Go Fashion Share Price Target 2024, 2025, 2030

क्या आप Go Fashion कंपनी के बारे में जानते हैं, जो शेयर मार्केट में लगभग December 2021 में List हुई थी और आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे कि इस कंपनी का शेयर प्राइस में काफी ज्यादा उतार चढ़ा देखने को मिला है,

तो ऐसे में क्या आने वाले समय में इस कंपनी की शेयर प्राइस में ग्रोथ होगी या फिर नहीं? जैसे अन्य सवालों के जवाब आपको इस लेकर माध्यम से दिए जाएंगे और आपको काफी अच्छे से विस्तार पूर्वक Go Fashion Share Price Target के बारे में भी बताने का प्रयास किया गया है,

तो आइए सबसे पहले हम आपको इस कंपनी के बारे में जानकारी देते हैं, फिर इस कंपनी से संबंधित शेयर प्राइस प्रिडिक्शन और इसके शेयर प्राइस प्रिडिक्शन से जुड़े अन्य सवालों के जवाब देंगे, ताकि आपको इस कंपनी तथा इस कंपनी से जुड़े सवाल जवाब को अच्छे से समझने में मदद मिल सके।

About Go Fashion (India) Ltd. Before Go Fashion Share Price Target 

Go Fashion (India) Ltd. कंपनी की स्थापना 2010 में की गई थी, जो मुख्य रूप से Textile के व्यापार से जुड़ी हुई है और इसके साथ-साथ यह कंपनी Design, Marketing, Retail Selling, Development और Sourcing के काम में भी लगी हुई है। फिलहाल यह कंपनी 50 से अधिक प्रोडक्टों का निर्माण करती है।

अगर बात की जाए, इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति की तो फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹5,910.74 Cr तथा कंपनी के पास ₹87.17 Cr. का Cash और यह कंपनी बिल्कुल कर्ज मुक्ति कंपनी है तथा वर्तमान समय में इसके Promoters Holder की संख्या 52.79% देखी गई है।

Go Fashion Share Price Target | Go Fashion Share Price Prediction

जैसा कि अभी तक आपको इस कंपनी के बारे में बताया गया है, ताकि आपको इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में अच्छे से समझ में आ सके, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि आने वाला समय में Go Fashion कंपनी के Share Price कितना तक पहुंचने का अनुमान किया जा सकता है।

Go Fashion Share Price Target 2024

आज के वर्तमान समय में Go Fashion कंपनी का शेयर प्राइस ₹1079 के करीब देखा जा रहा है और जब यह कंपनी शेयर मार्केट लगभग दिसंबर 2021 में लिस्ट हुई थी, तब इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1247.75 पर लिस्ट हुई थी

और तब से लेकर आज तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट की देखने को मिल रही है। वैसे, आपको बता दे की 1 महीने में -11.60% 6 महीने में -13.30% और दिसंबर 2021 से अब तक -13.45% की गिरावट हुई है,

लेकिन हम आपको बता दे कि इस कंपनी के शेयर प्राइस में न केवल गिरावट देखने को मिली है, बल्कि कुछ-कुछ समय पर इस कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी भी हुई है, पर लम्बे समय तक के लिए नहीं और फिलहाल कंपनी से संबंधित एक अच्छी बात यह देखी गई है

कि इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग की संख्या में किसी भी प्रकार की कोई ख़ास गिरावट नहीं हुई है, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक Go Fashion Share Price Target 2024 में ₹1050 से लेकर ₹1100 करीब देखा जा सकता है।

Read Also – JCT ltd. Share Price Target

Go Fashion Share Price Target 2025

जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि कंपनी के शेयर प्राइस में किस प्रकार से गिरावट हुई है? लेकिन कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति देखी जाए, तो इस कंपनी के Sales और Expenses में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है,

जिससे पिछले कुछ समय के आधार पर इस कंपनी के Operating Profit में अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिला है। इसके अतिरिक्त आपको इस कंपनी के Other Profit Margin, Other Income, Net Profit में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल जाएगा,

लेकिन इसके बावजूद हम आपको यह बता दे कि फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी की स्थिति थोड़ी ठीक-ठाक देखने को मिलेगी। हालांकि, कंपनी के शेयर प्राइस में अभी गिरावट देखा जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस का बढ़ाने का अनुमान लगाया जा सकता है।

क्योंकि कंपनी लगातार Grow पर कार्य कर रही है और सबसे बड़ी बात की फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी के पास किसी कोई प्रकार का कोई कर्ज़ नहीं है, तो कंपनी के इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए Go Fashion Share Price Target 2025 में ₹1120 से लेकर ₹1190 तक का अनुमान लगाया जा रहा है।

Go Fashion Share Price Target

Go Fashion Share Price Target 2030

अगर आप लंबे समय तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति को देखते हुए लंबे समय तक पैसे इन्वेस्ट करना रिस्क बन सकता है, क्योंकि देखा जाए, 

तो कंपनी के Share Price में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया है। हालाकि, इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति जैसे Market Cap ₹5,910.74 Cr. और इस कंपनी के पास ₹87.17 Cr. का Cash तथा Promoter Holding 52.79% है, जो ठीक ठाक है

और कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज़ नहीं है, जिससे कंपनी की स्थिति अच्छी हो सकती है, लेकिन मुख्य रूप से इस कंपनी की शेयर प्राइस में काफी ज्यादा उतार चढ़ा होगा और इस हिसाब से लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करना रिस्क हो सकता है, 

लेकिन फिर भी कंपनी अपनी ग्रोथ में लगी हुई है और सब चीजों के आधार पर अनुमान के मुताबिक Go Fashion Share Price Target 2030 में ₹1300 से लेकर ₹1400 के करीब देखा जा सकता है।

Go Fashion Share Price Target In Table Format

इस लेख की सहायता से अभी तक आपको जो भी Go Fashion कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुई है, उस जानकारी को नीचे निम्न प्रकार से टेबल के रूप में भी प्रदर्शित किया गया है, तो आप उसे पर भी ध्यान दे सकते हैं।

Grasim Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2024₹1050₹1110
2025₹1120₹1180
2030₹1300₹1400

Go Fashion Share Price Target Related FAQs

अभी तक इस लेख के माध्यम से हमने आपको Go Fashion कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी अच्छे से बताने की कोशिश की है, फिर भी आपको अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करने हैं, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।

What is the target price of go fashion?

फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति को देखते हुए वर्ष 2024 तक किस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1050 से लेकर ₹1100 तक देखे जाने की अनुमान है।

What is the PE ratio of go fashion?

फिलहाल वर्तमान समय फरवरी 2024 में Go Fashion Company का PE Ratio 69.2 देखा गया है।

What does go fashion do?

यह Go Fashion कंपनी Textile अर्थात कपड़ों के व्यापार से जुड़ी हुई है।

What are the products of go fashion?

Go fashion कंपनी Pants, Leggings, Palazzo, Culottes, Dhotis, Harems, Patiala जैसे अन्य 50 से ज्यादा प्रोडक्टों का निर्माण करती है।

Conclusion – Go Fashion Share Price Target 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस लेख के माध्यम से दी हुई जानकारी Go Fashion Share Price Target आपको पूर्ण रूप से समझ में आई होगी, जिससे आपको यह पता चला कि आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस क्या देखा जा सकता हैं?

हालांकि, हम आपको बताते की इस लेख के माध्यम से जो भी जानकारी दी गई है, एक अच्छे रिसर्च के आधार पर प्राप्त करने की कोशिश किए गए हैं, लेकिन फिर भी आपको इस कंपनी के में या फिर किसी अन्य कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको अपना रिसर्च करना चाहिए,

इसके अतिरिक्त यदि आप कहीं भी पैसे इन्वेस्ट करें, तो आप अपने रिस्क पर इन्वेस्ट करें, क्योंकि हम आपको बता दे की इस लेख या हमारे ब्लॉग की किसी भी लेख की सहायता से हम केवल जानकारी देते हैं पैसे इन्वेस्ट करने के सलाह नहीं देते हैं,

तो आप जहां कभी भी अपने पैसे इंवेस्ट करें, वह अपने रिस्क और अपने ज्ञान के आधार पर इंवेस्ट करें और इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर फीर से Visit कर सकते हैं, आपकों और भी अलग अलग कम्पनी के Share Price Prediction के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment