Share Price Target of MFL India Limited: जैसा कि आप सब बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि अक्सर हम अपने नए-नए लेख माध्यम से आपको नए-नए कंपनी के Share Price Prediction के बारे में जानकारी देते रहते हैं,
तो आज के इस लेख की सहायता से फिर से एक बार एक नई कंपनी MFL India Limited के Share Price Prediction अर्थात MFL India Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
अगर आप इस कंपनी के बारे में जानते हैं और इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो इस लेख की सहायता से आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने में काफी मदद मिल सकती है,
तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए सबसे पहले हम आपको इस कंपनी के बारे में जानकारी देने के पश्चात आपके सामने इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रेडिक्शन को प्रदर्शित करते हैं।
About MFL India Limited Before MFL India Share Price Target
MFL India Limited, जिसका फूल फॉर्म “MY FAIR LADY” है और यह Cosmetic Product से संबंधित बिजनेस करने करती है अर्थात Bindi, Perfume Spry, Comb जैसे अन्य सौंदर्य प्रोडक्ट का निर्माण करती है।
इस कंपनी की स्थापना 28 November 1981 को की गई है। यह कंपनी एक पब्लिक कंपनी है, जिसके Promoters 0.42% और Public 99.58% होल्ड करती है तथा यह कंपनी Logistics & Cargo Transport जैसे बिजनेस से भी जुड़ी हुई है।
MFL India Limited Overview
Company Name | MFL Pan India Limited |
CFO | Khemraj |
Director | Anil Thukral |
Founded | 28 November 1981 |
Employees | ____ |
Headquarter | Delhi, India |
Sales Growth | 447.24% |
Profit Growth | -99.78% |
Market cap | ₹42.64 Cr. |
Debt | ₹15 Cr. |
Business | Logistics & Cargo Transport |
Share Price Target of MFL India Limited
अभी तक आपको इस कंपनी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने के पश्चात सबसे महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में नीचे निम्न प्रकार से प्रदर्शित किया गया है, जिस पर ध्यान देकर आप आने वाले समय के अनुसार इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन (MFL India Share Price Target) को काफी आसानी से समझ सकते हैं।
Share Price Target of MFL India Limited 2023
फिलहाल वर्तमान समय में आपको इस कंपनी का सिचुएशन काफी अच्छे से देखने को मिल सकता है, इसमें कंपनी का ROE काफी ज्यादा High और Profit Growth में काफी ज्यादा कमी देखने को मिल रही है जो किसी भी कंपनी के लिए सही नहीं है।
इसके अतिरिक्त MFL India Limited एक छोटी मार्केट कैप पाली कंपनी होने के साथ-साथ कंपनी के पास लगभग 15 करोड रुपए का कर्ज़ तथा पिछली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन भी कोई खास अच्छा देखने को नहीं मिला है,
तो फिलहाल इन सब चीजों को देखते हुए यही अनुमान लगाया जा सकता है कि आज के वर्तमान समय में अर्थात वर्ष 2023 में इस कंपनी का शेयर प्राइस यानी कि MFL India Share Price Target, ₹0.75 से लेकर ₹0.78 के करीब देखने को मिल सकता है।
Read Also – Pan India Limited Share Price Target
Share Price Target of MFL India Limited 2024
Share Price Target of MFL India 2024 में क्या होगा इसके बारे में बात करने से पहले अगर इस कंपनी के बिजनेस पर थोड़ी नजर डाली जाए, तो यह कंपनी आटोमोटिव सीमेंट कंकरीट उद्योग के साथ परिवहन की भी सुविधा उपलब्ध कराती है।
इसके अतिरिक्त किस कंपनी के प्रमोटर्स ने mfl India cosmetic private limited कंपनी के माध्यम से cosmetic product जैसे बिंदी कंगी परफ्यूम स्प्रे क्रीम आदि का निर्माण कर उन्हें मार्केट में सेल करने का प्रयास कर रही है,
जिससे आने वाले समय में इस कंपनी को अवश्य कुछ ना कुछ मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है, तो इस अनुसार आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस की बढ़ाने की आशंका जताई जा सकती है, लेकिन कंपनी के पास 15 करोड़ का कर्ज है
और मार्केट कैप ₹26.66 Cr. तथा ₹ 0.35 Cr. का Cash है और पिछले कुछ समय इस कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है, तो इस कंपनी की स्थिति में सुधार होने में काफी वक्त लग सकता है और अनुमान के अनुसार 2024 में इसका शेयर प्राइस ₹0.80 तथा ₹0.95 के करीब देखने को मिल सकता है।
Read Also – BLS Infotech Share Price Target
Share Price Target of MFL India Limited 2025
अगर वर्ष 2025 में इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के अनुमान लगाने से पहले इस कंपनी के बीते वर्ष के आधार पर sales, Expense Other Profit Margin, Operating Profit Other Income जैसे वह अन्य चीजों पर ध्यान दिया जाए,
तो वर्ष 2022 के मुकाबले वर्ष 2023 में काफी अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करने को मिला है, लेकिन इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का ROE 0.80% है,
जो कि किसी भी कंपनी के लिए उचित नहीं है और इन सब चीजों को ध्यान मे रखने पर देखा जाए, तो इस कंपनी से अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए आपको इस कंपनी के सुधार होने का इंतजार करना चाहिए।
अगर MFL India Limited कंपनी अपने प्रॉफिट ग्रोथ में कुछ सुधार लाती है तो इससे कंपनी किस फाइनेंशियल स्थिति में एक अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Share Price Target of MFL India 2025 में ₹2 से ₹3.25 देखने को मिल सकता है।
Read Also – Orient Green Power Share Price Target
Share Price Target of MFL India Limited 2030
अगर बात की जाए कि Share Price Target of MFL India 2030 में कितना जा सकता है, तो उससे पहले 1 तथा 6 महीने के आधार पर देखा जाए, तो इस कंपनी के शेयर प्राइस क्रमशः 4.23% तथा 17.46% की अनुसार बढ़ोतरी देखा गया है।
इसके अतिरिक्त पिछले 1 वर्ष तथा January 2023 से अब तक के आधार पर इस कंपनी के शेयर प्राइस में 25.25% तथा 23.71% के हिसाब से कमी देखने को मिली है। इस प्रकार से देखा जाए, तो यह कंपनी कम समय में अच्छा रिटर्न देती है।
तो इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए इस कंपनी में कम समय के लिए पैसे इन्वेस्ट किया जाए, तो काफी अच्छा माना जा सकता है और एक पेनी स्टॉक वाली कंपनी होने की वजह से लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करना रिस्क हो सकता है,
तो अनुमान के मुताबिक यही माना जा रहा है कि वर्ष 2030 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में कोई खास वृद्धि देखने को नहीं मिल सकती है फिर भी वैल्यू के रूप में प्रदर्शित की जाए, तो पहला और दूसरा शेयर प्राइस ₹7.20 और ₹8.30 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Bhel Share Price Target
Share Price Target of MFL India Limited In Table Format
आज के वर्तमान समय वर्ष 2023 से लेकर आने वाले समय वर्ष 2030 तक इस कंपनी से संबंधित जो भी शेयर प्राइस प्रिडिक्शन को ऊपर बताया गया है, उसे नीचे निम्न प्रकार से एक टेबल के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
Share Price Target of MFL India Limited | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹0.75 | ₹0.78 |
2024 | ₹0.80 | ₹ 0.90 |
2025 | ₹2.00 | ₹3.25 |
2030 | ₹7.20 | ₹8.30 |
Share Price Target of MFL India Limited Related FAQs
अगर आपको इस लेख की सहायता से MFL India Limited Share Price Prediction संबंधित कुछ अन्य सवालों के भी जवाब प्राप्त करने हैं, तो उन सवालों का जवाब आप नीचे दिए हुए सवाल और उनके जवाब में से ढूंढ सकते हैं।
एमएफएल इंडिया क्या करती है?
MFL India Limited एक भारतीय कम्पनी है, जो Logistics & Cargo Transport संबंधित कार्य से जुड़ी हुई है इस अतिरिक्त यह कंपनी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट संबंधित व्यापार से भी जुड़ी हुई है।
क्या मैं एमएफएल इंडिया शेयर खरीद सकता हूं
फिलहाल वर्तमान समय में इस MFL India Limited कंपनी के सिचुएशन कोई खास अच्छी देखने को मिल नहीं रही है और यह पेनी स्टॉक वाली कंपनी है, जिस पर पैसे इन्वेस्ट करने के पश्चात निरंतर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है।
एमएफएल का अर्थ क्या है?
अगर आप MFL India Limited कंपनी के फुल फॉर्म को जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि इस कंपनी का फुल फॉर्म MY FAIR LADY India Limited है।
Conclusion – Share Price Target of MFL India Limited
हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक MFL India Share Price Target को प्रदर्शित करने की पूरी कोशिश की है हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको जो भी जानकारी प्राप्त हुई है,
वह आपको पूर्ण रूप से समझ में आएगा और आप यह भी समझ गए होंगे कि आपको इस कंपनी के माध्यम से कितना रिटर्न प्राप्त हो सकता है और आप किसी भी कंपनी में अपने रिस्क तथा नॉलेज के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करने का प्रयास करे।