JP Associates Share Price Target 2024, 2025, 2027, 2030 In Hindi

JP Associates Share Price Target :- JP Associates Limited कंपनी कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एक ऐसी कंपनी है, जिसे वर्ष 2004 में शेयर मार्केट में लगभग ₹13 के साथ लिस्ट कर दिया गया था और उस वक्त इस कंपनी के शेयर प्राइस में भी काफी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई, 

लेकिन उस समय से लेकर आज के वर्तमान समय तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिला और कंपनी भी हमेशा से नुकसान में रही है, तो ऐसे में आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने का क्या अनुमान लगाया जा सकता है?

और क्या आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं? जैसे अन्य सवालों के जवाब आपको इस लेख के माध्यम से मिल सकते हैं, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के साथ-साथ कंपनी के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें।

About JP Associates Limited Before JP Associates Share Price Target

JP Associates Limited, construction क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी है जिसकी स्थापना 1979 में की गई थी तथा इस कंपनी की मुख्य सहायक कंपनी Kanpur Fertilizers & Chemicals Limited है, जो urea उत्पादन का कार्य करती है। 

आज के वर्तमान समय में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹5,044.19 Cr. होने के साथ ₹249.28 Cr. का Cash है, लेकिन इसके साथ-साथ इस कंपनी के पास ₹3,619.86 Cr. का कर्ज़ भी है और वर्तमान समय में इस कंपनी के Promoter Holding 37.7% है।

 JP Associates Overview

Company NameJaiprakash Associates Limited 
CEO Manoj Gaur 
Owner Jaiprakash Gaur 
Founded1979
Employees5774
HeadquarterNoida, Uttar Pradesh, India
Sales Growth 33.27%
Profit Growth18.43%
Market cap₹5,044.19 Cr.
Debt ₹3,619.86 Cr. 
Service Construction 

JP Associates Share Price Target | JP Associates Share Price Prediction 

JP Associates कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी का वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है, तो आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान देकर आने वाले समय के अनुसार इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन को समझ सकते हैं।

JP Associates Share Price Target 2024 In Hindi 

2024 में JP Associates कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में बात की जाए, तो कंपनी ने हमेशा से बेकार प्रदर्शन अर्थात यह हमेशा से नुकसान में रही है और लंबे समय तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में भी कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है।

इस JP Associates कंपनी को वर्ष 2004 मे शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था और उस वक्त इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹13 के करीब था और और फिर 4 वर्षों में इस कंपनी का शेयर प्राइस बढ़कर ₹323 के करीब पहुंच गया,

लेकिन फिर कुछ ही समय पश्चात इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी तेजी से गिरावट हुई और 2019 में इस कंपनी का शेयर प्राइस लगभग ₹2 के करीब पहुंच गया था, लेकिन पिछले कुछ समय से इसके शेयर प्राइस में थोड़ी अच्छी सुधार देखी जा रही है,

क्योंकि पिछले 6 महीना में इस कंपनी के शेयर प्राइस में ₹8 की वृद्धि हुई है और फिलहाल कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है, तो इन सब चीजों को देखते हुए JP Associates Share Price Target 2024 में ₹20 से लेकर ₹23 तक देखे जाने की संभावना है।

Read Also – JP Power Share Price Target 

JP Associates Share Price Target 2025 In Hindi 

जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी हमेशा से नुकसान में रही है, तो यदि कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर एक नजर डाली जाए, तो Quarterly Result के अनुसार Operating Profit में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया है,

लेकिन कंपनी का Net Profit देखा जाए, तो वह हमेशा से नकारात्मक (negative) में रहा है। हालांकि, कंपनी के Other Income में थोड़ी अच्छी सुधार देखी गई है। इसके अलावा यदि आप कंपनी फाइनेंशियल प्रदर्शन वर्ष के अनुसार देखेंगे,

तो उसमें भी आपको कंपनी के कोई खास स्थिति नहीं दिखाई देगी, लेकिन इस कंपनी की एक सबसे अच्छी बात यह देखी गई है कि इसने शुरुआती समय से लेकर अभी तक अपने कर्ज को काफी ज्यादा कम कर चुका है, 

जिससे आने वाले समय में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कंपनी अपने कर्ज को समाप्त कर सकती हैं, लेकिन कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति जैसे अन्य चीजों को देखते हुए JP Associates Share Price Target 2025 में ₹25.30 से लेकर ₹26 तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Read Also – Excel Realty Share Price Target

JP Associates Share Price Target 2027 In Hindi 

अगर JP Associates कंपनी के व्यापार पर एक नजर डाली जाए, तो यह कंपनी मुख्य रूप से Engineering & Construction के काम से जुड़ी हुई है, जिसमें यह कंपनी Power, Real Estate Development, Cement Manufacturing का कार्य संचालित करती है।

लेकिन इसके साथ-साथ यह कंपनी Hotel, Hospitality, Sports के बिजनेस सेगमेंट से भी जुड़ी हुई है। इस प्रकार से देखा जाए, तो कंपनी का बिजनेस काफी अच्छा खासा है, लेकिन इस क्षेत्र में बहुत सारी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां है, जो अपना मार्केट काफी अच्छा खासा बनाए हुए हैं

और इस प्रकार के मार्केट में इस कंपनी को टिके रहने के लिए काफी ज्यादा इनवेस्टमेंट के साथ-साथ सुधार की भी आवश्यकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए JP Associates Share Price Target 2027 में ₹25 से लेकर ₹28 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Laxmi Organics Share Price Target 

JP Associates Share Price Target 2030 In Hindi 

यदि आप वर्ष 2030 तक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में योजना बना रहे हैं, तो यह उचित नहीं हो सकता है, क्योंकि वर्तमान समय में कंपनी की जो फाइनेंशियल स्थिति देखी जा रही है। उसके अनुसार आपको काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

वैसे भी देखा जाए, तो कंपनी ने लंबे समय में अपने शेयर प्राइस में भी कोई खास सुधार नहीं किया है और ना ही कंपनी के Sales, Operating Profit, Net Profit जैसे अन्य चीजों में भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला,

तो इन सब चीजों को देखने के पश्चात वर्ष 2030 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस पढ़ने का कोई खास अनुमान नहीं है। यदि आने वाले समय में इस कंपनी की स्थिति थोड़ी ठीक-ठाक हो जाती है, तो पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जा सकता है,

लेकिन वर्तमान समय में चल रही स्थिति के कारण ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि JP Associates Share Price Target 2030 में ₹25 से ₹30 तक ही देखे देखा जा सकता है।

JP Associates Share Price Target In Table Format 

अभी तक आपने इस कंपनी से संबंधित Share Price Prediction के बारे में जो विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की है, उसका संक्षिप्त जानकारी नीचे नाम प्रकार से टेबल के रूप में प्रदर्शित किया गया है।

JP Associates Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2024₹20₹23
2025₹25.30₹26
2027₹25₹28
2030₹25₹30

Investment Risk In JP Associates Limited 

अगर इस JP Associates कंपनी में पैसे इन्वेस्ट से संबंधित सबसे बड़ा रिस्क देखा जाए, तो इस कंपनी के पास काफी ज्यादा मात्रा में कर्ज होने के साथ-साथ अभी तक इस कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति में कोई अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है अर्थात कंपनी हमेशा से नुकसान में रही है, तो इन सब चीजों को देखते हुए आने वाले समय में भी कंपनी से कोई खास उम्मीद नहीं रखी जा सकती है।

JP Associate Share Price Target Related FAQs 

इस लेख की सहायता से हमने आपको इस कंपनी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, फिर भी इसके अतिरिक्त आप कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दें।

Should I buy JP Associates share?

फिलहाल वर्तमान समय में JP Associates कंपनी की चल रही स्थिति के अनुसार इसके शेयर खरीदना रिस्क हो सकता है।

Is Adani buying JP Associates?

नही, JP Associates, JP Group की कंपनी है।

What was the share price of JP Associates in 2008?

2008 में JP Associates कंपनी का अधिकतम शेयर प्राइस ₹282 के करीब देखा गया है।

What is the total debt of Jaiprakash Associates?

वर्तमान समय में Jaiprakash Associates कंपनी के पास 3619.86 करोड रुपए का कर्ज है।

Conclusion – JP Associates Share Price Target

जैसा कि हमने आपको बताया कि वर्ष 2024 से लेकर वर्ष 2023 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने का कितना अनुमान है, तो हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से दी हुई जानकारी आपको पूर्ण रूप से समझ में आई होगी और देखा जाए, तो इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने का कोई खास संभावना नहीं नजर आ रही है।

फिर भी आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे हैं, तो आप अच्छे से रिसर्च करके अपने रिस्क के आधार पर इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपको खुद कंपनी के बारे में काफी अच्छी तरीके से जानने का मौका मिलेगा और इससे आपके पैसे भी नुकसान होने से बच सकते हैं।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment