Mishtann Foods Share Price Target 2022 से 2030 Prediction | About Mishtann Foods Ltd.

आज हम आपको इस लेख की सहायता से Foods Sector संबंधित कंपनी के Share Price Prediction के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो आपको इस लेख की सहायता से Mishtann Foods Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा, तथा इस लेख इसमें आप इस कंपनी के Prediction के साथ-साथ Mishtann Foods Ltd के बारे में भी बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा हम आपको यह भी बता दे की इस लेख की सहायता से आपको जो जानकारी प्राप्त होगी, वह बहुत ही रिसर्च के साथ मुख्य बिंदु के आधार पर और बहुत ही साधारण भाषा में आपके सामने प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है, जिससे आपको बहुत आसानी से Mishtann Foods Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और आप अच्छी जानकारी भी प्राप्त कर सकें।

About Mishtann Foods Before Mishtann Foods Share Price Target

Mishtann Foods Company कृषि व्यवसाय करने वाली एक कंपनी है, जिसकी स्थापना 1981 में की गई थी शुरुआती समय में यह कंपनी एक सीमेंट कंपनी थी, जो सीमेंट मैन्युफैक्चर करने के साथ-साथ उसके सेल्स पर ध्यान देती थी और उस वक्त इस कंपनी का नाम HICS Cement Pvt Ltd Company हुआ करता था, 

लेकिन प्रमोटर के बीच मतभेद होने के कारण वर्ष 2015 में इस कंपनी के बिजनेस मॉडल में बदलाव कर दिया था। इस वहज से आज के वर्तमान समय में यह कंपनी गेहूं, चावल, दाल जैसे और भी अन्य खाद्य पदार्थों की Manufacturing, Processing & Trading का कार्य करती है। फिलहाल इस कंपनी के एंप्लॉय की संख्या मात्र 10 है। 

यह FMCG Sector जुड़ी कंपनी है तथा इसे 17 October 2016 को BSE में लिस्टेड किया गया था। एक प्रकार यह एक Mid Market Cap वाली कंपनी मानी जा सकती है, क्योंकि इस कंपनी का Market Cap ₹1,010 करोड़ तथा इस कंपनी के पास Cash ₹0.24 Cr. और कंपनी का कर्ज ₹40.63 Cr. का है और फिलहाल इस कंपनी का Share Price ₹10 के करीब Trade कर रहा है।

Mishtann Foods Overview

Company NameMishtann Foods Ltd.
CEO Vaibhav Vaibhav 
Director Jatin Patel
Founded1981
Employees10
HeadquarterAhmedabad, Gujarat, India
Sales Growth42.02%
Profit Growth4,181.77 %
Market cap₹1,010 Cr.
Debt ₹40.63 Cr.
ProductionWheat, Rice, Dall, Salt Etc.

Mishtann Foods Share Price Target | Mishtann Foods Share Price Prediction

फिलहाल आप को बहुत अच्छी तरह से Mishtann Foods Ltd के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला है, तो अब इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी आपके सामने नीचे निम्न प्रकार से प्रदर्शित की गई, तो आप उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर Mishtann Foods Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Mishtann Foods Share Price Target 2022 In Hindi

पिछले वर्ष 2022 में इस कंपनी का शेयर प्राइस आज के वर्तमान की स्थिति के आधार पर काफी ठीक ठाक था। अगर आप 2020 से लेकर 2021 के बीच इस कंपनी का शेयर प्राइस देखेंगे, तो आपको काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगा और वह स्थिति फिलहाल 2023 में देखने को मिल रही है, लेकिन वर्तमान समय में कंपनी में ऐसी काफी कुछ चीजें देखने को मिली है, 

जिससे इस कंपनी के शेयर प्राइस की एक अच्छी उम्मीद की जा रही है। जहां तक बात है Mishtann Foods Share Price Target 2022 की तो 2022 के शुरुआती समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹18 के करीब तथा 2022 के अंत होते-होते इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹18 से घटकर ₹9 के आसपास देखने को मिला था।

Read Also – TTML Share Price Target

Mishtann Foods Share Price Target 2023 In Hindi

Mishtann Foods की फंडामेंटल स्थिति देखने पर ऐसा पता चला है कि कंपनी का मार्केट कैप  ₹1,010 Cr. होने के साथ कंपनी के पास ₹40.63 Cr. है। देखा जाए, तो यह Debt Amount इस कंपनी के लिए एक बड़ा कर्ज माना जा सकता है। हालांकि, कंपनी के पास ₹0.24 Cr का Cash है, जो कि बहुत ही कम है, लेकिन कंपनी की Sales & Profit Growth काफी अच्छे देखने को मिल रही है।

