आज के वर्तमान समय में Bajaj Finserv Ltd. कंपनी Finance Sector में काफी तेजी से Growth करने वाली कंपनी नजर आ रही है, तो आज हम आपको इस लेख की सहायता से इस कंपनी के Share Price Prediction अर्थात Bajaj Finserv Share Price Target के बारे में जानकारी देंगे, जिसके मदद से आपको 2023 से लेकर 2030 तक के Prediction की जानकारी प्राप्त हो सकती है।
इसके अतिरिक्त आप इस Post की सहायता से यह भी समझ सकते हैं कि कितने समय में कितना रिटर्न प्राप्त करने के लिए कितना इनवेस्ट करना चाहिए और आपको वाकई में इस कंपनी के माध्यम से कितना रिटर्न प्राप्त हो सकता है? तथा आप इस पोस्ट की सहायता से इस कंपनी के बारे में भी अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपको Bajaj Finserv Share Price Target के बारे में समझने में काफ़ी मदद मिल सकती है।
About Bajaj Finserv Ltd. Before Bajaj Finserv Share Price Target
Bajaj Finserv, एक Indian Non-banking Financial Services प्रोवाइड करने वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना May 2007 में Jamnalal Bajaj के द्वारा की गई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से Insurance, Lending, Asset Management जैसे अन्य कार्यों पर फोकस करती है तथा इस कंपनी के कुछ अन्य सहायक कंपनियां भी हैं, जिससे इस कंपनी को ग्रोथ करने में काफी मदद मिलती है।
अगर इस कंपनी के फाइनेंशियल सिचुएशन पर ध्यान दिया जाए, तो वर्तमान समय में यह एक नंबर वन फाइनेंस कंपनी है और फिलहाल इस कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹2,52,709.47 Cr. तथा इस कंपनी के पास प्रमोटर होल्डर की संख्या देखी जाए, तो 60.79 % है। और फिलहाल इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1580 के करीब ट्रेड कर रहा है।
Bajaj Finserv Limited Overview
Company Name | Bajaj Finserv Limited |
Managing Director | Sanjiv Bajaj |
Founder | Jamnalal Bajaj |
Founded | Apr 30, 2007 |
Employees | 73,340 |
Headquarter | Pune, Maharashtra, India |
Sales Growth | 72.56% |
Profit Growth | 72.67% |
Market cap | ₹2,52,709.47 Cr. |
Debt | ₹0 Cr. |
Production | Financial Services |
Bajaj Finserv Share Price Target | Bajaj Finserv Share Price Prediction
अभी तक आपको इस पोस्ट की सहायता से Bajaj Finserv Limited कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला होगा, तो अब इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी जिससे आप यह समझ सके की आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में क्या बढ़ोतरी का अनुमान है के बारे में नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है।
Bajaj Finserv Share Price Target 2023
फिलहाल (July 2023) कंपनी के फंडामेंटल स्थिति देखने पर एक अनुमान के आधार पर ऐसा बताया जा रहा है कि Bajaj Finserv Share Price Target 2023 के अंतर्गत इस कंपनी का Share Price ₹1700 के आस-पास जा सकता है, क्योंकि कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज अवेलेबल नहीं है और कंपनी की Net Profit ₹424.23 Cr. देखने के साथ Operating Profit ₹623.83 Cr. देखने को मिल जाएगा।
इसके अतिरिक्त कंपनी के मार्केट कैप ₹2,57,032.63 Cr है और सबसे बड़ी बात कि इस कंपनी के Promoter Holding काफी ज्यादा लगभग 60.78% तक है। इस प्रकार से आपके बहुत अच्छी तरह से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कंपनी के फंडामेंटल स्थिति कितनी मजबूत है। इसके अलावा पिछले 6 महीने से इस कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है।
इस कंपनी ने पिछले 5 सालों 19.4% CAGR की वृद्धि की है और पिछले 10 वर्षों में कंपनी की औषत वृद्धि 20% के हिसाब से देखने को मिली है, इस प्रकार से कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी अच्छी देखने को मिल रही है, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के आधार पर Bajaj Finserv Share Price Target 2023 में कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹1650 तथा दूसरा टारगेट ₹1700 हो सकता है।
Read Also – Bajaj Finance Share Price Target
Bajaj Finserv Share Price Target 2024
पिछले 1 वर्ष के आंकड़े के आधार पर कंपनी पर नजर डाली जाए, तो यह कंपनी अपने पार्टनर कंपनियों के साथ मिलकर काफी अच्छा खासा प्रॉफिट जनरेट किया है तथा कंपनी कई प्रकार की Financial Service जैसे Insurance, Bill Payment & Recharge Shoppings Investments आदि Service Provide करती है।
इसके अतिरिक्त सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी Loan की सुविधा प्रोवाइड करती हैं और वर्तमान समय में ज्यादातर लोग लोन प्राप्त कर इन्वेस्टमेंट या फिर बिजनेस पर ध्यान देना चाहते हैं और यह कंपनी काफी अच्छे Interest Rate पर लोन देती है और इसके अलावा आप इस कंपनी की सहायता से EMI पर कोई सामान भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस प्रकार से इस कंपनी द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली एमआई और लोन की सुविधा से आने वाले समय में इस कंपनी को काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है और इस आधार पर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि Bajaj Finserv Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹1780 और दूसरा टारगेट ₹1900 के आसपास देखने को मिल सकता है।
Read Also – Jio Financial Services Share Price Target
Bajaj Finserv Share Price Target 2025
अगर Bajaj Finserv कंपनी के बिजनेस के विस्तार की बात की जाए, तो पूरे देश में इस कंपनी के एजेंट की संख्या 47600 तथा इसके बैंक की संख्या लगभग 238 है। हालांकि, अभी तक यह कंपनी गांव में अपने कस्टमर बनाने में सक्षम नहीं है और इसके लिए यह कंपनी अर्थात गांव में अपने पहुंच बनाने के लिए एजेंट की संख्या में बढ़ोतरी कर रही हैं।
इसके अतिरिक्त यह कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार के लिए अलग-अलग सहायक Bajaj Finserv Asset Management Limited, Bajaj Finserv Ventures Limited, Bajaj Finserv Direct Ltd, Bajaj Finserv Health Ltd जैसे अन्य कंपनियों की स्थापना कर चुका है और साथ में यह कंपनी CSC Centre, Insurance, Automobile जैसे अनेक कंपनियों के साथ पार्टनरशिप पर कार्य करता है।
इसके साथ हम आपको इस बात की भी जानकारी दे दे कि यह कंपनी आने वाले कुछ ही समय में WhatsApp, Digi Swasth, Data Lake, BOING 2.0 जैसे अन्य सुविधाएं प्रोवाइड करने वाली है, तो इन सब चीजों से आने वाले समय में इस कंपनी को काफी ज्यादा ग्रोथ मिल सकता है और इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि Bajaj Finserv Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹2000 और दूसरा टारगेट 2100 रुपए के करीब हो सकता है।
Read Also – Suzlon Energy Share Price Target
Bajaj Finserv Share Price Target 2027
अगर कंपनी की बैलेंस शीट के आधार पर Quarterly Result (December 2022 – March 2023) देखा जाए, तो कंपनी की Sales 21,755 से 23,625 Net Profit 3,300 से 3,335 देख सकते हो, लेकिन इसी तिमाही में आपको इस कंपनी का खर्च 13,924 से 15,470 तथा कंपनी के अंदर प्रॉफिट मार्जिन में 36% से 35% की कमी देखने को मिलेगी।
इसके साथ पिछले 1 सालों में कंपनी के नेट कैशफ्लो में काफी ज्यादा कमी देखने को मिलेगी, फिर भी कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति, मैनेजमेंट टीम का कार्य, बिजनेस मॉडल, कंपनी की विस्तार जैसे अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए कंपनी की शेयर प्राइस का ग्रोथ का अंदाजा लगाया जा रहा है और आने वाले समय में यह कंपनी इन सब चीजों में काफी तेजी से सुधार ला सकती है।
अगर कंपनी इन सब चीजों में बहुत ही जल्द सुधार ला लेती है, तो 2027 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹4000 के आसपास जा सकता है और इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के अनुसार यही बताया जा रहा है कि Bajaj Finserv Share Price Target 2027 में पहला टारगेट ₹3800 और दूसरा टारगेट ₹4000 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Bajaj Hindustan Share Price Target
Bajaj Finserv Share Price Target 2030
आज के वर्तमान समय में यह एक ट्रस्टेड कंपनी बन चुकी है, काफी लोग इस कंपनी पर विश्वास करके इस कंपनी द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठाते हैं और सबसे बड़ी बात यह कंपनी ऑनलाइन माध्यम से अपनी सुविधाओं को प्रोवाइड करने में सक्षम है और इस प्रकार से आने वाले कुछ ही समय में आज के वर्तमान समय से इस कंपनी का विस्तार काफी ज्यादा हो सकता है।
इसके अतिरिक्त कंपनी ना केवल फाइनेंस से संबंधित सेवाएं में उपलब्ध कराती है, बल्कि यह कंपनी Health Sector में अपने व्यापार को काफी तेजी से फैलाने की कोशिश कर रही है और आने वाले समय 2030 तक हेल्थ सेक्टर में भी काफी अच्छी खासी ग्रोथ देखी जा सकती है और साथ में यह कंपनी ऑनलाइन माध्यम से प्रोडक्ट सेल करने में भी सक्षम है।
इससे कंपनी को काफी ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है और जहां तक बात है 2030 में इस कंपनी का शेयर प्राइस क्या होगा, तो 2030 तक इस कंपनी के मैनेजमेंट टीम को अपने कार्य का एक बेहतरीन अच्छा अनुभव प्राप्त हो सकता है और इन सब वजह से Bajaj Finserv Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹6100 और दूसरा टारगेट ₹6500 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Lesha Industries Share Price Target
Bajaj Finserv Share Price Target 2040
अगर सुरुआती समय के दौरान इस कंपनी के शेयर प्राइस देखा जाए, तो उस समय इस कंपनी के 1 शेयर का दाम लगभग ₹100 के आसपास था और कंपनी ने अपने नए नए बिजनेस प्लान तथा ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाकर काफी अच्छी ग्रोथ की है और करीब 25 सालों में इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई और आज के वर्तमान समय में इस कंपनी के प्रत्येक शेयर का मूल्य ₹1600 के करीब देखने को मिल रहा है।
इसके अतिरिक्त सबसे बड़ी बात हम आपको यह बता दें, वर्ष 2021 में इस कंपनी का Highest Share Price लगभग ₹3600 के करीब देखा गया था और इसके बाद 1 साल में इस कंपनी की Share Price में काफी ज्यादा कमी देखने को मिली, लेकिन फिर से कंपनी के शेयर प्राइस में लगतार कुछ ना कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
अगर कंपनी अपनी कमियों में सुधार लाता है, तो आने वाले समय में फिर से इस कंपनी के शेयर प्राइस में एक बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है और इन सब चीजों से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि Bajaj Finserv Share Price Target 2040 में पहला टारगेट ₹9500 और दूसरा टारगेट ₹10000 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Ujaas Energy Share Price Target
Bajaj Finserv Share Price Target 2050
अगर ज्यादा लंबे समय तक इस कंपनी में पैसे Invest करने के बाद की जाए, तो आने वाले कुछ समय के आधार पर इन्वेस्ट किया जाए, तो सही रहेगा, क्योंकि वर्तमान समय के आधार पर ज्यादा लंबे समय अर्थात 2050 तक का शेयर प्राइस प्रिडिक्शन करना उचित नहीं रहेगा, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इस कंपनी की अच्छी ग्रोथ हो सकती हैं,
क्योंकि कंपनी ने पिछले कुछ समय में ही काफी अच्छा प्रदर्शन करके काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है और साथ में कंपनी का बिजनेस मॉडल मैनेजमेंट टीम का कार्य काफी सही है और साथ में इस कंपनी के कुछ सहायक कंपनियां भी है, तो ऐसी सब चीजों को ध्यान में रखते हुए Bajaj Finserv Share Price Target 2050 में अच्छा देखा जा सकता है।
Read Also – Adcon Capital Share Price Target
Bajaj Finserv Share Price Target In Table Format
अगर आप इस Post के माध्यम से माध्यम से Bajaj Finserv के Share Price Prediction की संपूर्ण जानकारी संक्षिप्त शब्दों में प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए तालिका पर ध्यान देना पड़ेगा, जिससे आप कुछ ही समय के अंदर काफ़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Bajaj Finserv Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹1,650 | ₹1,700 |
2024 | ₹1,780 | ₹1,900 |
2025 | ₹2,000 | ₹2,100 |
2027 | ₹3,800 | ₹4,000 |
2030 | ₹6,100 | ₹6,500 |
2040 | ₹9,500 | ₹10,000 |
Bajaj Finserv Share Price Target Related FAQs
अगर आपको इस लेख के माध्यम से Bajaj Finserv Share Price Target से संबंधित कुछ अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना है तो हमने नीचे कुछ सवाल और उनके जवाब के बारे में भी वर्णन किया गया है, आप चाहे तो उन पर भी ध्यान दे सकते हैं।
What is the price target for Bajaj Finserv in 2023?
वर्ष 2023 तक इस Bajaj Finserv Limited कंपनी के शेयर प्राइस का अनुमान ₹1,650 से लेकर ₹1,700 के करीब देखने को मिल सकता है।
बजाज फिनसर्व शेयर का भविष्य क्या है?
Bajaj Finserv नंबर 1 फाइनेंस कंपनी के रूप में जानी जाती है और इस कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति तथा मार्केट सिचुएशन भी काफी अच्छी खासी देखने को मिल रही है तो आने वाले समय में इसकी शेयर प्राइस की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा सकता है।
What will be the expected share price of Bajaj Finserv in 2025?
2025 तक Bajaj Finserv Share Price Target ₹2000 से लेकर ₹2000 तक देखे जाने की उम्मीद की जा रही है।
Can we buy Bajaj Finserv shares now?
आप काफी आसानी से डिमैट अकाउंट ओपन करने के पश्चात किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं।
Conclusion – Bajaj Finserv Share Price Target
जैसा कि इस लेख के माध्यम से हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक इस बात की जानकारी दी है कि आने वाले समय में Bajaj Finserv के Share Price Prediction अर्थात Bajaj Finserv Share Price Target के बारे में काफी अच्छे से और विस्तार पूर्वक समझने का प्रयास किया गया है, जिससे आप यह बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि आने वाले कुछ समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में क्या बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है?
इसके अतिरिक्त हम आपसे यह भी कहना चाहते हैं कि आप किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आप उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिचार्ज करें। यदि आप ऐसा करने के पश्चात पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो आपके पैसे खोने के चांस काफी ज्यादा हो जाएंगे और आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, तो ध्यान पूर्वक रिसर्च करके इन्वेस्ट करें।