JP Power Share Price Target In Hindi 2023, 2024, 2025, 2028, 2030, 2050 विशेष जानकारी के साथ

फिलहाल Jaiprakash Power Ventures Ltd कंपनी की स्थिति को देखते हुए अनुमान के मुताबिक यही बताया जा रहा है Jai Prakash Power Target Price 2023 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹9 से लेकर ₹11 तक देखने को मिल सकता है, लेकिन आगे आने वाले वर्षों 2024, 2025, 2028, 2030 तथा 2050 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना जा सकता है?

और शेयर प्राइस बढ़ोतरी के क्या अंदाजा है? के बारे में विस्तार पूर्वक समझने के लिए आपको यह पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़ना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की भी जानकारी दे दे कि इस लेख की सहायता से आपको न केवल इस कंपनी के Share Price Prediction के बारे में ही जानकारी देंगे,

बल्कि कंपनी से संबंधित अन्य जानकारी जैसे कंपनी के बारे में, कंपनी के प्रोडक्ट से संबंधित भी जानकारी देंगे, जिससे आप आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन को काफी अच्छी तरीके से समझ सकते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले हम आपको इस कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने के पश्चात इसके प्रेडिक्शन के बारे में जानकारी देंगे।

About JP Power Ventures Ltd Before JP Power Share Price Target

JP Power Ventures Ltd. एक बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी है जिसकी स्थापना 21 December 1994 में की गई थी और यह कंपनी Japee Group के अंतर्गत आती है। मुख्य रूप से यह कंपनी Hydro & Coal Sources की सहायता से बिजली उत्पादन करती है। यह कंपनी उत्तराखंड के चमोली जिला में लगभग 400 MW का बिजली उत्पादन करती है।

इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के Singrauli जिला में 1320 मेगावाट तथा मध्य प्रदेश के ही Sagar जिले में लगभग 500 मेगा वाट का बिजली उत्पादन करने की क्षमता रखती है। वर्तमान समय में इस कंपनी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश राज्य के नोएडा में उपस्थित है और फिलहाल इस कंपनी की फाइनेंशियल सिचुएशन कोई खास अच्छी नहीं है तथा इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹8 के करीब ट्रेड कर रहा है।

JP Power Ventures Ltd. Overview

Company NameJaiprakash Power Ventures Ltd
CEOSuren Jain
FounderJaiprakash Gaur
Founded21 December 1994
Employees1,942
HeadquarterNoida, Uttar Pradesh, India
Sales Growth25.13%
Profit Growth-45.60%
Market cap₹10,862.73 Cr.
Debt₹4,754.49 Cr
ProductionPower Generation

Jai Prakash Share Target Price | JP Power Share Price Prediction

हम उम्मीद करते हैं कि अभी तक आपको इस लेख के माध्यम से इस कंपनी के बारे में बहुत अच्छी तरीके से समझने का मौका मिला होगा, तो अब इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी की आने वाले समय में वर्ष 2023 से लेकर वर्ष 2050 तक इसका शेयर प्राइस कितना जा सकता है के बारे में विस्तार पूर्वक समझने के लिए नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर अवश्य ध्यान दें।

JP Power Share Price Target 2023 In Hindi

JP Power Share Price Target 2023 के बारे में बात करने से पहले हम आपको इस बात की जानकारी दे दे की वर्तमान समय (September 2023) में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹5,928.24 Cr. तथा कंपनी के पास ₹175.09 Cr. का Cash अवेलेबल है, लेकिन समस्या की बात यह भी है कि इस कंपनी के पास काफी ज्यादा मात्रा में ₹4,754.49 Cr. का कर्ज है।

कंपनी पर इतना बड़ा कर्ज होने की वजह से इस कंपनी को प्रत्येक वर्ष ब्याज देना पड़ता है, जिससे प्रत्येक वर्ष इस कंपनी का Net Profit 100 करोड रुपए आसपास देखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त पिछले कुछ समय से यह कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है और पहले से अपने कर्ज को थोड़ा बहुत कम कर चुकी है।

देखा जाए, तो फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी के लिए सबसे बड़ी समस्या कंपनी का कर्ज है और इसको देखते हुए काफी एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि वर्ष 2023 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹9 और दूसरा टारगेट ₹11 के आस-पास जा सकता है।

Read Also – Escorts Share Price Target

JP Power Share Price Target 2024 In Hindi

अगर कंपनी के बिजनेस पर ध्यान दिया जाए, तो यह कंपनी बिजली उत्पादन के साथ-साथ इसके ट्रांसमिशन के व्यवसाय से जुड़ी हुई है और मुख्य रूप से यह कंपनी थर्मल तथा हाइड्रो की सहायता से बिजली उत्पादन का कार्य करती है तथा फिलहाल इस कंपनी के पास 3 पावर प्लांट उपलब्ध है, जो मुख्य रूप से 2220 MW के करीब बिजली उत्पादन करने की क्षमता रखती है

और जिस प्रकार पिछले कुछ समय से बिजली की बढ़ती हुई डिमांड देखी जा रही है, उसके अनुसार इतना बिजली उत्पादन करना पर्याप्त नहीं है, तो फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी के मैनेजमेंट टीम नए प्लांट स्थापित करने हेतु योजना बनाते हुए नजर आ रही है और इसके लिए यह कंपनी फाइनेंशियल स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन्वेस्टमेंट करते हुए नजर आ रही है।

यदि कंपनी नए प्लांट स्थापित करने में सफल रहती है, तो इससे कंपनी के सेल्स ग्रोथ में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और इसके साथ-साथ इस कंपनी के शेयर प्राइस में भी अच्छा प्रभाव हो सकता है, तो अनुमान के मुताबिक यही बताया जा रहा है कि Jai Prakash Power Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹15 तथा दूसरा टारगेट ₹20 के आस-पास हो सकता है।

Read Also – PNB Share Price Target

JP Power Share Price Target 2025 In Hindi

जैसा कि ऊपर बताया गया कि यह JP Power कंपनी बिजली उत्पादन करने का कार्य करती है और पिछले कुछ समय से बिजली की डिमांड में काफी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है, तो इस वजह से इस कंपनी के सेल्स ग्रोथ में काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है और Quarterly Result (March 2023 – June 2023) के अनुसार देखा जाए, तो कंपनी को काफी अच्छा प्रॉफिट हुआ है।

सामान्य रूप से आपको बता दे की तिमाही रिजल्ट के अनुसार कंपनी का Sales ₹1708 Cr. तथा Expenses ₹1186 Cr. है, जिससे Operating Profit ₹521 Cr. का है। इसके अतिरिक्त आपको बता दे की इसी तिमाही Other Profit Margin में 16% से 31% तथा Other Income में ₹ -1 Cr. से ₹7 Cr. की वृद्धि देखी गई है। इसके साथ इसी तिमाही में इस कंपनी का Net Profit ₹ -44 Cr. से ₹192 Cr. पाई गई है।

कंपनी में न केवल तिमाही रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि पिछले 1 वर्ष में इस कंपनी ने अपने कर्ज को भी थोड़ा बहुत कम कर चुका है, तो कंपनी की इस प्रकार के डाटा को देखते हुए अनुमान के अनुसार यही बताया जा रहा है कि JP Power Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹30 और दूसरा टारगेट ₹45 के करीब देखा जा सकता है।

JP Power Share Price Target 2028 In Hindi

JP Power कंपनी अपनी बिजली का उत्पादन कर उसको बेचने के लिए PPA अर्थात Power Purchase Agreements की प्रक्रिया पर काफी लंबे समय से कार्य करते हुए दिखाई दे रही है, जिससे आने वाले समय में यह कंपनी काफी आसानी से भारत देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी बिजली को बेच सकती है और इससे कंपनी की अच्छी खासी ग्रोथ हो सकती है।

इसके साथ-साथ इसके कंपनी के कर्ज में भी कमी देखने को मिल सकती है और इस कंपनी के कुछ सहायक कंपनियां भी है, जो इस कंपनी के ग्रोथ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, तो इन सब चीजों के वजह से कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में एक अच्छी सुधार अच्छी जाने की उम्मीद की जा रही है और JP Power Share Price Target 2028 में पहला टारगेट ₹50 और दूसरा टारगेट ₹70 होने की आशंका जताई जा रही है।

JP Power Share Price Target 2030 In Hindi

अगर बात की जाए कि वर्ष 2030 तक JP Power का शेयर प्राइस कितना जा सकता है? तो उससे पहले हम आपको यह बता दे की यह कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने का पूरा प्रयास करते हुए नजर आ रही है और PPA की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने की वजह से यह कंपनी पूरे भारत देश के अलग-अलग राज्यों में अपने बिजली को सप्लाई कर सकती है।

इसके अतिरिक्त आने वाले समय 2030 तक इस कंपनी के मैनेजमेंट टीम को अपने कार्य का एक अच्छा अनुभव हो सकता है, जिससे कंपनी का व्यवसाय भी काफी तेजी से बढ़ते हुए देखने को मिल सकता है। इसके साथ दिन प्रतिदिन बिजली की डिमांड भी काफी बढ़ती हुई नज़र आ रही है, तो इससे इस कंपनी की डिमांड भी काफी अच्छी खासी होने की संभावना जताई जा सकती है,

क्योंकि मार्केट में पहले से ही बहुत सारी ऐसी कंपनियां है, जो इस बिजनेस सेगमेंट में अपना मार्केट काफी अच्छा खासा बनाई हुई हैं, तो JP Power Share Price Target 2030 में ₹90 और दूसरा टारगेट ₹110 के करीब होने का अंदाजा लगाया लगाया जा रहा है।

JP Power Share Price Target 2050 In Hindi

अगर लंबे वर्ष 2050 तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में बात की जाए, तो खास अच्छा नहीं माना जा सकता है, क्योंकि वर्तमान समय में इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति ठीक-ठाक नहीं है। हालांकि, पहले से कुछ बेहतर स्थिति में दिखाई देते हुए नजर आ रही है,लेकिन जब तक कंपनी की पूरी तरीके से फाइनेंशियल स्थिति सही नहीं हो जाए,

तब तक इतने लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करना सही नहीं हो सकता है। अगर आप आने वाले कुछ समय के आधार पर इस कंपनी की स्थिति को देखते हुए अच्छे से रिसर्च करके इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं, लेकिन काफी एक्सपोर्ट का मानना है कि फिलहाल इतने लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करना रिस्क हो सकता है।

JP Power Share Price Target In Table Format

इस लेख की सहायता से अभी तक आपने JP Power Share Price Prediction के बारे में जो भी जानकारी प्राप्त की है, उन सभी जानकारी को साधारण शब्दों में तथा कम समय में समझने के लिए नीचे दिए हुए तालिका पर विशेष रूप से ध्यान दे सकते हैं।

JP Power Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2023₹9₹11
2024₹15₹20
2025₹30₹45
2028₹50₹70
2030₹90₹110

Risk – JP Power Share Price Target

अगर इस JP Power कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए Risk देखा जाए, तो फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी के पास काफी ज्यादा मात्रा में ₹4,754.49 Cr. का कर्ज है, जिसे चुकाने में काफी वक्त लग सकता है और इसके अतिरिक्त इस कंपनी के Promoter Pledging 79.20% काफी ज्यादा हाई है।

हालांकि, कंपनी पिछले कुछ समय के आधार पर अपने कर्ज को काफी अच्छे से काम करते हुए जा रही है, लेकिन इसके अलावा पिछले तीन वर्षों में इस कंपनी का ROE 2.66%है, जो की काफी खराब प्रदर्शन है।

Future – Jai Prakash Power Share Target Price 

JP Power कंपनी आने वाले समय को देखते हुए अपने कर्ज को लगातार काम करते हुए नजर आ रहे हैं और बिजली की डिमांड को देखते हुए प्लांट्स भी स्थापित करने के योजनाएं बनाते हुए नजर आ रही है इस प्रकार से आने वाले समय में या कंपनी काफी अच्छा रिटर्न दे सकती हैं।

इस कंपनी ने पिछले कुछ ही समय में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं और इसके शेयर प्राइस में भी काफी अच्छे ग्रोथ देखने को मिली है यदि इसी प्रकार से कंपनी बदलाव करते हुए कर्ज को कम करती है, तो कंपनी आने वाले समय में एक बेहतरीन कंपनी के रूप में देखे जा सकती है।

JP Power Share Price Target Related FAQs

जैसा कि अभी आपको उपर काफ़ी विस्तार पूर्वक JP Power Share Price Target के बारे में बताने का प्रयास किया गया है, तो फिर भी इसके अतिरिक्त इस टॉपिक से संबंधित किसी अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना है, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और साथ में आप उनके जवाब पर भी ध्यान दे सकते हैं।

What type of company is Jppower?

Jppower मुख्य रूप से बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी है तथा इस कंपनी के और भी कुछ अन्य सहायक कंपनियां हैं।

What will be JPPOWER in 2025?

वर्ष 2025 तक इस JPPOWER कंपनी का शेयर प्राइस ₹16 से लेकर 18 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

What is the future of JP Power?

वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति देखकर फिलहाल अच्छा खासा बढ़ोतरी का अंदाजा लगाया जा रहा है, लेकिन जिस प्रकार से कंपनी की स्थिति है उसे हिसाब से लंबे समय तक कोई खास अनुमान प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है।

Is JP Power a good buy?

फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति में काफी अच्छी खासी प्रभाव देखने को मिला है, इस हिसाब से इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जा सकता है, लेकिन आपको अपने रिस्क पर तथा अपने नॉलेज के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए।

Conclusion – JP Power Share Price Target

आज हमने आपको इस लेख की सहायता से Jai Prakash Power Share Price Target के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक और अच्छे से जानकारी देने की कोशिश की है हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से काफी कुछ समझने का मौका मिला होगा, लेकिन इस कंपनी में या फिर किसी अन्य कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आपको अपने अनुसार रिसर्च करके और आपको अपने नॉलेज के आधार पर इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करना चाहिए,

तो जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके, आपको किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले उतना अच्छे से रिसर्च करना चाहिए फिर आपको इन्वेस्ट करना चाहिए। इसके अतिरिक्त हम आपको बता दे कि यदि आप अपने नॉलेज और रिसर्च तथा रिस्क के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करते हैं, तो इससे आपके पैसे ना डूबने के चांस काफी ज्यादा हो जाएंगे और आप अच्छा खासा प्रॉफिट भी जनरेट कर सकते हैं।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment