क्या आपने MPS Infotecnics Ltd. कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया, तो आप इस लेख MPS Infotecnics Share Price Target को पढ़कर थोड़ा सतर्क हो सकते हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय में कंपनी के प्रमोटर्स की संख्या में काफी ज्यादा कमी देखने को मिली है और साथ में इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में काफी सुधार की आवश्यकता है।
यदि आप इस कंपनी के बारे में अच्छे से समझकर MPS Infotecnics Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े, आपको काफी विस्तार पूर्वक वर्ष 2023 से लेकर वर्ष 2030 तक के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानने को मौका मिलेगा।
इसके अतिरिक्त हम यह भी बता दें कि इस लेख के माध्यम से आपको MPS Infotecnics कंपनी के बारे में भी जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा और साथ में आप इस कंपनी के Strength, Weakness, Share Price Risk और यह कंपनी किस प्रकार के प्रोडक्ट अथवा सर्विस प्रोवाइड करती है के बारे में भी बहुत अच्छी तरीके से जा सकते हैं।
About MPS Infotecnics Limited Before MPS Infotecnics Share Price Target
MPS Infotecnics Limited की स्थापना 1989 में की गई थी, शुरुआती समय में इस कंपनी को ERP Software Products Company के नाम से जाना जाता था और February 1993 में इस कंपनी का नाम बदलकर Visesh Technologies Pvt Ltd कर दिया ओर फिर आज के वर्तमान समय में इस कंपनी को जिस नाम (MPS Infotecnics Limited) से जाना जाता है, उसे July 1997 में बदला गया था।
शुरुआती समय में इस कंपनी के पास लगभग 200 ग्राहक उपलब्ध है और 1995 में इस कंपनी को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में घोषित कर दिया गया था। आज के वर्तमान समय में कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति के बारे में बात की जाए, तो फिलहाल इसका मार्केट कैप ₹150.98 Cr. होने के साथ-साथ कंपनी के पास ₹23.15 Cr. का कर्ज़ उपलब्ध है, लेकिन कंपनी के पास ₹ 34.92 Cr का कैश भी उपलब्ध है।
Overview MPS Infotecnics Limited
Company Name | MPS Infotecnics Limited |
Managing Director | Mr. Peeyush Kumar Aggarwal |
Founder | — |
Founded | 1989 |
Employees | 316 |
Headquarter | New Delhi, India |
Sales Growth | 18.06% |
Profit Growth | 24.03 % |
Market cap | ₹150.98 Cr. |
Debt | ₹23.15 Cr. |
Service | Telecom Sector, Finance etc |
MPS Infotecnics Share Price Target | MPS Infotecnics Share Price Prediction
जैसा कि ऊपर दिए हुए जानकारी के माध्यम से आपको इस कंपनी के बारे में अच्छी तरीके से जानने का मौका प्राप्त हुआ होगा, तो अब इस कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण ज्ञान को विस्तार पूर्वक समझने के लिए, जिससे आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित निर्णय ले सके के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए कुछ मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं।

MPS Infotecnics Share Price Target 2023
वर्तमान समय में कंपनी के फाइनेंसियल स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है, इस वर्ष 2023 में MPS Infotecnics Share Price Target ₹0.60 से लेकर ₹0.70 देखा जा सकता है, क्योंकि कंपनी का Market Cap ₹169.85 Cr तथा कंपनी के पास ₹34.92 Cr. Cash है, लेकिन वही कंपनी के पास ₹23.15 Cr. का कर्ज़ है। इस प्रकार से देखा जाए, तो एक छोटी मार्केट कैप वाली कंपनी है,
लेकिन कंपनी को अपने काम में काफी वर्षो का अनुभव है और टेक्नोलॉजी से संबंधित व्यापार से जुड़ी हुई है इसके साथ-साथ यह कंपनी Telecom Sector, Finance, Chemical, परिवहन के व्यापार से जुड़ी हुई है। इसके अलावा कंपनी अपने देश के साथ-साथ दूसरे देश में भी अपने व्यापार को जमा हुई है, इस प्रकार से कंपनी की एक अच्छा परफॉर्मेंस देखा जा सकता हैं,
लेकिन कंपनी के कर्ज़ तथा मार्केट कैप को देखते हुए अनुमान के अनुसार MPS Infotecnics Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹0.60 तथा दूसरा टारगेट ₹0.70 हो सकता है, लेकिन छोटी मार्केट वाली कंपनी होने की वजह से Share Price ऊपर जाने पर कंपनी अपने Share को बेच सकती हैं।
Read Also – BHEL Share Price Target
MPS Infotecnics Share Price Target 2024
पिछले वर्ष जनवरी 2022 से इस कंपनी के शेयर प्राइस में लगतार गिरावट देखने मिल जाएगा, इसके अलावा कंपनी ने अपने सेल्स बढ़ाने के लिए भी ज्यादा पैसे इन्वेस्ट किया है और इस वजह से कंपनी के Net Profit में -4.50Cr. की कमी देखने को मिली है। इसके अलावा पिछले 1 वर्ष से कंपनी के शेयर प्राइस -43.75% की कमी देखी गई है।
इसके अलावा 2023 के शुरुआती समय से अर्थात 1 जनवरी 2023 से शेयर प्राइस में -25.00% कमी हुई है, लेकिन पिछले 5 वर्षों के आधार पर देखा जाए तो इस कंपनी के शेयर प्राइस में 350.00% की बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी तथा पिछले 1 महीने (May 2023 June 2023) में 12.50% हिसाब से बढ़ोतरी देखने को मिला है,
इस प्रकार से आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस को थोड़ी ग्रोथ देखी जा सकती है और शायद लंबे समय तक इन्वेस्ट किया जाए, तो कंपनी से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है लेकिन समस्या की बात यही है कि छोटी मार्केट कैप वाली कंपनी होने की वजह से शेयर प्राइस उपर जाने पर कंपनी शेयर बेच सकती है।
इस सब चीज़ों को देखते हुए एक अनुमान है कि अगर प्रत्येक महीने 12.50% के हिसाब से इस कंपनी के Share Price में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है, तो MPS Infotecnics Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹1.30 कथा दूसरा टारगेट ₹1.45 के करीब देखने को मिल सकता है।
Read Also – Zenith Steel Share Price Target
MPS Infotecnics Share Price Target 2025
अगर MPS Infotecnics कंपनी की बैलेंस शीट उठाकर देखी जाए, तो Quarterly Results (December 2022 – March 2023) के आधार पर कंपनी का सेल्स में 0.10 Cr. से 0.21 Cr तथा Expenses में 0.44 Cr.से 1.57 Cr. देखने को मिला है और इससे Operating Profit में -0.34 Cr. से -1.36 Cr.प्राप्त हुआ है।
इसके अलावा आपको कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी -1.04 Cr. से -1.14 Cr. की कमी के साथ other profit margin में भी काफी ज्यादा कमी देखने को मिल जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि आप पिछले 1 वर्षों के आधार पर कंपनी के फाइनेंशियल सिचुएशन देखेंगे, तो उसमें भी आपको कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा,
इस प्रकार से इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना एक प्रकार से Risk हो सकता है, लेकिन कंपनी का स्टॉक कंपनी के बुक वैल्यू के 0.39 गुना पर कार्य कर रहा है, जो की एक अच्छी अच्छी स्थिति माने जा सकते हैं और इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के अनुसार MPS Infotecnics Share Price Target 2025 में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल सकती है
और सामान्य रूप से कहा जाए तो इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹1.50 और दूसरा टारगेट ₹1.60 के करीब देखे जा सकता है।
Read Also – Prakash Steelage Share Price Target
MPS Infotecnics Share Price Target 2027
जैसा कि आप कंपनी के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते है कि इस कंपनी का बिजनेस मॉडल बहुत ही अच्छा है अगर कंपनी अपने फाइनेंसियल स्थिति को सुधार कर सेल्स में वृद्धि करती है, तो आने वाले कुछ ही समय के अंदर कंपनी के शेयर प्राइस में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकती हैं, क्योंकि कंपनी आईटी सेक्टर से जुड़ी होने के साथ-साथ परिवहन के बिजनेस से जुड़ी हुई है।
और आने वाले समय में टेक्नोलॉजी और परिवहन में एक अच्छा परिवर्तन देखने को मिल सकता है, तो शायद इससे कंपनी के शेयर में कुछ अच्छी ग्रोथ हो सके, लेकिन कंपनी के प्रमोटर्स कि संख्या में काफी ज्यादा कम है देखने को मिली है और वर्तमान समय में इस कंपनी के प्रमोटर 1.95% है और पिछले कुछ समय पहले ऐसा देखा गया है कि प्रमोटर 20.40% थे।
इस प्रकार से इन सब चीजों को देखते हुए इस कंपनी के शेयर प्राइस के बनने का कोई खास अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि जब काफी प्रमोटर्स इस कंपनी से अपने हाथ पीछे कर लिए हैं, तो कंपनी में काफी कमियां हैं और शायद उनको भी इस कंपनी से कोई खास उम्मीद नहीं है, तो MPS Infotecnics Share Price Target 2027 अनुमान लगाना उचित नहीं हो सकता है।
Read Also – Orient Green Power Share Price Target
MPS Infotecnics Share Price Target 2030
जैसा कि इस कंपनी को अपने कार्य का काफी ज्यादा वर्षों का अनुभव है अगर आने वाले समय में कंपनी अपने एक्सपीरियंस के माध्यम से मैनेज कर लेती है, तो कंपनी की स्थिति में एक अच्छी सुधार देखने को मिल सकती है, लेकिन फिलहाल कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति से लेकर अन्य चीजों में भी काफी कमी देखने को मिली है।
सामान्य रूप से कहा जाए तो कंपनी अपने सेल्स बढ़ाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, तो अगर आने वाले समय में यह कंपनी अपने सेल्स को बढ़ाती है, तो MPS Infotecnics Share Price Target 2030 में इस कंपनी के शेयर प्राइस में एक अच्छी सुधार देखी जा सकती है, लेकिन एक फिक्स अनुमान प्रदर्शित करना उचित नहीं हो सकता है।
MPS Infotecnics Share Price Target In Table Format
अभी तक आपने जो भी MPS Infotecnics Limited कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन अर्थात MPS Infotecnics Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त की है, उसको बहुत ही कम समय में और साधारण शब्दों में समझने के लिए नीचे दिए हुए तालिका पर ध्यान दे सकते हैं।
MPS Infotecnics Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹0.60 | ₹0.70 |
2024 | ₹1.30 | ₹1.45 |
2025 | ₹1.50 | ₹1.60 |
2027 | खास अनुमान नही है | खास अनुमान नही है |
2030 | खास अनुमान नही है | खास अनुमान नही है |
Product/Service of MPS Infotecnics Limited
यदि आपने MPS Infotecnics Share Price Target के बारे में अच्छे से समझ लिया है, तो MPS Infotecnics Limited Company द्वारा जो भी Product या Service Provide की जाती है, उसका List नीचे निम्न प्रकार से प्रदर्शित किया गया है, तो आप नीचे दिए List पर ध्यान देकर इस कंपनी द्वारा प्रोबाइड की जाने वाली Product या Service के बारे में बहुत अच्छी से जान सकते हैं।
- Consulting Services
- Managed Services
- VConnect
- InfraServe
- Web Services
- SignDomains
- StepOne
- InfraSurf
- Infrastructure Services
- InfraServe
- Lapps.Biz
- Software Development
- Product
- BusinesSoft
- BusinessPro
- PowerPro
- VRetail
- TRANSXS
Strength of MPS Infotecnics Limited
अगर आप MPS Infotecnics Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं, तो आप चाहे, तो नीचे दिए हुए कुछ बिंदुओं पर ध्यान देकर इस कंपनी के Strength के बारे में भी जान सकते हैं वैसे, देखा जाए तो इस कंपनी के पास कोई खास Strength नहीं है।
- Company के Market Cap तथा कंपनी के पास उपलबध Cash को ध्यान में रखते हुए देखा जाए, तो कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज़ नही है।
- यह MPS Infotecnics Limited कंपनी का स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 0.35 के व्यापार को प्रदर्शन करते हुए नजर आए हुए हैं।

Weakness of MPS Infotecnics Limited
अभी तक आप MPS Infotecnics Share Price Target तथा कम्पनी के Strength के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, तो नीचे हमने कुछ इस कंपनी से संबंधित Weakness के बारे में भी जानकारी दिए होंगे, तो इस कंपनी के कमजोरियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं।
- पिछले तीन वर्षों में कंपनी का रिटर्न ऑफ इक्विटी का प्रदर्शन काफी बेकार देखने को मिला है। कंपनी के ROE में -0.98% की कमी पाई गई है।
- यदि कंपनी की इनकम देखी जाए, तो पिछले 3 वर्षों के आधार पर कंपनी इनकम जनरेट करने में खास सक्षम नहीं रहे हैं और इसका इनकम में -69.35% की कमी देखी गई है।
- पिछले तीन वर्षों में कम्पनी के ROCE पर ध्यान दिया जाए, तो ROCE में -1.04% से खराब प्रदर्शन किया है।
- पिछले तीन वर्षों में इस कंपनी के प्रमोटर्स की संख्या में भी ज्यादा कमी देखने को मिली है और फिलहाल आज के वर्तमान समय में इस कंपनी के प्रमोटर्स 1.95% है।
- MPS Infotecnics Limited कंपनी का ब्याज का फ्रिज अनुपात का भी ज्यादा कम देखने को मिला है।
Risk In MPS Infotecnics Share Price Target
अगर बात की जाएगी फिलहाल वर्तमान समय में MPS Infotecnics कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना कितना रिस्क हो सकता है, तो हम आपको बता दे कि फिलहाल आप कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जा चुके हैं और आप यह भी देख चुके हैं कि पिछले तीन वर्षों में कंपनी ने कितना बेकार प्रदर्शन किया है
और फिलहाल भी कोई अच्छी ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है और इसके साथ इस कंपनी के प्रमोटर्स ने भी अपने हाथ पीछे कर लिए हैं, तो देखा जाए तो इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने में बहुत ज्यादा रिस्क हो सकता है। अगर आप चाहे तो अपने नॉलेज के आधार पर सोच समझकर इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने का निर्णय ले सकते हैं।
Future Of MPS Infotecnics Share Price Target
जैसा कि MPS Infotecnics Company अलग-अलग प्रकार के बिजनेस सेक्टर में कार्य करती हैं। सामान्य रूप से कहा जाए तो यह कंपनी Finance, Telecom Sector, परिवहन जैसे अन्य व्यवसाय से जुड़ी हुई है और फिलहाल पिछले तीन वर्षों से कंपनी के कोई खास स्थिति नहीं दिखाई दे रही है तो यह कंपनी अपनी कंडीशन को बेहतर करती है, तो आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी ज्यादा को देखने जाने की उम्मीद की जा सकती है।
Conclusion – MPS Infotecnics Share Price Target
इस लेख के माध्यम से हमने आपको काफी अच्छी तरीके से MPS Infotecnics कंपनी के बारे में बताने के साथ-साथ आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। हम उम्मीद करते हैं कि इस प्रिडिक्शन की जानकारी के माध्यम से आपको काफी कुछ समझने का मौका मिला होगा और कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने संबंधित सही निर्णय ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको यह भी बता दे कि यदि आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने का बिल्कुल मन बनाया है, तो आप अपने रिस्क पर इन्वेस्ट कर सकते हैं, लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले आप इस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करें और पूरी जानकारी के आधार पर सोच समझकर तथा अपने रिस्क पर पैसे इन्वेस्ट कर सकते है यदि आप चाहें, आने वाले कुछ समय के अंदर इस कंपनी की स्थिति को देखकर भी इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित फैसला ले सकते हैं।