Prakash Pipes Share Price Target In Hindi 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

क्या आप Prakash Pipes Limited के बारे में जानते हैं या हां या फिर ना, तो हम आपको बता दें कि आज हम आपको इस लेख की सहायता से Prakash Pipes Share Price Target के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप चाहे, तो इस कंपनी के माध्यम से आने वाले समय में रिटर्न प्राप्त करने के लिए इस लेख को पढ़कर इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं।

आपको इस लेख की सहायता से न केवल इस कंपनी के Share Price Prediction के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि इसके साथ-साथ आपको इस कंपनी के बारे में भी काफी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा, जिससे आप यह बहुत अच्छी तरीके से समझ सके कि यह कंपनी किस प्रकार के बिजनेस सेगमेंट से जुड़ी हुई है? और इससे आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस के बढ़ने का क्या उम्मीद किए जा सकता हैं, तो इसके लिए आपको यह लेख ध्यानपूर्वक पढ़ना पड़ेगा

About Prakash Pipes Limited Before Prakash Pipes Share Price Target

इस Prakash Pipes Limited की स्थापना 1981 में की गई थी, जो आज के वर्तमान समय में मुख्य रूप से पाइपों के निर्माण तथा उनके फिटिंग संबंधित कार्य से जुड़ी हुई है। इस कंपनी द्वारा उत्पाद किए जाने वाले पदार्थ का उपयोग घर, जल निकास, सिंचाई, स्वच्छता आदि में किया जाता है। इसके साथ यह कंपनी पैकेजिंग के बिजनेस सेगमेंट से जुड़ी हुई है।

इस कम्पनी का व्यापार भारत देश में विस्तार पूर्वक फैला हुआ है, वर्तमान समय में जिसका कुल Market Cap ₹635.87 का है और इस कंपनी के पास ₹121.03 Cr. काका सोने के साथ-साथ लगभग ₹9.58 Cr. का कर्ज़ है और फिलहाल इस कंपनी का शेयर प्राइस 265 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा है।

Prakash Pipes Limited Overview

Company NamePrakash Pipes Limited
CEOShri Kanha Agarwal
FounderVed Prakash Agarwal
Founded1981
Employees472
HeadquarterNew Delhi, India
Sales Growth14.99%
Profit Growth52.33%
Market cap₹626.18 Cr.
Debt₹9.58 Cr.
ProductionPipes & Fitting

Prakash Pipes Share Price Target |  Prakash Pipes Share Price Prediction

पिछले 1 महीने से इस कंपनी का शेयर प्राइस में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन शुरुआती समय से इस कंपनी के शेयर प्राइस पर ध्यान दिया जाए, तो लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी, तो आने वाले समय में इस कंपनी की शेयर प्राइस की बढ़ोतरी का क्या अनुमान है? और यह अनुमान कितना जा सकता है? अर्थात साधारण शब्दों में कहा जाए, तो Prakash Pipes Limited कंपनी के Share Price Prediction के बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं।

Prakash Pipes Share Price Target In Hindi 2023

फिलहाल आज के वर्तमान समय में इस Prakash Pipes Limited कंपनी का Book Value ₹124.21 है, जो आज से पिछले 1 साल पहले ₹98 की करीब ट्रेड कर रहा था और पिछले कुछ समय से इस कंपनी के ROE तथा ROCE में भी काफी अच्छा बदलाव देखने को मिला है तथा वर्तमान समय में इस कंपनी का P/E Ratio 9.81 देखा गया है।

इस प्रकार से पिछले कुछ समय के आधार पर आज के वर्तमान समय में इस कंपनी में काफी अच्छे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अगर इस कंपनी के शेयर प्राइस पर ध्यान दिया जाए, तो पिछले 1 सालों में 44.52% तथा January 2030 से अभी तक (September 2023) 59.44% और पिछले 6 महीनों में 86.94% की दर वृद्धि हुई है,

लेकिन पिछले 1 महीने से इस कंपनी के शेयर प्राइस में -1.25% की दर से गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, देखा जाए तो यह गिरावट काफी कम है, जिसे अगले कुछ समय में काफी आसानी से मैनेज किया जा सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा अनुमानित किया जा रहा है कि Prakash Pipes Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹260 और दूसरा टारगेट ₹290 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Prakash Steelage Share Price Target

Prakash Pipes Share Price Target In Hindi 2024

अगर इस Prakash Pipes Limited कंपनी के बिजनेस पर एक नजर डाली जाए, तो यह कंपनी लगभग सभी प्रकार के पाइप जैसे Agri Pipes, Garden Pipes, Plumbing Pipes, SWR Pipes, Column Pipes, Casing Pipes के बिज़नेस सैगमेंट से जुडी हुई है और यह कंपनी इन पाइपों के निर्माण के साथ इनके फिटिंग में प्रयुक्त होने वाले प्रोडक्टों का भी निर्माण करती है।

इसके अतिरिक्त यह कंपनी आज के वर्तमान समय में भोजन, पेय पदार्थ, तेल, साबुन, शैंपू, स्नेक्स जैसे अन्य चीजों की पैकिंग में निर्माण उपयुक्त होने वाले प्रोडक्ट के उत्पादन के लिए नए प्लांट स्थापित कर नए बिजनेस सेगमेंट से जुड़ रही हैं और यह कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्लास्टिक तथा PVC पाइप प्रोवाइड करने के लिए फ्लैक्सिबल पैकेजिंग के व्यवसाय के साथ जुड़ते हुए नजर आ रही है।

आज के वर्तमान समय वर्ष 2023 के शुरुआती समय से अभी तक Pipes & Fittings की 60,000 TPA & Flexible Packaging की 19,200 TPA Production Capacity देखी गई है तथा यह कंपनी समय के साथ-साथ अपने बिजनेस में काफी अच्छी खासी बढ़ोतरी करते हुए नजर आ रही है और अच्छे खासे बिजनेस सेगमेंट से जुड़ रही है,

तो इन सब चीजों को देखते हुए यही अनुमानित किया जा रहा है कि Prakash Pipes Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹340 तथा दुसरा टारगेट ₹370 के करीब पहुंच सकता है।

Read Also – Prakash Industries Share Price Target

Prakash Pipes Share Price Target In Hindi 2025

Prakash Pipes Share Price Target 2025 के बारे में बात करने से पहले इस कंपनी के फाइनेंशियल सिचुएशन के बारे में भी अवश्य बात कर लेना चाहिए, तो पिछला Quarterly Result (March 2023 – June 2023) के अधार पर कम्पनी के Sales ₹156 Cr. से ₹176 Cr. तथा Expenses ₹162 Cr. से ₹152 Cr. पाया गया है,

जिससे इस कंपनी के Operating Profit में काफी अच्छी खासी बढ़ोतरी ₹-6 Cr. से ₹23 Cr. हुई है। इसके साथ इस कंपनी के Other Profit Margin -4% से 13% की वृद्धि हुई है, लेकिन कंपनी के Other Income में काफी ज्यादा कमी के साथ इसके Net Profit में करीब ₹2 Cr. की कमी देखी गई है और यदि आप इस कंपनी Financial स्थिति वर्ष के अनुसार देखेंगे, तो काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल जायेगा।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी की एक सबसे अच्छी बात यह देखने को मिली है कि इस कंपनी के Net Cash Flow में हमेशा बढोतरी पाई गई है और इस कंपनी के प्रमोटर भी लगतार बने हुए हैं, तो आने वाले समय में भी इस कंपनी के शेयर प्राइस के बढ़ने की उम्मीद की जा रही है और अनुमान के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि Prakash Pipes Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹450 और दूसरा टारगेट ₹500 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – CreditAccess Share Price Target

Prakash Pipes Share Price Target In Hindi 2027

देखा जाए, तो इस कंपनी का विस्तार पूरे भारत देश में अच्छे से फैला हुआ है और वर्तमान समय 2023 में UP & UK से 55% Delhi NCR से 27% Haryana से 14% और Punjab तथा HP से 4% का Revenue प्राप्त करते हुए नजर आया है और यह Revenue इस कंपनी के PVC Pipes से 53% PVC Fittings से 7% तथा Flexible Packaging से 40% हुआ है।

इसके अलावा इस कंपनी के कस्टमर भी काफी अच्छे खासे Bambino, Bikaji, Haldiram, Havells आदि है, जिससे इस कंपनी को अपना Revenue जनरेट करने में काफी मदद मिल जाती है और आने वाले समय में इस कंपनी की और भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने की उम्मीद की जा रही है और इस अनुसार इसके शेयर प्राइस में भी अच्छी खासी वृद्धि हो सकती है,

तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के अधार पर ऐसी आंशका जताई जा रही है कि Prakash Pipes Share Price Target 2027 में पहला टारगेट ₹667 तथा दुसरा टारगेट ₹790 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – Escorts Share Price Target

Prakash Pipes Share Price Target In Hindi 2030

अगर लम्बे समय तक इस Prakash Pipes Limited कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने की बातें में बात की जाए, तो फिलहाल आने वाले कुछ समय के आधार पर इस कंपनी की स्थिति को देखते हुए पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित विचार करना चाहिए, क्योंकि फिलहाल यह एक छोटी सी मार्केट कैप वाली कंपनी है, जिसमें समय के अनुसार काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

हालांकि, वर्तमान समय में इस कंपनी की स्थिति काफी ठीक-ठाक देखने को मिल रही है, लेकिन देखा जाए, तो इस कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति में अक्सर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस प्रकार से इस कंपनी में इतने लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करना ज्यादा सही नहीं रहेगा और फिलहाल वर्तमान समय में यह कंपनी जिस प्रकार से प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है,

उस अनुसार वर्ष 2030 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में एक बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है इसके साथ-साथ इस कंपनी के एंप्लॉई को अपने काम का एक लंबे समय का अनुभव भी प्राप्त हो सकता है, तो इन सब चीजों को अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि Prakash Pipes Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹900 और दूसरा टारगेट ₹970 के करीब देखा पहुंच सकता है।

Prakash Pipes Share Price Target In Table Format

अभी तक हमने आपको इस लेख की सहायता से जो भी जानकारी दी हुई है, उन सभी जानकारी को एक साधारण भाषा तथा कम समय में जानने के लिए उन सभी तालिका पर ध्यान देने की कोशिश कर सकते हैं।

Prakash Pipes Services Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2023₹260₹290
2024₹340₹370
2025₹450₹500
2027₹667₹790
2030₹900₹970

Prakash Pipes Share Price Target Related FAQs

हमने आपको इस लेख की सहायता से Prakash Pipes Share Price Target संबंधित लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है और हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी, लेकिन इसके अलावा आपको इस टॉपिक से संबंधित किसी अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना है तो नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं।

Is Prakash Pipes a good buy?

फिलहाल वर्तमान समय में यह एक औसत स्थिति वाली कंपनी देखे जा रही है और फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति को देखते हुए इसमें पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जा सकता है।

What is the share price of Prakash pipes?

फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 260 रुपए से लेकर 290 रुपए के बीच देखने को मिल सकता है।

Who is the promoter of Prakash pipes?

फिलहाल वर्तमान समय में Shri Ved Prakash Agarwal इस कंपनी के प्रमोटर है और यह लगभग 1981 से इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं।

Is Prakash Pipes debt free?

आज के वर्तमान समय में इस कंपनी के पास लगभग ₹9.58 करोड़ का कर्ज़ देखा जा रहा है, लेकिन इस कंपनी के पास ₹121.03 करोड़ का Cash है और इस अनुसार यह एक कर्ज मुक्त कंपनी मानी जा सकती है।

Conclusion – Prakash Pipes Share Price Target

फिलहाल इस Prakash Pipes Limited कंपनी के बारे में विश्लेषण करने के पश्चात ऐसा देखा गया है कि फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है। हालांकि, लंबे समय तक के लिए इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जा सकता है, लेकिन आपको हमेशा इस कंपनी का विश्लेषण करना पड़ेगा,

क्योंकि हमने आपको पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि एक छोटी सी मार्केट कैप वाली कंपनी है, जिसमें समय के साथ काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसके अतिरिक्त फिलहाल वर्तमान समय में यह कंपनी जिस प्रकार से प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही हैं, उन सब चीजों को देखते हुए इस कंपनी से अच्छा खासा रिटर्न कमाने की उम्मीद की जा सकती है,

लेकिन फिर भी आपको इस कंपनी में या फिर किसी अन्य कंपनी में सोच समझकर अच्छे से रिसर्च करने के पश्चात पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करना चाहिए। यदि आप अपने नॉलेज तथा रिस्क के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो इससे आपके पैसे डूबने के कम चांस रहेंगे और आप अच्छा खासा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment