आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Happiest Minds Share Price Target की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आपको 2021 से लेकर 2050 तक के अनुमान के बारे में जानने के साथ-साथ इस कंपनी के बारे में भी बहुत अच्छी तरह से समझने का मौका मिलेगा, जिससे आपको खुद इस कंपनी के Share Price Target के बारे में अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी।
सामान्य रूप से हम आपको बता दें कि इस लेख के माध्यम से हम आपको Happiest Minds कंपनी की Profile, Strength, Weakness तथा इस कंपनी द्वारा दी जा रही Service के बारे में जानकारी मिलेगी, तो ज्यादा देर ना करते हुए सबसे पहले हम आपको Happiest Minds Technologies Ltd Profile के बारे में जानकारी देने के पश्चात Happiest Minds Share Price Target के बारे में वर्णन करते हैं।

About Happiest Minds Before Happiest Minds Share Price Target
Happiest Minds Technologies Ltd एक प्रकार की IT Sector संबंधित कंपनी है, जिसकी स्थापना 30 मार्च 2011 को Ashok Soota जी के द्वारा की गई थी। मुख्य रूप से यह कंपनी AI, Blockchain, Digital Process Automation, Cloud जैसे और भी अन्य Internet Software की सुविधाएं उपलब्ध कराती है।
सामान्य रूप से यह Happiest Minds कंपनी आने वाली Generation की Security, Digital Transformation, Infrastructure और Product Engineering Services Company है तथा यह एक प्रकार की Mid-Cap वाली कंपनी है, जिसका कुल मार्केट का ₹13,490.89 Cr. है, लेकिन इस कंपनी के पास ₹208.56 Cr. का कर्ज़ है और साथ में कंपनी के पास ₹156.72 Cr. Cash उपलब्ध है।
अगर इस कंपनी के व्यापार व्यापक की बात की जाए, तो लगभग इस कंपनी के पास 170 से ज्यादा कस्टमर उपलब्ध है और यह कंपनी अपनी सेवाएं Singapore, Australia, US, UK जैसे 16 स्थानों पर प्रोवाइड करती है और वर्ष 2020 में इस कंपनी को Share Market में लिस्टेड कर दिया था, तब इसकी शेयर प्राइस ₹165 के करीब तथा आज के वर्तमान समय में इसकी शेयर प्राइस ₹933 के आसपास है।
Happiest Minds Overview
Company Name | Happiest Minds Technologies Ltd. |
Chairman | Ashok Soota |
Founder | Ashok Soota |
Founded | Mar 30, 2011 |
Employees | 4,917 |
Headquarter | Bangalore, India |
Sales Growth | 28.93% |
Profit Growth | 16.03% |
Market cap | ₹13,576.06 Cr. |
Debt | ₹476.55 Cr. |
Production | Transformation, Infrastructure etc. |
Happiest Minds Share Price Target | Happiest Minds Share Price Prediction
जैसा कि आपको ऊपर इस कंपनी के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला है, जिससे आप इस कंपनी के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जान गए होंगे, तो अब इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Happiest Minds Share Price Target के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए इस लेख में निरंतर बने रह सकते हैं।
Happiest Minds Share Price Target 2021 In Hindi
अगर आप वर्ष 2021 से संबंधित Happiest Minds Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि January 2021 में कंपनी का शेयर प्राइस ₹300 के आसपास देखने को मिला था और यदि उसी वक्त इस कंपनी में कोई इन्वेस्टर अपने पैसे इन्वेस्ट किया हुआ होगा,
तो September 2021 तक उस व्यक्ति को प्रत्येक शेयर पर ₹1100 का मुनाफा हुआ होगा, क्योंकि उस वक्त इस कंपनी के शेयर प्राइस का दाम ₹1550 के आस पास पहुंच गया था और फिर इसके बाद इस कंपनी में थोड़ी गिरावट होने लगे, लेकिन फिर भी December 2021 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1290 के आसपास ही रहा,
इस अनुसार January 2021 में इन्वेस्ट किए हुए किसी भी इन्वेस्टर को नुकसान नहीं हुआ होगा, तो Happiest Minds Share Price Target 2021 में पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹300 और दूसरा टारगेट ₹1290 के करीब था।
Happiest Minds Share Price Target 2022 In Hindi
वर्ष 2022 के शुरुआती समय में Happiest Minds कंपनी का शेयर प्राइस ठीक-ठाक था, लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिलने लगी। हालांकि, बीच-बीच में कंपनी के शेयर प्राइस में Growth हुई, लेकिन कोई खास असर देखने को नहीं मिला और वर्ष 2022 में इस कंपनी की शेयर प्राइस की सबसे कम कीमत ₹828 देखने को मिली थी,
तो हम आपको बता दें कि Happiest Minds Share Price Target 2022 में इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट January 2022 में ₹1325 और दूसरा टारगेट December 2022 में ₹870 के आसपास देखने को मिला था।
Happiest Minds Share Price Target 2023 In Hindi
आज के वर्तमान समय में Happiest Minds कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर नजर डाली जाए, तो इस कंपनी का मार्केट Cap ठीक-ठाक है और साथ में कंपनी के पास ₹476.55 Cr कर्ज है होने के साथ-साथ ₹674.07 Cr Cash उपस्थित है इस प्रकार से देखा जाए, तो कंपनी काफी आसानी से अपने कर्ज को समाप्त कर सकती है।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2020 इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹165 के करीब देखने को मिला था, लेकिन कुछ ही वर्षों बाद आज के वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹933 के आसपास पहुंच गया है, तो इस प्रकार से यह बहुत अच्छी तरह से कहा जा सकता है कि इस कंपनी का मैनेजमेंट कार्य बहुत ही बेहतर है।
हालांकि, इसी बीच कभी-कभी कंपनी के शेयर प्राइस घटते हुए देखने को मिला, लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट कार्य के वजह से शेयर प्राइस में काफी बेहतरीन सुधार भी होगा, इस आधार पर वर्तमान समय में ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि Happiest Minds Share Price Target 2023 का पहला टारगेट ₹940 और दूसरा टारगेट ₹996 के आसपास हो सकता है।
Happiest Minds Share Price Target 2024 In Hindi
आज के वर्तमान समय में ऐसे देखने को मिला है कि Happiest Minds कंपनी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ऐसे कई चीजों पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसकी भविष्य में डिमांड काफी तेजी से होने वाली है और हो भी रही है। हालांकि, कंपनी ने इसी प्रकार के बिजनेस आईडिया से काफी कम समय में बहुत ही अच्छा Growth किया है।
इस प्रकार से आने वाले समय में इस कंपनी से एक बेहतर उम्मीद की जा सकती है। वर्तमान समय में कंपनी मुख्य रूप से तीन चीजों Product Engineering Services, Infrastructure Management & Security, Digital Business Services पर अपने व्यवसाय को संचालित करने के साथ-साथ बहुत अच्छे से मैनेज भी कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त यह कंपनी कई प्रकार के विभिन्न इंडस्ट्री जैसे कि Retail, Media, Health Tech, Manufacturing/Industrial आदि में अपने सर्विस को ऑफर करने का कार्य करती रहती है, तो इन सभी चीजों को देखे, तो एक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Happiest Minds Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹1090 और दूसरा टारगेट ₹1150 के आसपास देखने को मिल सकता है।
Happiest Minds Share Price Target 2025 In Hindi
जैसा कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि यह कंपनी अपनी सेवा Airline, Banking Automotive, E-Commerce, Consumer Packaged Goods जैसे 170 से ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाता है और यह कंपनी अपनी सर्विस को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रोवाइड करने की क्षमता भी रखता है।
इसके अलावा यह Happiest Minds कंपनी अपने डिजिटल प्लेटफार्म को ज्यादा से ज्यादा मजबूत और बेहतरीन बनाने की पूरी कोशिश कर रही है और इस कंपनी के क्लाउड बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए Amazon & Netflix जैसी कंपनियां योगदान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और साथ में कंपनी के शेयर होल्डिंग में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
इसके साथ इस कंपनी की नेट प्रॉफिट में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है और वर्ष प्रतिवर्ष इस कंपनी के शेयर प्राइस में जरूर कुछ ना कुछ ग्रोथ देखने को मिल रही है, तो इस प्रकार से इन सब चीजों को देखते हुए एक अनुमान है कि Happiest Minds Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹1400 और दूसरा टारगेट ₹1500 के आसपास हो सकता है।
Read Also – BHEL Share Price Target
Happiest Minds Share Price Target 2026 In Hindi
आने वाले वर्ष 2026 में इस Happiest Minds कंपनी की ग्रोथ और भी अच्छी जा सकती है, क्योंकि कंपनी अपने कस्टमर की संख्या बढ़ाने में लगी हुई है और इसके लिए और भी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के बारे में विचार की है और जैसा कि इस कंपनी को 173 ग्राहकों से भी अच्छा Renuve आ जाता है,
तो ग्राहक की संख्या में वृद्धि होने पर और भी अच्छा Renuve में वृद्धि देखने को मिल सकती है, इसके अतिरिक्त इस कंपनी की 1 सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कंपनी आईटी सेक्टर से हैं और जब आईटी सेक्टर से संबंधित कंपनी है, तो यह मल्टीबैगर बनने की सामर्थ रखती है और आईटी सेक्टर की कंपनी होने की वजह से आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ हो सकती है,
क्योंकि यह कंपनी क्वालिटी से बड़ी पूर्ण है और अपने सर्विस को एक बेहतर ढंग से प्रोवाइड करने की बेहतरीन कोशिश करता है, तो इन सभी चीजों को देखते हुए अगर अंदाजा लगाया जाए, तो Happiest Minds Share Price Target 2026 में पहला टारगेट ₹1900 और दूसरा टारगेट ₹2100 के करीब देखने की संभावना की जा रही है।
Read Also – IRCTC Share Price Target
Happiest Minds Share Price Target 2027 In Hindi
अगर थोड़ा सा ध्यान Happiest Minds कंपनी की ग्रोथ पर दिया जाए, तो इस कंपनी की शुरुआत 2011 में हुई थी और इसका आईपीओ 2020 में आया था और आज के वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹933 के आसपास है और शुरुआती समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹165 के करीब देखने को मिला था,
तो इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी ने काफी कम समय में अच्छी सर्विस प्रोवाइड करके अच्छी ग्रोथ हासिल कर ली है और यह सभी चीजें कंपनी के मैनेजमेंट के ऊपर निर्भर करती है, तो यदि इसी प्रकार से इस कंपनी के मैनेजमेंट टीम बेहतरीन तरीके से मैनेज करने का कार्य करती रहे, तो आने वाले समय 2027 में यह कंपनी और भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है।
आप यह बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि यह कंपनी आईटी सेक्टर से है, तो कंपनी में इतनी सारी खूबियों होने के पश्चात कंपनी अवश्य अपने इन्वेस्टर को एक अच्छा रिटर्न दे सकती है, तो एक अंदाज़ के आधार पर ऐसा बताया जा रहा है कि Happiest Minds Share Price Target 2027 में पहला टारगेट ₹2500 और दूसरा टारगेट ₹2600 के आसपास देखने को मिल सकता है।
Happiest Minds Share Price Target 2030 In Hindi
Happiest Minds कंपनी हमेशा बेहतर ढंग से रिसर्च करके नए-नए टेक्नोलॉजी के माध्यम से खुद को डिवेलप करता रहता है और इसके साथ इस कंपनी ने अपने आप को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए अपनी कमाई का ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत इन्वेस्ट करता रहता है और यह इन्वेस्टमेंट कंपनी में प्रत्येक वर्ष की जाती है।
इस प्रकार से कंपनी को आगे बढ़ने में यह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, तो यह कंपनी जरूर आने वाले समय में अपने आपको और भी ज्यादा डेवलप करने के लिए नई नई टेक्नोलॉजी के साथ रिसर्च करती रहेगी और खुद को बेहतर और मजबूत बनाने के साथ-साथ अपनी सर्विस पर काफी बेहतरीन ढंग से प्रोवाइड कर सकती है।
अगर इस प्रकार से Happiest Minds Share Price Target 2030 की बात की जाए, तो जरूर इस कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि देखने को मिल सकती है और इस प्रकार इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹4000 और दूसरा टारगेट ₹4500 के आसपास देखे जाने की संभावना है।
Read Also – Bajaj Finance Share Price Target
Happiest Minds Share Price Target 2040 In Hindi
आने वाले समय को देखते हुए इस कंपनी के मैनेजमेंट प्लान का ऐसा कहना है कि कंपनी समय के अनुसार नई नई टेक्नोलॉजी के साथ बदलाव करता रहेगा और इस वजह से कंपनी के ग्राहकों को बेहतरीन से बेहतरीन सुविधाएं मिलती रहेंगे और इससे आने वाले समय में भी इस कंपनी का मुनाफा बनता रहेगा।
हालांकि आज के वर्तमान समय में आपने बहुत अच्छी तरह से अंदाजा लगा सकते हैं AI कितनी तेजी से कार्य कर रही है और यह कंपनी AI, Robot जैसे और भी अन्य चीजों पर बहुत बेहतरीन तरीके से फोकस करता है, तो आने वाले समय में इस कंपनी से एक बेहतर मुनाफा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस प्रकार से कंपनी के शेयरधारकों को भी काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है, तो अंदाज के आधार पर ऐसा बताया जा रहा है कि Happiest Minds Share Price Target 2040 में पहला टारगेट ₹11000 और दूसरा टारगेट ₹12000 के आसपास देखने को मिल सकता है।
Read Also – HDFC Bank Share Price Target
Happiest Minds Share Price Target 2050 In Hindi
अगर आने वाले लंबे समय 2050 तक इस Happiest Minds कंपनी के शेयर प्राइस का अंदाजा लगाना ज्यादा उचित नहीं है, क्योंकि आने वाले कुछ ही समय के अंदर यह कंपनी काफी ज्यादा बदलाव कर सकती है और उसके आधार पर इस कंपनी Happiest Minds Share Price Target 2050 का अंदाजा लगाया जाए, तो सही निर्णय नहीं हो सकता है,
लेकिन वर्तमान समय में इसकी स्थिति देखकर यही कहा जा सकता है कि कंपनी भी आने वाले समय में और भी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। हालांकि, यह कहना उचित नहीं रहेगा कि वर्ष 2050 में इस कंपनी की शेयर प्राइस क्या हो सकती है बस इतना कहा जा सकता है कि आने वाले समय में यह कंपनी और भी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
Read Also – MPS Infotecnis Share Price Target
Happiest Minds Share Price Target In Table Format
इस लेख के माध्यम से अभी तक आपने ऊपर जो विस्तार रूप Happiest Minds Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त किए हुए हैं, उसे बहुत ही कम समय और साधारण भाषा में समझने के लिए नीचे दिए हुए तालिका पर ध्यान दे सकते हैं।
Happiest Minds Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2021 | ₹300 | ₹1290 |
2022 | ₹1300 | ₹870 |
2023 | ₹940 | ₹696 |
2024 | ₹1090 | ₹1150 |
2025 | ₹1400 | ₹1500 |
2026 | ₹1900 | ₹2100 |
2027 | ₹2500 | ₹2600 |
2030 | ₹4000 | ₹4500 |
2040 | ₹11000 | ₹12000 |
Product/Service of Happiest Minds
Happiest Minds Technologies Ltd कंपनी द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली सभी सर्विस को नीचे निम्न प्रकार से एक लिस्ट में प्रदर्शित किया गया है, जिस पर ध्यान देकर आप यह बहुत अच्छी तरीके से समझ सकते हैं कि यह कंपनी किस प्रकार की Service Provide करती है।
- Digital Business Service
- Content Retail
- Chatbot
- Data democratization
- Pricing & Merchandising cognitive solution
- Product Engineering Services
- Hi-Tech
- Cloud
- DevOps
- Microsoft
- Edtech
- Industrial
- Mobility
- Technology
- Digital health
- AR, VR & MR
- Manufacturing
- Testing – Solution
- Testing – Service
- Java & open source
- Media & Entertainment
- Solution/IPS
- Anomaly Detection
- UniVa – Learning Analytics
- IoT Platform MIDAS
- Developer Engagement Platform
- Agile infra and security service
- RPA
- In Infrastructure Management Service
- Managed infrastructure Services
- Digital Workspace Service
- Infrastructure consulting & Assessment
- Managed Cloud Services
- Software Defined Infrastructure Service
- IT Service & Operating Management
- Security Service
- Zero Trust Architecture
- Cyber Security for Healthcare
- IDAM Service
- GRC Service
- Advance Threat Management
- OT Security Service
- MRD (Managed Detection & Response) Service
- Data Security & Privacy Service
Strength of Happiest Minds Technologies Ltd.
Happiest Minds Technologies Ltd कंपनी से संबंधित इतनी सभी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात यदि आप चाहे तो नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान देकर इस कंपनी के Strength के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि Happiest Minds कंपनी का सबसे पहले Strength देखा जाए, तो इस कंपनी के प्रमोटर की संख्या काफी ज्यादा है फिलहाल वर्तमान समय वर्ष 2023 में इस कंपनी के प्रमोटर्स 53.24% है।
- पिछले तीन वर्षों में इस कंपनी का ROCE रिकॉर्ड में काफी अच्छी Strength देखने को मिली है। सामान्य रूप से देखा जाए, तो इसका रिकॉर्ड 34.03% का है।
- पिछले तीन वर्षों में इस कंपनी Sales Growth तथा Profit Growth में क्रमशः 24.04% तथा 43.37% के हिसाब से वृद्धि देखने को मिली है, जो की काफ़ी अच्छा माना जा सकता है।
- पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने काफ़ी अच्छा Cash जनरेट किया है और आज के वर्तमान समय में इस कंपनी के पास ₹674.07 Cr का cash उपलब्ध है।
- इस कंपनी के पास लगभग 5.42 गुना का Operating Leverage उपलब्ध है।
Weakness of Happiest Minds Technologies Ltd.
अभी फिलहाल देखा जाए, तो कंपनी के पास कोई Weakness नही है, हां पर ये है पीछले कुछ समय में कंपनी के कर्ज़ में थोड़ी बढोतरी हुई है, पर इसके साथ-साथ कंपनी के कैश में भी काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है और इस प्रकार से देखा जाए तो कंपनी की Cash की तुलना में कंपनी का कर्ज कुछ भी नहीं है, तो फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी के पास कोई Weakness नहीं है
Happiest Minds Share Price Risk
अगर Happiest Minds कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने संबंधित कोई रिस्क है, तो वह है कि यह कंपनी जिस सेक्टर में कार्य करती है, उस सेक्टर में बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां खड़ी हुई है, जो काफी प्रसिद्ध और अच्छे मार्केट Cap वाली कंपनी है, तो कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने संबंधित मुख्य रिस्क कंपनी के Competitor है, तो इन सब चीजों को ध्यान में रखकर आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए।
Future, Happiest Minds Share Price Target
अगर Happiest Minds Share Price Target Future की बात की जाए, तो आने वाले समय में इस कंपनी की अच्छी खासी क्रोध देखे जा सकते हैं, क्योंकि कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति ठीक-ठाक होने के साथ-साथ कंपनी का व्यापार बहुत ही अच्छी तरह से फैला हुआ है हालांकि कंपनी के पास ₹476.55 Cr. का कर्ज है, लेकिन आने वाले कुछ समय के अंदर यह कंपनी अपने इस कर्ज को समाप्त कर सकती है।
इसके अतिरिक्त पिछले कुछ महीनो में कंपनी ने cash में काफी अच्छी बढ़ोतरी की है और यदि कंपनी के पास उपलब्ध कर्ज और उसके Cash की तुलना की जाएं, Cash ज्यादा मात्रा है। इससे यह कहा जा सकता है कि Company के पास कोई कर्ज़ नही माना जा सकता है, लेकिन कंपनी के व्यापार का नेटवर्क बहुत अच्छी तरह से फैला हुआ है, जिससे इस कंपनी के Share Price की बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।
Happiest Minds Share Price Target FAQs
अगर आपको इस लेख के माध्यम से Happiest Minds Share Price Target से संबंधित किसी अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना है, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर अपना ध्यान केंद्रित कर अपने सवाल का जवाब तलाश कर सकते हैं।
What is the future of Happiest Mind share?
Happiest Mind Share का भविष्य देखा जाए, तो कंपनी की स्थिति के अनुसार आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस काफी अच्छे Growth पर जा सकता है, क्योंकि कंपनी का व्यापार काफी अच्छे सेक्टर से जुड़े होने के साथ-साथ कंपनी ने मार्केट में अपना स्थान बना लिया है।
Is Happiest Minds a good investment?
जैसा कि कंपनी के बारे में जानने के पश्चात यह समान रूप से कहा जा सकता है कि यह एक बेहतरीन कंपनी है और अगले कुछ वर्षों से देखा जाए तो इस कंपनी की Strength यूं ही बनी रह सकती है और कंपनी की स्थिति भी काफी ठीक-ठाक है तो इस कंपनी में काफी आसानी से पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जा सकता है।
Can I buy the Happiest Minds share?
अगर आप Happiest Minds कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप काफी आसानी से खरीद सकते हैं पर उससे पहले आप खुद एक बार रिसर्च करें और अपने ज्ञान के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें।
What is the target of happiest minds in 2025?
वर्ष 2025 तक Happiest Minds Share Price Target ₹1400 से लेकर ₹1500 तक जाने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि फिलहाल कंपनी के पास कुछ कर्ज भी है और कंपनी एक मीड मार्केट कैप वाली कंपनी है।
What is the price target for Happiest Minds in 2030?
अगर वर्ष 2030 तक इस Happiest Minds कंपनी के शेयर प्राइस की बात की जाए, तो लंबे समय तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से अच्छा मुनाफा कमाने की उम्मीद की जा सकती है और अनुमान के मुताबिक वर्ष 2030 में ₹4000 से लेकर ₹4500 तक का शेयर प्राइस हो सकता है।
What is the happiest minds 2023?
फिलहाल वर्तमान समय वर्ष 2023 में happiest minds का शेयर प्राइस ₹940 से लेकर ₹996 तक जाने का उम्मीद किया जा रहा है।
Conclusion – Happiest Minds Share Price Target
हमने आपको इस लेख के माध्यम से Happiest Minds Technologies Ltd कंपनी से संबंधित सभी प्रकार के जानकारी प्रदान किए हुए, जिसके माध्यम से आपको इस कंपनी के बारे में बहुत अच्छी तरीके से समझने का मौका मिला होगा और हम उम्मीद करते हैं कि आप Happiest Minds Share Price Target के बारे में भी बहुत अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त किए हुए होंगे,
तो इन सब चीजों के माध्यम से आप आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना जा सकता है? इसके बारे में आपको अच्छी तरीके से समझ गया में आ गया होगा और यदि आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किए होंगे, तो एक बार खुद रिसर्च करके अपने ज्ञान के आधार पर इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करके और फिर पैसे इन्वेस्ट कीजिए।