Banas Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 In Hindi 

आज हम आपको इस लेख की सहायता से एक बहुत पुरानी कंपनी इसके स्थापना 1993 में की गई थी, Banas Finance Ltd. कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन अर्थात Banas Finance Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

यदि आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं, जिससे आपको काफी विस्तार पर एआईटी आने वाले समय के आधार पर शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

इसके अतिरिक्त आप इस लेख की सहायता से इस Banas Finance के बारे में भी थोड़ी बहुत संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस कंपनी से जुड़े कुछ सवाल जवाब भी जानने का मौका मिलेगा, तो लिए सबसे पहले हम आपको कंपनी के बारे में जानकारी देने के पश्चात इसके शेयर प्राइस प्रिडिक्शन का वर्णन करते हैं।

About Banas Finance Ltd. Before Banas Finance Share Price Target

Banas Finance, Non Banking Finance sector में एक ऐसी कंपनी है, जो मुख्य रूप से Aircraft, Automobile, Plant और Machinery जैसे अन्य प्रोडक्ट को पट्टे पर देने की फाइनेंसियल सुविधा उपलब्ध कराती है। इस कंपनी की स्थापना 6 जून 1983 को की गई थी।

कंपनी पट्टे की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ Investment, Consultancy, Trading, Stock Real Estate में भी अपनी सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करती है। इस कंपनी को RBI के माध्यम से 1999 में मान्यता प्राप्त हुई।

आज के वर्तमान समय में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹88.89 Cr. है और इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में -54.76 करोड़ रुपए का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है और वर्तमान समय में इस कंपनी के प्रमोटर होल्डर की संख्या 17.95% देखी गई है।

Banas Finance Ltd. Overview

Company NameBanas Finance Limited 
CEO Girraj Agrawal 
Owner ___
Founded6 June 1983
Employees9
HeadquarterMumbai, India
Sales Growth 48.70
Profit Growth-178.95%
Market cap₹88.89 Cr.
Net Profit ₹ -54.76 Cr.. 
Service Finance 

Banas Finance Share Price Target In Hindi

इस लेख के माध्यम से इस Banas Finance कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है।

Banas Finance Share Price Target 2024 In Hindi 

आज के वर्तमान समय में इस कंपनी की स्थिति पिछले कुछ समय के तुलना में ठीक-ठाक देखने को मिल रही है और इस कंपनी का स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 0.50 गुना पर अपने व्यापार को संचालित करते हुए नजर आ रहा है।

इसके अतिरिक्त पिछली तिमाही June 2023 से सितंबर 2023 के बीच इस कंपनी का Operating Profit, Net Profit, Other Profit Margin में काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है। हालांकि, वर्तमान समय में कंपनी की लायबिलिटी बढ़ गई है,

लेकिन पिछले कुछ समय के आधार पर आज के वर्तमान समय की स्थिति थोड़ी अच्छी मानी जा सकती हैं, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि Banas Finance Share Price Target 2024 में ₹18 से लेकर ₹25 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – JCT Ltd. Share Price Target 

Banas Finance Share Price Target 2025 In Hindi 

यदि Banas Finance Limited कंपनी के व्यापार पर एक नजर डाली जाए, तो यह कंपनी मुख्य रूप से Lease of all Kinds Of Plants and Machineries, Financing of Hire-purchase, Factoring का कार्य करती है

अर्थात साधारण शब्दों में कहा जाए, तो Vessels, Aircraft, Automobiles, Motor Vehicle, Motor Boat, helicopters जैसे अन्य सामानों को पट्टे पर देने का कार्य करता है, जिससे कंपनी को काफी अच्छा Revenue प्राप्त करने में मदद मिल जाती है।

अगर बीते वर्ष 2023 के Revenue के बारे में बात की जाए, तो Share Trading से 75% और Finance Activities से 25% का Revenue प्राप्त हुआ है, इन सब चीजों से कंपनी का बिजनेस काफी अच्छा देखने को मिल रहा है,

लेकिन कंपनी का अपना व्यापार बढ़ाने के लिए सेल्स में बढ़ोतरी करना पड़ेगा, जिससे शेयर प्राइस भी बढ़ने का अनुमान लगाया जा सकता है, तो Banas Finance Share Price Target 2025 में ₹30 से लेकर ₹42 के करीब देखें जाने की उम्मीद है।

Read Also – Bajaj Finance Share Price Target

Banas Finance Share Price Target 2026 In Hindi 

जैसा कि हमने आपको बताया कि पिछले वर्ष 2023 में इस कंपनी का Revenue, Share Trading से 75% और Finance Activities से 25% रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों की तुलना में यह Revenue घट गया है,

लेकिन फिलहाल कुछ समय से इस कंपनी का Revenue में थोड़ी सुधार देखने को मिल रहे हैं और पिछले महीने Revenue में थोड़े दिन में ग्रोथ हुई है, लेकिन इस क्षेत्र में बहुत सारी ऐसी कंपनिया जैसे jio finance, Bajaj finance आदि हैं,

जिसके कारण इस कंपनी में सुधार लाने में थोड़ा वक्त लग सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए यही आशंका जताई जा रही है कि Banas Finance Share Price Target 2026 में ₹50 से लेकर ₹62 करीब हो सकता है।

Read Also – Bajaj Finserv Share Price Target

Banas Finance Share Price Target 2027 In Hindi 

ऐसा देखा गया है कि वर्ष 2018 में Rockon Enterprises Limited, Amalgamated Axon Ventures Limited और Proaim Enterprises Ltd का विलय कर लिया गया है, लेकिन इससे कंपनी की स्थिति में थोड़ा बहुत प्रभाव देखने को नहीं मिला

और कंपनी के Operating Profit, Net Profit, Other Profit Margin, जैसे अन्य चीजों में उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन विलय होने से पहले इस कंपनी का Operating Profit और Net Profit शून्य रहा है।

इसकी इस कंपनी की एक अच्छी बात यह भी देखी गई है कि December 2020 से September 2023 तक प्रमोटर होल्डर की संख्या 10.22% से बढ़कर 17.59% हो गया है, तो इन सब चीजों को देखते हुए Banas Finance Share Price Target 2027 में ₹68.75 से लेकर ₹80.00 करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Jio Financial Share Price Target

Banas Finance Share Price Target 2030 In Hindi 

Banas Finance Share Price Target 2030 के बारे में बात की जाए, तो इस कंपनी का शेयर प्राइस पिछले 5 वर्षों में 536.21% 1 वर्ष में तथा 6 महिने में 13.93% और 1 महीने में 2.62% के हिसाब से Growth दर्ज की हुई है,

यदि लंबे समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस देखा जाए, तो November 2013 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹569 के करीब देखा गया था और तब से लेकर अब तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में लगभग 96% की कमी पाई गई है।

इसके अतिरिक्त आपको बता दे कि December 2022 में इस कंपनी का मार्केट कैप 150 करोड़ रुपए की करीब देखा गया था और आज के वर्तमान समय में इसका मार्केट कैप कम होकर ₹88.89 Cr. का हो गया है,

तो इन सब चीजों को देखते हुए कंपनी ने लंबे समय में काफी ज्यादा नुकसान पर रही है। हालांकि, वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस के साथ इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में थोड़ी सुधार देखने को मिल रही है,

जिससे आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने का अनुमान लगाया जा सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक Banas Finance Share Price Target 2030 में ₹100 से लेकर ₹120 के करीब देखा जा सकता है।

Banas Finance Share Price Target 2040 In Hindi 

अगर लंबे समय वर्ष 2040 तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने की बात की जाए, तो ये उचित नहीं हो सकता है। अगर कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति जैसे अन्य चीज काफी अच्छी तरीके से मजबूत हो जाए, इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करना अच्छा हो सकता है,

लेकिन वर्तमान समय में चल रही स्थिति के अनुसार आने वाले लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करना से रिस्क देखा जा सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक लंबे समय वर्ष 2040 तक शेयर प्राइस प्रिडिक्शन करना उचित भी नहीं रहेगा।

Banas Finance Share Price Target In Table Format

ऊपर आप शेयर प्राइस प्रिडिक्शन संबंधित जो भी जानकारी प्राप्त किए हुए हैं, इसका संक्षिप्त विवरण नीचे टेबल पर प्रस्तुत किया गया है, तो आप उस टेबल पर ध्यान दे सकते हैं।

Banas Finance Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2024₹18.00₹25.00
2025₹30.00₹42.00
2026₹50.00₹62.00
2027₹68.75₹80.00
2030₹100.00₹120.00

Banas Finance Share Price Target Related FAQs

हमने आपको इस लेख की सहायता से Banas Finance कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को काफी विस्तार पूर्वक बताने की कोशिश की है फिर भी आप किसी अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।

What is the old name of Banas Finance Ltd?

Banas Finance कंपनी का पुराना नाम Pioneer Leasing Company Ltd. है।

What is the share price target of Banas Finance in 2024?

वर्ष 2024 तक किस कंपनी का शेयर प्राइस ₹18 से लेकर ₹25 के करीब देखा जा सकता है।

What does Banas Finance do?

Banas Finance कंपनी consultancy investment Trading जैसे अन्य फाइनेंशियल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ plant and machinery को पट्टे पर भी देने का कार्य करते हैं।

Who is the Finance director of Banas?

फिलहाल वर्तमान समय में Banas Finance कंपनी के डायरेक्टर Girraj Kishor Agrawal है।

Conclusion – Banas Finance Share Price Target

इस लिख के माध्यम से हमने आपको Banas Finance Share Price Target के बारे में काफी अच्छी तरीके से बताने की कोशिश की है हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी जानकारी प्राप्त हुई है वह आपको पूर्ण रूप से समझ में आई होगी और आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने में भी मदद मिलेगी,

लेकिन जब भी आप किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें तो अपने अनुसार रिसर्च करके अपने रिस्क के आधार पर इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपके पैसे खोने के चांस बहुत कम हो सकते हैं और आपको अच्छी खासी जानकारी भी हो सकती है।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment