Ambuja Cement Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 In Hindi

आज हम आपको इस लेख की सहायता से भारत की एक काफी जानी-मानी कंपनी Ambuja Cements Ltd के शेयर प्राइस टारगेट अर्थात सामान्य शब्दों में कहें, तो Ambuja Cement Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आपको 2022 से लेकर 2030 तक के Share Price Prediction के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा हम आपको इस बात की भी जानकारी दे दे की इस लेख की सहायता से आपको ना केवल Ambuja Cement Share Price Target Prediction के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। बल्कि, इसके साथ-साथ आपको इस कम्पनी के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी और साथ में Company की Strength, Weakness, Subsidiary Company जैसे और भी अन्य जानकारी जो इस कंपनी से संबंधित है, जानने का मौका मिल सकता है,

तो अब ज्यादा देर ना करते हुए आइए हम सर्वप्रथम आपको इस कंपनी से संबंधित सबसे आवश्यक जानकारी Ambuja Cements Ltd के बारे में बताने के पश्चात सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Ambuja Cement Share Price Target के बारे में वर्णन किया जाएगा, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े।

About Ambuja Cement Before Ambuja Cement Share Price Target

Ambuja Cement भारत की एक काफी मानी जानी Cement Company है, जिसकी शुरुआत Narotam Sekhsaria & Suresh Neotia दोनों ने मिलकर 1983 में की थी। शुरुआती समय में इस कंपनी को Gujarat Ambuja Cement Limited के नाम से जाना जाता था, जिसे वर्तमान समय में Ambuja Cements Ltd. के नाम से जाना जाता है। वर्तमान समय में यह एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है, जिसके अंदर एंपलाई की संख्या लगभग 4,723 है।

भारत में बेहतरीन क्वालिटी ओके सीमेंट उत्पादन में से एक बेहतरीन कंपनी है। इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति भी काफी अच्छी है फिलहाल वर्तमान समय में इसका Market Cap ₹86,127.36 Cr. तथा ₹43.50 Cr. कर्ज (Debt) के साथ इस कंपनी के पास ₹4,163.07 Cr. उपस्थित है और सबसे बड़ी बात कि वर्तमान समय (June 2023) इस कंपनी के promoters ने खुद 63.21% Share Hold किया है और फिलहाल इसका शेयर प्राइस ₹433 के आस-पास है।

Ambuja Cement Overview

Company NameAmbuja Cements Ltd.
CEOMr. Ajay Kapur
FounderNarotam Sekhsaria & Suresh Neotia
Founded1983
Employees4,723
HeadquarterMumbai, Maharashtra, India
Sales Growth22.80%
Profit Growth16.22%
Market cap₹86,127.36 Cr.
Debt₹43.50 Cr.
ProductionCement

Ambuja Cement Share Price Target In Hindi

हालांकि, अभी तक हमने आपको इस कंपनी के बारे में बेहतरीन तरीके से बताने का प्रयास किया है, तो अब Ambuja Cement से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को आगे पढ़ सकते हैं। आपको काफी बेहतरीन तरीके से Ambuja Cement Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकती है।

Ambuja Cement Share Price Target 2022 In Hindi

आप वर्ष 2022 के आधार पर Ambuja Cement Share Price Target 2022 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि उस समय भी कंपनी की स्थिति काफी अच्छी खासी थी और 2022 के शुरुआती समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹350 और वर्ष 2020 के अंतिम समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹520 के करीब देखने को मिला था।

Ambuja Cement Share Price Target 2023 In Hindi

फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी के फंडामेंटल स्थिति को ध्यान में रखते हुए, Ambuja Cement Share Price Target की बात करते हैं। जैसा कि आपको ऊपर या बहुत अच्छी तरह से जानने का मौका मिला होगा कि इस कंपनी का मार्केट कैप अच्छा होने के साथ-साथ कंपनी के पास काफी अच्छा कैश भी उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी के पास कर्ज है,

लेकिन कंपनी के मार्केट कैप और कैश के हिसाब से देखा जाए, तो कंपनी के पास कोई खास कर्ज नहीं है एक प्रकार से इस कंपनी को बिना कर्ज वाली कंपनी का ही जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह भारत देश की दूसरी सीमेंट ब्रांडेड कंपनी है। इसके अतिरिक्त पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा वर्तमान समय में Infrastructure & Construction के कामों में बढ़ोतरी देखी जा सकती हैं।

जिस वजह से सीमेंट की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इससे Ambuja Cement company को एक बेहतर लाभ मिल रहा है, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि Ambuja Cement Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹450 और दूसरा टारगेट ₹500 के आस-पास देखा जा सकता है।

Read Also – HDFC Share Price Taget

Ambuja Cement Share Price Target 2024 In Hindi

कंपनी के बिजनेस के विस्तार को देखते हुए Ambuja Cements Share Price Prediction की बात की जाए, तो फिलहाल इस कंपनी का व्यापार कुछ ही राज्य जैसे Rajasthan, Punjab, Mumbai आदि में फैला हुआ है, तो यह कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए नए राज्य Uttar Pradesh, Bihar, Asam, Bangal जैसे और भी कुछ अन्य राज्यों को चयन की है।

इसके अतिरिक्त आने वाले कुछ वर्षों में यह कम्पनी और भी ज्यादा क्वालिटी से भरपूर Value प्रोवाइड कर सकता हूं क्योंकि इस कंपनी का मैनेजमेंट बेहतरीन तरीके से विशाखदत्त पेमेंट के आधार पर वैल्यू प्रोडक्ट पर वाइट करने की पूरी कोशिश कर रही है। इस प्रकार से कंपनी द्वारा वैल्यू प्रोडक्ट प्रोवाइड करने के साथ-साथ नए प्लांट स्थापित करने से कंपनी में अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती है,

जिससे इस कंपनी के शेयर प्राइस काफी तेजी से इंक्रीज हो सकते हैं और इस हिसाब से एक अनुमान के आधार पर बताया जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि Ambuja Cement Share Price Target 2024 में पलस शेयर प्राइस टारगेट ₹620 और दूसरा टारगेट ₹670 के आस-पास देखा जा सकता है।

Read Also – TCS Share Price Target

Ambuja Cement Share Price Target 2025 In Hindi

फिलहाल कंपनी की बैलेंस शीट देखी जाए, तो Quarterly Result (December 2022 – March 2023) के अनुसार आपको इस कंपनी की सेल्स में 7,907 से 7,966 Other Profit Margin में 13% से 16% Other Income में -18 से 142 की बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी, इसके साथ आपको इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में 488 से 763 की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

यदि आप पिछले 1 सालों के आधार पर इस कंपनी की बैलेंस शीट चेक करेंगे, तो Sales, Operating Profit, Net Profit, Other Income में बढ़ोतरी हुई है। इस प्रकार से इन सब चीजों को देखते हुए कंपनी के फाइनेंसर स्थिति काफी अच्छी खासी देखी जा रही है, लेकिन 2021 से लेकर 2022 के बीच कंपनी ने कैश जनरेट करने में सक्षम रही है,

लेकिन वर्तमान समय में कैश ठीक ठाक नजर आ रहा है, तो कंपनी की बैलेंस शीट को ध्यान में रखते हुए देखा जाए, तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Ambuja Cement Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹750 और दूसरा टारगेट ₹810 के आसपास देखने को मिल सकता है।

Read Also – MPS Infotecnics Share Price Target

Ambuja Cement Share Price Target 2027 In Hindi

जैसा कि हमने आपको ऊपर यह बताया है कि यह कंपनी भारत देश में अपने व्यापार को काफी अच्छे से फैला रही है, तो हम आपको यह भी बता दे किया कंपनी लगभग 80 देशों में उपलब्ध है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह स्विजरलैंड जिस में उपस्थित एक LafargeHolcim Limited कंपनी एक हिस्सा है। इस प्रकार से इस कंपनी का विस्तार काफी ज्यादा है।

इसके अतिरिक्त कंपनी वैल्यू प्रोडक्ट प्रोवाइड करने के साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट जैसे Railcem, Buildcem, Powercem आदि के निर्माण पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है और कंपनी ज्यादा मात्रा में सीमेंट उत्पादन करने के लिए बड़े-बड़े प्लांट का स्थापना कर रही है। इसके साथ जो कंपनी के पास पुराने प्लांट उपलब्ध है, उनमें सुधार करके कैपसिटी बढ़ाई जा रही है।

इसके अलावा ऐसा देखने में नजर आया है कि पूरे देश में लगभग 12% का मार्केट शेयर पर इस कंपनी ने कब्जा किया हुआ है, तो उपलब्ध के अनुसार अनुमान के आधार पर Ambuja Cement Share Price Target 2027 में पहला टारगेट ₹980 और दूसरा टारगेट ₹1100 देखे जाने की उम्मीद की जा सकती है।

Read Also – Ujaas Energy Share Price Target

Ambuja Cement Share Price Target 2030 In Hindi

उपरोक्त सभी डाटा के आधार कंपनी काफी अच्छी खांसी परफॉर्मेंस कर रही है और कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के साथ-साथ value added product प्रोवाइड करने के साथ नए प्रोडक्ट के निर्माण पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है। इसके अतिरिक्त वर्तमान समय के आधार पर आने वाले कुछ समय में कंपनी का मैनेजमेंट टीम को अपने कार्य का और भी ज्यादा बेहतरीन अनुभव हो सकता है।

इसके अलावा आने वाले समय में इन्फ्राट्रक्चर विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है और कंस्ट्रक्शन के काम भी काफी जोरों शोरों से चल रहे हैं तो ऐसे में सीमेंट की डिमांड अक्सर बढ़ती ही रहेगी और कंपनी ने अपना काफी अच्छा मार्केट कैप्चर किया है और 2030 तक जाते-जाते यह कंपनी पूरे भारत में अपने व्यापार को फैला सकती हैं और ज्यादा भारी मात्रा में प्रोडक्ट वाइट कर सकती हैं।

इसके अलावा कंपनी के पास किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं देखने को मिल रहा है तो इन सब चीजों से यही उम्मीद की जा सकती है कि वर्ष 2030 में भी इस कंपनी के शेयर प्राइस में एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है, तो Ambuja Cement Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹1300 और दूसरा टारगेट ₹1500 के आसपास हो सकता है।

Read Also – Adcom Capital Share Price Target

Ambuja Cement Share Price Target In Table Format

आपको अभी तक Ambuja Cement Share Price Target के बारे में जो भी जानकारी प्राप्त हुई है। अगर आप उन सभी जानकारी को संक्षिप्त शब्दों के साथ-साथ कम समय में जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए टेबल पर ध्यान दे सकते हैं। इस टेबल में इस कंपनी से संबंधित Share Price Prediction की जानकारी आपको काफी आसानी से मिल जाएगी।

Ambuja Cement Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2022₹350₹520
2023₹450₹500
2024₹620₹670
2025₹750₹810
2028₹980₹1100
2030₹1300₹1500

Ambuja Company Product

दरअसल आप Ambuja Company को मात्र उसके द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले Ambuja Cement के माध्यम से जानते होंगे, लेकिन कंपनी और भी अन्य सेक्टर में कई तरह के प्रोडक्ट पर ध्यान देती हैं, तो कंपनी द्वारा निर्माण किए जा रहे प्रोडक्ट की लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

  • Ambuja Cement
  • Ambuja Railcem
  • Ambuja Buildcem
  • Ambuja Powercem
  • Ambuja Cool Walls
  • Ambuja Roof Special
  • Alccofine micro materials
  • Ambuja Cement Compocem

Ambuja Cement Share Price Target Related FAQs

अगर आपको इस लेख को पढ़ने के पश्चात Ambuja Cement Share Price Target से संबंधित कोई छोटे-मोटे सवाल है और आप उसका जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को अच्छे से पढ़ कर समझ सकते हैं। शायद आपको उन सवालों और जवाबों के माध्यम से आपके सवाल का जवाब मिल सकता है।

What is the target of Ambuja Future?

अगर पिछले कुछ वर्षों या फिर जब से Ambuja Cements Company का शेयर लांच हुआ है, तो तब से आपको इस कंपनी के शेयर प्राइस में ग्रोथ देखने को मिलेगी। हालांकि, बीच में करोना काल के समय शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत डाउन देखने को मिली थी, लेकिन हमेशा कंपनी ग्रोथ में रही है, तो इस प्रकार से अंबुजा सीमेंट कंपनी का फ्यूचर भी काफी अच्छा देखने को मिल सकता है।

Is Ambuja Cement a Good Buy Now?

यदि बहुत ही साधारण रूप से कहा जा सकता है कि Ambuja Cement का शेयर खरीदना काफी अच्छा हो सकता है, हालांकि बीच-बीच में किसी कारणवश कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन अगर लंबे समय तक होल्ड किया जाए, तो जरूर कुछ ना कुछ फायदा हो सकता है।

What will be the share price of ambuja in 2023?

वर्तमान समय में अर्थात वर्ष 2023 में Ambuja Cement Share Price Target ₹500 के इधर उधर जाने की उम्मीद की जा रही है।

What is the target price for Ambuja Cement?

Ambuja Cement कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति और पिछले प्रदर्शन के हिसाब से इस कंपनी के शेयर प्राइस को पॉजिटिव देखा जा सकता है, क्योंकि कंपनी ने हमेशा से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Can we buy Ambuja Cement shares?

अगर आप चाहें, तो Ambuja Cement कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं, लेकिन हम आपसे एक बार यह कहना चाहेंगे कि आप अपने अनुसार कंपनी के बारे में रिसर्च करें और उसके आधार पर इस कंपनी के शेयर प्राइस खरीदने के बारे में विचार करें।

When to buy Ambuja Cement shares?

आप जब चाहे, तब इस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और आप जितनी ज्यादा जल्दी खरीद सकते हैं, उतनी ही अच्छी बात रहेगी, क्योंकि इस कंपनी के शेयर प्राइस निरंतर बढ़ते हुए देखने को मिल रहा है और दूसरी बात शेयर खरीदने से पहले आप इस कंपनी के बारे में और से रिसर्च करें।

Conclusion – Ambuja Cement Share Price Target

हमने आपको इस लेख के द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से Ambuja Cement Share Price Target Target के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ Ambuja Cements Ltd Profile, weakness, strength जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आया होगा।

इसके अतिरिक्त आप अपने जानकारी के माध्यम से इस कंपनी में सही तरीके से पैसे इन्वेस्ट करके आने वाले समय में अच्छा रिटर्न कमा सकें और हम आपसे यह बात अवश्य कहना चाहेंगे कि इस लेख का उद्देश्य मात्र आपको जानकारी देना है, तो अगर आपने पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया है, तो आपको अपने रिस्क और नॉलेज के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करना है।

इसके अतिरिक्त आपको यह भी बता दें कि आप जब कभी भी किसी से कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें, तो उससे पहले आप कंपनी के बारे में अच्छे से रिचार्ज करें, आपको इससे जरूर आने वाले समय में कुछ ना कुछ प्रॉफिट अर्न करने का मौका मांग मिल सकता है और आपको किसी प्रकार से हानि का सामना भी नहीं करना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए आपको अच्छे से जानकारी प्राप्त करना पड़ेगा।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment