Integra telecommunication & Software Share Price Target 2024, 2025, 2027, 2030 In Hindi

क्या आप IT Sector की कंपनी Integra telecommunication & Software Ltd. में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन अर्थात Integra Telecommunication & Software Share Price Target के बारे में बताने जा रहे हैं।

यदि आप इस लेख पर थोड़ा सा ध्यान देते हैं, तो आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, जिससे आप सोच विचार करके इन्वेस्ट कर सकते है और यदि आप इस कंपनी के बारे में भी जान जाते हैं, 

तो आपको आने वाले समय में भी इस कंपनी के माध्यम से पैसा कमाने का मौका मिल सकता है, तो इसके लिए बस आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है और कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इसके शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में समझना है।

About Integra Telecommunication & Software Ltd. Before Integra Telecommunication & Software Share Price Target

Integra Telecommunication & Software Limited, IT Sector की एक कंपनी है, जिसकी स्थापना 1985 में की गई है। यह कंपनी मुख्य रूप से हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर रिलेटेड ही सर्विस प्रोवाइड करने का कार्य करती है, वर्तमान समय में जिसका शेयर प्राइस लगातार घटते हुए देखने को मिल रहा है।

फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹11.85 Cr. तथा ₹0.02 Cr. का Cash होने के साथ ₹ 0.48 Cr. है। इस कंपनी का Book Value (TTM) ₹10.20 और Promoter Holding की संख्या 0% देखी गई है, तो अब इस कम्पनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में निचे प्रकार से बताया गया है।

Integra Telecommunication & Software Ltd. Overview

Company NameIntegra Telecommunication & Software Limited 
Director & CFO Jeet Rajen Shah 
Owner ___
Founded1985
Employees8
HeadquarterMumbai, India
Sales Growth -36.22%
Profit Growth-48.56 %
Market cap₹11.85 Cr.
Debt ₹0.48 Cr. 
Service IT Sector 

Integra Telecommunication & Software Share Price Target In Hindi 

इस कंपनी के बारे में जानने के पश्चात इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी अर्थात Integra Telecommunication & Software Share Price Prediction के बारे में समझने के लिए आप नीचे दिए गए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं।

Integra Telecommunication & Software Share Price Target 2024 In Hindi

अगर कम्पनी Integra Telecommunication & Software Share Price Target 2024 की बात की जाए, पिछले कुछ समय से इस कंपनी का शेयर प्राइस लगातार घटते हुए देखने को मिल रहा है और आज के वर्तमान समय में इसका शेयर प्राइस ₹11 के करीब ट्रेड करते हुया देखने को मिल रहा है।

इसके अतिरिक्त quarterly result के अनुसार दिसंबर 2022 से जून 2023 तक इस कंपनी के Net Profit, Operating Profit जैसे अन्य चीजों में कमी (Negative) देखने को मिल जाएगा, लेकिन वार्षिक रूप से देखा जाए, तो इस कंपनी के नेट प्रॉफिट जैसे अन्य चीजों में थोड़ा अच्छा प्रभाव देखने को मिल जाएगा, 

लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष में, पिछले वर्ष के तुलना में कमी ही देखने को मिलेगी, तो इन सब चीजों को देखते हुए वर्ष 2024 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का बढ़ाने का कोई खास अनुमान नहीं है, लेकिन फिर भी एक वैल्यू दी जाए, तो वर्ष 2024 में इसका शेयर प्राइस ₹11.50 से ₹12 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Grasim Share Price Target

Integra Telecommunication & Software Share Price Target 2025 In Hindi

इस Integra Telecommunication & Software के बिजनेस पर ध्यान दे, तो यह IT Sector में Hardware & Software रिलेटेड सर्विस देता है, जिसमें यह Online Education System, Memory Card Color Monitor, e-commerce, Laptop, PC, IT Consultancy आदि सर्विस उपलब्ध करवाती है,

लेकिन देखा जाए, तो इस सेक्टर में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है, जो अपने बिजनेस को काफी अच्छा खास फैलाई हुई है, इस हिसाब से इस कंपनी को मार्केट में टिके रहने के लिए काफी बेहतरीन सर्विस प्रोवाइड करने के साथ-साथ ढेर सारा इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा, जिसके लिए यह कंपनी कई अलग-अलग प्रकार के डेवलपर 

और अपने सहयोगि के साथ मिलकर क्रिकेट फैंटसी का सॉफ्टवेयर लॉन्च करने के बारे में विचार करते हुए नजर आ रहे हैं, तो इन सब चीजों को देखते हुए Integra Telecommunication & Software Share Price Target 2025 में ₹14.00 से लेकर ₹14.60 के करीब देखने को मिल सकता है।

Read Also – Rcom Share Price Target

Integra Telecommunication & Software Share Price Target 2027 In Hindi

जैसा कि इस कंपनी का व्यापार IT Sector में है, जिससे इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने का थोड़ा अनुमान लगाया जा सकता है, लेकिन समस्या की बात यह देखी गई है कि पिछले कुछ समय में इस कंपनी के प्रमोटर की संख्या लगातर 0 देखने को मिल रही है।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी का Profit & Sales Growth नकारात्मक देखा गया है और आपको बता दे इस कंपनी के पास 0.48 करोड रुपए का कर्ज़ होने के साथ कंपनी का PE Ratio 623.33 है, जिससे यही अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति खास अच्छी नहीं है।

हालांकि, इस कंपनी के पास कर्ज़ है, लेकिन कंपनी का कर्ज काफी कम है, तो इसे एक कंपनी के रूप में देखा जा सकता है, इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक यही माना जा रहा है कि Integra Telecommunication & Software Share Price Target 2027 में ₹14.90 से ₹15.50 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – ONGC Share Price Target

Integra Telecommunication & Software Share Price Target 2030 In Hindi

अगर लंबे समय तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने की बात की जाए, तो यह अच्छा साबित नहीं हो सकता है, क्योंकि लंबे समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी डाउन हुआ है और इस कंपनी को लगभग 38 वर्षों का अनुभव है, 

लेकिन फिर भी कंपनी का मार्केट कैप जैसे अन्य चीजों में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रहा है। इसके अलावा वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस लगातार घटते हुए देखने को मिल रहा है, तो फिलहाल की स्थिति देखकर लंबे समय तक पैसे इन्वेस्ट करना थोड़ा रिस्क भी हो सकता है,

अगर आप आने वाले कुछ समय के आधार पर इस कंपनी के बारे में थोड़ा और विश्लेषण करके कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जाए तो अच्छा हो सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए एक अनुमान लगाया जाए, तो यही माना जा रहा है कि 

Integra Telecommunication & Software Share Price Target 2030 में ₹18 से लेकर ₹19 के करीब देखा जा सकता है।

Integra Telecommunication & Software Share Price Target In Table Format

अभी तक इस लेख के माध्यम से आपने शेयर प्राइस प्रिडिक्शन से संबंधित जो भी जानकारी प्राप्त की है, उसे नीचे निम्न प्रकार से साधारण शब्दों में टेबल के रूप में प्रदर्शित किया गया है। आप इस टेबल पर ध्यान देकर इस कंपनी से संबंधित शेयर प्राइस प्रिडिक्शन को काफी आसानी से समझ सकते हैं।

Integra Telecommunication & Software Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2024₹11₹12
2025₹14₹14.60
2027₹14.90₹15.50
2030₹18₹19

Integra Telecommunication & Software Share Price Target Related FAQs

हमने आपको इस लेख के माध्यम से इस Integra Telecommunication & Software कंपनी से संबंधित share price prediction के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान केंद्रित हो सकते हैं।

इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशंस एंड सॉफ्टवेयर कंपनी की स्थापना कब हुई?

Integra Telecommunication & Software कंपनी की स्थापना 1985 में की गई थी।

Integra Telecommunication And Software Company maximum share price?

लंबे समय अर्थात 2013 से अभी तक इस कंपनी का अधिकतम शेयर प्राइस 66 रुपए के करीब देखा गया है।

इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशंस एंड सॉफ्टवेयर कौन सा काम संचालित करती है?

Integra Telecommunication And Software कंपनी आईटी सेक्टर की कंपनी है जो हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर रिलेटेड सर्विस प्रोवाइड करने का कार्य करती है।

इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशंस एंड सॉफ्टवेयर के पास कितना कर्ज है?

इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशंस एंड सॉफ्टवेयर के पास मात्र 0.48 करोड रुपए का कर्ज है।

Conclusion – Integra Telecommunication & Software Share Price Target

इस लेख के माध्यम से वह सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की गई हैं, जिससे आपको इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में अच्छे से समझने का मौका मिल सके। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे माध्यम से दी हुई जानकारी पूर्ण रूप से समझ में आई होगी

और यदि आप इसी प्रकार की जानकारी हमेशा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप और भी बहुत सारे अलग-अलग कंपनियों के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जान सकते हैं, इसके लिए आपको हमारे इस paisatarget.com वेबसाइट पर visit करना रहेगा, 

फीर आप अलग – अलग कंपनियों के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि जब भी आप किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें, तो उस कंपनी के बारे में अच्छे से रीसर्च करके अपने रिस्क पर इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment