Share Price Target of Pan India Corp Limited-2023, 2025, 2030

आज हम आपको इस लेख की सहायता से Pan India Corp Limited कंपनी के Share Price Prediction अर्थात् Pan India Share Price Target के बारे में जानकारी देंगे।

यदि आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए इच्छुक हैं और इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन को विस्तार पूर्वक को समझना चाहते हैं, तो आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रहें।

Share Price Target of Pan India कंपनी का अनुमान लगाने से पहले हम आपको इस कंपनी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि आपको इस कंपनी के प्रेडिक्शन को समझने में आसानी हो सके।

share-price-target-of-pan-india-corporation-limited
Share Price Target of Pan India for upcoming years

About Pan India Corp Limited Before Pan India Share Price Target

अधिनियम 1995 के तहत इस Pan India Corporation Ltd. को 9 फरवरी 1984 को Fairdeal Leasing & Investment Company Limited के रूप में स्थापित किया गया था।

मुख्य रूप से यह कंपनी किसी भी शेयर, स्टॉक डिबेंचर, कंपनी की संपत्तियों में निवेश करना, खरीदना, बेचना, गिरवी रखना, सौदा करना और निपटान करना जैसे अन्य व्यवसाय से जुड़ी हुई है।

इसके अतिरिक्त आज के वर्तमान समय में मुख्य रूप से 5 Stock Exchange Delhi, Ahmedabad, Kolkata, Madras और Bombay Stock Exchange से जुड़ी हुई है।

Pan India Corp. Limited Overview

Company NamePan India Corporation Limited
CFOMr. Deepak Kumar Chauhan
DirectorVijay Pal Shukla, Omprakash Ramashankar Pathak, Harish Kumar Chauhan and Preeti Sharma
Founded9 February 1984
Employees3
HeadquarterCentral Delhi, India
Sales Growth-78.26%
Profit Growth-455.55 %
Market cap₹42.64 Cr.
Face Value₹10
ProductionStocks Debentures, Debenture Stock, Securities , etc.

Share Price Target of Pan India | Share Price Prediction of Pan India

अगर आप ऊपर दिए हुए जानकारी के माध्यम से इस कंपनी के बारे में अच्छे से जान लिए है, तो नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान देकर इस कंपनी के शेयर प्राइस अनुमान को आसानी से समझ सकते हैं,

जिससे आप यह बिल्कुल अच्छी तरीके से समझ सकते हैं कि आने वाले समय के अनुसार आपको इस कंपनी के माध्यम से कितना रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Orient Green Power Share Price Target 2023 से 2030 तक | Orient Green Power Company Ltd. Profile

Share Price Target of Pan India 2023

फिलहाल वर्तमान समय में इस Pan India Corporation Limited का शेयर प्राइस ₹2 के आसपास ट्रेड कर रहा है और पिछले 1 महीने के अनुसार 0.50% के हिसाब से इसके शेयर प्राइस में कमी देखने को मिली है।

इसके अतिरिक्त यह भी देखा गया है कि पिछले 6 महीने में इस कंपनी का शेयर प्राइस में 8.74% के अनुसार तथा पिछले 5 वर्षों में कितने 947.37% के दर बढ़ोतरी तथा 1 वर्षों के आधार पर -21.96% कि दर से कमी देखने को मिली है,

जिसे देखने के पश्चात वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने का कोई खास अनुमान नहीं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस ₹2.10 और दूसरा शेयर प्राइस ₹2.30 के आसपास देखा जा सकता है।

Share Price Target of Pan India 2025

अगर इस कंपनी के व्यापार पर ध्यान दिया जाए, तो काफी अच्छे फाइनेंस संबंधित सेक्टर से जुड़ी हुई है, जो आने वाले समय में काफी अच्छा प्रॉफिट दे सकती है और इस कंपनी को अपने कार्य का लगभग 29 वर्षों का अनुभव है,

लेकिन फाइनेंस सेक्टर में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है, जो अपना काफी अच्छा खासा परफॉर्मेंस बनाए हुए हैं, तो वर्ष 2025 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल सकती है,

क्योंकि इस कंपनी की स्थिति कोई खास अच्छी नहीं है, तो इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2025 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹5.50 और दूसरा शेयर प्राइस ₹6 के करीब हो सकता है।

Share Price Target of Pan India 2030

अगर बात की जाए वर्ष 2030 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में क्या बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है? तो इतने लंबे समय के लिए स्मॉल स्टॉक वाली कंपनियों का अनुमान लगाना ज्यादा उचित नहीं हो सकता है,

क्योंकि पेनी स्टॉक वाली कंपनियो के शेयर प्राइस के मूल्य स्थिर नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी इस कंपनी की कुछ स्थितियों को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2030 तक इसका शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹10 और दूसरा टारगेट ₹12 के करीब हो सकता है।

Share Price Target of Pan India In Table Format

अभी तक इस लेख के माध्यम से आपने Share Price Target से संबंधित जो भी जानकारी प्राप्त की है, उसे साधारण शब्दों में समझने के लिए आप नीचे दिए हुए निम्न तालिका पर ध्यान दे सकते हैं।

Pan India Share Price Prediction
 Years1St Target2nd Target
2023₹2.10₹2.30
2025₹5.50₹6.00
2030₹10₹12

Conclusion – Share Price Target of Pan India

हम उम्मीद करते हैं कि आपको PAN India Share Price Target सम्बन्धी इस लेख के माध्यम से दी हुई जानकारी पूर्ण रूप से समझ में आई होगी और आप ऐसे ही अन्य कंपनियों के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहेंगे।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे कि आप जिस कंपनी में भी पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें, उस कंपनी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अच्छे से जान ले और फिर अपने रिसर्च के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment