JCT Ltd Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 In Hindi

आज की इस लेख की सहायता से हम आपको JCT Ltd कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन अर्थात JCT Ltd Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका शेयर प्राइस लगातार पिछले कुछ समय से डाउन होता जा रहा है,

तो ऐसे में आने वाले समय में इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं? और इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने का क्या अनुमान है? तथा इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने संबंधित रिस्क? जैसे अन्य सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से दिए गए हैं,

तो इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह वाले ध्यानपूर्वक पढ़ना पड़ेगा पर उससे पहले लिए हम आपको इस JCT Limited अर्थात् JCT Ltd Profile के बारे में बता देते हैं, फिर इस कंपनी से संबंधित शेयर प्राइस प्रिडिक्शन पर चर्चा करेंगे।

About JCT Ltd Before JCT Ltd Share Price Target

JCT Ltd टेक्सटाइल सेक्टर में एक बहुत ही पुरानी कंपनी है, जिसे इस सेक्टर में उद्योग संचालित करने के लिए पहले मान्यता प्राप्त है। इस कंपनी की स्थापना 1946 में की गई थी और यह कंपनी थापर ग्रुप के अंतर्गत आता है, जो मुख्य रूप से कपड़ा और फिलामेंट यह उत्पादन करने का कार्य करती है।

यह कंपनी BSE & NSE में Listed हैं और आज के वर्तमान समय में JCT Limited कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹275.26 Cr. और कंपनी के पास ₹8.99 Cr का Cash है, लेकिन इसके साथ ₹196.52 Cr. का कर्ज़ भी है और इसका शेयर प्राइस ₹3.17 के करीब ट्रेड कर रहा है।

JCT Limited Overview

Company NameJCT Limited 
Director & CFO Robin Prasad
Owner Thapar Group
Founded1946
Employees2,994
HeadquarterNew Delhi, India
Sales Growth -20.55%
Profit Growth-986.84%
Market cap₹275.26 Cr.
Debt ₹196.52 Cr. 
Sector Textile 
JCT Ltd. Company Overview

JCT Ltd Share Price Target In Hindi | JCT Ltd Share Price Prediction 

अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से काफी विस्तार पूर्वक JCT Ltd के बारे में बताएं है, वर्ष 2023 में जिसका Renuve Textiles से 55%, Filament से 45% देखा गया हैं, तो आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में ग्रोथ का क्या अनुमान है जैसे अन्य सवालों के जवाब नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है।

JCT Ltd Share Price Target 2024 In Hindi

2024 में JCT Ltd कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन पर ध्यान दिया जाए, तो फिलहाल यह एक पेनी स्टॉक वाली कंपनी है, जिसका शेयर प्राइस 5 वर्ष, 1 वर्ष और 6 में क्रमशः 72.28% , 56.16% और 6.02% के हिसाब से Growth देखने को मिली है, लेकिन लंबे समय 1986 से लेकर अब तक -84.15% की कमी पाई गई है। 

इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में इस कंपनी का मार्केट कैप, कर्ज की तुलना में सिर्फ ₹100 Cr. ज्यादा है तथा इस कंपनी का Profit Growth, Sales Growth, ROE, ROCE, Book Value जैसे अन्य में नेगेटिव देखने को मिल रहा है, तो इन सब चीजों को देखते हुए इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने का कोई खास अनुमान नहीं है।

इसके अलावा March 2016 से December 2023 तक इस कंपनी के प्रमोटर्स 38.18% से 27.25% हो गए हैं, तो इन सब चीजों को देखने के पश्चात अनुमान के अनुसार यही माना जा रहा है कि JCT Ltd Share Price Target 2024 में ₹3.00 से लेकर ₹3.50 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Grasim Share Price Target

JCT Ltd Share Price Target 2025 In Hindi

अगर इस कंपनी की Quarterly Result पर ध्यान दिया जाए, तो June 2023 से लेकर अब तक इस कंपनी के Operating Profit, Other Profit Margin, Net Profit में लगातार नकारात्मक प्रर्दशन देखने को मिलेगी और इस कंपनी के Sales में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है।

इसके अलावा कंपनी के Profit तथा Loss पर ध्यान दिया जाए, तो फिलहाल कुछ प्रॉफिट देखने को नहीं मिल रहा है अर्थात वर्तमान समय में इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में ₹ -123 Cr. का loss हुआ है और साथ में इस कंपनी के liabilities भी लगातर बढ़ते हुए देखने को मिल रहा है

और कंपनी के कैश में कमी देखी जा रही है, तो कंपनी के इस प्रकार के फाइनेंशियल स्थिति को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि कंपनी को एक बहुत बड़े सपोर्ट की आवश्यकता है, जिससे कंपनी की अच्छी खासी वृद्धि हो सके, 

तो अनुमान के मुताबिक यही माना जा रहा है कि वर्ष 2025 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में कोई खास वृद्धि नहीं हो सकती है, लेकिन फिर भी एक वैल्यू के रूप में अनुमान प्रदर्शित किए जाएं, तो JCT Ltd Share Price Target 2025 में ₹3.80 से लेकर ₹4.00 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Integra telecommunication & Software Share Price Target 

JCT Ltd Share Price Target 2026 In Hindi

यह कंपनी अपने यार्न बिजनेस के साथ रंगीन पिक्चर ट्यूब के निर्माण में योजनाएं बनाते हुए नजर आ रहा था, लेकिन फिलहाल वर्तमान समय इस योजना में कोई हलचल देखने को नहीं मिल रही है, लेकिन यह कंपनी खेलकूद, एथलीट, पर्यावरण सामाजिक जैसे अन्य क्षेत्रों में अपना योगदान देता रहता है।

इसके अतिरिक्त यदि इस कंपनी के बिजनेस विस्तार के बारे में बात की जाए, तो यूरोप, मध्य पूर्व, मॉरीशस, सुदूर पूर्व से लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे अन्य देशों में काफी विस्तार पूर्वक फैला हुआ है, जिससे कंपनी को स्थिति में थोड़ी अच्छी बदलाव देखी जाने की उम्मीद की जा रही हैं,

लेकिन वर्तमान समय में इस कंपनी की स्थिति या फिर इस कंपनी की डाउन होते हुए शेयर प्राइस जैसे अन्य चीजों को देखने के पश्चात यही आशंका जताई जा रही है कि JCT Ltd Share Price Target 2026 में 4.20 से लेकर ₹4.50 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Raj Rayon Share Price Target

JCT Ltd Share Price Target 2027 In Hindi

JCT Ltd कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर नजर डालने के पश्चात इसके बिजनेस पर ध्यान दिया जाए, यह कंपनी Yarn और Filament के बिसनेस से जुडी हुई है, जो मुख्य रूप से Yarn Sector में 100% का Cotton, Polyester, Nylon उत्पादन करने के साथ मिश्रण Yarn का भी निर्माण करती है।

इसके अलावा Filament Product में भी यह कंपनी एक अच्छा निर्यातक के रूप में कार्य करती है और यदि इसके उत्पादन क्षमता की बात की जाए, तो प्रत्येक दिन सूती मिश्रण प्रोडक्ट 1.5 लाख मीटर और सिंथेटिक प्रोडक्ट 50000 मी. निर्माण कर पाती है और इस कंपनी का कपड़ा उत्पादन क्षेत्र फगवाड़ा है।

यदि इस कंपनी के फिलामेंट प्रोडक्ट की बात की जाए, तो इस कंपनी के पास नायलॉन फिलामेंट 16000 टन प्रति वर्ष और Nylon Chips 1000 टन प्रतिवर्ष की उत्पादन क्षमता है, जिससे कंपनी को अच्छा खासा Revenue प्राप्त हो जाता है, 

लेकिन फिर भी इससे इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक यही माना जा रहा है कि JCT Ltd Share Price Target 2027 में ₹5.00 से ₹5.50 के करीब पहुंच सकता है।

Read Also – Saint-Gobin Share Price Target

JCT Ltd Share Price Target 2030 In Hindi

अगर लंबे समय तक इस कंपनी में या फिर इस प्रकार के किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने की बात की जाए, तो एक बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है, क्योंकि आपको इस बात की बहुत अच्छी जानकारी है कि वर्तमान समय में इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी ज्यादा खराब प्रदर्शित हो रही है,

तथा इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹20 से घटकर आज ₹11 के करीब हो गया है और लगातार घटते हुए भी देखने को मिल रहा है, तो इन सब चीजों को देखते हुए JCT Ltd Share Price Target 2030 में ₹7.00 से लेकर ₹9.00 के करीब देखा जाने की आशंका जताई जा रही है।

Read Also – 10 रुपए वाला शेयर 

JCT Ltd Share Price Target In Table Format

हमने आपको इस लेख की सहायता से ऊपर JCT Ltd कंपनी के Share Prediction से संबंधित जो भी जानकारी दिए हुए हैं, उन सभी जानकारी को नीचे नीचे तालिका में निम्न प्रकार से दर्शाया गया है।

JCT Ltd Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2023₹3.00₹3.50
2025₹3.80₹4.00
2026₹4.20₹4.50
2027₹5.00₹5.50
2030₹7.00₹9.00
JCT Ltd Comapny Prediction

JCT Ltd Share Price 52 Week High And Low

अगर पिछले 52 सप्ताह में अर्थात 2023 के अनुसार इस JCT Ltd कंपनी High और Low का शेयर प्राइस देखा जाए, तो हम आपको बता दें कि पिछले 52 सप्ताह में इस कंपनी का High Price ₹3.21 और Low Price ₹3.15 है।

JCT Ltd Share Price 52 Week High & Low
High Low 
₹3.21₹3.15
JCT Ltd Share Price 52 Week High & Low

Investment Risk In JCT Limited Company

जैसा कि हमने ऊपर कंपनी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिए हुए हैं, जिसमें आपको काफी विस्तार पूर्वक कंपनी के बारे में जानने का यह मौका मिला है कि कंपनी के Sales, Operating Profit, Net Profit जैसे अन्य चीजों में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है और इसके शेयर प्राइस में भी लगातार कमी हो रही है और इसके अलावा इस कंपनी में एक सबसे बड़ा रिस्क किया अभी देखा गया है कि इसके पास कर्ज काफी ज्यादा है।

JCT Ltd Share Price Target Related FAQs

अगर आपको इस लेख की सहायता से इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के अलावा कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करने हैं, तो आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं।

जेसीटी शेयर का भविष्य क्या है?

फिलहाल वर्तमान समय में इस JCT कंपनी का शेयर प्राइस लगता है नीचे जा रहा है और कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति भी खराब है, तो कोई खास Growth देखे जाने की उम्मीद नहीं है।

What is the full form of JCT share?

JCT कंपनी का full form, Jagatjit Cotton Textile है।

What is the turnover of JCT?

फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का प्रॉफिट नेगेटिव देखने को मिल रहा है।

Who started JCT?

the Royal Institute of British Architects (RIBA के द्वारा इस कंपनी की शुरुआत की गई थी।

Conclusion – JCT Ltd Share Price Target

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने में काफी मदद करेगी और आप सोच समझ कर अपने उसके आधार पर पैसे इन्वेस्ट करेंगे। इसके अलावा हम आपको बता दें कि इसी प्रकार की जानकारी हम अपने लेख के माध्यम से प्रकाशित करते रहते हैं, तो ऐसे ब्लॉक पढ़ने के लिए इस साइट पर visit कर सकते हैं।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment