Nykaa Share Price Target 2024, 2025, 2027, 2030 In Hindi 

Nykaa Share Price Target:- आज के इस लेख की सहायता से हम आपको एक E-Commerce company, FSN E-Commerce Ventures Ltd. जिसे संक्षिप्त शब्दों में Nykaa के नाम से जाना जाता है के Share Price Prediction अर्थात Nykaa Share Price Target 2024, 2025, 2027 और 2030 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं,

तो यदि आप आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि या फिर गिरावट को देखना चाहते हैं, तो आप इस लेख पर ध्यानपूर्वक थोड़ा सा वक्त दें तथा हम आपको बता दे की इस लेख की सहायता से आपको इस कंपनी के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा

और इसके साथ आप इस कंपनी से जुड़े कुछ सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं, तो ज्यादा देर ना करते हुए, सबसे पहले हम आपको इस लेख की सहायता से FSN E-Commerce Ventures Ltd. अर्थात Nykaa के बारे में जानकारी दी गई है, फिर कंपनी से संबंधित अन्य जानकारी प्रदर्शित की गई है।

About Nykaa Before Nykaa Share Price Target

Nykaa एक भारतीय कंपनी है, जो Fashion, Wellness Beauty के प्रोडक्ट संबंधित व्यापार से जुड़ी हुई है और इस कंपनी का पुरा नाम FSN E-Commerce Ventures Ltd. है तथा इसकी स्थापना वर्ष 2012 में की गई है।

यह कंपनी अपने क्षेत्र में काफी तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी है, वर्तमान समय में जिसका कुल मार्केट कैप ₹42,668.42 Cr. है तथा इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹159 के करीब ट्रेड कर रहा है और इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग की संख्या 52.24% है।

Nykaa Overview 

Company NameFSN E-Commerce Venture Ltd.
CEO Falguni Sanjay Nayar 
Founder ____
Founded2012
Employees1625
HeadquarterMumbai, India
Sales Growth16.04%
Profit Growth-40.77 %
Market cap₹42,668.42 Cr.
Debt ₹35.47 Cr.
Industry Textile 

Nykaa Share Price Target | Nykaa Share Price Prediction 

उम्मीद करते हैं कि अभी तक आपको इस कंपनी के बारे में संक्षिप्त जानकारी पूर्ण रूप से समझ में आई होगी, तो आइए अब हम आपको इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Nykaa Share Price Target के बारे में बताते हैं।

Nykaa Share Price Target 2024

सबसे पहले इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर ध्यान दिया जाए, तो शुरुआती समय में इस कंपनी का Operating Profit Net Profit & Other Profit Margin नेगेटिव में देखने को मिल रहा था, लेकिन वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति ठीक-ठाक है,

जिससे फिलहाल इस कंपनी का Operating Profit ₹332 Cr. तथा Net Profit ₹33 Cr. के करीब देखा जा रहा है। इस कंपनी का Other Profit Margin हमेशा से 5 से 6 के करीब ही देखा गया है तथा इसके Net Cash Flow में थोड़ी अच्छी सुधार हुई है

हालांकि, वर्तमान समय में इस कंपनी के पास ₹35.47 Cr. का कर्जा है लेकिन ₹51.97 Cr. का कैश भी उपलब्ध है, जिससे एक कर्ज मुक्त कंपनी के रूप में देखा जा सकता है और इन सब चीजों को देखते हुए Nykaa Share Price Target 2024 में ₹155 से लेकर ₹194 के करीब देखे जाने का अनुमान है।

Read Also – Suraj Industries Share Price Target

Nykaa Share Price Target 2025

जैसा के ऊपर दिए हुए जानकारी के माध्यम से आपको यह बहुत अच्छी तरीके से जानने को मिला होगा कि यह कंपनी Beauty, Wellness, Fashion और E-Commerce के व्यापार से जुड़ी हुई है अर्थात ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रोडक्ट को सेल करती है,

और इस क्षेत्र में यह कंपनी एक लीडिंग कंपनी के रूप में देखी जा रही है, क्योंकि या कंपनी भारत में काफी तेजी से Grow कर रही है। हालांकि, कुछ Expert का मानना है कि महंगी वैल्यूएशन होने के कारण इस कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट आ सकती है,

लेकिन फिर भी यह देखा जा रहा है कि कंपनी के मैनेजमेंट टीम ने कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी बेहतर किया और आने वाले समय में भी इस कंपनी से रिटर्न प्राप्त करने की अच्छी उम्मीद की जा रही है, तो Nykaa Share Price Target 2025 में ₹200 से लेकर ₹240 के करीब देखे जाने की आशंका है।

Nykaa Share Price Target 2026

हालांकि, आपको इस बात की भी बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी कि यह कंपनी ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रोडक्ट को सेल करती है, तो हम आपको बता दें कि कंपनी ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन माध्यम से भी अपने प्रोडक्ट बेचने का कार्य करती है।

इसके अतिरिक्त यह कंपनी अपना अच्छा खासा मार्केट कैप्चर करने के लिए लगातार नए-नए प्रोडक्ट का लॉन्च करते हुए नजर आ रही है और अपने बिजनेस का बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन Exclusive ब्रांड के साथ पार्टनरशिप भी करते हुए नजर आ रही है,

जिसका मुख्य कारण यह देखा जा रहा है कि यह कंपनी क्वालिटी से भरपूर प्रोडक्ट का निर्माण करती है और भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी अपने प्रोडक्ट को सेल करते हुए नजर आ रही है, तो इन सब चीजों को देखते हुए Nykaa Share Price Target 2026 में ₹260 से ₹335 के करीब होने की आशंका जताई जा रही है।

Nykaa Share Price Target 2027

किसी कंपनी का व्यापार उसके सेल्स के ऊपर निर्भर करता है अर्थात सेल्स ज्यादा होगी तो कंपनी को मुनाफा भी होगा जिससे वह कंपनी बेहतर परफॉर्मेंस करेगी, तो कंपनी अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए कुछ बड़ी-बड़ी ब्रांड वाली सहायक कंपनियां के साथ कार्य कर रही है।

इस प्रकार से देखा जाए, तो कंपनी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए काफी बेहतर प्रयास करते हुए नजर आ रही है और इसका प्रभाव कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति के माध्यम से अच्छे से लगाया जा सकता है, क्योंकि पिछले कुछ समय के आधार पर वर्तमान समय में इस कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति बेहतर हो गई है

और आने वाले समय में इस कंपनी के पास जो थोड़े बहुत कर्ज है वह भी काफी आसानी से समाप्त हो सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए इस कंपनी से मुनाफा प्राप्त करने के बारे में विचार किया जा सकता है, तो अनुमान के आधार पर Nykaa Share Price Target 2027 में ₹400 से लेकर ₹470 के करीब देखा जा सकता है।

Nykaa Share Price Target 2030

कंपनी ने अपना ग्रोथ करने के लिए कई अलग-अलग सहायक कंपनियों के साथ कार्य करना और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च करना तथा अपनी व्यापार को बढ़ाने के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर प्रोडक्ट का सेल करना जैसे और भी अन्य कार्यों पर ध्यान दे रही है

और इससे कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति भी बेहतर हुई है, तो इस हिसाब से देखा जाए, तो कंपनी अपनी ग्रोथ करने के लिए प्रयास में लगी हुई है और इससे 2030 तक अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करने की उम्मीद की जा सकती है,

लेकिन फिर भी आपको अपने बेहतरीन रिसर्च के आधार पर कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करना चाहिए, तो Nykaa Share Price Target 2025 में ₹570 से लेकर ₹700 करीब देखा जा सकता है।

Nykaa Share Price Target In Table Format 

अभी तक आपने इस लेख की सहायता से Nykaa से जो भी Share Prediction के बारे में जानकारी प्राप्त की है, उसको संक्षिप्त शब्दों में समझने के लिए आप नीचे दिए हुए तालिका पर विशेष रूप से ध्यान दे सकते हैं।

Nykaa Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2024₹155₹194
2025₹200₹240
2026₹260₹335
2027₹400₹470
2030₹570₹700

Nykaa Share Price Target Related FAQs

यदि आप nykaa कम्पनी के Share Price Prediction संबंधित जानकारी प्राप्त कर लिए है और फिर भी आपको कुछ अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

What is the price target of Nykaa in 2024?

वर्तमान समय वर्ष 2024 में Nykaa Share Price Target ₹155 से लेकर ₹194 के करीब देखा जा सकता है।

What is the price of Nykaa stock in 2030?

वर्ष 2030 तक Nykaa के शेयर प्राइस अधिकतम ₹700 तक पहुंचाने की अनुमान है।

What will be Nykaa share price target?

वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति के अनुसार आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस का बढ़ाने का अनुमान है।

What is the future of Nykaa?

कंपनी की एनालिसिस करने के पश्चात एवरेज पोजीशन वाली कंपनी मानी जा रही है और आगे समय में इस कंपनी की अच्छी ग्रोथ देखे जाने की उम्मीद है।

Conclusion – Nykaa Share Price Target

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से काफी कुछ जाने और समझने का मौका मिला है और आप काफी अच्छे से Nykaa Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त किए हुए होंगे, तो हम आपको यह भी बता दे कि हम किसी भी लेख के माध्यम से केवल जानकारी देने की कोशिश करते हैं।

यदि आपको इस कंपनी या फिर किसी भी अन्य कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना है, तो आपको अपने ज्ञान के आधार पर तथा अपने रिस्क पर करना है और यदि आप इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर विजिट कर सकते है, हम इस blog के माध्यम से इस प्रकार की जानकारी प्रस्तुत करते रहते है।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment