आज हम आपको इस लेख की सहायता से Mehai Technology Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जैसा कि आप सबको इस बात की बहुत अच्छे से जानकारी हो होगी कि फिलहाल इस कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला हुआ है,
जिसके कारण काफी लोगों के अंदर यह जानने की इच्छा हुई होगी कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं? तो हम आपको बता दें कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
बस आप यह लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढे, आपको काफी आसानी से आने वाले समय के अनुसार Mehai Technology Share Price prediction के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा
तथा आप इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ Mehai Technology Limited कंपनी के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा और आप इसके इसके शेयर प्राइस प्रिडिक्शन से संबंधित कुछ सवालों के जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं।
About Mehai Technology Limited Before Mehai Technology Share Price Target
Mehai Technology Limited कंपनी की स्थापना वर्ष 2013 में की गई थी, जो मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन और IT सेक्टर बिजनेस की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करती है। वर्तमान समय में कंपनी के पास पटना में 16 इलेक्ट्रॉनिक दुकान मौजूद है।
अगर कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर ध्यान दिया जाए, तो फिलहाल वर्तमान समय में इसका कुल मार्केट ₹51.30 Cr. है और इस कंपनी के पास ₹0.75 Cr. का कैश होने के साथ ₹1.49 Cr. का कर्ज़ है तथा इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 52.16% है।
Mehai Technology Share Price Target | Mehai Technology Share Price Prediction
जैसा कि अभी आपके ऊपर मात्र Mehai Technology Limited कंपनी के बारे में थोड़ी संक्षिप्त जानकारी दी गई है, जिससे आपको इस कंपनी के शेयर प्राइस पर प्रेडिक्शन को समझने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, तो आईए अब हम आपको आने वाले समय के अनुसार Mehai Technology कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानकारी देते हैं।

Mehai Technology Share Price Target 2024
जैसा कि आपको इस बात की बहुत अच्छी जानकारी होगी कि फिलहाल वर्तमान समय में Mehai Technology Limited कंपनी को पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा 40 लाख रुपए का प्रोजेक्ट मिला है, जिसे 45 दिन के अंदर पूरा करने की संभावना जताई जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त इस कंपनी का मार्केट कैंप भी काफी अच्छा है और जैसा की कंपनी के पास ₹0.75 Cr का Cash तथा ₹1.49 Cr. का कर्ज है, तो इस हिसाब से कंपनी के पास कम मात्रा में कर्ज है, जिससे इस कंपनी को कर्जमुक्त कंपनी के रूप में देखा जा सकता है।
इसके अलावा इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर नजर डाली जाए तो वह भी ठीक-ठाक देखने को मिल जाएगी और जैसा कि यह एक पेनी स्टॉक वाली कंपनी है, तो इस कंपनी के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता ही रहेगा,
तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के अनुसार यही आशंका जताई जा रही है कि Mehai Technology Share Price Target 2024 में ₹30 से लेकर ₹40 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Grasim Share Price Target
Mehai Technology Share Price Target 2025
अगर इस Mehai Technology लिमिटेड कंपनी के बिजनेस के बारे में बात किया जाए, तो यह कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ी कार्य करती है अर्थात इलेक्ट्रॉनिक्स डिटेल चैन ऑपरेटर का कार्य संचालित करती है,
जो ग्राहक के अनुसार किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स समस्याओं या जरूरत को पुरा करने के लिए उनको वन स्टॉप शॉप की सुविधा उपलब्ध करवाने में सक्षम रहती है और हम आपको बता दे कि यह कंपनी मुख्य रूप से Washing Machine, Air Condition, Cooler, Washing Machine, Refrigerator जैसे अन्य प्रोडक्ट का निमार्ण कार्य करती है।
फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी के पास पटना में 16 इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर उपलब्ध है और आने वाले समय में 4 इलेक्ट्रॉनिक स्टोर कोलकाता में खोले जाने के विचार किया जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस का बढ़ाने का अनुमान लगाया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे की यह कंपनी मुख्य रूप से Solutions Group के साथ IT, Business Services Technology की भी सुविधा उपलब्ध कराती है, जिससे इस कंपनी को काफी अच्छा खासा Revenue प्राप्त हो जाता है।
तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक यही माना जा रहा है कि Mehai Technology Share Price Target 2025 में ₹50 से लेकर ₹80 के करीब हो सकता है।
Mehai Technology Share Price Target 2030
फिलहाल वर्तमान समय में Mehai Technology कंपनी का शेयर प्राइस 29 रुपए के करीब ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है। यदि इस कंपनी का शेयर प्राइस पिछले 6 महीने और 1 वर्ष के आधार पर देखा जाए, तो 63.39% तथा 92.28% के अनुसार वृद्धि दर्ज करते हुए देखने को मिल जाएगी,
लेकिन लंबे समय 5 वर्षों के आधार पर देखने पर 46.61% की कभी भी पाई गई है और जैसा कि वर्तमान समय में कंपनी का मार्केट कैप थोड़ा कम है और कंपनी यह एक पेनी स्टॉक वाली कंपनी है, तो इस हिसाब से लंबे समय के लिए इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना थोड़ा रिस्क हो सकता है,
लेकिन फिलहाल पिछले कुछ समय के हिसाब से कंपनी जिस प्रकार से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है, उसी हिसाब से आने वाले समय में कंपनी प्रदर्शन करती गई, तो अनुमान के मुताबिक ऐसा माना जा सकता है कि Mehai Technology Share Price Target 2030 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹200 से ₹300 तक देखा जा सकता है।
Mehai Technology Share Price Target In Table Format
इस लेख की सहायता से अभी तक आपने जो भी Share Price Prediction सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की है, उन सभी का संक्षिप्त वर्णन निचे निम्न प्रकार से एक टेबल के रूप में प्रदर्शित किया गया है, तो आप उन पर ध्यान देकर संक्षिप्त शब्दों में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Mehai Technology Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2024 | ₹30 | ₹40 |
2025 | ₹50 | ₹80 |
2030 | ₹200 | ₹300 |
Mehai Technology Share Price Target Related FAQs
इस लेख की सहायता से हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक Mehai Technology Share Price Prediction के बारे में बताने का प्रयास किया है, फिर भी अगर आप चाहे, तो नीचे दिए हुए कुछ मुख्य बिंदु पर ध्यान देकर इस कंपनी से संबंधित अन्य सवालों के जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं।
What does Mehai technology do?
Mehai technology मुख्य रूप से आईटी सेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित कार्य संचालित करती है।
What is the share price of Mehai technology?
फिलहाल वर्तमान समय वर्ष 2024 में इस Mehai technology कंपनी का शेयर प्राइस ₹30 से लेकर ₹40 तक देखे जाने की उम्मीद की जा रही है।
Mehai Technology owner
Mehai Technology कंपनी के Owner, Mr. Sudhir Ostwal and Ms. Shalini Jain हैं।
Who is the director of Mehai Technology?
फिलहाल वर्तमान समय में Mehai Technology कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Jugal Kishore Bhagat है।
Conclusion – Mehai Technology Share Price Target
इस लेख की सहायता से हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक और काफी अच्छे से Mehai Technology Share Price Prediction के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस लेख के माध्यम से दी हुई जानकारी आपको पूर्ण रूप से समझ में आई होगी और आप यह बिल्कुल अच्छी तरह समझ सकते हैं कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने या फीर निचे जाने के क्या अनुमान है।
इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की भी जानकारी देना चाहते हैं कि इस लेख या हमारे इस ब्लॉक के किसी भी अन्य लेख की सहायता से हमने आपको केवल जानकारी देने की कोशिश की है। हम किसी भी प्रकार से पैसे इन्वेस्ट करने का सलाह देते हैं।
आप किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो आप अपने रिस्क तथा अपने नॉलेज के आधार पर इन्वेस्ट करने की कोशिश करें और हम आपको बता दें कि इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस blog पर Visit कर सकते हैं।