इस Company के Promoters की बात की जाए, Promoters 49.77 % है और पब्लिक ने इस कंपनी का शेयर 49.1% होल्ड किया है। इस कंपनी का ROE 36.71 % तथा ROCE 38.45% देखा गया है, तो इस प्रकार से कंपनी की स्थिति काफी अच्छी देखने को मिल रही है और यह कंपनी फूड सेक्टर संबंधित व्यापार करती है, तो आने वाले समय में इस कंपनी की और भी अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती है।

इन सब चीजों को देखने के पश्चात और मुख्य रूप से कर्ज को ध्यान में रखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ज्यादा से ज्यादा ₹15 जा सकता है और इस प्रकार से Mishtann Foods Share Price Target 2022 में पहला टारगेट ₹12 और दूसरा टारगेट ₹15 का हो सकता है।

Read Also – Orient Green Power Share Price Target

Mishtann Foods Share Price Target 2024 In Hindi

अगर पिछले 5 सालों (2018 से 2022) में इस कंपनी की स्थिति पर ध्यान दिया जाए, तो कंपनी में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है, क्योंकि पिछले 5 सालों में कंपनी का Net Profit ₹5.61 Cr. से ₹31.41 Cr. तथा Net Sales 387.53 Cr. से 498.58 Cr. देखने को मिल जाएगा, लेकिन यही यदि कंपनी के स्टॉक पर ध्यान दिया जाए, तो आपको गिरावट देखने को मिलेगी।

फिर भी वर्तमान समय की कंपनी की स्थिति पर ध्यान दिया जाए, तो कंपनी काफी अच्छे सेक्टर से जुड़ी हुई है और खाद्य पदार्थों के मैग्नीफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग के साथ-साथ ट्रेडिंग पर भी अपने बिजनेस को जमाई हुई है तथा आज के वर्तमान समय में काफी लोग ट्रेडिंग करना पसंद कर रहे हैं, तो इससे कंपनी को एक अच्छा मुनाफा हो सकता है।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी का फूड सेक्टर से संबंधित बिजनेस आने वाले समय में कंपनी की स्थिति में काफी ज्यादा बदलाव ला सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के आधार पर वर्ष 2024 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹20 तक जाने का अनुमान है, तो Mishtann Foods Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹17 और दूसरा टारगेट ₹20 हो सकता है।

Read Also – Ujaas Energy Share Price Target

Mishtann Foods Share Price Target 2025 In Hindi

अगर कंपनी की Balance Sheet के अनुसार Quarterly Result (December 2022 से March 2023) देखने पर Sales में 164 से 169 बढ़ोतरी और Operating Profit, Net Profit Other Margin Profit, Other Income में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन पिछले 1 सालों में आप इसकी काफी अच्छी स्ट्रैंथ देख सकते हैं।

इसके अतिरिक्त कंपनी ने पिछले 3 सालों में ROE में काफी अच्छा सुधार किया है और अगले 3 महीने में इस कंपनी की और भी अच्छी स्थिति देखने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन समस्या की बात यह भी है कि कंपनी के कर्ज में बढ़ोतरी देखने को मिल गई है, पिछले वर्ष के अनुसार आज के वर्तमान समय में इस कंपनी के पास ज्यादा खर्च हो गया है,

लेकिन कंपनी कहीं ना कहीं इन सब चीजों को मैनेज करते हुए प्रॉफिट पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है और अपने प्रोडक्ट को भी काफी बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश कर रही है, तो आने वाले समय में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Mishtann Foods Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹22 और दूसरा टारगेट ₹25 के करीब हो सकता है।

Read Also – Bajaj Finance Share Price Target

Mishtann Foods Share Price Target 2030 In Hindi

कंपनी ने हमेशा से अच्छा परफॉर्मेंस प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश की है इसके साथ कंपनी रिसर्च तथा डेवलपमेंट के आधार पर प्रोडक्ट के निर्माण के साथ उनकी क्वालिटी बेहतर बनाने का भी प्रयास किए और कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति ठीक-ठाक देखने को मिली है जहां तक बात है कंपनी के कर्ज की तो वर्ष 2030 तक इसके समाप्ति का उम्मीद किया जा सकता है।

इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट टीम को आने वाले समय में अपने कार्य का एक बहुत ही बेहतरीन अनुभव हो सकता है और कंपनी अपने प्रोडक्ट पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है और वह प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश कर रही है तथा यह कंपनी लगभग सभी प्रकार के चावल उत्पादन पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है,

तो यह सब चीज है, जो आने वाले समय में इस कंपनी को एक बेहतर ऊंचाई तक ले जा सकती है और इससे कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी खासी ग्रोथ भी देखने को मिल सकते हैं, तो इस प्रकार से वर्ष 2030 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस ज्यादा से ज्यादा ₹90 तक जाने की उम्मीद की जा रही है, तो Mishtann Foods Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹70 और दूसरा टारगेट ₹90 हो सकता है।

Read Also – Adcom Capital Share Price Target

Mishtann Foods Share Price Target In Table Format

आप ऊपर की सभी जानकारी को कम शब्दों में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए टेबल पर ध्यान दे सकते हैं। इससे आपकी समय की बचत हो सकती और आप एक नजर में काफी कुछ जान सकते हैं।

Mishtann Foods Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2022₹18₹9
2023₹12₹15
2024₹17₹20
2025₹22₹25
2030₹70₹90

Mishtann Foods Share Price Target Related FAQs

अगर आपको Mishtann Foods Share Price Target से संबंधित किसी अन्य प्रकार की जानकारी अर्थात छोटे-मोटे सवालों के जवाब प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं या फिर आपके पास इस Topic से संबंधित किसी प्रकार के साधारण से छोटे-मोटे सवाल हैं, तो उनका जवाब आपको नीचे दिए हुए सवाल और उनके जवाब में मिल सकता है।

क्या मिष्टान फूड्स लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी है?

फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस नीचे जाते हुए दिखाई देगा, तो हालही में इस कंपनी के शेयर खरीदना नुकसान हो सकता है, लेकिन हां यदि आप चाहे, तो थोड़ा और इंतजार करके इस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं, लेकिन खरीदने से पहले अवश्य रिचार्ज करें और जहां तक बात है लंबे समय तक, तो लंबे समय तक किया एक अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है।

What is the target price of Mishtann shares in 2025?

अनुमान के आधार पर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है किवर्ष 2025 में इस कंपनी का अधिकतम शेयर प्राइस ₹25 देखा जा सकता है।

What are the future plans for Mishtann Foods?

हालांकि वर्तमान समय में कंपनी ने नए प्रोडक्ट पर विशेष रूप से ध्यान देने के साथ-साथ उन प्रोडक्ट क्वालिटी भी बेहतर बनाने में लगे हुए हैं और कंपनी के सेल्स भी काफी अच्छे खांसी दिख रहे हैं, तू ही है कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में एक अच्छी ग्रोथ देखी जा सकते हैं।

What is the company profile of Mishtann Foods?

अगर आपको इस कंपनी के बारे में सामान्य रूप से कम शब्दों में बताया जाए, तो सन 1985 में सीमेंट मैन्युफैक्चर के रूप में इस कंपनी की स्थापना की गई थी लेकिन प्रमोटर्स के आपसी मतभेद के कारण इस कंपनी का बिजनेस मॉडल और नाम में बदलाव कर दिया है।

Conclusion – Mishtann Foods Share Price Target

आज हमने आपको इस लेख की सहायता से वर्ष 2022 से लेकर वर्ष 2030 तक Mishtann Foods Share Price Target के बारे में बेहतरीन तरीके से और बेहतरीन रिसर्च के आधार पर जानकारी देने की कोशिश की है हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी आप बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे।

इसके अतिरिक्त आपको इस लेख के माध्यम से कंपनी के बारे में भी बहुत अच्छी तरह से जानने का मौका मिला होगा, जब भी आप इस कंपनी में या फिर किसी अन्य कंपनी में पैसे Invest करने के बारे में विचार करें, तो आप और भी ज्यादा इस कंपनी के यह जिसमे कंपनी में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं, उस कंपनी के बारे में अच्छे से Research करें। इसके बाद आप अपने नॉलेज और रिस्क के आधार पर इन्वेस्ट करें।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment