अगर आप पेटीएम कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया है, तो आप इस लेख Paytm Share Price Target पर ध्यान दे सकते हैं। इस लेख कि सहायता से आपको आने वाले समय में पेटीएम कंपनी के माध्यम से काफी अच्छा खासा रिटर्न कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है, तो ज्यादा देर ना करते आइए हम आपको इस लेख के माध्यम से 2023 से लेकर 2030 तक की Paytm Share Price Target Prediction के बारे में जानकारी देते हैं।
About Paytm Before Paytm Share Price Target
Paytm, एक Technology Finance Service Company है, जिसे साधारण भाषा में UPI Service प्रोवाइड करने वाली कंपनी के नाम से समझा जा सकता है। Paytm कंपनी का नाम One97 Communications Ltd. है और इसे संक्षिप्त भाषा में Paytm के नाम से जाना जाता है। इस कंपनी की स्थापना August 2000 में Vijay Shekhar Sharma के द्वारा किया गया है।
इसके अतिरिक्त आपको बता दे कि यह Paytm कंपनी UPI Service Provide करने के साथ-साथ Banking, Investment, Shopping, Ticket Booking, Bill Payment जैसे अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है। आप इस One97 Communications Ltd. कंपनी द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली सुविधा का लाभ उठाने के लिए Paytm App इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर Paytm कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति की बात की जाए, तो इस Market Cap ₹50,865.27 Cr. के साथ कंपनी के पास ₹4,835.40 Cr. नगद है। इसके अलावा कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है, लेकिन इस कंपनी के Promoter Holding की संख्या 0% है और वर्तमान समय में कंपनी का शेयर प्राइस ₹800 के करीब ट्रेड कर रहा है।
Paytm Comapny Overview
Company Name | One97 Communications Ltd. (Paytm) |
CEO | Vijay Shekhar Sharma |
Founder | Vijay Shekhar Sharma |
Founded | August 2000 |
Employees | 17,964 |
Headquarter | Noida, Delhi, India |
Sales Growth | 45.94% |
Profit Growth | -49.04% |
Market cap | ₹50,865.27 Cr. |
Debt | ₹00 |
Production | UPI, Banking, Card, Loan etc. |
Paytm Share Price Target In Hindi
अभी तक आपको इस लेख के माध्यम से बहुत ही अच्छी तरीके से पेटीएम कंपनी के बारे में बताने का प्रयास किया गया है, उम्मीद करते हैं कि अभी तक आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अब सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Paytm Share Price Target का वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है।
Paytm Share Price Target 2023 In Hindi
अगर आप वर्तमान समय (July 2023) में Paytm Share Price Target 2023 की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस वर्ष इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹900 के आस-पास देखा जा सकता है, क्योंकि वर्तमान समय में कंपनी के फाइनेंसियल स्थिति पर ध्यान दिया जाए तो पिछले 3 वर्षों के आधार पर Return On Equity में कमी लगभग -18.0% की कमी देखने को मिली है।
इसके अलावा यह कंपनी Book Value के 4.38 नीचे व्यापार कर रही है, लेकिन अच्छी बात यह देखने को मिली है की यह कंपनी पूरी तरीके से कर्ज मुक्त कंपनी है और कंपनी की Sales Growth में काफी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके अतिरिक्त पिछले तिमाही (December 2022 – March 2023) के आधार पर कंपनी ने कुछ ज्यादा खर्च नहीं किए हैं।
इसके साथ इसी तिमाही में इस कंपनी के Operating Profit, Other Profit Margin, Net Profit, Other Income जैसे अन्य चीजों में भी काफी अच्छी सुधार देखने को मिला है, तो इन्हीं सब चीजों को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि Paytm Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹863 और दूसरा टारगेट ₹900 हो सकता है।
Paytm Share Price Target 2024 In Hindi
फिलहाल UPI App में Paytm एक लीडिंग UPI App के रूप में दिखाई दे रही है, जो कई तरह की सर्विस जैसे Online Payment, Cloud, Financial आदि सुविधाएं उपलब्ध कराती है और यह कंपनी पिछले कुछ सालों में नए नए बिजनेस सेगमेंट पर काफी बेहतरीन तरीके से कार्य करके काफी अच्छा खासा रिजल्ट भी प्राप्त कि है।
मुख्य रूप से यह कंपनी ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट के साथ-साथ टिकट बुकिंग, इन्वेस्टिंग और बैंकिंग में काफी बेहतरीन मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं, इसके अलावा पेटीएम कंपनी के मैनेजमेंट टीम का ऐसा कहना है कि पेटीएम कंपनी कई सारे बिजनेस सेगमेंट पर काम है करने की वजह से काफी अच्छी खासी रेन्यूव जनरेट करने में सक्षम रहती है।
इस प्रकार से यह कंपनी आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ अच्छा रेन्यूव जनरेट करते हुए दिखाई दे सकती है, क्योंकि यह कंपनी काफी जोरों शोरों से नए-नए बिजनेस मॉडल पर कार्य करते हुए नजर आ रही है, तो ऐसा अंदाजा है कि Paytm Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹1000 और दूसरा टारगेट ₹1100 हो सकता है।
Paytm Share Price Target 2025 In Hindi
फिलहाल आप इस कंपनी के fundamental स्थिति देखेंगे, तो इस कंपनी का Market Cap – ₹53,832.26 Cr. तथा कंपनी के पास ₹4,835.40 Cr. का Cash बिना कर्ज़ के साथ देखने को मिल जाएगा और इस हिसाब से कंपनी की स्थिति काफी अच्छी मानी जा सकती है। हालांकि वर्तमान समय में आपको इस कंपनी का ROE, ROCE, Profit Growth Negative देखने को मिल सकता है,
लेकिन अच्छी बात यह है कि कंपनी का मार्केट काफी अच्छी तरह से फैला हुआ है और यह कंपनी अपने यूजर्स को अक्सर नए-नए पिक्चर्स और Offerउपलब्ध कराती रहती है और इस वजह से इस कंपनी के users जुड़े रहते हैं और कंपनी अपनी मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन भी कराती रहती है,
तो इस प्रकार से इस कंपनी की Growth की उम्मीद की जा सकती है और इससे इस कंपनी के ROE, ROCE, Profit Growth जैसे अन्य चीजों में सुधार देखने को मिल सकता है, तो अनुमान के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि Paytm Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹1300 और दूसरा टारगेट ₹1500 के आसपास देखा जा सकता है।
Paytm Share Price Target 2027 In Hindi
Paytm कंपनी अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ हमेशा खुद को अपडेट रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ Paytm app platform को बेहतरीन तरीके से मैनेज किए रहती है और अपने कस्टमर को बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराती है। इसके साथ यह कंपनी कई और अलग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके अपनी सुविधाएं Provide करने का कार्य करती है।
आज के वर्तमान समय में इस कंपनी के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक ब्रांडेड कंपनी बन चुकी है और यह कंपनी अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ जो सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, वह यूजर्स के लिए काफी लाभदायक होती है और सबसे बड़ी बात यह है कि आज के वर्तमान समय में यह कंपनी लोगों को लोन प्रोवाइड करने का भी कार्य कर रही है
और इस प्रकार के लोन प्रोवाइड करने वाली सुविधा आने वाले समय में इस कंपनी की एक विशेष उपलब्धि बन सकती है, क्योंकि काफी ऑनलाइन माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए लोग ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म की तलाश में रहते हैं, तो इन सब महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसा अनुमान है कि Paytm Share Price Target 2027 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹2000 और दूसरा टारगेट ₹2200 के आसपास देखा जा सकता है।
Paytm Share Price Target 2030 In Hindi
Paytm कंपनी ऑनलाइन माध्यम से वित्तीय सुविधा प्रोवाइड करने वाली एक कंपनी है और यह कंपनी कई अलग-अलग तरह के बिजनेस मॉडल पर कार्य करती है और इस कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अपने यूजर्स को बेहतरीन से बेहतरीन सुविधाएं और साधारण सुविधाएं प्रोवाइड करने की पूरी प्रयास करती हैं।
इसके अतिरिक्त पिछले कुछ समय के आधार पर देखा जाए, तो कंपनी के शेयर प्राइस काफी कम समय में काफी अच्छा ग्रोथ कि है और कंपनी अपने मार्केट को बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप के साथ-साथ विज्ञापन भी कराती रहती है, तो आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर धारक लंबे समय तक इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं
और इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के आधार पर ऐसा बताया जा सकता है वर्ष 2030 तक किस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकती हैं, तो सामान्य रूप से Paytm Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹3200 और दूसरा टारगेट ₹3500 के आसपास हो सकता है।
Paytm Share Price Target 2040 In Hindi
अगर लंबे समय तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बाद की जाए, तो आने वाले कुछ समय के आधार पर कंपनी की स्थिति की जांच पड़ताल करने के पश्चात पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करना चाहिए, क्योंकि पेटीएम कंपनी मुख्य रूप से UPI कंपनी की सुविधा के लिए जानी जाती हैं और मार्केट में बहुत सारी UPI कंपनी अपनी बेहतरीन सुविधाएं प्रोवाइड करने की कोशिश करती हैं,
तो इसका खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है आने वाले समय में UPI कंपनी के बीच आज के वर्तमान समय के आधार पर और भी ज्यादा कंपटीशन देखा जा सकता है, लेकिन पेटीएम कंपनी अपनी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराती रहे तो आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में अवश्य वृद्धि देखने को मिल सकती हैं, तो अनुमान के आधार पर Paytm Share Price Target 2040 में पहला टारगेट ₹7000 और दूसरा टारगेट ₹9000 के करीब देखा जा सकता है।
Paytm Share Price Target In Table Format
अभी तक आपको इस लेख के माध्यम से Paytm Share Price Target के बारे में जो भी जानकारी प्राप्त हुई है, उसे बहुत ही कम समय में बिना किसी वर्णन के माध्यम से समझने के लिए नीचे दिए हुए टेबल पर ध्यान दे सकते हैं।
Paytm Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹863 | ₹900 |
2024 | ₹1000 | ₹1100 |
2025 | ₹1300 | ₹1500 |
2027 | ₹2000 | ₹2200 |
2030 | ₹3200 | ₹3500 |
2040 | ₹7000 | ₹9000 |
Read Also –
Adcom Capital Share Price Target
Ujaas Energy Share Price Target
Product/Service of Paytm Company
Paytm कम्पनी द्वारा जो भी Service प्रोवाइड की जाती है, उनमें से कुछ बेहतरीन service को नीचे निम्न प्रकार से बताने का प्रयास किया गया है, तो आप नीचे दिए हुए List पर ध्यान देखकर Paytm कंपनी द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली कुछ सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं।
- UPI Service
- Bill Payment
- Ticket Booking
- Paytm First Game
- Banking
- Investment
- Personal Loan
- Mobile Recharge
- Shopping
etc.
Strength of Paytm Company
अगर आप Paytm Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी की Strength के बारे में जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दिए हुए कुछ मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं, जिसके माध्यम से आपको पेटीएम कंपनी के कुछ Strength के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
- जब मार्केट में स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ने लगी, तब पेटीएम कंपनी के संस्थापक ने एक बेहतरीन UPI सुविधा लांच कर दी, जो आज के वर्तमान समय में एक बेहतरीन ब्रांड बन चुकी है और ऑनलाइन माध्यम से पैसे की लेनदेन को आसान कर दिया है।
- पेटीएम कंपनी किसी भी प्रकार की कोई Service Fee चार्ज नहीं करती है अर्थात यह कंपनी Bill Payment, Recharge, Money Transfer जैसे अन्य कामों के लिए कोई फीस Charge नहीं करती है और यह अपने Users को समय समय पर Offer देती है।
- इस पेटीएम कंपनी की सबसे बड़ी Strength यह देखने को मिली है कि इसके द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली Merchant Account का एक मजबूत संख्या है, लगभग 20 Million लोग Paytm Merchant Account इस्तेमाल करते हैं
- इस पेटीएम कंपनी को फंडिंग प्रोवाइड करने वाले बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Soft Bank, Tata Group Alibaba Group इत्यादि है, जिससे इस कंपनी को हमेशा फंडिंग प्रोवाइड होती रहती है।
- Paytm कंपनी IPL, BCCI तथा International Cricket Match में अपना एक विशेष अधिकार स्थापित कर लिया है और इस प्रकार की Strength इस कंपनी के लिए एक सबसे बड़ी Strength मानी जा सकती है
- यह पेटीएम कंपनी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए हमेशा विज्ञापन और User के साथ बने रहने के लिए नए-नए ऑफर देती रहती हैं और इससे कंपनी के ग्रोथ में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
