Motherson Sumi Share Price Target In Hindi 2023 से 2040 तक

आज की इस लेख की सहायता से हम आपको आटोमोटिव सेक्टर से संबंधित Motherson Sumi Wiring India Ltd. कंपनी के Share Price Prediction अर्थात सामान्य शब्दों में Motherson Sumi Share Price Target के बारे में जानकारी दी गई है, जिसकी सहायता से आप इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त कर आने वाले समय में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा आपको इस लेख के माध्यम से इस कंपनी के बारे में भी थोड़ा बहुत जानकारी प्राप्त करने का मौका मिल सकता है, जिससे आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित में थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है, तो ज्यादा ना करते हुए आप इस लेख को पढ़कर Motherson Sumi Wiring India Ltd. कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ Motherson Sumi Share Price Target से के बारे में जान सकते हैं।

About Motherson Sumi Before Motherson Sumi Share Price Target

Motherson Sumi एक ऐसे भारतीय कंपनी है, जो मुख्य रूप से वाहनों में प्रयोग किए जाने वाले Wiring, Harness, Vision Systems, Modules & Polymer Products का निर्माण करते हैं और इस Motherson Sumi कंपनी की स्थापना 1986 में Vivek Chaand Sehgal तथा Swaran Lata Sehgal के द्वारा की गई थी।

सामान्य रूप से Motherson Sumi एक Auto Sector से संबंधित कंपनी है तथा जापान के एक Joint Venture के रूप में Japan के Sumitomo Group के साथ इस कंपनी की स्थापना की गई थी और फिर 1993 इस कंपनी को भारत में Stock Exchanges में Listed किया गया था। इसके अतिरिक्त इस कंपनी का मुख्यालय Uttar Pradesh, Noida में उपस्थित है।

Motherson Sumi कंपनी के बिजनेस के विस्तार की बात की जाए, तो इस कंपनी के पास लगभग 250 ज्यादा प्लांट की संख्या उपलब्ध है और इसके साथ साथ यह कंपनी ना केवल भारत देश में ही व्यापार करती है, बल्कि अन्य 41 देशों में भी अपने व्यापार को बहुत ही अच्छी तरीके से संचालित रखती है।

Motherson Sumi Overview

Company NameMotherson Sumi Wiring India Ltd. 
CEO Rajesh Thakur 
Founder Vivek Chaand Sehgal, Swaran Lata Sehgal
Founded1986
Employees47,456
HeadquarterNoida, Uttar Pradesh, India
Sales Growth 43.10%
Profit Growth3.66%
Market cap₹25,797.16 Cr.
Debt ₹19.30 Cr.
ProductionWiring, Harness, Vision Systems, etc.

Motherson Sumi Share Price Target | Motherson Sumi Share Price Prediction

जैसा कि ऊपर आपको विस्तार पूर्वक Motherson Sumi कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला है, जिससे आप इस कंपनी के बारे में कितना आवश्यक जान गए होंगे की कंपनी किस प्रकार के कार्य पर ध्यान देती है, तो अब इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Motherson Sumi Share Price Target के बारे में जानने के लिए इस लेख को निरंतर पढ़ते रहें।

Motherson Sumi Share Price Target 2023

वर्तमान समय वर्ष 2023 में Motherson Sumi Share Price Target का अनुमान ₹70 के आसपास लगाया जा रहा है। फिलहाल इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹58 के आसपास ट्रेड करते हुए देखने को मिल रहा है तथा कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति भी काफी अच्छी देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि कंपनी का Market Cap ₹25,797.16 Cr. तथा Cash ₹293.30 Cr. अविलबेल है।

हालांकि, कंपनी के पास कर्ज है, लेकिन यह कर्ज बहुत ही कम ₹19.30 Cr. है और यह कंपनी ऑटोमोटिव सेक्टर से संबंधित व्यापार करते हैं, जिसमें यह कंपनी वाहनों के Vision Systems, Wiring, Harness आदि की सुविधा उपलब्ध कराते हैं और कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने प्रोडक्ट को सप्लाई करती हैं।

देखा जाए, तो इस प्रकार के बिजनेस में यह कंपनी लीड करते हुए नजर आ रहे हैं और इसे साथ कंपनी का बुनियादी सिद्धांत काफी मजबूत देखने को मिल रहा है, तो इन सब चीजों से इस कंपनी के शेयर प्राइस में सकारात्मक प्रभाव देखने की उम्मीद की जा रही है और Motherson Sumi Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹65 और दूसरा टारगेट ₹70 के आसपास हो सकता है।

Motherson Sumi Share Price Target 2024

अगर आप पिछले कुछ सालों के आधार पर आज के वर्तमान समय में देखेंगे, तो वाहनों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती हुई देखने को मिल रही है, जिस प्रकार से वाहनों की बढ़ोतरी हो रही है ठीक उसी प्रकार से आने वाले कुछ ही समय के अंदर इस कंपनी के Sales काफी ज्यादा देखने को मिल सकता है और इससे कंपनी को काफी अच्छा खासा प्रॉफिट होगा।

इसके अलावा यह कंपनी जिस प्रकार के बिजनेस मॉडल पर कार्य करते हैं, उस बिजनेस मॉडल से आने वाले समय में इलेक्ट्रिकल वाहनों से भी काफी अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकती हैं। सबसे बड़ी बात कि यह कंपनी Audi, Jaguar, BMW, Mercedes जैसे अन्य बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है।

इसके साथ यह कंपनी कई सारी कंपनियों को एक्वायर कर अपने बिजनेस के विस्तार में लगी हुई है और इससे इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी तेजी से उछाल देखने को मिल सकता है तथा अनुमान के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि Motherson Sumi Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹100 और दूसरा टारगेट ₹120 के आस-पास हो सकता है

Motherson Sumi Share Price Target 2025

जैसा कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता होगा कि यह कंपनी लगभग 41 देशों में अपने व्यापार को काफी अच्छे से फैलाई हुई है और इसके अलावा यह कंपनी IT, Health Care, Logistics और Aerospace जैसे अन्य सेक्टर में अपने व्यापार को बढ़ाने की योजना कर रही है और इस प्रकार से देखा जाए, तो कंपनी के लिए सबसे मुश्किल काम मैनेजमेंट का हो सकता है।

अगर कंपनी Non Auto Business को अच्छे से हैंडल कर लेती है, तो अवश्य इस कंपनी में इन्वेस्ट किए हुए शेयरधारकों को काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है और यदि कंपनी सही से अपने नए सेक्टर के बिजनेस को हैंडल नहीं कर पाती है, तो काफी ज्यादा नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। इसके अलावा वर्ष 2025 तक यह कंपनी अपनी Renuve को 4 गुना बढ़ाने का फैसला कर चुकी है,

तो अगर यह कंपनी 2025 तक अपने टारगेट को पूरा करने के साथ आने वाले समय में Non Auto Business को अच्छे तरीके से हैंडल कर लेती है, तो ज्यादा मात्रा में प्रॉफिट देखा जा सकता है और इन सब जानकारी के आधार पर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि Motherson Sumi Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹200 और दूसरा टारगेट ₹230 हो सकता है।

Motherson Sumi Share Price Target 2027

अगर कंपनी की बैलेंस शीट उठाकर देखी जाए, तो Quarterly Results (December 2022 – March 2023) कंपनी की Sales 20,267 से बढ़कर 22,477 Other Profit Margin में 1% की वृद्धि तथा Operating Profit में 1,602 से 1,996 की बढ़ोतरी और कंपनी के Net Profit पर ध्यान दिया जाए तो 501 से 699 की बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी।

इस प्रकार से यदि आप इस कंपनी की 1 साल के आधार पर Profit & Loss देखेंगे, तो उसमें भी आपको सकारात्मक पॉइंट देखने को मिल जाएगा और सबसे बड़ी बात कि कंपनी ने पिछले 1 वर्ष में Net Cash Flow में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया है तथा वर्तमान समय में इस कंपनी के प्रमोटर्स काफी ज्यादा मात्रा में अर्थात 64.77% देखने को मिल जाएंगे,

तो इस प्रकार से इन सब चीजों को देखते हुए आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है और जहां तक बात है Motherson Sumi Share Price Target 2027 की तो वर्ष 2027 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹400 और दूसरा टारगेट ₹450 के लगभग देखने की उम्मीद की जा रही है।

Motherson Sumi Share Price Target 2030

जैसा कि यह कंपनी आटोमोटिव सेक्टर में कार्य कर रही है और आपको यह बात बहुत अच्छी तरह से पता होगी कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिकल वाहन की डिमांड काफी ज्यादा होने की उम्मीद है, तो यह कंपनी इलेक्ट्रिकल वाहन को देखते हुए Research & Development के आधार पर अपने प्रोडक्ट में अपडेट करते हुए नजर आ रही है।

इस प्रकार के कार्यों को देखते हुए काफी एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में इस कंपनी से काफी ज्यादा कमाई की जा सकती है। हालांकि, वर्तमान समय में अभी आपको इस कंपनी के शेयर प्राइस घटते हुए देखने को मिल रहा है, जिसका मुख्य कारण कंपनी में उपस्थित प्लांट के रखरखाव और मेंटेनेंस में खर्च माना जा रहा है,

लेकिन आने वाले समय में यह कंपनी इस प्रकार के खर्च को काफी आसानी से मैनेज कर लेगी और जहां तक बात है इस कंपनी के कर्ज की तो वर्ष 2030 तक यह कंपनी अपने कर्ज काफी आसानी से समाप्त कर सकती है और एक प्रकार से इस कंपनी को एक कर्ज मुक्त कंपनी माना जा सकता है क्योंकि कंपनी के पास काफी ठीक-ठाक Cash उपलब्ध है

तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के आधार पर Motherson Sumi Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹800 और दूसरा टारगेट ₹850 के करीब होने की आशंका जताई जा रही है।

Read Also – Prakash Steelage Share Price Target

Motherson Sumi Share Price Target 2035

जैसा कि वर्तमान समय में कंपनी के फंडामेंटल स्थिति काफी अच्छी खासी देखने के साथ इस कंपनी के बिजनेस मॉडल भी काफी अच्छा खासा देखने को मिल रही है और साथ में यह कंपनी लगभग 41 देशों में अपने व्यापार को जमाने के साथ – साथ काफी अच्छे खासे कंपनी को अपना प्रोडक्ट सप्लाई करते हैं।

एक प्रकार से यह सब एक कंपनी की स्ट्रैंथ है और आने वाले समय में यह स्ट्रैंथ और भी काफी ज्यादा देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा यह कंपनी अन्य सेक्टर में भी अपने कदम बढ़ाने के बारे में विचार किया है, सके अतिरिक्त आने वाले कुछ समय में इस कंपनी के मैनेजमेंट टीम को अपने कार्य का और भी बेहतर अनुभव प्राप्त होगा,

तो इससे कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी खासी देखे जा सकते हैं और इस प्रकार से कंपनी के इन सब कार्यों को देखने के पश्चात यही अनुमान लगाया जा रहा है कि Motherson Sumi Share Price Target 2035 में पहला टारगेट ₹1400 दूसरा टारगेट ₹1500 की संभावना जताई जा रही है।

Motherson Sumi Share Price Target 2040

हालांकि, कंपनी की इतनी अच्छी खांसी स्थिति देखने के पश्चात वर्ष 2040 में Motherson Sumi Share Price Target अच्छा रिस्पांस देखने को मिल सकता है, लेकिन इतने लंबे समय तक शेयर प्राइस प्रिडिक्शन करना ज्यादा उचित नहीं हो सकता है, क्योंकि लंबे समय में कंपनी की स्थिति में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

अगर आने वाले कुछ समय के आधार पर वर्ष 2040 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का अंदाजा लगाया जाए, तो काफी उचित माना जा सकता है, फिलहाल कंपनी की स्थिति को देखते हुए यह बात अवश्य कहा जा सकता है कि Motherson Sumi Share Price Target 2040 में एक अच्छा ग्रोथ देखने की उम्मीद की जा सकती हैं।

Read Also – Zenith Steel Share Price Target

Motherson Sumi Share Price Target in Table Format

अभी तक इस लेख की सहायता से Motherson Sumi Share Price Target के बारे में प्राप्त जानकारी को कम समय और सरल शब्दों में समझने के लिए नीचे दिए हैं, तो नीचे दिए हुए टेबल पर थोड़ा सा अपना वक्त दे सकते हैं।

Motherson Sumi Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2023₹65₹70
2024₹100₹120
2025₹200₹230
2027₹400₹450
2030₹800₹850
2035₹1400₹1500

Product/Service of Motherson Sumi

Motherson Sumi कंपनी द्वारा जो भी प्रोडक्ट या सर्विस प्रोवाइड की जाती है उस Product/Service का एक लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से किया गया है, जिस पर ध्यान देकर आप Product/Service के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Elastomers
  • Vision Systems
  • Wiring Harness
  • Logistics Solutions
  • Modules & Polymer
  • Lighting & Electronics
  • Precision Metals & Modules
  • Technology & Industrial Solutions

Motherson Sumi Share Price Risk

जैसा की कंपनी में सब कुछ ठीक-ठाक देखने को मिल रहा है, तो इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकता है, लेकिन अगर बात की जाए कि इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना कितना रिस्क है, तो वर्तमान समय में इस कंपनी के कुछ शेयर गिरवी रखे गए हैं हालांकि शेयर की संख्या कम मात्रा में है, लेकिन स्थिति ठीक-ठाक नहीं हुई तो कंपनी के शेयर प्राइस में कमियां देखने को मिल सकती है।

Motherson Sumi Share Price Target Related FAQs

अगर इस Motherson Sumi कंपनी तथा इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इससे संबंधित किसी अन्य सवाल का जवाब प्राप्त करना है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर भी ध्यान दे सकते हैं।

मदरसन एक अच्छी खरीद है?

फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति और व्यापार को देखते हुए यही अंदाजा लगाया जा रहा है की मदरसन कंपनी के शेयर प्राइस खरीदना अच्छा हो सकता है।

मदरसन कंपनी का मालिक कौन है?

मदरसन कंपनी के मालिक का नाम Vivek Chaand Sehgal और Swaran Lata Sehgal है, इन्होंने ही इस कंपनी की स्थापना 1986 में की थी।

मदरसन का उत्पाद क्या है?

यदि बहुत ही सामान्य शब्दों में कहा जाए तो मदरसन कंपनी मोटर वाहनों के लिए प्रोडक्ट जैसे Wiring, Harness, Vision Systems इत्यादि निर्माण करती है।

Conclusion – Motherson Sumi Share Price Target

इस लेख की सहायता से आपको काफी विस्तार पूर्वक Motherson Sumi Share Price Target के बारे में बताने का प्रयास किया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से आने वाले समय में Motherson Sumi का Share Price कितना जा सकता है, इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हुईं होगी।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment