आज के वर्तमान समय में Deepak Nitrite Limited कंपनी एक काफी अच्छी खासी कंपनी मानी जा रही है और इस कंपनी के शेयर प्राइस मजबूत Share के रूप में देखे जा रहे हैं, तो क्या आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में ग्रोथ होगी? और यदि ग्रोथ होगी, तो कितनी ग्रोथ हो सकती है? के बारे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।
अगर साधारण शब्दों में कहें, तो आप इस लेख की सहायता से Deepak Nitrite Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे की इस लेख की सहायता से हम आपको इस Deepak Nitrite Limited कंपनी के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे,
जिससे आप इस कंपनी के बारे में अच्छे से समझने के पश्चात इसके Share Price Prediction के बारे में भी अच्छे से समझ सके, तो आइए सबसे पहले हम आपको इस पोस्ट की सहायता से इस कंपनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताने के पश्चात Deepak Nitrite Share Price Target के बारे में जानकारी देते हैं।
About Deepak Nitrite Limited Before Deepak Nitrite Share Price Target
Deepak Nitrite Limited, Chemical Sector की एक कंपनी है, जो मुख्य रूप से डिटर्जेंट, कृषि रसायन, पिगमेंट, रंग, रबर जैसे अन्य पदार्थों के Magnifacture करती है। इस कंपनी की स्थापना 1970 में Chimanlal Khimchand Mehta के द्वारा स्थापित किया गया था और फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात राज्य के Baroda में स्थित है।
अगर इस कंपनी की फाइनेंशियल सिचुएशन को देखा जाए, तो काफी बेहतर नज़र आ रही है, फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹29,365.42 Cr. तथा कंपनी के पास ₹17.94 Cr का Cash है और इस कंपनी के पास किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है और फिलहाल वर्तमान समय में इसका शेयर प्राइस ₹2,150 के करीब ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है।
Deepak Nitrite Limited Overview
Company Name | Deepak Nitrite Limited |
CEO | Maulik Mehta |
Founder | Chimanlal Khimchand Mehta |
Founded | 1970 |
Employees | 1,694 |
Headquarter | Baroda, Gujarat, India |
Sales Growth | 20.81% |
Profit Growth | -3.46% |
Market cap | ₹29,365.42 Cr. |
Debt | ₹0 Cr. |
Production | Chemical Products |
Deepak Nitrite Share Price Target | Deepak Nitrite Share Price Prediction
हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक Deepak Nitrite Limited कंपनी के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है और हम उम्मीद करते हैं कि अभी तक आपको इस लेख के माध्यम से इस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला होगा, तो अब इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Deepak Nitrite Share Price Target के बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर अवश्य ध्यान दें।
Deepak Nitrite Share Price Target In Hindi 2023
फिलहाल वर्तमान समय में यह Deepak Nitrite Limited कंपनी एक Multibagger Stock वाली कंपनी के रूप में देखी जा रही है और इस कंपनी के पास किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है, लेकिन समस्या की बात यह है कि पिछले कुछ समय में इस कंपनी के Profit Growth में थोड़ी बहुत कमी हुई है और कंपनी की स्थिति को देखते हुए आने वाले कुछ समय में इसके प्रॉफिट ग्रोथ को काफी आसानी से मैनेज किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त पिछले कुछ वर्षों के अनुसार इस कंपनी के शेयर प्राइस की बढ़ोतरी देखी जाए, तो पिछले 5 वर्षों तथा पिछले 1 वर्ष में क्रमशः 625.66% और 2.82% कि दर से बढ़ोतरी दर्ज करते हुए नजर आई है और आपको बता दे की वर्ष 2010 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹16 से लेकर ₹20 के आस-पास ट्रेड कर रहा था, लेकिन आज के वर्तमान समय में (लगभग 13 वर्ष मे) इस कंपनी के शेयर प्राइस ₹2000 के करीब देखा जा रहा है।
इस प्रकार से देखा जा सकता है कि इस कंपनी के इन्वेस्टर ने इस कंपनी से अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त किए हुए हैं, तो फिलहाल इस कंपनी की स्थिति को देखते हुए आज के वर्तमान समय से लेकर आने वाले समय में भी इसके शेयर प्राइस के बढ़ने का अनुमान किया जा रहा है और एक अनुमान के मुताबिक Deepak Nitrite Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹2160 और दूसरा टारगेट ₹2200 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Lesha Industries Share Price Target
Deepak Nitrite Share Price Target In Hindi 2024
अगर इस Deepak Nitrite कंपनी के बिजनेस पर ध्यान दिया जाए, तो यह कंपनी लगभग 100 से अधिक केमिकल प्रोडक्ट का निर्माण करती है और इस कंपनी का व्यापार पूरे भारत के साथ कुछ अन्य देश जैसे यूरोप, अमेरिका आदि में भी काफी अच्छी तरह से फैला हुआ है, जहां से इस कंपनी को काफी अच्छा खासा Revenue प्राप्त हो जाता है।
हालांकि, ऐसा देखा गया है कि इस कंपनी को यूरोप, अमेरिका और एशिया से क्रमशः 45% , 7% और 41% का Revenue प्राप्त होता है और इस कंपनी के प्रोडक्ट के अनुसार Revenue पर ध्यान दिया जाए, तो Basic Chemical से 46% , Performance Product से 16% तथा Speciality Chemicals से 38% प्राप्त हो जाता है।
इसके अतिरिक्त यह कंपनी केमिकल सेक्टर में लीडिंग कंपनी के रूप में देखी जाती है, तो इन सब चीजों से देखा जाए, तो इस कंपनी का व्यापार काफी अच्छी तरह से फैला हुआ है, जिससे अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त हो जाता है और इन सब चीजों को देखते अनुमान के अनुसार Deepak Nitrite Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹2300 और दूसरा टारगेट ₹2390 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Prakash Pipes Share Price Target
Deepak Nitrite Share Price Target In Hindi 2025
वर्ष 2025 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में कितनी ज्यादा वृद्धि होगी? इसके बारे में बात करने से पहले इस कंपनी के Financial Result को ध्यान में रखते हुए Quarterly Result (March 2023 – June 2023) पर एक नजर डाली जाए, तो Sales ₹1,961 Cr. से ₹1,768 Cr. तथा ₹1,613 Cr. से ₹1,559 Cr. पाया गया है,
जिससे Operating Profit में थोड़ी कमी ₹348 Cr. से ₹210 Cr. देखने को मिल रही है और इन सब वजह से इसके Net Profit पर भी थोड़ा प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा इस कंपनी के Other Profit Margin में 6% की कमी पाई गई है, लेकिन Other Income में ₹19 Cr. की वृद्धि देखी गई है और अगले तिमाही में इस कंपनी के अच्छे फाइनेंशियल रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है।
इसके अतिरिक्त आपको बता दे कि पिछले 1 वर्षों के हिसाब से इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में थोड़ी कमी देखने को मिली है, लेकिन आप पिछले कई वर्षों के अनुसार इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति देखेंगे, तो अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिल जाएगा, तो इन सब चीजों को देखते हुए Deepak Nitrite Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹2500 और दूसरा टारगेट ₹2700 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Prakash Industries Share Price Target
Deepak Nitrite Share Price Target In Hindi 2027
जैसा कि इस कंपनी का विस्तार काफी अच्छा खासा देखने को मिल रहा है, जिससे अच्छा खासा Revenue प्राप्त हो जाता है, लेकिन यह कंपनी और भी अच्छा खासा Revenue जनरेट करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में और भी काफी अच्छे खासे अन्य प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना बनाते हुए नजर आ रही है।
इसके अतिरिक्त समय के अनुसार केमिकल प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ते हुए नजर आती है, तो इस डिमांड को पूरा करने के लिए यह कंपनी अपने प्लांट में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी करते हुए नजर आ रही है और फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी के पास करीब 6 मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटी उपलब्ध है, जिससे यह कंपनी पूरी दुनिया में केमिकल प्रोडक्ट की डिमांड को पूरा करने का प्रयास करती है,
तो आने वाले कुछ ही समय के अंदर इस कंपनी के मैन्युफैक्चरर प्लांट में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भी वृद्धि देखने को मिल सकता है और साथ में इस कंपनी का और अच्छा विस्तार देखने की उम्मीद की जा रही है, तो अनुमान के अनुसार ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि Deepak Nitrite Share Price Target 2027 में पहला टारगेट ₹3500 और दूसरा टारगेट ₹4000 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Tega Industries Share Price Target
Deepak Nitrite Share Price Target In Hindi 2030
जैसा कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि Deepak Nitrite Limited एक भारतीय कंपनी है और यह कंपनी अपने सभी प्रकार के प्रोडक्टों को भारत में ही निर्माण करती है, जिससे इस कंपनी को भारत सरकार के द्वारा अच्छा खासा सपोर्ट प्राप्त हो जाता है और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यह कंपनी अपने प्रोडक्ट का निर्माण करती है,
तो इससे भी इस कंपनी को अच्छा सपोर्ट मिलता रहता है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी के मजबूत ग्राहक देखे गए हैं। सामान्य रूप से इस कंपनी के पास BPCL, UPL, HUL, P&G जैसे कुल टॉप 50 ग्राहक उपलब्ध है और इस कंपनी का व्यापार भारत के अलावा अन्य 30 देश में काफी अच्छी तरह से फैला हुआ है, तो इससे इस कंपनी को अच्छा प्रॉफिट हो जाता है,
तो फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी के इतने बड़े विस्तार और इतने बड़े ग्राहक की मजबूती देखने के पश्चात यही अनुमान लगाया जा रहा है कि Deepak Nitrite Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹5300 और दूसरा टारगेट ₹6000 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Jio Financial Services Share Price Target
Deepak Nitrite Share Price Target In Table Format
हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक अच्छे से Deepak Nitrite Share Price Target के बारे में बताने का प्रयास किया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी से आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने संबंधित काफी मदद मिली होगी, तो अब इन सभी जानकारी को नीचे निम्न प्रकार से एक टेबल के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
Deepak Nitrite Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹2,160 | ₹2,200 |
2024 | ₹2,300 | ₹2,390 |
2025 | ₹2,500 | ₹2,700 |
2027 | ₹3,500 | ₹4,000 |
2030 | ₹5,300 | ₹6,000 |
Deepak Nitrite Share Price Target Related FAQs
इस लेख की सहायता से इस कंपनी से संबंधित जो भी जानकारी प्राप्त हुई है, उसे आपको विस्तार पूर्वक समझने का मौका मिला होगा, तो अगर आपको इस टॉपिक से संबंधित किसी अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना है, तो नीचे कुछ सवाल उनके जवाब दिए गए हैं।
दीपक नाइट्राइट कंपनी क्या करती है?
Deepak Nitrite,केमिकल सेक्टर की एक कंपनी है जो मुख्य रूप से केमिकल प्रोडक्ट का निर्माण करती है। इस कंपनी का व्यापार काफी अच्छा खासा भारत के साथ-साथ कुछ अन्य देशों में भी फैला हुआ है।
दीपक नाइट्राइट एक अच्छी खरीद है?
फिलहाल वर्तमान समय में दीपक नाइट्राइट कंपनी की सेल्स ग्रोथ, प्रॉफिट, फाइनेंशियल सिचुएशन और शेयर प्राइस की बढ़ोतरी के अनुमान के अनुसार यह एक अच्छी खरीद हो सकती है।
दीपक नाइट्राइट 2023 क्यों गिर रहा है?
वर्ष 2023 में दीपक नाइट्राइट कंपनी की सेल्स ग्रोथ में कमी देखने को मिल रही है और इस वजह से इसके प्रॉफिट ग्रोथ में भी कमी हो रही है, जिससे फाइनेंशियल सिचुएशन में थोड़ा बेकार प्रभाव देखने को मिल रहा है।
दीपक नाइट्राइट का सीईओ कौन है?
आज के वर्तमान समय में इस दीपक नाइट्राइट कंपनी के सीईओ Maulik Mehta है।
Conclusion – Deepak Nitrite Share Price Target
जैसा कि आज की इस लेख की सहायता से आपको Deepak Nitrite Share Price Target के बारे में काफी अच्छे से और विस्तार पूर्वक बताने का प्रयास किया गया है हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख को पढ़ने के पश्चात आप यह बहुत अच्छी तरह से समझ में है गए होंगे कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में क्या बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है?
इसके अतिरिक्त आपको इस कंपनी के बारे में भी बहुत अच्छी तरीके से जानने का मौका मिला होगा, तो जब भी आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें तो सर्वप्रथम आप अच्छे से रिसर्च करें और आप अपने ज्ञान तथा अपने रिस्क के आधार पर किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं, इससे आपको कम नुकसान हो सकता है।
Good
thankyou