीके से रिचार्ज कर लेंगे और आपको सही जानकारी प्राप्त हो जाए, तो आप अपने समझदारी के माध्यम से कंपनी में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं इससे आपको काफी कुछ समझने और जानने का मौका मिलेगा और इसके अतिरिक्त आप अपनी खुद की जानकारी के माध्यम से बिना किसी समस्या के पैसे भी कमा सकते हैं।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment