आज के इस लेख की सहायता से आप काफी विस्तार पूर्वक Prakash Industries Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसके माध्यम से आपकों यह बहुत अच्छी तरह से समझने का मौका मिलेगा कि 2023, 2024, 2025, 2030 तक इस Prakash Industries Limited का शेयर प्राइस क्या होगा?
हालांकि, देखा जाए, तो फिलहाल वर्तमान समय में यह कंपनी काफी कर्ज़ में है, लेकिन दिन प्रतिदिन इस कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे आने वाले समय में इस कंपनी की सहायता से अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करने का उम्मीद किया जा रहा है, तो इसका शेयर प्राइस कितना हो सकता है? के बारे में जानने के लिए यह लेख ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे कि इस लेख की सहायता से आपकों इस कंपनी के बारे में भी काफी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा और इस टॉपिक से संबंधित कुछ सवाल का जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं, तो ज्यादा देर न करते हुए आइए सबसे पहले इस कंपनी के बारे में जानकारी के पश्चात इसके शेयर प्राइस prediction के बारे में जानकारी देते हैं।

About Prakash Industries Limited Before Prakash Industries Share Price Target
Prakash Industries Limited कंपनी की स्थापना 1980 में की गई थी, जो शुरुआती समय में खनन, Steel और बिजली उत्पादन के व्यवसाय से जुडी हुई थी। आज के वर्तमान समय में यह कंपनी बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पाद के रूप में जाना जाता है। इस कम्पनी का Integrated Steel Plant भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है, जिसकी सहायता से यह अपने प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग के काम को संचालित करते हैं।
Prakash Industries Limited Overview
Company Name | Prakash Industries Limited |
CEO | M.L. Pareek |
Founder | Basu Dev Agarwal |
Founded | July 31, 1980 |
Employees | 1,919 |
Headquarter | New Delhi, India |
Sales Growth | 22.17% |
Profit Growth | 7.16% |
Market cap | ₹2,418.50 Cr. |
Debt | ₹480.91 Cr. |
Production | Mining, Power Etc. |
Prakash Industries Share Price Target | Prakash Industries Share Price Prediction
Prakash Industries एक छोटी सी मार्केट कैप वाली कंपनी है, जो लगभग 40 वर्षों से पावर सेक्टर के साथ-साथ Sponge Iron, Steel, Mining आदि के बिज़नेस सैगमेंट से जुडी हुई है और फ़िलहाल पिछले कुछ समय से इस कंपनी का काफ़ी अच्छा खासा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, तो क्या आने वाले समय में भी इस कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि होगी? और यदि ऐसा होता है, तो कितना जा सकता है? के बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं।
Prakash Industries Share Price Target 2023 In Hindi
फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति देखी जाए, तो फिलहाल इसका कुल Market Cap ₹2,418.50 Cr है, जिसके अनुसार यह कहा जा सकता है कि यह एक छोटी मार्केट कैप वाली कंपनी है और इस कंपनी के पास ₹210.60 Cr. का Cash होने के साथ ₹480.91 Cr का कर्ज़ है और इस कंपनी के Market Cap के अनुसार इसका कर्ज काफी ज्यादा है।
इसके अतिरिक्त इस कंपनी के शेयर प्राइस की बात की जाए, तो पिछले एक महीने में इस कंपनी के शेयर प्राइस में 48.83% की वृद्धि दर देखी गई है और इसके साथ-साथ पिछले 6 महीने में 162.43% तथा पिछले एक वर्ष में 136.30% कि दर से वृद्धि दर्ज की है और इस प्रकार से यह कहा जा सकता है इस कंपनी का परफॉर्मेंस काफी बेहतर है,
तो इन सब चीजों को देखते हुए वर्ष 2023 तक इस कंपनी से अच्छा खासा रिटर्न का प्राप्त करने की उम्मीद की जा रही है और एक अनुमान के अनुसार ऐसा माना रहा है कि Prakash Industries Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹150 और दूसरा टारगेट ₹180 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Tega Industries Share Price Taregt
Prakash Industries Share Price Target 2024 In Hindi
Prakash Industries कंपनी के बिजनेस सेगमेंट के बारे में बात की जाए, तो यह कंपनी मुख्य रूप से खनन के व्यवसाय से जुड़े होने के साथ-साथ Sponge Iron, Steel, Ferry Alloys, Wire Rod & HB Wires, TMT Bar जैसे बिजनेस सेगमेंट में महत्वपूर्ण रूप से कार्य करती है और इस कंपनी को अपने कार्यों में लगभग 40 वर्ष से अधिक का अनुभव है।
इसके अतिरिक्त आपको बता दे कि यह कंपनी Power Sector में भी काफी अच्छी खासी पकड़ बनाई हुई है और Wind Power की बिजनेस पर भी विशेष रूप से ध्यान देती है। इस प्रकार से यह कंपनी कई प्रकार के बिजनेस सेगमेंट से जुड़ी हुई है, जिससे इस कंपनी को प्रत्येक वर्ष काफी अच्छा खासा Revenue प्राप्त हो जाता है और कम्पनी हमेशा अच्छा Growth करती है।
यह कंपनी इतने सारे बिजनेस सेगमेंट में कार्य करने के साथ-साथ अपने बिजनेस के विस्तार का भी पूरा प्रयास कर रही है, क्योंकि पिछले कुछ समय से इस कंपनी के बिज़नेस का भौगोलिक विस्तार देखा गया है और इस कंपनी के खुद के प्लांट उपलब्ध है, तो इस प्रकार के बिजनेस सेगमेंट को देखते हुए अनुमान के मुताबिक Prakash Industries Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹200 के और दूसरे टारगेट ₹240 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – CreditAccess Share Price Target
Prakash Industries Share Price Target 2025 In Hindi
Prakash Industries Share Price Target 2025 के बारे में बात करने से पहले इस कंपनी के Financial Result पर ध्यान दिया जाए, तो Quarterly Result (March 2023 – June 2023) के अनुसार Sales ₹1,011 Cr. से ₹1,013 Cr. तथा Expenses ₹902 Cr. से ₹895 Cr. देखा गया है, जिससे Operating Profit में ₹10 Cr. की वृद्धि हुई है।
इसके अतिरिक्त इस कंपनी के Other Profit Margin में एक प्रतिशत की वृद्धि और Other Income में ₹26 Cr. तथा कंपनी के Net Profit में ₹31 Cr. की वृद्धि हुई है और यदि आप पिछले कुछ वर्षों के अनुसार इस कंपनी के Net Profit पर ध्यान देते हैं, तो लगातार अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और पिछले कुछ समय से इसके Net Cash Flow में भी अच्छा सुधार हुआ है।
यह कंपनी पिछले कुछ समय से न केवल अच्छा खासा प्रॉफिट ही जनरेट कर रही है बल्कि, अपने कर्ज में भी काफी अच्छा सुधार की हुई है तथा आने वाले कुछ ही समय के अंतर्गत इस कंपनी के कर्ज में काफी ज्यादा कमी देखने को मिल सकता है और शेयर प्राइस में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है, तो अनुमान के मुताबिक Prakash Industries Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹320 और दूसरा टारगेट ₹390 के करीब देखा जा सकता है।
Prakash Industries Share Price Target 2030 In Hindi
अगर इस Prakash Industries Limited कंपनी में लंबे समय वर्ष 2030 तक पैसे इन्वेस्ट करने की बात की जाए तो खास उचित नहीं रहेगा, क्योंकि फिलहाल यह कंपनी काफी ज्यादा कर्ज में है। हालांकि, पिछले कुछ समय से कंपनी में अच्छी खासी सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन आने वाले समय में यदि कंपनी के कर्ज में कमी आने के साथ और भी अच्छा सुधार हो जाता है,
तो पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी का बिजनेस सेगमेंट काफी अच्छा है और आने वाले समय में पावर सेक्टर की डिमांड काफी अच्छी खासी देखने को मिल सकती हैं, जिससे इस कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इसके अलावा यह कंपनी TMT Bar, Wire Rod & HB Wires के बिजनेस सेगमेंट से जुड़ी हुई है
और बढ़ते हुए समय के अनुसार इस कंपनी को अपने कार्य का एक बेहतर अनुभव प्राप्त हो सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए वर्ष 2030 तक इस इस कंपनी के माध्यम से अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करने की उम्मीद की जा रही है, तो Prakash Industries Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹700 और दूसरा टारगेट ₹900 के करीब देखा जा सकता है।
Prakash Industries Share Price Target In Table Format
अभी तक आपने इस लेख के माध्यम से जो भी जानकारी प्राप्त की हुई, उसे काफी विस्तार पूर्वक और सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया गया है, लेकिन ऊपर दिए हुए उन सभी जानकारी को इससे भी साधारण शब्दों और कम समय में समझने के लिए नीचे दिए हुए तालिका पर ध्यान दे सकते हैं।
Prakash Industries Services Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹150 | ₹180 |
2024 | ₹200 | ₹240 |
2025 | ₹320 | ₹390 |
2030 | ₹700 | ₹900 |
Prakash Industries Share Price Target Related FAQs
अगर आपने Prakash Industries Share Price Target के बारे में अच्छे से समझ लिया है और आप इस टॉपिक से संबंधित कुछ अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं।
प्रकाश इंडस्ट्रीज क्या करती है?
Prakash Industries कई अलग-अलग क्षेत्र Mining, Sponge Iron, Steel, Wire Rod & HB Wires, TMT Bar, Power आदि के बिज़नेस से जुडी हुई है।
प्रकाश इंडस्ट्रीज कम्पनी की स्थापना कब हुई?
Prakash Industries Limited कम्पनी की स्थापना 1980 में की गई थी, जो शुरुआती समय में Power और Steel के बिज़नेस से जुडी हुई थी और आज के समय में इसके साथ कई अन्य बिज़नेस सैगमेंट से जुडी हुई है।
वर्ष 2023 में प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस क्या होगा?
जिस प्रकार से कम्पनी ग्रोथ कर रहीं हैं, उस अनुसार बर्ष 2023 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹150 से लेकर ₹180 तक पहुंचने का अनुमान किया जा रहा है।
वर्ष 2030 में प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस क्या होगा?
कम्पनी की फाइनेंशियल सिचुएशन, बिज़नेस सैगमेंट जैसे अन्य को ध्यान में रखते हुए बर्ष 2030 इस प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस ₹700 से लेकर ₹900 होने की आशंका जताई जा रही है।
Conclusion – Prakash Industries Share Price Target
जैसा की इस लेख की सहायता से आज आपको काफ़ी विस्तार पूर्वक Prakash Industries Share Price Target के बारे में बताने का प्रयास किया गया है, जिसके माध्यम से आपको यह बहुत अच्छी तरीके से समझ में आ गया होगा कि आज चल रहे वर्तमान समय वर्ष 2023 और आने वाले समय वर्ष 2024, 2025 तथा 2030 में इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना जा सकता है?
एक प्रकार से देखा जाए, तो फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि फिलहाल इस कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल रही है और कंपनी अच्छा खासा रिटर्न भी प्राप्त कर रही है और यदि आप चाहे, तो आप अपने रिस्क के आधार पर लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं।