Share Price Target of India Pesticides Limited 2023, 2024, 2025, 2030

Share Price Target of India Pesticides Limited:- हम सबको इस बात की बहुत अच्छी जानकारी है कि हमारा भारत देश कृषि प्रधान के रूप में जाना जाता है, तो ऐसे में अगर आप किसी कृषि Sector कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किए हुए,

तो आज हम आपको इस लेख की सहायता से एक मजबूत ब्रांड वाली कंपनी India Pesticide Limited के बारे में बताने के साथ इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन अर्थात India Share Price Target of India Pesticides Limited के बारे में बताऐंगे।

India Pesticide Limited कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने की बात की जाए, तो इस कंपनी ने अपने शेयरधारको को हमेशा अच्छा से रिटर्न दिया है। हालांकि, आपको इस कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिलेगा, लेकिन फिर कुछ समय बाद आपको उस गिरावट से काफी अच्छा ग्रोथ देखने को मिल जाएगा।

इसके अतिरिक्त यह कंपनी Research & Development के आधार पर बेहतरीन प्रोडक्ट का निर्माण करती है, जिससे यह कंपनी अच्छा Revenue हासिल करने में सक्षम रहती है, तो ऐसे में आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन का क्या अनुमान हो सकता है? के बारे में नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है,

तो लिए सबसे पहले हम आपको इस कंपनी के बारे में जानकारी देते हैं, फिर हम आपको Share Price Target of India Pesticides Limited के बारे में बताएंगे और इससे संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब पर भी विचार करेंगे।

About India Pesticides Limited before share price target of India Pesticides Limited

India Pesticides Limited एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना 1984 में की गई थी। यह कंपनी कृषि संबंधित प्रोडक्ट के निर्माण से जुड़ी हुई है और यह कंपनी कीटनाशक प्रोडक्ट बनाने में विश्व की पांच टॉप कंपनियों में से एक है।

इस कंपनी का कुल स्थापित क्षमता 19,500 मिट्रिक टन से भी अधिक देखी गई है और प्रतिवर्ष यह मिट्रिक टन क्षमता बढ़ते हुए नजर आती है। प्रोडक्ट उत्पादन करने के लिए इस कंपनी के पास औद्योगिक तथा वैज्ञानिक अनुसंधान एक बेहतरीन विभाग उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति पर नजर डाली जाए, तो फिलहाल इस कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹4,076 करोड़  का है, इसके साथ इस कंपनी के पास ₹58.99 करोड़ का Cash तथा ₹3.58 करोड़ का कर्ज़ है, जिससे इसे कर्जमुक्त कंपनी कहा जा सकता है।

India Pesticides Limited Overview

Company NameIndia Pesticides Limited 
CEO Dheeraj Jain 
Founder
FoundedDecember 13, 1984
Employees830
HeadquarterLucknow, Uttar Pradesh, India 
Sales Growth 23.57%
Profit Growth8.78%
Market cap₹4,125.16 Cr.
Debt₹3.58 Cr 
Service Pesticide Product

Share Price Target of India Pesticides Limited | India Pesticides Share Price Prediction 

हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक इस कंपनी के बारे में बताने के पश्चात नीचे निम्न प्रकार से इस कंपनी शेयर प्राइस प्रिडिक्शन (share price target of india pesticides limited) से संबंधित जानकारी दिए हुए हैं, तो आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान देकर आने वाले समय के अनुसार इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन को जान सकते हैं।

Share Price Target of India Pesticides Limited 2023

आज के वर्तमान समय वर्ष 2023 में India Pesticide कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में बात की जाए, तो इन कुछ दिनों में इस कंपनी के शेयर प्राइस में कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिल सकता है, क्योंकि फिलहाल कुछ दिनों में यह वर्ष समाप्त हो जाएगा

और इस वर्ष में पिछले कुछ वर्षों की तुलना के आधार पर ऐसा देखा गया है कि इसके Operating Profit तथा Net Profit में कमी देखने को मिली है, लेकिन पिछले कुछ समय से इस कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रहा है।

इसके अतिरिक्त पिछली तिमाही के आधार पर इस तिमाही में अच्छा रिज़ल्ट प्राप्त हुआ हैं, तो इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि Share Price Target of India Pesticides Limitedt 2023 में ₹355 से लेकर ₹370 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Alka India Share Price Target

Share Price Target of India Pesticides Limited 2024

India Pesticides Limited कंपनी का व्यापार कृषि रसायन से संबंधित है मुख्य रूप से यह कंपनी कीटनाशक, शाकनाशी और कवकनाशी प्रोडक्टों का निर्माण करने के साथ यह कंपनी APIs का निर्माण करती है, जिसका प्रयोग मुख्य रूप से त्वचा विज्ञान (dermatological applications) में किया जाता है।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी का व्यापार पूरे भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, एशिया, यूरोप जैसे 29 से भी अधिक देशों में फैला हुआ है और इस कंपनी ने वर्ष 2023 में बाहरी देशों से लगभग 54% का Revenue प्राप्त करने के साथ-साथ में लगभग 14 नए प्रोडक्ट को लॉन्च भी किया है।

इसके अतिरिक्त आपको बता दे कि फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी के 2 Manufacturing Facilities लखनऊ और हरदोई में स्थित है और सबसे बड़ी बात कि इस कंपनी की फाइनेंशियल सिचुएशन भी काफी अच्छी है, 

तो इस प्रकार से इस कंपनी को बिना किसी संदेह की एक मजबूत ब्रांड वाली कंपनी के रूप में देखा जा सकता है, उन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के अनुसार यही माना जा रहा है कि Share Price Target of India Pesticides Limitedt 2024 में पहला टारगेट ₹400 और दूसरा टारगेट ₹550 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – XPro India Share Price Target

Share Price Target of India Pesticides Limited 2025

जैसा कि इस कंपनी का व्यापार काफी अच्छी तरीके से फैला हुआ है, जिससे यह कंपनी पूरी दुनिया भर से काफी अच्छा खासा Revenue प्राप्त करती है, तो हम आपको बता दे कि इस कंपनी के पास दो घरेलू प्रयोगशालाएं भी उपलब्ध है 

इसके अतिरिक्त पूरी दुनिया भर में इस कंपनी के 26 Branches के साथ 18 गोदाम का नेटवर्क भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त यह कंपनी भविष्य के ध्यान में रखते हुए अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का पूरे प्रयास में लगी हुई है,

जिससे आने वाले समय में भी इस कंपनी को एक मजबूत ब्रांड के रूप में देखा जा सकता है और इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक यही आशंका जताई जा रही है कि Share Price Target of India Pesticides Limited 2025 में पहला टारगेट ₹700 और दूसरा टारगेट ₹900 के करीब हो सकता है।

Read Also – Tega Industries Share Price Target

Share Price Target of India Pesticides Limited 2030

वर्ष 2030 में India Pesticides Limited कंपनी का शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में बताने से पहले बीते कुछ वर्षों के आधार पर इस कंपनी के शेयर प्राइस पर एक नजर डाली जाए, तो पिछले 1 महीने में इस कंपनी का शेयर प्राइस में 24% की वृद्धि की हुई है।

इसके अतिरिक्त पिछले 6 महीने में 55.27% तथा 1 वर्ष में 38.19% एंव 5 वर्षों में 2.83% और जनवरी 2023 से अब तक 42.29% कि दर से वृद्धि दर्ज करते हुए नजर आई है, इस प्रकार से यह कंपनी हमेशा अच्छा रिटर्न देते हुए नजर आ रही है,

हालांकि, बीच-बीच में कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन एक सही समय के लिए इन्वेस्ट किया जाए, तो शायद अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है, कंपनी द्वारा लम्बे तथा कम समय में काफी अच्छा रिटर्न दिया है,

तो सब चीजों को ध्यान में रखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि Share Price Target of India Pesticides Limited 2030 में पहला टारगेट ₹1200 और दूसरा टारगेट ₹1500 के करीब देखने को मिल सकता है।

Read Also – Steel Exchange India Share Price Target

Share Price Target of India Pesticides Limited In Table Format

अभी तक आपने इस लेख की सहायता से Share Price Target of India Pesticide Limited के बारे में जो भी जानकारी प्राप्त की है, उसकी संक्षिप्त जानकारी नीचे निम्न प्रकार से एक टेबल के रूप में प्रदर्शित की गई है।

India Pesticides Limited Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2023₹355₹370
2024₹400₹550
2025₹700₹900
2030₹1200 ₹1500

Share price target of India pesticide Limited related FAQs

हम उम्मीद करते हैं कि अभी तक आपको इस लेख सहायता सी काफी कुछ पूर्ण रूप से समझ में आ गया होगा और इसके अतिरिक्त इस कंपनी से संबंधित कुछ अन्य छोटे-मोटे सवालों के जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर अवश्य ध्यान दें।

What is the share price target of India pesticides in 2023?

फिलहाल वर्तमान समय में India Pesticides कंपनी का शेयर प्राइस ₹355 से लेकर ₹370 के करीब देखा जा सकता है।

What is the value of pesticides?

फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस की वैल्यू 358 रुपए के करीब देखी जा रही है।

What is the target of Indian pesticides share?

Indian pesticides Limited कंपनी की financial situation, business जैसे अन्य चीजों को देखकर आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने का अनुमान किया जा रहा है।

Conclusion – Share Price Target of India Pesticides Limited

हमने आपको इस लेख की सहायता से Share Price Target of India Pesticide Limited से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, जिससे आपको काफी कुछ समझने का मौका मिला होगा और आप भी अभी समझ गए होंगे कि आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं?

इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की भी जानकारी देना चाहते हैं कि जब भी आप किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें, तो अच्छे से रिसर्च करने के पश्चात अपने ज्ञाने के आधार पर इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें और इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस Paisatarget.com वेबसाइट पर visit कर सकते हैं।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment