Lesha Industries Share Price Target In Hindi 2023, 2024, 2025, 2030

आज के इस लेख की सहायता से Lesha Industries Share Price Target के बारे में विस्तार पूर्वक बात करेंगे, जिससे आप यह समझ सके कि आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं और आने वाले समय में आपको इस Lesha Industries Limited कंपनी के माध्यम से कितना रिटर्न मिल सकता है? इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बात करेंगे।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन से संबंधित कुछ अन्य सवालों के जवाब भी प्राप्त करेंगे, ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई संदेह न हो और इसके साथ आप इस कंपनी के बारे में भी बहुत अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, तो लिए सबसे पहले हम आपको कंपनी के बारे में जानकारी देने के पश्चात Lesha Industries Share Price Target से संबंधित अन्य चीजों की जानकारी देते हैं।

About Lesha Industries Limited Before Lesha Industries Share Price Target

Lesha Industries Limited, स्टील प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर करने वाली एक कंपनी है जिसकी स्थापना 1992 में की गई थी। यह कंपनी स्टील प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर करने के साथ इन्वेस्टिंग तथा आईटी सेक्टर से संबंधित सर्विस प्रोवाइड करने का कार्य करती है। फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का मार्केट कैप ₹43.89 Cr. तथा इस कंपनी के पास ₹0.37 Cr. का Cash होने के साथ ₹0.18 Cr. का कर्ज़ है और इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹4 के करीब ट्रेड कर रहा है।

Lesha Industries Limited Overview

Company NameLesha Industries Limited
Managing DirectorMr. Ashok C. Shah
DirectorMr. Shalin A. Shah
Founded1992
Employees1 almost
HeadquarterAhmedabad, India
Sales Growth-4.75%
Profit Growth-51.46%
Market cap₹43.89 Cr.
Debt₹0.18 Cr.
ProductionSteel Products, IT Service

Lesha Industries Share Price Target | Lesha Industries Share Price Prediction

आज के वर्तमान समय से लेकर आने वाले कुछ समय तक Lesha Industries Share Price Target के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको बिल्कुल अच्छी तरीके से समझ में आ सकता है कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में क्या ग्रोथ हो सकती है।

Lesha Industries Share Price Target 2023 In Hindi

फिलहाल वर्तमान समय में Lesha industries Limited कंपनी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि Lesa Industries Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹3.80 और दूसरा टारगेट ₹4.50 के करीब देखा जा सकता है, क्योंकि एक छोटी सी मार्केट कैप वाली कंपनी है और पिछले कुछ समय से इस कंपनी के Sales Growth & Profit Growth में कमी देखने को मिल रही है।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी के बुनियादी सिद्धांत कमजोर होते हुए दिखाई दे रही है और इन सभी कारण की वजह से इस कंपनी के शेयर प्राइस की बढ़ोतरी का कोई खास अनुमान नहीं लगाया जा रहा है। अगर कंपनी अपने फंडामेंटल स्थिति को थोड़ा बेहतर करती है, तो आने वाले समय में इसके शेयर प्राइस में अच्छी खासी उछाल देखने को मिल सकती है।

हालांकि, जानकारी के लिए आपको बता दे कि पिछले 1 वर्षों से इस कंपनी के शेयर प्राइस में -60.53% और January 2023 से आज वर्तमान समय (September 2023) तक -33.72% की कमी पाई गई है, लेकिन पिछले 6 महीना तथा 1 महीने के आधार पर 1.27% की बढ़ोतरी देखी गई है, तो इन सब चीजों को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2023 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹3.50 से लेकर ₹4 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Tega Industries Share Price Target

Lesha Industries Share Price Target 2024 In Hindi

अगर इस कंपनी के बिजनेस मॉडल को देखते हुए इस Lesha Industries Share Price Target 2024 के बारे में बात की जाए, तो यह कंपनी मुख्य रूप से स्टील की व्यवसाय से जुड़ी हुई है, जो कई अलग-अलग प्रकार की स्टील प्रोडक्ट जैसे M.S. Ingots, S.S. Billets, M.S. Billets & Rolled Products आदि मैन्युफैक्चरर करती है।

इसके अतिरिक्त यह भी देखा गया है कि यह कंपनी Information Technology & Allied Services प्रोवाइड करने के साथ investing के क्षेत्र में भी कार्य करती है। तथा इस कंपनी का निर्माण मुख्य रूप से Information Technology से संबंधित सर्विस प्रोवाइड करने के लिए ही किया गया था और इस कंपनी को इस IT सेक्टर में लगभग 12 वर्षों का अनुभव है,

तो इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि यह कंपनी काफी अच्छे बिजनेस सेगमेंट से जुड़ी हुई है, आने वाले समय में जिसकी अच्छी खासी डिमांड देखी जा सकती है, लेकिन कंपनी कि वर्तमान सिचुएशन को देखते हुए अनुमान के मुताबिक यही माना जा रहा है कि Lesha Industries Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹7 और दूसरा टारगेट ₹9 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Prakash Industries Share Price Target

Lesha Industries Share Price Target 2025 In Hindi

आने वाले समय 2025 में इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन की बात की जाए, तो फिलहाल पिछले कुछ समय के आधार पर इस कंपनी का फाइनेंशियल रिजल्ट देखा जाए तो Quarterly Result (March 2023 – June 2023) के अनुसार Sales में ₹1.29 Cr. से ₹0.67 Cr. Expenses में ₹1.54 Cr. से ₹0.68 Cr. की कमी देखी गई है,

लेकिन Operating Profit में काफी अच्छे सुधार ₹-0.25 Cr. से ₹-0.01 Cr. देखने को मिली है, इसके अतिरिक्त इसी पिछली तिमाही में इस कंपनी के Other Profit Margin, Other Income और Net Profit में काफी काफी अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिला है, जिससे अगली तिमाही में और भी अच्छा रिजल्ट होने का अनुमान किया जा रहा है।

कंपनी ने न केवल Net Profit में ही अच्छी खासी ग्रोथ की है, बल्कि पिछले कुछ समय में इस कंपनी ने अपने कर्ज को भी काम करने के साथ-साथ Net Cash Flow में भी काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की हुई है, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक Lesha Industries Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹11 और दूसरा टारगेट ₹12.50 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Sturdy Industries Share Price Target

Lesha Industries Share Price Target 2030 In Hindi

अगर इस कंपनी में लंबे समय या फिर कुछ समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जाए, तो आपको सावधानी रखनी पड़ेगी, क्योंकि यह एक पेनी स्टॉक वाली कंपनी है और आपको यह इस बात की बहुत अच्छी जानकारी होगी कि पेनी स्टॉक वाली कंपनी के शेयर प्राइस नीचे जाने पर सेल करने में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हालांकि, यह कंपनी वर्तमान समय में अपनी फाइनेंशियल स्थिति, Sales growth जैसे अन्य चीजों में अच्छी खासी सुधार लाती है, तो आने वाले कुछ समय के अंदर इस कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी खासी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा सकता है। वैसे, इस कंपनी की वित्तीय रुझानों जैसे अन्य चीजों को देखने पर आने वाले समय 2030 तक इसके शेयर प्राइस में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है।

इसके अतिरिक्त आने वाले समय के साथ इस कंपनी को अपने कार्यों का अच्छा अनुभव भी हो सकता है और साथ में कंपनी की मार्केटिंग में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, तो इन सब चीजों को देखते हुए यही अनुमानित किया जा रहा है कि Lesha Industries Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹66 और दूसरा टारगेट ₹80 के करीब देखा जा सकता है।

Lesha Industries Share Price Target In Table Format

इस लेख के माध्यम से हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक Lesha Industries के Share Price Prediction के बारे में बताने का प्रयास किया है अब इस शेयर प्राइस प्रेडिक्शन को कम समय में कम शब्दों में समझने के लिए नीचे दिए हुए टेबल पर ध्यान दे सकते हैं।

Lesha Industries Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2023₹3.80₹4.50
2024₹7₹9
2025₹11₹12.50
2030₹66₹80

Lesha Industries Share Price Target Related FAQs

Lesha Industries कंपनी के Share Price Prediction से संबंधित कुछ अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना है तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को पढ़कर अपने सवालों के जवाब तलाश करने की कोशिश कर सकते हैं।

Is Lesha Industries a good buy?

Lesha Industries कंपनी की फाइनेंशियल सिचुएशन और पिछले कुछ वर्षों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि यह एक Below Average Quality वाली Company है, तो आप अपने अनुसार से कंपनी की स्थिति को देखते हुए पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं।

What is the future of Lesha Industries stock?

Lesha Industries कंपनी की बिजनेस सेगमेंट को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले भविष्य में इसकी शेयर प्राइस में ग्रोथ देखा जा सकता है, लेकिन कंपनी पेनी स्टॉक वाली कंपनी है, तो पैसे इन्वेस्ट करने में रिस्क भी हो सकता है।

Is Lesha Industries debt free?

इस Lesha Industries कंपनी के पास ₹0.18 Cr. का Cash देखा गया है, लेकिन कंपनी के पास ₹0.37 करोड़ का कैश है, इस अनुसार इस कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज नही माना जा सकता है।

What is the product of Lesha Industries?

यह Lesha Industries कंपनी की कई प्रकार की अलग-अलग स्टील प्रोडक्ट निर्माण करती हैं, मुख्य रूप से इस कंपनी के कुछ स्टील प्रोडक्ट Steel Ingots & Billets & rolled-steel Products आदि है।

Conclusion – Lesha Industries Share Price Target

जैसा कि आपको इस लेख को पढ़ने के पश्चात यह बहुत अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि आज के वर्तमान समय 2023 तथा आने वाले समय 2024 2025 तथा 2030 में Lesha Industries Share Price Target क्या होगा? तो आप अपने अनुसार सोच समझकर तथा अपने रिस्क और नॉलेज के आधार पर इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं।

क्योंकि हमने आपको पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि यह एक पेनी स्टॉक वाली कंपनी है, तो आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करते समय सतर्क भी रहना पड़ेगा और हमेशा ध्यान में रखना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त हम आपसे यह भी बात कहना चाहते हैं कि जब भी आप किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें तो अच्छे से रिसर्च करने के पश्चात इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें, इससे आपके पैसे ना डूबने के चांस काफी ज्यादा हो जाएंगे।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

2 thoughts on “Lesha Industries Share Price Target In Hindi 2023, 2024, 2025, 2030”

Leave a Comment