क्या आप सबसे पुरानी और विश्वसनीय कंपनी LIC में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया है, तो आपको इस लेख के माध्यम से दी हुई जानकारी LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040 को विस्तारपूर्वक और ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए जिससे आपको यह बहुत अच्छी तरह से समझ में आ सके कि आने वाले समय में LIC की शेयर प्राइस वैल्यू क्या हो सकती है।
आपको इस लेख के माध्यम से LIC Share Price Prediction के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ LIC Company की Profile, Weakness, Strength के बारे में भी विस्तार पूर्वक से समझने का मौका प्राप्त होगा, जिससे आपको यह बिल्कुल अच्छी तरह से समझ में आ सके कि आपको इस कंपनी में कितने पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए,
जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सके, तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए हम सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Lic Kya Hai? इसके बाद आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040 के बारे में जानकारी देंगे।

About LIC Before LIC Share Price Target
LIC भारत की एक सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, जिसकी स्थापना September 1, 1956 को की गई थी और इस LIC का फुल फ्रॉम “Life Insurance Corporation of India“ जिसका हिंदी अर्थ “भारतीय जीवन बीमा निगम” है तथा इस LIC Company का गठन 16 विदेशी कंपनियों, 75 प्रॉविडेंट कंपनियों और 154 जीवन बीमा कंपनियों को मिलाकर किया गया।
LIC Company का Headquarter भारत के मुंबई में स्थित है तथा दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कानपुर, पटना, कोलकाता, भोपाल सहित LIC कुल 8 Headquarter भारत में स्थित है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी के लगभग 113 मंडल तथा 3500 सर्विसिंग कार्यालय है और इस कंपनी का मुख्य नारा “योगक्षेमं वहाम्यहम” जिसका हिंदी अर्थ “आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी है”।
लगभग May 4, 2022 को इस कंपनी का IPO ओपन हुआ था और May 9, 2022 IPO Closing Date था तथा इसके अतिरिक्त May 17, 2022 को IPO List किया गया और वर्तमान समय में LIC के Share की संख्या 632.50 करोड़ तथा एक शेयर का मूल्य ₹560.05 है, इसके अतिरिक्त इस कंपनी के पास किसी प्रकार का कर्ज नहीं है, यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज़ मुक्त है।
Life Insurance Corporation Overview
Company Name | Life Insurance Corporation |
CEO | Shri M Jagannath |
Owner | Government of India |
Founded | September 1, 1956 |
Employees | 98,463 |
Headquarter | Mumbai, Maharashtra, India |
Sales Growth | 34.14 |
Profit Growth | 39.39 % |
Market Cap | ₹3,54,231.50 Cr. |
Debt | ₹00 |
Production | Life Insurance, Health Insurance, Mutual Fund etc. |
LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040
अगर LIC Share Price Target की बात की जाए, तो आज के वर्तमान समय से लेकर आने वाले कुछ वर्षों तक LIC की शेयर प्राइस वैल्यू क्या हो सकती है? इसके बारे में आपको बेहतरीन पूर्वक नीचे निम्न प्रकार से जानकारी देने की कोशिश की गई है और यह जानकारी एक बेहतरीन रिसर्च के आधार पर अनुमान लगाकर आपके सामने प्रदर्शित की गई है।
LIC Share Price Target 2023 In Hindi
आज के वर्तमान समय में LIC Company एक बहुत बड़ी ब्रांड बन चुकी है और साथ में लोगों के लिए यह एक ट्रस्टेड कंपनी है, जो कि कंपनी की एक बेहतरीन छवि मानी जा सकती है और इस वजह से कंपनी का बिजनेस बहुत ही मजबूत हो सकता है और भारत में उपस्थित जीवन बीमा के क्षेत्र में 62% का मार्केट शेयर LIC कंपनी के पास है।
LIC कंपनी की सेवाएं भले ही ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से प्रोवाइड की जाए, लेकिन इसमें पैसे इन्वेस्ट करने की बात की जाए, तो काफी लोग अपनी आंख बंद करके बिना कुछ कहे सुने इस कंपनी में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, क्योंकि एक बहुत बड़ी पुरानी कंपनी है और इस कंपनी पर लोगों को बहुत ज्यादा विश्वास भी है,
तो इस प्रकार से कंपनी पर लोगों का विश्वास और कंपनी की एक अच्छी बिजनेस मॉडल को देखते हुए वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस की बात की जाए, तो पहला टारगेट ₹570 तथा दूसरा टारगेट ₹720 देखने को मिल सकता है।
LIC Share Price Target 2024 In Hindi
LIC कंपनी की नेटवर्क बहुत बड़ी है और साथ में एलआईसी कंपनी भारतीय जीवन बीमा की एक मार्केट लीडर है तथा कंपनी Participating और Non Participating Insurance Product जैसे Saving Insurance, Unity, Pension, Term Insurance, Unit Linked Insurance जैसे अन्य प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2011 के डाटा के आधार पर इस कंपनी की बात की जाए, तो सकल लिखित प्रीमियम में 64.1% तथा NBP में 66.2% तथा व्यक्तिगत नीतियों की संख्या में 74.6% की हिस्सेदारी और समूह नीतियों की संख्या में 81.1% की बाजार हिस्सेदारी का अनुमान है, जो कि कंपनी की एक बेहतरीन स्थिति प्रदर्शन करती है।
इस प्रकार से देखा जाए, तो कंपनी ने अपना बहुत ही अच्छा मार्केट बनाया है और इस अनुसार आने वाले समय 2024 में इस कंपनी के शेयर प्राइस वैल्यू की बात की जाए, तो पहला टारगेट ₹840 तथा दूसरा टारगेट ₹880 के करीब होने का अनुमान है।
Read Also – Yes Bank Share Price Target
LIC Share Price Target 2025 In Hindi
LIC कंपनी फाइनेंसियल स्थिति के आधार पर पूरी तरह से मजबूत है, क्योंकि इस कंपनी के पास किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है और साथ में कंपनी के पास लगभग ₹37,432.14 Cr का Cash है और यदि कंपनी की मार्केट कैप देखी जाए, तो ₹3,54,231.50 Cr है, जो कंपनी की एक बेहतरीन फाइनेंसियल स्थिति प्रदर्शन करती हैं।
इसके अतिरिक्त कंपनी भारत देश के प्रत्येक छोटे-छोटे गांव तक अपनी पहुंच बना रखी है और एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा देखा गया है कि गांव में 71% बीमा केवल LIC कंपनी द्वारा बेची गई है, जिससे यह बहुत आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एलआईसी कंपनी का नेटवर्क बहुत ज्यादा बड़ा है।
इसके अतिरिक्त एलआईसी में एजेंटों की संख्या भी समय-समय पर बढ़ती जाती है, तो इस प्रकार से आने वाले समय 2025 में एलआईसी की शेयर प्राइस वैल्यू की बात की जाए, तो एक अनुमान के आधार पर पहला टारगेट ₹1000 और दूसरा टारगेट ₹1090 करीब देखने को मिल सकता है।
Read Also – Baroda Rayon Share Price Target
LIC Share Price Target 2027 In Hindi
आज के वर्तमान समय में ज्यादातर काम को ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है और लोग इंश्योरेंस भी ऑनलाइन माध्यम से लेना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, तो इस हिसाब से LIC लोगों तक एक अपनी एक विशेष पहुंच बनाए रखने के लिए ऑनलाइन सेवाओं पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है, जिससे वह मार्केट में निरंतर बने रहे।
इसके अतिरिक्त LIC के मैनेजमेंट कार्य की प्रदर्शन काफी बेहतरीन रूप से देखने को मिल रही है और इस वजह से यह कंपनी बहुत ही जल्द ऑनलाइन क्षेत्र में एक बेहतरीन मौजूदगी प्रदर्शित कर सकती है और यदि आने वाले कुछ ही समय में LIC कंपनी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराने रखती है, तो LIC कंपनी के शेयर प्राइस की वैल्यू में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है,
जिससे कंपनी के साथ-साथ कंपनी के शेयरधारकों को भी काफी अच्छा मुनाफा होने की आशंका जताई जा सकती है इस प्रकार से वर्ष 2027 में LIC कंपनी के शेयर प्राइस वैल्यू की बात की जाए तो पहला टारगेट ₹1500 और दूसरा टारगेट ₹1700 होने का अनुमान है।
Read Also – Bajaj Hindustan Share Price Target
LIC Share Price Target 2030 In Hindi
जैसा कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि फिलहाल LIC के ओनर भारत सरकार है और आने वाले समय में इस कंपनी को निजीकरण करने के बात की जा रही है, अगर ऐसा हो सके, तो इस कंपनी के शेयर प्राइस की वैल्यू में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, क्योंकि इस कंपनी को निजीकरण करने के साथ इसके बिजनेस मॉडल में भी बदलाव किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त आने वाले समय में LIC ना केवल जीवन बीमा योजना प्रोवाइड करेगी, बल्कि इसके साथ साथ अपने कस्टमर को बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रही है और इस वजह से इस कंपनी में काफी तेजी से ग्रोथ देखने को मिल सकती है और कंपनी की ग्रोथ होने के साथ इसके शेयर प्राइस में भी ग्रोथ हो सकती हैं।
इसके अतिरिक्त आने वाले समय में इंश्योरेंस की जागरूकता भी काफी तेजी से बढ़ सकती है और इसका सीधा फायदा LIC कंपनी को हो सकता है, तो इस प्रकार से आने वाले समय 2030 में LIC कंपनी की शेयर प्राइस वैल्यू का अंदाजा लगाया जाए, तो पहला टारगेट ₹2200 और दूसरा टारगेट ₹2400 के करीब देखने को मिल सकता है।
Read Also – HDFC Bank Share Price Target
LIC Share Price Target 2040 In Hindi
आज के वर्तमान स्थिति के आधार पर आने वाले लंबे समय तक LIC कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना इन्वेस्टर के लिए लाभदायक साबित हो सकता है, क्योंकि समय के अनुसार लोगों के अंदर इंश्योरेंस की जागरूकता बढ़ेगी और आने वाले समय में LIC कंपनी डिजिटल तरीके से अपनी सेवाएं लांच करने की पूरी कोशिश कर रही है।
इसके अतिरिक्त जब LIC का IPO लॉन्च किया गया था, तब IPO के Policy Holders को कुछ Discount दिया गया था और इसके लिए एक अलग से विशेष कोटा जारी किया गया था, जिसकी सहायता से LIC के Policy Holders को कुछ अच्छा मुनाफा हो सके, तो शायद आने वाले लंबे समय में इन्वेस्टर को इसका भी मुनाफा हो सकता है।
इसके अतिरिक्त कंपनी अपनी मैनेजमेंट के कार्य को बहुत अच्छी तरीके से संचालित कर रही है और आने वाले समय में कंपनी को अपने मैनेजमेंट का एक बेहतर अनुभव हो सकता है और इससे यह कंपनी और भी आगे जा सकती है इस प्रकार से वर्ष 2040 तक कंपनी की शेयर प्राइस की वैल्यू की बात की जाए, तो पहला टारगेट ₹5900 और दूसरा टारगेट ₹6300 देखने को मिल सकता है।
LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040 Complete Information Table
अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक आने वाले समय में LIC शेयर प्राइस वैल्यू के बारे में बताने का प्रयास किया है अब हम आपको वही जनकारी एक टेबल के रूप में प्रदर्शित करने जा रहे हैं, इसके माध्यम से आपको उन सभी जानकारी को एक साथ कम समय में समझने का मौका मिलेगा।
LIC Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹570 | ₹720 |
2024 | ₹840 | ₹880 |
2025 | ₹1000 | ₹1090 |
2027 | ₹1500 | ₹1700 |
2030 | ₹2200 | ₹2400 |
2040 | ₹5900 | ₹6300 |
Product & Service of Life Insurance Corporation
जैसा कि आपको LIC के बारे में बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त है कि यह एक Insurance कंपनी है, तो सामान्य रूप से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह Insurance संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराती हैं, लेकिन LIC कंपनी Insurance के अतिरिक्त कुछ अन्य सेवाएं उपलब्ध कराती हैं और इस कंपनी के कुछ सेवाओं को नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है।
- Life Insurance
- Health Insurance
- Mutual Fund
- Investment Management
- Loan
Strength of Life Insurance Corporation
इस लेख के माध्यम से आपने आने वाले समय में LIC का शेयर प्राइस क्या हो सकता है? इसके बारे में आपने पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ली है, लेकिन इसके साथ-साथ आपको LIC के Strength के बारे में भी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए, इसलिए हमने नीचे निम्न प्रकार से LIC Strength के बारे में जानकारी दी है।
- LIC Company की सबसे बड़ी Strength यह है कि यह भारत की सबसे पुरानी और फाइनेंसियल स्थिति से पूरी तरह से मजबूत इंश्योरेंस कंपनी है। यह कंपनी अपनी सर्विस के माध्यम से पूरे इंटरनेशनल स्तर पर एक बेहतरीन छवि प्रदर्शित करती हैं।
- LIC Company की दूसरी सबसे बड़ी Strength देखने को मिली है कि इस कंपनी के पास किसी प्रकार का कर्ज नहीं है यह कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है और कंपनी के पास लगभग ₹37,432.14 Cr कैश भी एविलेबल है।
- यह LIC Company अलग-अलग उम्र के हिसाब से कई सारे अलग-अलग योजना प्रोवाइड करती है, जो काफी लोगों को हेल्पफुल लगता है और साथ में यह कंपनी पूरी तरह से मनी बैक की गारंटी भी देती है।
- इस LIC Company के पास एजेंट का नेटवर्क बहुत बड़ा है एक रिपोर्ट के अनुसार व्यक्तिगत एजेंट की संख्या 1,337,064, कॉरपोरेट एजेंट की संख्या 242, रेफरल एजेंट की संख्या 89 तथा लगभग दलालों की संख्या 98 है।
- LIC Housing Finance Limited, LIC (Lanka) Ltd, LIC Cards Services Limited, LIC Nomura Mutual Fund, जैसे कुछ प्रसिद्ध कंपनियां Life Insurance Corporation की सहायक कंपनियों के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Weakness of Life Insurance Corporation
हालांकि, आपने बहुत अच्छी तरह से LIC के Strength के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली होगी, लेकिन आने वाले समय में LIC के शेयर प्राइस का एक बेहतरीन अनुमान लगाने के लिए LIC के Weakness पर भी आपको विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, तो नीचे निम्न प्रकार से LIC के कुछ Weakness का वर्णन किया गया है।
- LIC कंपनी की सबसे बड़ी कमजोरी यह देखने को मिली है कि यह विज्ञापन पर कम पैसे खर्च करती हैं, क्योंकि LIC से संबंधित विज्ञापन बहुत ही कम देखने को मिलता है और इस वजह से यह काफी लोगों के पहुंच से दूर भी रह सकते हैं।
- LIC कंपनी कई नियमों के अधीन कार्य करती हैं, क्योंकि LIC एक सरकारी Base Company है, जो कि किसी प्रकार का निर्णय लेने में काफी धीमी नजर आती है और यह अक्सर कुछ नियमों से घिरी रहती हैं।
- आज के वर्तमान समय में काफी लोग एलआईसी के नियम और इंश्योरेंस पर संदेह करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें एलआईसी कंपनी समय अनुसार अपनी सेवाएं देने में भी असमर्थ है।
- एलआईसी कंपनी के ज्यादातर कर्मचारी अपने ही कार्यकाल में कार्य करते हैं और इस वजह से इन्हें किसी प्रकार के समस्याओं का समाधान या फिर संगठन बनाने में कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है।
LIC Share Price Risk
अभी तक LIC कंपनी के Share Price Prediction अर्थात LIC Share Price Target के बारे में जानने के साथ-साथ कंपनी के बारे में भी बहुत अच्छी तरीके से जानने का मौका मिला है, तो इस प्रकार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना अच्छा हो सकता है और यदि लंबे समय तक पैसे इन्वेस्ट किया जाए, तो काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है,
क्योंकि हमें यह बहुत अच्छी तरीके से जानने को मिला है कि कंपनी के पास कोई कर्ज नहीं है और कंपनी फाइनेंसियल तौर पर मजबूत है और इसके अतिरिक्त एलआईसी बहुत पुरानी कंपनी होने के साथ-साथ आज के समय में बहुत बड़ी ब्रांड बन चुकी है, लेकिन आपको अपने पैसे अपने नॉलेज और अपने रिस्क पर इन्वेस्ट करना है।
LIC Share Price Target Related FAQs
इस लेख के माध्यम से आपके सामने बहुत ही बेहतरीन तरीके से जानकारी प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है, तो फिर भी अगर आपके पास LIC Share Price Target से संबंधित किसी प्रकार का सवाल जवाब है, तू नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब में अपने सवाल का जवाब ढूंढ सकते हैं।
एलआईसी शेयर का भविष्य क्या है?
भविष्य में एलआईसी शेयर में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो इस प्रकार से लोगों की एक उम्मीद है कि आने वाले समय में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी और इन्वेस्टर को अच्छा मुनाफा देगी।
LIC में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?
एलआईसी में कई सारी अलग-अलग प्लान अलग-अलग उम्र और अलग-अलग समय निर्धारित के आधार पर बनाया गया तो आप जिस प्लान में अपने पैसे इन्वेस्ट करेंगे उसके हिसाब से एलआईसी आपको उतने का रिटर्न देगी।
एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है?
एलआईसी कंपनी में एक प्रकार की म्युचुअल फंड की सुविधा दी गई है, जिसके अनुसार 5 साल के लिए पैसे इन्वेस्ट करने पर लगभग 19.05% की दर से सालाना रिटर्न मिलने का अनुमान है, तो इससे आपके पैसे में काफी अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी में और भी अलग-अलग प्लान की सुविधाएं दिए गए है, आपको जो प्लान अच्छा लगे उसके अनुसार आप अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसे से अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
जीवन बीमा शेयर की कीमत क्यों गिर रही है?
वर्तमान समय अर्थात मई 2027 में एलआईसी की शेयर प्राइस वैल्यू ₹560.05 देखने को मिली है आने वाले समय में भी इसके शेयर प्राइस वैल्यू में बदलाव किए हो सकता है।
सबसे बड़ी बीमा कंपनी कौन सी है?
सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी है, जिससे हम शॉर्ट फॉर्म में एलआईसी के नाम से जानते हैं।
Conclusion – LIC Share Price Target
आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040 के बारे में बेहतरीन रूप से जानकारी देने की कोशिश की है हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको आने वाले समय में एलआईसी की शेयर प्राइस वैल्यू के बारे में अच्छी तरह से समझ में आया होगा और आप अच्छा रिटर्न प्राप्त करेंगे,
लेकिन इसके इसके अतिरिक्त हम आपसे यह भी कहना चाहेंगे कि जब भी आप अपने पैसे इन्वेस्ट करें तो आप अपने नॉलेज के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करें इसके लिए आप कंपनी के बारे में अच्छे से रिचार्ज करें और फिर आप अपने ज्ञान के मुताबिक तथा अपने रिस्क पर अपने पैसे इन्वेस्ट करें और किसी दूसरे व्यक्ति की बातों सुनकर/पढकर पैसे इन्वेस्ट करने की कोशिश कभी ना करें।