क्या आप 1964 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किए हुए BHEL Company के Share Price Prediction अर्थात साधारण भाषा में कहें, तो BHEL Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते है, तो आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रह सकते हैं क्योंकि इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक वर्ष 2023 से लेकर वर्ष 2050 तक के BHEL Share Price Target की जानकारी दी गई है।
इसके अतिरिक्त आपको यह भी बता दे कि इस लेख कि सहायता से BHEL कंपनी द्वारा निर्माण किए जा रहे प्रोडक्ट, BHEL कंपनी की Strength, Weakness जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इस कंपनी के Share Price Risk के बारे में भी जानकारी दी गई है और यदि आपको इस कंपनी से संबंधित किसी प्रकार के छोटे-मोटे सवाल का जवाब प्राप्त करना है, तो कुछ सवालों का जवाब भी मिल सकता है।
About BHEL Company Before BHEL Share Price Target
BHEL, जिसका फुल फ्रॉम Bharat Heavy Electricals Ltd है की स्थापना भारत सरकार द्वारा 13 November, 1964 को की गई थी। यह भारत की एक सबसे बड़ी बिजली उपकरण निर्माण करने वाली कम्पनी है। वर्तमान समय में इस कंपनी का मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में स्थित है और वर्तमान समय में इस BHEL Company की एंप्लॉय की संख्या 29,536 है।
BHEL Company की स्थापना के कुछ वर्ष पश्चात लगभग 1991 में इस कंपनी को सर्वजनिक कंपनी के रूप में घोषित कर दिया गया और वर्ष 2017 तक भारत में उत्पाद किए जाने वाले बिजली उपकरण का 55% का प्रोडक्ट्स Bhel कंपनी द्वारा निर्माण किया जाता था। वर्तमान समय में इस कंपनी का व्यापार लगभग 88 देशों में फैला हुआ है, जिसमें से 21 देशों में इस कंपनी का प्लांट उपस्थित है।
Bharat Heavy Electricals Ltd. Overview
Company Name | Bharat Heavy Electricals Ltd. |
CEO | Nalin Singhal |
Founder | Indian Government |
Founded | 13 November, 1964 |
Employees | 29,536 |
Headquarter | New Delhi, India |
Sales Growth | 10.15% |
Profit Growth | 9.09% |
Market cap | ₹34,768.40 Cr. |
Debt | ₹5,385 Cr. |
Service | Power Plant Equipment |
Bhel Share Price Target In Hindi | Bhel Share Price Prediction
अभी तक आपको इस लेख के माध्यम से कंपनी के बारे में बहुत अच्छी तरीके से समझ में आ गया होगा, तो अब इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण Bhel Share Price Target की जानकारी का वर्णन निचे निम्न प्रकार से किया गया है।
BHEL Share Price Target 2023 In Hindi
सर्वप्रथम Bhel कंपनी की Financial स्थिति के आधार पर यह अंदाजा लगाया जाए कि वर्तमान समय वर्ष 2023 में Bhel Share Price Target क्या हो सकता है, तो फिलहाल July 2023 में इस कंपनी का Market Cap ₹34,768.40 Cr. के साथ कंपनी के पास ₹6,642.58 Cr. का कैश है, पर समस्या की बात यह है कि कंपनी के पास ₹5,385 Cr. कर्ज़ भी है,
लेकिन एक अच्छी बात यह भी है कि इस कंपनी के प्रमोटर्स की संख्या काफी ज्यादा लगभग 63.17% है। इसके अलावा वर्तमान समय में इस कंपनी के स्वामित्व की बात की जाए, तो फिलहाल भारत सरकार के पास इस कंपनी का स्वामित्व है और कंपनी के सर्विस तथा प्रोडक्ट के क्षेत्र पर ध्यान दिया जाए, तो कंपनी परीक्षण, डिजाइनिंग जैसे अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है
और यह कंपनी मुख्य रूप से Power Plant Equipment बनाने पर फोकस करती हैं, लेकिन समय को देखते हुए कंपनी ने Renewable Sector Business में अपने कदम बढ़ाते हुए नजर आ रही है, तो इन सब चीजों को देखते हुए यही अनुमान किया जा रहा है कि Bhel Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹106 तथा दूसरा टारगेट ₹120 देखा जा सकता है।
Read Also – TTML Share Price Target
BHEL Share Price Target 2024 In Hindi
अगर BHEL कंपनी के बिजनेस के बारे में बात की जाए, तो यह कंपनी Power Plant की हर एक छोटी बड़ी Equipment का निर्माण करती और यह भारत देश की Power Plant Equipment बनाने वाली एक सबसे बड़ी कंपनी है। इसके साथ यह Testing, Servicing, Engineering, Manufacturing, Designing, जैसे और भी अन्य सर्विस उपलब्ध कराती हैं।
इसके अतिरिक्त इस कंपनी के पास बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के पावर प्लांट बुक है, जिसे आने वाले कुछ समय के अंदर कंप्लीट करना है और जिस प्रकार से कंपनी अपने पावर प्लांट के निर्माण पर ध्यान देगी, उसी प्रकार से कंपनी को प्रॉफिट होता जाएगा, जिससे इस Bhel कंपनी के शेयर प्राइस में एक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और शेयरधारक भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आने वाले समय में पावर प्लांट की समाप्ति देखी जा सकती है, तो इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Renewable Sector Business में अपना कदम बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाते हुए नजर आ रही है, तो इन सब चीजों के आधार पर अनुमान के अनुसार Bhel Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹135 और दूसरा टारगेट ₹142 के करीब देखने को मिल सकता है।
Read Also – Sun Retail Share Price Target
BHEL Share Price Target 2025 In Hindi
Bhel Company के पिछले Quarterly Result (December 2022 – March 2023) को देखने के पश्चात ऐसा पाया गया है कि कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है, क्योंकि कंपनी का Operating Profit ₹144 Cr. से ₹986 Cr. और कंपनी के Net Profit की बात की जाए, तो ₹42 Cr. से ₹611 Cr. तथा Other Profit Margin 3% से लेकर 12% देखने को मिला है।
इसके साथ कंपनी का Other Income भी काफी अच्छा देखने को मिला है और पिछले 1 वर्ष (March 2022 – March 2023) के अंदर कंपनी के Net Cash Flow में भी काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है, लेकिन समस्या की बात यह है, जहां इतना कुछ अच्छा देखने को मिला है वहीं 1 वर्ष में कंपनी के कर्ज में ₹4,830 Cr. से ₹5,454 Cr. की बढ़ोतरी देखने को मिली है,
लेकिन अच्छी बात यह भी है कि कंपनी ने कुछ ही महिने में ₹5,454 Cr. के कर्ज को कम करके ₹5,385 Cr कर दिया है और जिस प्रकार से कंपनी ने पिछली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है, उसी प्रकार से अगली तिमाही में भी अच्छा प्रदर्शन देखे जाने की उम्मीद की जा रही है, तो अनुमान के मुताबिक Bhel Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹150 और दुसरा टारगेट ₹170 के आस-पास देखने को मिल सकता है।
Read Also – Paytam Share Price Target
BHEL Share Price Target 2026 In Hindi
अगर Bhel कंपनी के बिजनेस विस्तार के बारे में बात किया जाए, तो यह कंपनी भारत देश के साथ-साथ 88 से ज्यादा देशों में अपने व्यापार को बहुत ही विस्तार पूर्वक अच्छे से फैलाया हुआ है और विदेशों से भी इस कंपनी को अच्छा ख़ासा Revenue Generate करने में काफी मदद मिल जाती है, क्योंकि कंपनी को विदेश से काफी अच्छा खासा आर्डर आता रहता है,
लेकिन पिछले कुछ समय से इस कंपनी के आर्डर में कमी देखने को मिल रही है और इसके लिए मैनेजमेंट टीम अपने पूरे प्रयास के साथ नई-नई योजनाएं बनाकर Order बढ़ाने के प्रयास में लगा हुआ है। हालांकि, विदेशों में कंपनी का मार्केट पहले से ही बना हुआ है, तो जरूर कुछ समय के अंदर इस कंपनी के सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है
और इस प्रकार से जब कंपनी के सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, तो जरूर कंपनी को मुनाफा होगा और इससे शेयर धारक भी अच्छा-खासा रिटर्न प्राप्त करेंगे, तो Bhel Share Price Target 2026 के अनुमान में ऐसा जताया जा रहा है कि पहला टारगेट ₹190 तथा दूसरा टारगेट ₹200 के करीब देखने को मिल सकता है।
Read Also – IDFC First Bank Share Price Target
BHEL Share Price Target 2030 In Hindi
जिस प्रकार से कंपनी समय को देखते हुए Power Plant Equipment बनाने के बिजनेस को Renewable Sector में ट्रांसफार्म करने के बारे में योजनाएं बनाते हुए नजर आ रही है, तो ठीक उसी प्रकार से कंपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खुद को अपडेट रखने एवं अपने बिजनेस के विस्तार में लगी हुई है और इसके साथ काफी ज्यादा R&D को बेहतर बनाने में लगी हुई है।
फिलहाल पूरे भारत देश में इस Bhel कंपनी का Research & Development के 14 सेंटर और लगभग 5 विशेषज्ञ रिसर्च इंस्टिट्यूट की मौजूदगी पाई गई है, जो कंपनी के Power Sector Business के Development के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और यह कंपनी R&D को बेहतर बनाए रखने के लिए सेल्स का 2.5% प्रति वर्ष इन्वेस्ट करते हुए दिखाई देती है,
तो जिस प्रकार से कंपनी Research & Development को बेहतर बनाने के लिए इन्वेस्टमेंट से लेकर अन्य चीजों पर ध्यान दे रही है, तो उस अनुसार अवश्य आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं, तो Bhel Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹380 और दूसरा टारगेट ₹400 के करीब जाने की संभावना जताई जा रही है।
Read Also – Yes Bank Share Price Target
BHEL Share Price Target 2050 In Hindi
अगर काफी लंबे समय वर्ष 2050 तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बात की जाए, तो आने वाले समय के आधार पर सही निर्णय लेना उचित हो सकता है, क्योंकि फिलहाल कंपनी ने अपने बिजनेस सेगमेंट में काफी बदलाव करने वाला हैं और उस बिजनेस सेगमेंट के आधार पर कंपनी के स्थिति को देखकर पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जा सकता है।
एक प्रकार से देखा जाए, तो यह कंपनी बहुत पुरानी कंपनी है और मार्केट में अपनी मौजूदगी बनाए रखने के लिए हमेशा नई-नई योजनाओं के साथ नए नए बिजनेस सेगमेंट से जुड़ती गई है, तो आने वाले समय में जरूर यह कंपनी की अच्छी खासी ग्रोथ देखी जा सकती है और लंबे समय तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है,
इसके साथ साथ समय के अनुसार कंपनी के मैनेजमेंट कार्य का अपना एक्सपीरियंस भी काफी बेहतर हो सकता है और यह एक सरकारी कंपनी भी है, तो सब चीजों को ध्यान में रखते हुए Bhel Share Price Target 2050 के लिए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹6000 तथा दूसरा टारगेट ₹6500 के करीब देखने को मिल सकता है।
Read Also – Bajaj Finance Share Price Target
BHEL Share Price Target In Table Format
इस लेख कि सहायता से अभी तक BHEL Share Price Target से संबंधित जो भी जानकारी हासिल की है, उस जानकारी को कम समय में और बहुत ही साधारण शब्दों में समझने के लिए नीचे दिए हुए टेबल पर ध्यान दे सकते हैं।
BHEL Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹106 | ₹120 |
2024 | ₹135 | ₹142 |
2025 | ₹150 | ₹170 |
2026 | ₹190 | ₹100 |
2030 | ₹380 | ₹400 |
2050 | ₹6000 | ₹6500 |
Product/Service of BHEL Company
Bhel Company द्वारा जो भी प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है, उन सभी प्रोडक्ट को नीचे एक लिस्ट के रूप में प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है, जिस पर आप ध्यान देकर यह जान सकते हैं कि यह कंपनी किस प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण करती है।
- Boilers
- Generators
- Electric Motors
- Nuclear reactor
- Industrial Valves
- Heat Exchangers
- Power Electronics
- Electric Locomotives
- Transmission systems
- Gas & Steam Turbines
- Switchgears & Sensors
- Controlled Shunt Reactor
- Ultra High Voltage Transformer
- Automation and Control Systems
Strength of BHEL Company
नीचे निम्न प्रकार से Bhel Company से संबंधित कुछ Strength के बारे में जानकारी दी गई है, तो यदि आप चाहें, तो नीचे दिए हुए कुछ मुख्य बिंदु पर ध्यान देकर इस कंपनी के कुछ Strength के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- यह एक पुरानी कंपनी होने के साथ-साथ ब्रांडेड कंपनी के रूप में भी जानी जाती है, जिसका व्यापार 88 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है तथा इस कंपनी के प्रमोटर्स की संख्या काफी ज्यादा 63.17% है।
- इस कंपनी पर भारत सरकार का स्वामित्व है और इस कंपनी के लिए यह एक बहुत बड़ी Strength है, क्योंकि इस कंपनी में कोई दिक्कत आने पर भारत सरकार द्वारा आसानी से Control किया जा सकता है।
- पीछले 3 वर्ष में इस Bhel Company ने 32.07% के लाभ वृद्धि प्राप्त किया है और इसके साथ इस कंपनी को ऑपरेटिंग लीवरेज भी काफ़ी देखने को मिल जायेगा।
Weakness of BHEL Company
इस Bhel Company कि कुछ Strength के साथ-साथ इस कंपनी के कुछ कमियों का भी वर्णन किया गया है। यदि आप चाहें, तो नीचे दिए हुए कुछ मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देकर इस कंपनी के कमियो के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस Bhel Company ने 5 वर्षों से -4.11% किदर्ज से वृद्धि दर्ज की है और पिछले 3 वर्षों से इस कंपनी के इक्विटी रिटर्न -2.22% देखने को मिली है।
- इस कंपनी के पास कर्ज काफी ज्यादा मात्रा में है, जिसे चुकाने में काफी वक्त लग सकता है। फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी के पास ₹5,385 Cr. का कर्ज़ है।
BHEL Share Price Target In Future
अगर भविष्य में Bhel कंपनी के Share Price के बारे में बात की जाए, तो कंपनी भविष्य को देखते हुए बिजनेस Segment में बदलाव करने के साथ-साथ अपनी स्पीड को बढ़ाते हुए नजर आ रही है, क्योंकि कंपनी R&D पर पैसे इन्वेस्ट करने के साथ विदेशों में अपना sales बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रही है और इसके साथ कंपनी का शेयर होल्डर भी काफी अच्छा देखा गया है।
इस कंपनी के पास पावर प्लांट संबंधित बहुत सारे आर्डर पहले से ही उपलब्ध है, तो इन सभी ऑर्डर से कंपनी को मुनाफा अवश्य ही होगा और सरकार के द्वारा नए आर्डर मिलते हुए भी नजर आ रहे हैं, तो इन सब चीजों को देखते हुए भविष्य में इस कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ते हुए नजर आ रहा है।
Risk In BHEL Share Price Target
वर्तमान समय में भेल कंपनी में कोई रिस्क देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन आने वाले समय के आधार पर अगर Bhel Company में शेयर प्राइस में Risk देखा जाए, क्योंकि फिलहाल यह कंपनी मुख्य रूप से Power Plant Equipment के निर्माण पर कार्य करती है और आने वाले समय में Power Plant की समाप्ति देखी जा सकती है, जिससे आने वाले समय में इस कंपनी को काफी भारी नुकसान हो सकता है,
लेकीन कंपनी इस भारी नुकसान से बचने के लिए Power Plant Equipment के निर्माण के बिजनेस को Renewable Business में ट्रांसफार्म करने की योजाना पर है और यदि कंपनी समय के अनुसार अपने बिजनेस को ट्रांसफार्म कर देती है, तो किसी प्रकार का Risk देखने को नही मिलेगा और यदि इस कार्य को करने में अक्षम हो जाती है, तो कंपनी के साथ-साथ शेयर धारक को भी काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
BHEL Share Price Target Related FAQs
आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Bhel Share Price Target से संबंधित लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की गई है, फिर भी आपको इस टॉपिक से संबंधित किसी सवाल का जवाब चाहिए, तो निचे दिए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।
भेल के लिए लक्ष्य मूल्य लक्ष्य क्या है?
अगर वर्ष 2023 तक इस bhel कम्पनी की मूल्य लक्ष्य की जाए, तो 2023 में इस कंपनी का मूल्य लक्ष्य ₹106 से लेकर ₹120 देखने को मिल सकता है।
भेल शेयर प्राइस का भविष्य क्या है?
Bhel कंपनी का शेयर प्राइस भविष्य में काफी अच्छा देखने को मिल सकता है, क्योंकि कंपनी भविष्य को देखते हुए अपने बिजनेस के बदलाव में लगी हुई है और अब कंपनी अपने सेल्स पर बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
क्यों भेल शेयर गिर रही हैं?
पिछले कुछ समय पहले इस कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जिसका मूल्य कारण दूसरे देशों से ऑर्डर में कमी देखने को मिली थी, कंपनी अपने सेल्स को बढ़ाने की पूरी प्रयास कर रही है और फिलहाल इस कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी खासी ग्रोथ भी देखने को मिल रही है।
भेल कंपनी क्या काम करती है?
Bhel कम्पनी Power Plant Equipment के निर्माण के साथ साथ Testing, Servicing, Engineering, Manufacturing, Designing जैसे अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करती है।
Conclusion – Bhel Share Price Target
आज के इस लेख की सहायता से आपको काफी विस्तार पूर्वक Bhel Share Price Target अर्थात आने वाले समय में Bhel कंपनी का शेयर प्राइस क्या हो सकता है? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की कोशिश की गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी पूर्ण रूप से समझ में आई होगी और आपको इस ज्ञान के माध्यम से इस कंपनी द्वारा पैसे कमाने में भी मदद मिलेंगी।
इसके अतिरिक्त आपको बता दे की आप जब भी इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें, तो अपने ज्ञान और रिस्क के आधार पर सोच समझकर पैसे इन्वेस्ट करें और इस कंपनी या किसी अन्य में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले पूर्ण रूप से कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करें, जिसके लिए आप रिचार्ज कर सकते हैं।
Very good information
thanks