Weakness of Paytm Company
किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कंपनी की Strength के साथ-साथ कंपनी के Weakness के भी बारे में जानना भी बहुत आवश्यक है, तो आप नीचे दिए हुए Paytm कंपनी के कुछ Weakness पर ध्यान दे सकते हैं।
- Paytm company द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली merchant service की समस्याओं से राहत पाने के लिए कस्टमर को समाधान प्राप्त नहीं हो पाता हैं और इसके अलावा मर्चेंट प्रॉब्लम से संबंधित कस्टमर केयर से संपर्क करने में दिक्कत होती है।
- पेटीएम कंपनी जो भी सुविधाएं उपलब्ध है। वह इंटरनेट पर संचालित की जाती है और बेहतर इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है, तो इस स्थिति में बहुत सारे एरिया में नेटवर्क कनेक्शन की दिक्कत होती है, तो इससे काफी यूजर्स को कभी-कभी पेमेंट समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है।
- फिलहाल वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो किसी भी प्रकार की ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विस की सुविधा का लाभ उठाने में डरते हैं, तो इससे यह कंपनी काफी यूजर्स तक पहुंचने में असमर्थ है, लेकिन आने वाले समय में इस कंपनी के एक बेहतरीन उपलब्धि देखी जा सकती है।
Paytm Share Price Target का Risk
फिलहाल वर्तमान समय में Paytm Share Price Target को लेकर कोई खास रिस्क देखा जाए, तो इस कंपनी को फंडिंग प्रोवाइड करने वाले कुछ का बड़ी कंपनियां टाटा ग्रुप, अलीबाबा जैसे इत्यादि हैं, यदि यह कंपनियां पेटीएम कंपनी को फंडिंग प्रोवाइड करना बंद कर देती है, तो इससे कंपनी की फाइनेंस सिचुएशन पर काफी ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है,
लेकिन वर्तमान समय में कंपनी की बेहतर फाइनेंसियल स्थिति होने के साथ-साथ कंपनी के पास यूजर्स का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है और यह कंपनी लगभग भारत में UPI, Bill Payment, Recharge जैसी अन्य सुविधा उपलब्ध कराने में से एक बेस्ट कंपनी है। इस प्रकार से देखा जाए, तो फिलहाल इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना कोई खास रिस्क नहीं है।
Paytm Share Price Target Related FAQs
अगर Paytm Share Price Target से संबंधित इतनी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आपके पास कोई सवाल है, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर अपना थोड़ा सा वक्त देकर अपने सवाल का जवाब प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं।
पेटीएम शेयर प्राइस का भविष्य क्या है?
फिलहाल वर्तमान समय में पेटीएम कंपनी की स्थिति को देखते हुए भविष्य में इस कंपनी के शेयर प्राइस का बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि कंपनी की सबसे बड़ी Strength यूजर्स का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है और यह कंपनी अपने यूजर्स को हमेशा बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करने की कोशिश करती है।
क्या पेटीएम का स्टॉक बढ़ेगा?
वर्तमान समय में कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति और सेल्स ग्रोथ, प्रॉफिट ग्रोथ आदि को देखते हुए इसके स्टॉक के बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पेटीएम कौन से देश की कंपनी है?
पेटीएम कंपनी भारत देश की कंपनी है और इस कंपनी का मुख्यालय भारत के दिल्ली राज्य में उपस्थित नोएडा शहर में स्थित है और इसके संस्थापक एक भारतीय व्यक्ति Vijay Shekhar Sharma है।
पेटीएम कंपनी का मालिक कौन है?
पेटीएम कंपनी के मालिक का नाम Vijay Shekhar Sharma है, जो एक भारतीय व्यक्ति हैं और इन्होंने पेटीएम की शुरुआत अगस्त 2000 में किए थे।
What will be the stock price of Paytm in 2030?
वर्ष 2030 इस पेटम कंपनी का शेयर प्राइस ₹3200 से लेकर ₹3200 हो सकता है.
Conclusion – Paytm Share Price Target
आपको इस लेख की सहायता से बहुत ही बेहतरीन तरीके से Paytm Share Price Target के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी पूर्ण रूप से समझ में आई होगी और इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के संबंध में सही निर्णय ले सके तथा आप अपने रिस्क तथा ज्ञान के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करने की कोशिश करें और पैसे इन्वेस्ट करने से पहले बेहतरीन तरीके से रिचार्ज करें।