AU Small Finance Bank Share Price Target 2024, 2025, 2030

आज के इस लेख सहायता से हम आपको AU Small Finance Bank Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप आने वाले वर्ष 2030 तक इस Bank के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन जानना चाहते हैं, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

इसके अतिरिक्त हम आपको बता दे की इस लेख की सहायता से हम आपको इस बैंक के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इस बैंक के बारे में भी बताएंगे और इस बैंक के Share Price Prediction से संबंधित सवाल का जवाब देंगे,

तो आइए सबसे पहले हम AU Small Finance Bank के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे दें, फिर आपको इस AU Small Finance के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में बताएंगे।

About AU Small Finance Bank Before AU Small Finance Bank Share Price Target 

AU Small Finance Bank की स्थापना 1996 में की गई थी, जिसका Registered Office राजस्थान Corporate Office मुंबई में स्थित है। शुरुआती समय में इस कंपनी की स्थापना vehicle finance company AU Financiers (India) Ltd के रूप में की गई थी,

लेकिन कुछ समय पश्चात 19 अप्रैल 2017 को Small Finance Bank के रूप में तब्दील कर दिया गया, जो आज भारत में कई अलग-अलग प्रकार की फाइनेंसियल सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करती है। फिलहाल वर्तमान समय में इस Bank का मार्केट कैप ₹ 42,641.06 Cr. है।

AU Small Finance Bank Overview

Company NameAU Small Finance Bank Ltd. 
CEO Sanjay Agarwal 
Founder—-
Founded1996
Employees28,320
HeadquarterMumbai & Rajasthan ,India
Book Value ₹180.73
Profit Growth26.38%
Market Cap₹42,641.06 Cr.
Promoter Holding25.46% 
Service Finance Services

AU Small Finance Bank Share Price Target | AU Small Finance Bank Share Price Prediction

अभी तक हमने आपको इस लेख की सहायता से मात्र AU Small Finance Bank के बारे में थोड़ी बहुत संक्षिप्त जानकारी देने की कोशिश की है, ताकि आपको इस बैंक के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन को समझने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, तो आईए अब ज्यादा देर ना करते हुए, AU Small Finance Bank Share Price Target के बारे में जानकारी देते हैं।

AU Small Finance Bank Share Price Target 2024

फिलहाल वर्तमान समय वर्ष 2024 में इस AU Small Finance Bank का प्राइस प्रिडिक्शन देखने से पहले कंपनी के व्यापार पर एक नजर डाली जाए, तो यह मुख्य रूप से 3 प्रकार की Personal Commercial, Digital Banking किसी सुविधा उपलब्ध कराती है। 

अगर Personal Banking में देखा जाए, तो Bank Locker, Savings Account, Term Deposit, Mutual Fund Insurance, Loan आदि तथा Commercial Banking में Current Account, Trade & Forex आदि 

और इसी प्रकार से Digital Banking में भी कई अलग-अलग प्रकार की फाइनेंसियल सुविधा उपलब्ध कराती हैं। इसके अतिरिक्त यदि इस बैंक के विस्तार देखा जाए, तो 692 Branch, 17 BCs, 210 BCBOs तथा ATMs की संख्या 514 है

और आपको बता दे कि यह बैंक 3 नए राज्यों में प्रवेश करके 87 ब्रांच ओपन किया है, जिससे इस बैंक के Grow होने का अनुमान लगाया जा सकता है और इससे इस कंपनी के शेयर प्राइस में भी बढ़ोतरी हो सकती है,

तो अनुमान के मुताबिक यही माना जा रहा है कि AU Small Finance Bank Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹630 और दूसरा टारगेट ₹710 के करीब देखा जा सकता है।

AU Small Finance Bank Share Price Target 2025

जैसा कि हमने आपको इस Bank द्वारा दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी दिए हुए हैं, जिसमें यह बैंक 30 से ज्यादा फाइनेंशियल सुविधा उपलब्ध कराता है और यदि इस बैंक की वीडियो स्थिति पर ध्यान दिया जाए,

इस बैंक के Revenue, Finance Profit, Finance Margin, Other Income, Net Profit में अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिल जाएगा। हालांकि उतार-चढ़ाव होता रहता है लेकिन आप देखेंगे तो इस बैंक की फाइनेंसियल स्थिति बेहतरन देखने को मिल जायेगी,

लेकिन पिछले कुछ समय में इस बैंक promoter holders की संख्या में थोड़ी बहुत गिरावट पाई गई है और बैंक के पास और इस टाइम के पास समय के साथ अच्छा खासा कैश में भी वृद्धि होती जा रही है, 

तो इन सब चीजों को देखते हुए AU Small Finance Bank Share Price Target 2025 में यही आशंका जताई जा रही है कि पहला टारगेट ₹720 और दुसरा टारगेट ₹840 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Banas Finance Share Price Target

AU Small Finance Bank Share Price Target 2030

अगर लंबे समय वर्ष 2030 तक small finance Bank Ltd कंपनी के शेयर होल्ड करके रखना चाहते हैं, तो पिछले कुछ समय के अंतराल अर्थात 1 वर्ष और 5 वर्ष के आधार पर देखा जाए, तो 4.17% तथा 119.88% के अनुसार ग्रोथ देखने को मिल जायेगी।

इसके अतिरिक्त पिछले 6 महीने और 1 महीने के के आधार पर देखा जाए, तो इस कंपनी के शेयर प्राइस में 11.73% और 18.92% से गिरावट देखने को मिल है और फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति भी ठीक ठाक देखने को मिल रही है

और आने वाले समय में भी इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति ठीक-ठाक देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि इस कंपनी के Revenue में प्रत्येक वर्ष वृद्धि देखी गई है। हालांकि, कंपनी के नेट प्रॉफिट में उतार चढ़ाव हुआ है, 

लेकिन कंपनी की स्थिति को देखते हुए अनुमान के मुताबिक यही माना जा रहा है कि AU Small Finance Bank Share Price Target 2030 में ₹1200 से लेकर ₹1400 तक देखे जाने की संभावना जताई जा रही है।

AU Small Finance Bank Share Price Target In Table Format

इस लेख की सहायता से हमने आपको आने वाले समय के अनुसार 

AU Small Finance Bank के Share Price Target के बारे में जो भी जानकारी दिए हुए हैं, उन्हें निम्न में प्रकार से टेबल के रूप में की प्रदर्शित किया गया है।

AU Small Finance Bank Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2024₹630₹710
2025₹720₹840
2030₹1200₹1400

AU Small Finance Bank Share Price Target Related FAQs

इस लेख की सहायता से AU Small Finance Bank के बारे में आपने जो भी जानकारी प्राप्त की है, इसके अलावा यदि आप कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, जो इस बैंक से संबंधित है, तो आप नीचे दिए हुए सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।

What is the target price for AU Small Finance?

फिलहाल वर्तमान समय वर्ष 2024 में इस AU Small Finance बैंक का शेयर प्राइस ₹630 से लेकर ₹700 के करीब देखी जाने की उम्मीद है।

Is AU Bank good to invest?

फिलहाल वर्तमान समय में इस बैंक की स्थिति ठीक-ठाक देखने को मिल रही है, तो इस हिसाब से इस बात में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जा सकता है, लेकिन आप अपने विषय पर इन्वेस्ट करें।

What is the share price target for AU Small Finance Bank in 2030?

अनुमान के मुताबिक वर्ष 2030 तक AU Small Finance Bank का शेयर प्राइस ₹1200 से लेकर₹1400 होने की उम्मीद की जा रही है।

Conclusion – AU Small Finance Bank Share Price Target

जैसा कि हमने आपको इस लेख के माध्यम से AU Small Finance Bank Share Price Target के बारे में बताया है जिससे आपको यह समझ में आया होगा कि आने वाले समय में इस बैंक के शेयर प्राइस में क्या बढ़ोतरी या फिर गिरावट देखने को मिल सकती है,

लेकिन हम आपको बताते कि यदि आप इस बैंक में या फिर किसी अन्य बैंक या कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको अपने रिस्क पर सोच समझकर इन्वेस्ट करना चाहिए और उससे पहले आपको उसे बैंक या फिर कंपनी के बारे में अच्छे से रिचार्ज करना चाहिए,

यदि आप ऐसा करते है, आप अपने पैसे के खोने के कम चांस होगा और आप समय के अनुसार अच्छा खासा रिटर्न भी कर सकते हैं, तो आप जब कभी भी कहीं भी अपने पैसे इन्वेस्ट करें तो अपने रिस्क और अपने नॉलेज के आधार पर इन्वेस्ट करें।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे की इस लेख की सहायता से या हमारी वेबसाइट पब्लिश किसी भी आर्टिकल की सहायता से आपको केवल जानकारी देने की कोशिश है। हम आपको पैसे इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देते हैं।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment