Tata Elxsi Share Price Target 2023 से 2050 तक

इस लेख की सहायता से Tata Elxsi Ltd कंपनी के Share Price Prediction अर्थात सामान्य शब्दों में कहें, तो Tata Elxsi Share Price Target के बारे में जानकारी दिया गया है, जिसकी सहायता से आप वर्ष 2023 से लेकर वर्ष 2050 तक के प्रेडिक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और और यह जानकारी आपको बेहतरीन रिसर्च के आधार पर दी जाने की कोशिश की गई है, अगर आप इस लेख को पढ़ते हैं,

तो शायद आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर आने वाले समय में इस कंपनी के माध्यम से अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का मौका मिल सके, तो अगर आपने Tata Elxsi Ltd कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया है, पर उससे पहले आपको इस कंपनी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं, ताकि आपको Tata Elxsi Share Price Prediction के बारे में अच्छे से समझ आ सकें। तो आप एक बार इस लेख को अवश्य पढ़ें।

About TATA Elxsi Before TATA Elxsi Share Price Target

TATA Elxsi Ltd. कंपनी की स्थापना 5 May 1989 को Bengaluru के Silicon Valley में की गई थी, जो आज के वर्तमान समय में Premium Engineering Service Provider के रूप में Automotive, Healthcare Industries, Broadcast, Communications & Media जैसे अन्य सुविधा प्रोवाइड करती है।

इस कंपनी का व्यवसाय भारत, यूरोप, अमेरिका जैसे कुल 15 देशों में अपने व्यापार को संचालित करते हैं और यह पूरे 15 देश में 36 स्थान पर इनके Office अवेलेबल है तथा इस कंपनी के पास कर्मचारियों की संख्या 12000 के आस-पास है और वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹7275 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

TATA Elxsi Limited Overview

Company NameTATA Elxsi Limited.
CEOManoj Raghavan
FounderJoe Rizzi & Thampy Thomas
Founded5 May 1989
Employees11,639
HeadquarterBengaluru, Karnataka, India
Sales Growth27.28%
Profit Growth37.39%
Market cap₹45,299.88 Cr.
Debt₹0 Cr.
ProductionAI, Automotive, Healthcare Industries, etc.

Tata Elxsi Share Price Target In Hindi | Tata Elxsi Share Price Prediction

आपको नीचे निम्न प्रकार से वर्ष के अनुसार Tata Elxsi Share Price Prediction के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिल जाएगा, तो आप उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह जाने की किस वर्ष में Tata Elxsi Ltd कंपनी का शेयर प्राइस कितना हो सकता है?

Tata Elxsi Share Price Target 2023 In Hindi

सर्वप्रथम कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय 2023 में Tata Elxsi Share Price Prediction का अनुमान करीब ₹8000 के आस-पास है तथा आपको इस कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार Growth भी देखने को मिल जाएगी और फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी का Market Cap ₹47,131.12 Cr. तथा इस कंपनी के पास ₹1,191.55 Cr. का Cash अवेलेबल है और सबसे बड़ी बात कि इस कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज़ नहीं है।

इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर होल्डर की संख्या भी काफी अच्छी खासी 43.92% देखी गई है और कंपनी का ROE 40.97% तथा ROCE 51.80% देखने को मिला है और इस कंपनी का मार्केट विश्व में काफी अच्छी तरह से फैला हुआ है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी की कमाई यूरोप तथा अमेरिका से काफी अच्छा हो जाता है तथा कंपनी का बिजनेस टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है,

तो आज का वर्तमान समय से आने वाले समय में भी इस कंपनी की काफी अच्छी ग्रोथ हो सकती है और वर्तमान के स्थिति के आधार पर Tata Elxsi Share Price Target 2023 का अनुमान है कि इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹7870 दूसरा टारगेट करीब ₹8000 हो सकता है।

Tata Elxsi Share Price Target 2024 In Hindi

अगर आज के वर्तमान समय में आप देखेंगे, तो काफी ज्यादा रिसर्च एंड डेवलपमेंट के आधार पर वाहनों में बदलाव करने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए वाहन रिलेटेड जितनी भी कंपनियां हैं। वह सभी कंपनियां वाहनों में कई प्रकार की सुविधाएं लाने की कोशिश कर रही हैं। सामान्य रूप से देखा जाए, तो Vehicle Control, Navigation, ADAS आदि सेवाएं दी रही है।

इस प्रकार यह Tata Elxsi कंपनी भी भविष्य को देखते हुए, अपने द्वारा दी जा रही तकनीकी सुविधाओं को विकास में लगी हुई है और कंपनी अपने सर्विस को अपडेट करने के लिए पैसे भी इन्वेस्ट करते हुए नजर आ रही है, तो इस प्रकार से इन सब चीजों को देखते हुए इस कंपनी के शेयर प्राइस की ग्रोथ की भी संभावना जताई जा रही है।

इसके अतिरिक्त जैसे-जैसे आने वाले समय में डिजिटलीकरण बढ़ेगा, वैसे – वैसे आने वाले समय में इस कंपनी की सर्विस की मांग भी काफी ज्यादा हो सकती है, तो कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सर्विस को देखते हुए आने वाले समय Tata Elxsi Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹9000 और दूसरा टारगेट ₹9500 के करीब हो सकता है।

Read Also – Prakash Steelage Share Price Target

Tata Elxsi Share Price Target 2025 In Hindi

अगर आप कंपनी की बैलेंस शीट पर नजर डालेंगे, तो Quarterly Result (December 2022 – March 2023) कंपनी की सेल्स 818 से 838 तथा Expenses 571 से 588 है, जिससे इसका Operating Profit 247 से 250 देखने को मिला है और कंपनी का Other Income 19 से 26 देखने को मिल जाएगा और इसी तिमाही में कंपनी का Net Profit 195 से 202 हुआ है।

इसके साथ अगर आप पिछले 1 वर्ष के आधार पर Profit & Loss देखेंगे, तो Sales & Expense से इस कंपनी का Operating Profit में 767 से 962 की बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी और यदि आप इसी 1 साल के आधार पर कंपनी के Net Profit देखेंगे, तो 550 से 755 की बढ़ोतरी देख सकते हैं।

इन सब चीजों को देखते हुए कंपनी की स्थिति काफी अच्छी नजर आ रही है और कंपनी की Sales Growth, Profit Growth, Return of Equity का काफी अच्छा प्रदर्शन है। हालांकि, Stock Price CAGR में आपको पिछले 1 वर्ष के आधार पर 2% की कमी देखने को मिल जाएगी, लेकिन इसमें भी अब काफी अच्छी बढ़ोतरी हो रही है,

तो कंपनी की इस प्रकार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, इसके शेयर प्राइस में बढ़ने की उम्मीद की जा रही है और अनुमान के अनुसार Tata Elxsi Share Price Target 2025 में पहला टारगेट ₹10500 तथा दूसरा टारगेट ₹11000 करीब देखा जा सकता है।

Tata Elxsi Share Price Target 2026 In Hindi

फिलहाल वर्तमान समय में Tata Elxsi कम्पनी के बिजनेस मॉडल को देखते हुए, Tata Elxsi Share Price की वृद्धि की उम्मीद की जा रही है और अनुमान के मुताबिक वर्ष 2026 में इस कंपनी के शेयर प्राइस की कीमत ₹12000 के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि यह कंपनी Technology और Design Service कई सारे इंडस्ट्री को प्रोवाइड करती है।

सामान्य रूप से देखा जाए, तो यह कंपनी Automotive, IT Infrastructure, Broadcast & Media, Communications, Healthcare, Cloud Computing Design, Machine Learning, Robotic, Virtual Assistant, Artificial Intelligence, Cloud Services को अपनी सर्विस प्रोवाइड करने के साथ-साथ और भी अन्य इंडस्ट्रीज में अपनी एक अच्छी पकड़ बना रहा है।

इसके अलावा यह भी देखा गया है कि कंपनी अपनी सर्विस को रिसर्च एंड डेवलपमेंट के माध्यम से काफी बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है, जिससे इस कंपनी में और भी काफी ज्यादा सुधार देखने को मिल सकता है, इसके साथ इस कंपनी को और भी काफी अच्छा खासा मुनाफा प्रदान हो सकता है और मुनाफा होने से कंपनी के शेयर प्राइस में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है,

तो इस प्रकार से इन सब चीजों को देखते हुए खास तौर पर यही अनुमान है कि Tata Elxsi Share Price Target 2023 में इस कंपनी की शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹12000 और दूसरा टारगेट ₹12500 देखा जा सकता है।

Tata Elxsi Share Price Target 2027 In Hindi

अगर Tata Elxsi कंपनी के बिजनेस के विस्तार की बात की जाए, तो पूरे विश्व में इसका व्यापार अच्छे से फैला हुआ है और इस कंपनी के कस्टमर भी काफी अच्छे कम्पनी जैसे Ford, Hyundai, Panasonic, Mahindra, Land Rover आदि हैं। सामान्य रूप से देखा जाए, तो यह कंपनी अमेरिका से लगभग 43% का Revenue और यूरोप से लगभग 33% का Revenue जनरेट करती है।

इस कंपनी को इन सभी ब्रांडेड कंपनियों और अमेरिका तथा यूरोप के माध्यम से काफी अच्छा खासा रेलवे जनरेट करने का मौका मिल जाता है और इस प्रकार से आने वाले समय में अपना विस्तार करने के लिए और भी ज्यादा कस्टमर की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है इसके अतिरिक्त यह कंपनी Tata Group की एक काफी जानी-मानी कंपनी है,

तो यह एक ब्रांडेड Tata Group की कंपनी एक सहायक कंपनी होने की वजह से इस कंपनी की मजबूती भी काफी अच्छी खासी मानी जा सकती है और इस प्रकार से आने वाले समय में इस कंपनी की शेयर प्राइस में हमेशा ग्रोथ देखी जा सकती है, तो अनुमान के मुताबिक Tata Elxsi Share Price Target 2027 में पहला टारगेट ₹14582 तथा दूसरा टारगेट ₹15000 होने का अनुमान है।

Tata Elxsi Share Price Target 2028 In Hindi

कंपनी अपनी विशेष प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट invention पर ध्यान दे रही हैं और इसके अलावा कंपनी जिस प्रकार से Electrical Vehicle में Tracking की सुविधा उपलब्ध करा रही है, इससे कंपनी को भविष्य में काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त होने की संभावना है।

कंपनी अपने नए प्रोडक्ट के इन्वेंशन तथा अपने द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काफी ज्यादा मात्रा में पैसे इन्वेस्ट करने की योजना भी बना रही है और आने वाले समय में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले कुछ समय के आधार पर आज के वर्तमान समय में ज्यादातर OTT प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं,

तो इस परिस्थिति में यह AI और Analytics जैसे और भी अन्य टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके इस प्रकार के OTT प्लेटफॉर्म को अपनी बेहतर सुविधा प्रोवाइड करने की कोशिश कर रहे हैं, तो इस प्रकार से OTT प्लेटफॉर्म तथा प्रोडक्ट invention को देखते हुए Tata Elxsi Share Price Target 2028 में पहला टारगेट ₹17000 तथा दूसरा टारगेट ₹19000 का अनुमान है।

Read Also – Zenith Steel Share Price Target

Tata Elxsi Share Price Target 2030 In Hindi

इस कंपनी के इतनी सारी बेहतरीन उपलब्धियों को जानने के पश्चात कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है और कंपनी की इतनी बड़ी ग्रोथ में एक महत्वपूर्ण भूमिका मैनेजमेंट टीम की माने जा सकती हैं, तो आने वाले कुछ वर्षों में मैनेजमेंट टीम को अपने कार्य का और भी अच्छा एक्सपीरियंस हो सकता है

इसके अलावा समय के साथ-साथ और भी नए-नए मैनेजमेंट टीम के मेंबर की संख्या बढ़ सकती है, जिससे काम में एक अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती है। इसके अलावा कंपनी अपने टेक्नोलॉजी पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है तथा कंपनी अपने ग्रोथ के लिए पैसे भी इन्वेस्ट कर रही है और इसके साथ यह कंपनी Ecosystem के तहत काम करते हुए नजर आ रही है।

साथ में आप यह देख सकते हैं कि Tata कंपनी हमेशा से दूसरों के समस्याओं के समाधान हेतु सर्विस देने का प्रयास किया है और आगे भी इस प्रकार की सुविधा देता रहेगा, तो इस प्रकार से Tata Elxsi Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹23000 और दूसरा टारगेट ₹24000 होने का अनुमान किया जा रहा है।

Tata Elxsi Share Price Target 2035 In Hindi

Tata Elxsi कंपनी की ग्राहकों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है और जिस यह कंपनी कई सारे इंडस्ट्री से संबंधित अपने सर्विस लाने का प्रयास कर रही है, तो इसका असर आने वाले समय में ही देखा जा सकता है, लेकिन यह भी कहा जा सकता है कि इस कंपनी के जो भी सर्विसेज होंगे, उनमें पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल सकता है,

क्योंकि कंपनी बेहतरीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट के माध्यम से भविष्य को देखते हुए अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए कार्य कर रही है और अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट इन्वेंशन पर ध्यान दे रही है, इन सब चीजों को नजर में रखते हुए इस कंपनी से अच्छी उम्मीद की जा सकती है और Tata Elxsi Share Price Target 2035 में पहला टारगेट ₹30000 और दूसरा टारगेट ₹31000 हो सकता है।

Tata Elxsi Share Price Target 2040 In Hindi

जैसा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिकल वाहन की डिमांड काफी ज्यादा होने की चांसेस है और इलेक्ट्रिकल वाहन काफी बेहतरीन रिसर्च के आधार पर अपनी सुविधाएं प्रोवाइड करने की कोशिश कर रहे हैं और इन इलेक्ट्रिकल वाहनों में दी जा रही थी सुविधा में से Tata Elxsi द्वारा बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है,

तो यदि यह कंपनी इलेक्ट्रिकल वाहन कंपनियों के सुविधा प्रोवाइड करने में सक्षम होती है, तो इसका सीधा मुनाफा इस कंपनी को होगा, क्योंकि तब इस कंपनी के सर्विस की डिमांड और ज्यादा बढ़ जाएगी और वर्ष 2040 में इस कंपनी के शेयर प्राइस की बहुत ही ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल जाएगी, तो Tata Elxsi Share Price Target 2040 में पहला टारगेट ₹48000 और दूसरा टारगेट ₹50000 के करीब हो सकता है।

Tata Elxsi Share Price Target 2050 In Hindi

अगर लंबे वक्त तक Tata Elxsi कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बाद की जाए, तो इतना कहा जा सकता है कि टेक्नोलॉजी को देखते हुए यह कंपनी काफी अच्छा विकास कर सकती है और इससे इस कंपनी में इन्वेस्ट किए हुए शेयर धारक को अच्छा रिटर्न भी कमाने का मौका मिल सकता है, लेकिन Tata Elxsi Share Price Target 2050 का प्रेडिक्शन करना उचित नहीं हो सकता है।

इसके अलावा कंपनी ने शुरु से अपना अच्छा परफॉर्मेंस प्रदर्शित किया है हालांकि, वर्ष 2023 के शुरुआती समय में इसके शेयर प्राइस में कमी देखने को मिली थी, लेकिन कंपनी फिर से एक अच्छी ग्रोथ कर रहा है, लेकिन इससे पहले कंपनी का शेयर प्राइस हमेशा पॉजिटिव में रहना है और फिर पॉजिटिव में देखने को मिल रहा है तो वर्ष 2050 में भी इस कंपनी से अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।

Tata Elxsi Share Price Target In Table Format

हालांकि इस लिख के माध्यम से हमने आपको विस्तार पूर्व Tata Elxsi Share Price Prediction के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है और यदि आप उन सभी जानकारी को एक साधारण भाषा में कम शब्दों में समझने के लिए नीचे दिए हुए तालिका पर विशेष रूप से ध्यान दे सकते हैं।

Tata Elxsi Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2023₹7800₹8000
2024₹9000₹9500
2025₹10500₹11000
2026₹12000₹12500
2027₹14582₹15000
2028₹17000₹19000
2030₹23000₹24000
2035₹30000₹31000
2040₹48000₹50000

Product/Service of TATA Elxsi

Tata Elxsi कंपनी द्वारा जो भी सर्विस और उत्पाद प्रोवाइड की जाती है उसका एक लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है जिस पर ध्यान देकर आप इस कंपनी द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Product
    • AI
    • Healthcare
    • Automotive
    • Broadcast and media
  • Service
    • Industry 4.0
    • Enterprise Learning
    • Test & Validation
    • Research & Strategy
    • Product Engineering
    • Design Portfolio
    • Operate & Automate

Tata Elxsi Share Price Target Related FAQs

अगर आपको आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस कितना जा सकता है के बारे में जानने के पश्चात इस Tata Elxsi Share Price Prediction से संबंधित किसी अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।

What is the 5 year prediction for Tata Elxsi?

अगले 5 सालों में Tata Elxsi कंपनी के शेयर प्राइस का प्रिडिक्शन ₹17000 से लेकर 19000 रुपए तक का जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

What is the price target of Tata Elxsi in 2023?

वर्तमान समय वर्ष 2023 में Tata Elxsi शेयर प्राइस टारगेट ₹7800 से लेकर ₹8000 तक का जाने की आशंका जताई जा रही है।

What is the price of Tata Elxsi in 2025?

2025 में Tata Elxsi का शेयर प्राइस ₹10500 से लेकर ₹11000 के करीब देखा जा सकता है।

What is the price of Tata Elxsi in 2030?

अगर बात की जाए कि वर्ष 2030 तक Tata Elxsi का शेयर प्राइस का क्या अनुमान लगाया जा सकता है, तो ₹23000 से लेकर 24000 रुपए तक की आशंका जताई जा रही है।

Conclusion – Tata Elxsi Share Price Target

आज के इस लेख की सहायता से आपको काफी विस्तार पूर्वक कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए Tata Elxsi Share Price Target के बारे में समझाने का प्रयास किया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस कंपनी के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिलेगा और जब भी आप कभी किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें, तो आप अपने रिस्क पर तथा अपने ज्ञान के आधार पर इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें।

इसके साथ हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि वर्तमान समय में चल रहे मार्केट में धोखाधड़ी से दूर रहने की कोशिश करें और आप जब आप अपनी ज्ञान के आधार पर किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करेंगे या फिर इनवेस्ट करेगें, तो आपको जरूर कुछ ना कुछ जानने को और सीखने के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमाने का मौका मिल सकता है और आने वाले समय में भी आपको अपने ज्ञान के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment