Share Price Target of Steel Exchange India Limited 2023, 2024, 2025, 2030

Share Price Target of Steel Exchange India Limited: क्या आप Steel Exchange India Limited कंपनी के बारे में जानते हैं, तो हम आपको बता दें कि आज हम इस लेख के माध्यम से आपको इसी कंपनी के Share Price Prediction अर्थात Share Price Target of Steel Exchange India Limied के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

यदि आप इस कंपनी के बारे में नहीं जानते हैं, तो नीचे निम्न प्रकार से इसकी जानकारी दी गई है, जिस पर ध्यान देकर आप इस कंपनी के बारे में जान सकते हैं और फिर इसके पश्चात आने वाले समय और कंपनी की स्थिति को देखकर शेयर प्राइस प्रिडिक्शन को प्रदर्शित किया गया है।

इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात कि इस लेख के माध्यम से आप इस कंपनी से संबंधित कुछ छोटे-मोटे सवालों का जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े और इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के बारे में विचार करें।

About Steel Exchange India Limited Before Share Price Target of Steel Exchange India Limited

Steel Exchange India Limited, Vizag Profiles Group एक प्रसिद्ध जानी-मानी कंपनी है, जो मुख्य रूप से TMT सरिया (TMT Rebars) बनाने का कार्य करती है। इस कंपनी की स्थापना 1999 मे SEIL ‘SIMHADRI TMT’ ब्रांड के रूप में किया गया था।

इसके अतिरिक्त December 1999 में PTSL कंपनी को इस कंपनी का 100% सहायक कंपनी बनाया गया, जो मुख्य रूप से B2B सेगमेंट पर विशेष रूप से ध्यान देने का कार्य किया है और Steelexchangeindia.com पोर्टल की स्थापना की गई।

आज के वर्तमान समय में इस कंपनी का कुल मार्केट ₹1,174.77 Cr. होने के साथ कंपनी के पास ₹19.39 Cr. का Cash है, लेकिन इसके साथ ₹340.40 Cr. का कर्ज़ भी उपल्ब्ध है और फिलहाल इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹10 के करीब ट्रेड कर रहा है।

Steel Exchange India Ltd. Overview

Company NameSteel Exchange India Limited 
CEO Bandi Kumar
Owner Vizag Profiles Group
Founded1999
Employees526
HeadquarterVisakhapatnam, Andhra Pradesh, India
Sales Growth -21.62%
Profit Growth-150.52 % %
Market cap₹1,174.77 Cr.
Debt ₹340.40 Cr 
ProductionTMT Rebars

Share Price Target of Steel Exchange India Limited

जैसा कि ऊपर दिए हुए जानकारी के माध्यम से आपको इस कंपनी के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जानने का मौका प्राप्त हुआ होगा, जो वर्तमान समय में कोई खास स्थिती प्रदर्शन करते हुए नजर नही आ रही है, तो आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले नीचे दिए हुए कुछ विशेष बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए।

Share Price Target of Steel Exchange India Limited 2023

अगर बात करें कि वर्ष 2023 में इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना जा सकता है, तो फिलहाल यही देखा जा सकता है कि वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹10 के आस-पास ही देखा जा सकता है, क्योंकि कंपनी इतने बड़े कर्ज के साथ कुछ ही दिनों में कोई खास परिवर्तन नहीं कर सकती हैं।

हालांकि, कंपनी का व्यापार काफी अच्छा खासा है, लेकिन वर्तमान समय में कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिल सकता है, लेकिन अगले वर्ष 2024 में देखा जाए, तो इस कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी खासी हो सकती है, तो फिलहाल यही अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹9 से ₹10 देखा जा सकता है। 

Read Also – MFL India Share Price Target

Share Price Target of Steel Exchange India Limited 2024

अगर वर्ष 2024 में इस Steel Exchange India Limited कंपनी के शेयर प्राइस के बारे में बात की जाए, तो अगले कुछ ही दिनों के पश्चात वर्ष 2024 की शुरुआत हो जाएगी और फिलहाल कंपनी ROE -21.62% Profit Growth -150.52 % नकारात्मक (Negative) देखने को मिल रहा है,

जिस वर्ष 2024 में भी इस कंपनी के शेयर प्राइस में कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिल सकता है यदि इस कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी ग्रोथ देखनी है तो कंपनी के ROE तथा Profit Growth में भी अच्छा सुधार होना चाहिए। इसके साथ-साथ इस कंपनी का Coverage Ratio भी कम देखने को मिला है।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी की एक सबसे बड़ी कंपनी यह भी देखने को मिली है कि इस कंपनी के लगभग 63.7 Promoters ने अपने Share को गिरवी रखे हुए है, तो इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए यही अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2024 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹12 से लेकर ₹14 तक हो सकता है।

Read Also – Pan India Share Price Target

Share Price Target of Steel Exchange India Ltd. 2025

वर्ष 2025 में इस कंपनी के शेयर प्राइस में क्या अनुमान लगाया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी देने से पहले अगर इस कंपनी के बिजनेस पर ध्यान दिया जाए, तो यह कंपनी मुख्य रूप से TMT सरिया का निर्माण करती हैं और B2B सेगमेंट के आधार पर कार्य करती हैं, इस प्रकार से यह एक अच्छा बिजनेस माना जा सकता है,

लेकिन इस सेक्टर में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो इस कंपनी की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन इसी सेक्टर में इस Steel Exchange India Limited कंपनी की ग्रोथ Welspun Corruption कंपनी के तुलना में काफी अच्छी देखने को मिला है।  

अगर इस प्रकार से इस कंपनी की तुलना किसी अन्य कंपनी से करने पर इस कंपनी में अभी सुधार की बहुत ही आवश्यकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वर्ष 2025 में इस कंपनी का शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹18 और दूसरा टारगेट ₹20 का हो सकता है।

Read Also – BLS Infotech Share Price Target

Share Price Target of Steel Exchange India Limited 2027

अगर हम आपको पिछली तिमाही (June 2023 – September 2023) के अनुसार कंपनी की स्थिति बताएं, तो operating profit ₹1.3 Cr. की कमी तथा Net Profit ₹5.43 Cr. से ₹-3.65 Cr. देखने को मिला है और इसके अतिरिक्त other profit margin में भी एक प्रतिशत की कमी पाई गई है।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2022 तथा वर्षा 2023 की फाइनेंसियल स्थिति देखी गई है तो उसमें भी वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में कम प्रॉफिट हुआ है, और वर्ष 2023 की शुरुआती समय से लेकर अभी तक भी इस कंपनी में गिरावट देखने को मिली है, तो फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी की खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है,

यदि इस कंपनी के सेल्स में बढ़ोतरी कर प्रॉफिट में अच्छी खासी ग्रोथ हो जाए, तो आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस काफी अच्छा देखने को मिल सकता है तो अनुमान के अनुसार यही माना जा रहा है कि वह 2027 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹25 और दूसरा टारगेट ₹27 के करीब हो सकता है।

Share Price Target of Steel Exchange India Limited 2030

फिलहाल वर्तमान समय में यह कंपनी केवल एक ही व्यापार से जुड़ी हुई है, यदि आने वाले समय में यह कंपनी और भी अन्य स्टील संबंधित व्यापार शुरू करती है, तो कंपनी की स्थिति में काफी अच्छी और ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकता है और लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त यह भी देखा गया है इस सेक्टर में किसी अन्य कंपनी की तुलना में यह कंपनी बहुत ही कमजोर है, तो इस कंपनी की स्थिति में बदलाव लाने में भी काफी वक्त लग सकता है तो इन सब चीजों को देखते हुए यही माना जा रहा है कि वर्ष 2030 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹35 से लेकर ₹40 के करीब देखा जा सकता है।

Steel Exchange India Share Price Target In Table Format

इस लेख की सहायता से हमने Steel Exchange India Limited कंपनी के बारे में जो भी शेयर प्राइस प्रिडिक्शन प्रदर्शित दर्शाया है, उसे एक टेबल के रूप में नीचे निम्न प्रकार से प्रदर्शित किया गया है।

Steel Exchange India Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2023₹9₹10
2024₹12₹14
2025₹18₹20
2030₹35₹40

Share Price Target of Steel Exchange India Limited Related FAQs

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Steel Exchange India Ltd. कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हुई होगी, तो इसके अतिरिक्त निचे निम्न प्रकार से कुछ सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं, आप उन पर भी ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

Is Steel Exchange India a good buy?

जैसा कि हमने आपको शुरुआत में इस बात की जानकारी दी है कि वर्तमान समय में कंपनी कोई खास स्थिति प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आ रही है तो फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना रिस्क हो सकता है।

Is steel Exchange of India is a government company?

Steel Exchange India Limited एक गवर्नमेंट कंपनी नहीं है, बल्कि यह एक प्राइवेट कंपनी है, जिसकी स्थापना 1999 में की गई।

Who owns Steel Exchange India?

इस Steel Exchange India Limited कंपनी को Vizag Profiles Group द्वारा हैंडल किया जाता है।

Where is the steel exchange India Ltd plant?

इस Steel Exchange India Limited कंपनी का प्लांट Andhra Pradesh में स्थित है।

Conclusion – Share Price Target of Steel Exchange India Limited

हमने आपको इस लेख की सहायता से वह सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, जो आपकी इन्वेस्टिंग के लिए मददगार हो सकती है, लेकिन जब भी आप किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें या फिर इन्वेस्ट करें, तो आप अपने रिस्क तथा नॉलेज के आधार पर इन्वेस्ट करें।

इसके अतिरिक्त हम आपसे यह भी कहना चाहते हैं कि यदि आप ऐसे ही जानकारी हमेशा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे पेज को फॉलो करें और आपसे हमेशा जुड़े रहें जिससे आपको इस प्रकार की जानकारी हमेशा मिलती रहेगी, जिससे आपको अच्छा रिटर्न भी कमाने का मौका मिल सकता है।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment