क्या आप वर्तमान समय में डूब रही कंपनी Future Retail Limited में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं? तो उससे पहले आपको यह लेख Future Retail Share Price Target को अवश्य पढ़ लेना चाहिए, क्योंकि फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है की सोच समझकर पैसे इन्वेस्ट न करने से किसी भी इन्वेस्टर को भारी नुकसान हो सकता है, तो इसके लिए आपको यह लेख ध्यान पूर्वक पढ़ना पड़ेगा।
आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट अथवा प्रेडिक्शन के बारे में बात करने से पहले हमें आपको यह बताना पड़ेगा कि यह कंपनी किस प्रकार के बिजनेस सेगमेंट से जुड़ी है, तो लिए सबसे पहले हम आपको Future Retail Limited कंपनी के बारे में जानकारी देते हैं इसके पश्चात हम आपको वर्ष 2023 से लेकर बर्ष 2030 तक Future Retail Share Price Prediction के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

About Future Retail Before Future Retail Share Price Target
Future Retail Limited, Future Group की एक भारतीय Multi Format Retail Company है, जो मुख्य रूप से मल्टी-ब्रांड खुदरा व्यापार से जुड़ी हुई है। सामान्य रूप से कहा जाए, तो इस कंपनी के तहत कई Product Portfolio जैसे Cutlery, Fashion Apparel, Sports Goods, Home Furnishings, Groceries आदि जुड़े है अर्थात इस कंपनी द्वारा इस प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण करने के साथ Food Items प्रोवाइड करने का कार्य किया जाता है।
Future Retail Limited कंपनी की स्थापना 1987 में Kishore Biyani द्वारा की गई थी और इस कंपनी को 2 September 2016 को शेयर मार्केट में List किया गया था तथा यह कंपनी लगभग भारत देश के प्रत्येक राज्य के 400 से ज्यादा शहरों में अपनी सुविधाएं उपलब्ध कराने के 1लिए 1500 से ज्यादा Store Open किया हुआ है। आज के वर्तमान समय में यह एक Micro Market Cap वाली कंपनी है, जिसका कुल Market Cap ₹165.40 Cr. है।
Future Retail Share Price Target | Future Retail Share Price Prediction
अभी तक आपको मात्र इस लेख के माध्यम से Future Retail Limited कंपनी के बारे में भी जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला होगा, तो इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी की आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना जा सकता है के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर अवश्य ध्यान दें।
Future Retail Share Price Target 2023
वर्तमान समय में कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को ध्यान में रखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की Future Retail Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹3 और दूसरा टारगेट ₹4 के करीब देखा जा सकता है, क्योंकि वर्तमान समय में कंपनी की Financial स्थिति कोई खास अच्छी नहीं है, जिसका मुख्य कारण कंपनी के Sales & Profit Growth काफी ज्यादा नीचे है।
एक प्रकार से देखा जाए, तो आज के वर्तमान समय में यह कंपनी खत्म होने के कगार पर है, क्योंकि इस कंपनी के Market Cap ₹165.40 Cr. की तुलना में कंपनी के पास Debt ₹11,195.52 Cr. बहुत अधिक है। इस प्रकार से वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में कोई खास Growth नहीं देखी जा सकती है।
इस कंपनी के पास इतना बड़ा कर्ज होने का मुख्य कारण कोविड महामारी है। कोविड महामारी में कंपनी की स्थिति इतनी खराब हो चुकी थी कि कंपनी को अपना बिजनेस बनाए रखने के लिए काफी ज्यादा मात्रा में इन्वेस्ट करना पड़ा और धीरे-धीरे कंपनी इतने बड़े कर्ज में डूब गई है।
Read Also – bajaj Finance Share Price Target
Future Retail Share Price Target 2024
दिन प्रतिदिन इस कंपनी का कर्ज बढ़ते हुए नजर आ रहा हैं और कंपनी अपने कर्ज को ध्यान में रखते हुए इस Company के Management Team, कंपनी को संपत्ति को बेचकर बिजनेस को बेहतरीन तरीके से संभालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन देखने में यह आया है कि कंपनी के Asset को बेचने के संबंध में कोर्ट में भी काफी ज्यादा विवाद चल रहे हैं।
यदि कंपनी कोर्ट के विवादों से राहत पा लेती है, तो अपने Asset को बेचकर अपने स्थिति को बेहतर कर सकती है तथा कंपनी के बिजनेस के विस्तार के बारे में बात की जाए, तो कंपनी के व्यापार नेटवर्क पूरे भारत देश में काफी अच्छा खासा देखने को मिल जाएगा और Big Bazar में इस कंपनी की एक अहम भूमिका है, जिससे कंपनी की स्थिति में सुधार आ सकती है,
लेकिन कंपनी के पास इतना बड़ा कर्ज अवेलेबल है कि कंपनी को उस कर्ज से राहत पाने के लिए काफी ज्यादा समय लग सकता है। अगर कंपनी अपने Asset बेचकर अपने सेल्स ग्रोथ में कुछ सुधार लाती है, तो अनुमान के आधार पर यही माना जा रहा है कि Future Retail Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹4.50 तथा दुसरा टारगेट ₹5 के करीब हो सकता है।
Read Also – MPS Infotecnics Share Price Target
Future Retail Share Price Target 2025
अगर Future Retail Limited कंपनी के व्यापार पर ध्यान दिया जाए, तो पिछले 10 वर्षों से (कोरोना से पहले तक) कंपनी की स्थिति काफी सही थी, जिसका मुख्य कारण Big Bazaar & FBB है। इसके अतिरिक्त भारत में Future Group Company, Retail कंपनियों में काफी अच्छी मानी जाती है तथा इस कंपनी की प्रमुख Retail Chain बिग बाजार है।
FRL मुख्य रूप से Cutlery, Fashion Apparel, Sports Goods जैसे अन्य Retail बिजनेस सेगमेंट पर ध्यान देने के साथ – साथ Food Items बिजनेस सेगमेंट पर भी विशेष रूप से ध्यान देती है, तब भी कंपनी की स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रही है और यह कंपनी जिस योजना के मुताबिक छोटे बड़े Shop को खरीदा थी,
उस प्लान के मुताबिक कंपनी को किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं हुआ और दिन प्रतिदिन कंपनी के कर्ज की बढ़ोतरी देखने को मिलती जा रही है। हालांकि, कंपनी अपने तरफ से पूरे प्रयास में लगी हुई है कि कंपनी की स्थिति में बहुत जल्द सुधार आ सके, तो इन सब चीजों के आधार पर Future Retail Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹6 और दूसरा टारगेट ₹7 हो सकता है।
Read Also – TCS Share Price Target
Future Retail Share Price Target 2027
अगर बात की जाए कि वर्ष 2027 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना जा सकता है? तो जब तक कोई बड़ी कंपनी इस कंपनी के Assets खरीद नहीं लेती है, तब तक इस कंपनी के शेयर प्राइस का बढ़ने का कोई खास अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। यदि ऐसा हो जाता है, तो कंपनी की स्थिति में एक अच्छी सुधार देखी जा सकती है,
क्योंकि किसी बड़ी कंपनी के अंतर्गत हो जाने से इस कंपनी के बिजनेस रणनीति में बदलाव होने के साथ-साथ कंपनी के कर्ज में भी थोड़ी कमी आ सकती है और काफी एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि कंपनी के बिजनेस राजनीति में बदलाव करना अति आवश्यक है अन्यथा इस कंपनी को और भी भारी नुकसान होने के साथ-साथ कंपनी पूरी तरीके से नष्ट भी हो सकती है,
तो फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी के Growth के लिए कंपनी के Assets को बेचना बहुत ही जरूरी है और इस अनुसार Future Retail Share Price Target 2027 में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका पहला टारगेट ₹9 और दूसरा टारगेट ₹10 के आसपास होने सकता है।
Read Also – Orient Green Power Share Price Target
Future Retail Share Price Target 2030
अगर लंबे समय तक इस Future Retail Limited कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने पर ध्यान दिया जाए, तो बहुत ही बड़ा रिस्क है और इससे किसी भी शेरधारक को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। बहुत ही साधारण शब्दों में कहा जाए, तो जब तक किसी बड़ी कंपनी के अंतर्गत यह कंपनी आ नहीं जाती है, तब तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना रिस्क है।
और जब तक कोर्ट में इस कंपनी के Assets के बेचने को लेकर विवाद चलता रहेगा, तब तक इस कंपनी के कर्ज में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकता है और यदि कोर्ट के विवाद जल्द ही समाप्त हो सकता जाए, तो यही अनुमान लगाया जा रहा है कि Future Retail Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹15 और दूसरा टारगेट ₹20 तक जा सकता है।
Read Also – BHEL Share Price Target
Future Retail Share Price Target In Table Format
अगर आपको बहुत ही साधारण भाषा में तथा कम शब्दों में Future Retail Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते है, तो आप नीचे दिए हुए तालिका पर ध्यान दे सकते हैं, आपको ऊपर बताए हुए सभी जानकारी एक साथ मिल जाएगी।
Future Retail Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹3 | ₹4 |
2024 | ₹4.50 | ₹5 |
2025 | ₹6 | ₹7 |
2027 | ₹9 | ₹10 |
2030 | ₹15 | ₹20 |
Conclusion – Future Retail Share Price Target
इस लेख की सहायता से हमने आपको विस्तार पूर्वक Future Retail Share Price Target के बारे में बताने का प्रयास किया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से जो भी जानकारी प्राप्त हुई है, वह आपको पूर्ण रूप से समझ में आई होगी और आप यह भी समझ रहे होंगे कि फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी में पैसे निवेश करना काफी ज्यादा जिसको हो सकता है, तो आपको आने वाले कुछ समय के आधार पर तथा अपने ज्ञान के माध्यम से इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करना चाहिए।