आज के इस लेख की सहायता से हम आपको IEX Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, अगर आप इस कंपनी से संबंधित सही Share Price Prediction की जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं, जिसमें आपको वर्ष 2023 से लेकर वर्ष 2040 तक के IEX Share Price Target Prediction के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिल जाएगा।
इसके अतिरिक्त आपको इस लेख कि सहायता से इस कंपनी Indian Energy Exchange (IEX) Ltd. के बारे में भी बहुत अच्छी तरह से जानने का मौका मिल सकता है, तो ज्यादा देर न करते हुए आप इस लेख को पढ़ें आए IEX Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले IEX Ltd. के बारे मे जान सकते हैं और फिर कंपनी से संबंधित जो भी महत्वपूर्ण जानकारी करें।

About IEX Ltd. Before IEX Share Price Target
Indian Energy Exchange (IEX) Ltd भारत एक Electrical System पर आधारित Power Trading Exchange Company है, जिसकी स्थापना 27 June 2008 हुई है। यह कंपनी electricity की Physical Delivery के लिए Platform Provide करती है तथा यह कंपनी South Asian Power Market बनाने के लिए भारत से बाहर बिजली प्रोवाइड करने की जिम्मेदारी लिया हुआ है।
इस Indian Energy Exchange (IEX) Ltd को October 2017 में BSE तथा NSE में Listed किया गया है। वर्तमान समय में इस कंपनी का व्यापार भारत के 29 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में विस्तार पूर्वक फैला हुआ है तथा इस कंपनी को August 2016 में Quality Management, Information Security Management & Environmental Management के लिए ISO Certifications प्राप्त है।
Indian Energy Exchange Limited Overview
Company Name | Indian Energy Exchange Limited. |
CEO | Jayant Deo |
Founder | —— |
Founded | 27 June 2008 |
Employees | 171 |
Headquarter | New Delhi, India |
Sales Growth | -5.80% |
Profit Growth | -3.24 % |
Market cap | ₹11,101.57 Cr. |
Debt | ₹0 Cr. |
Production | Power trading |
IEX Share Price Target In Hindi | IEX Share Price Target Prediction
अभी तक इस लेख की सहायता से हमने आपको मात्र IEX कंपनी के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है, तो अब हम आपको इस कंपनी से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण जानकारी IEX Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहा है, जिसकी सहायता से आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं।
IEX Share Price Target 2023 In Hindi
अगर आज के वर्तमान समय 2023 के आधार पर कंपनी की स्थिति को देखते हुए IEX Share Price Target 2023 की बात की जाए तो अनुमान के मुताबिक नहीं देखा जा रहा है कि इस वर्ष इस कंपनी का शेयर ₹140 के आसपास देखा जा सकता है, क्योंकि फिलहाल इस कंपनी का Market Cap ₹11,048.07 Cr. के साथ-साथ इस कंपनी के पास ₹232.64 Cr. का Cash Available है और सबसे बड़ी बात कि कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है,
लेकिन वर्तमान समय में इस कंपनी की समस्या यह देखने को मिली है कि इसका स्टॉक प्राइस यह कंपनी अपने बुक वैल्यू के 14.1 गुना पर अपने व्यापार को संचालित कर रही है और साथ में कंपनी के Working Capital Days में Increasing देखने को मिली है, तो इन सब चीजों को देखते हुए वर्तमान समय में इस कंपनी अर्थात IEX Share Price Target 2023 में पहला टारगेट ₹130 और दूसरा टारगेट ₹140 होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
IEX Share Price Target 2024 In Hindi
अगर कंपनी के व्यापार को देखा जाए, तो यह कंपनी Energy Exchange के काम में भारत की सबसे पहली और बड़ी कंपनी देखने को मिल जाएगी, जो Electricity की Physical Delivery कराने हेतु स्वचालित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराती है और यह कंपनी लगभग 95% Market Share के साथ अपने सेक्टर में कब्जा किए हुए देखने को मिल जाएगा, जिससे एनर्जी ट्रेडिंग बढ़ता हुआ नजर आ सकता है और उसी अनुसार कंपनी को काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है।
इसके साथ हम आपको यह बता देगी कंपनी की एक मजबूत Robust Ecosystem 7,300 से ज्यादा देखने को मिल जाएगा और यह कंपनी अपने व्यापार को 29 States में फैलाने के साथ 5 केंद्र शासित प्रदेश में भी अपने व्यापार को काफी अच्छे से जमाया हुआ है और इतने बड़े एरिया की खातिर बिजली सप्लाई करने के लिए इस कंपनी के पास 600 से ज्यादा Conventional Generators तथा 1,800 से ज्यादा RE generators है।
इसके अतिरिक्त हम आपको बता दे की कंपनी की वितरण उपयोगिताएँ (distribution utilities) 55 से ज्यादा देखने को मिली है। हालांकि, कंपनी के पास इतनी सारी सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण इन पर मेंटेनेंस का भी खर्च आता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए प्रेडिक्शन के मुताबिक यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि IEX Share Price Target 2024 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹150 और दूसरा टारगेट ₹170 देखने को मिल सकता है।
Read Also – Ujaas Energy Share Price Target
IEX Share Price Target 2025 In Hindi
अगर आप पिछले कुछ समय से देखेंगे, तो Power और Electricity की डिमांड काफी ज्यादा हो रही है और इस वजह से IEX कंपनी को काफी अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हो सकता है और जैसे-जैसे Power और Electricity की डिमांड बढ़ती रहेगी ठीक वैसे वैसे इस कंपनी को भी फायदा होता रहेगा और आपको यह भी देखने को मिल जाएगा कि यह कंपनी अपने प्लेटफार्म पर एक-एक करके लगतार एनर्जी ट्रेडिंग प्रोवाइड करना का आरंभ कर चुका है।
सामान्य रूप से कहा जाए तो अभी आप वर्तमान समय में यह देख सकते हैं कि यह कंपनी अपनी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर Gas Exchange के कार्य को शुरू कर दिया है और भविष्य में यह कंपनी Coal तथा Carbon Exchange करने की योजना बना रही है। इस प्रकार से यह कंपनी अलग-अलग प्रकार के एनर्जी एक्सचेंज करके काफी अच्छा मुनाफा कमाते हुए देखने को मिल सकती है और इससे कंपनी को काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है
और कंपनी को काफी ज्यादा मुनाफा होने पर कंपनी के शेयर प्राइस में ग्रोथ भी देखने को मिलेगी और इससे शेयरधारकों काफी अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त हो सकता है, तो इन सब चीजों को देखते हुए यही अनुमान है कि IEX Share Price Target 2025 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹185 और दूसरा टारगेट ₹200 के आसपास देखा जा सकता है।
IEX Share Price Target 2027 In Hindi
वर्तमान समय में कंपनी की बैलेंस शीट के आधार पर आने वाले कुछ समय में इस कंपनी अर्थात IEX Share Price Target 2027 का अंदाजा लगाया जाए, तो वर्ष 2027 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹280 से ₹300 के करीब देखने को मिल सकता है, क्योंकि quarterly result (December 2022 – March 2023) के अनुसार Company की Sales, Operating Profit, Other Profit Margin, Net Profit जैसे अन्य चीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी।
अगर इसके अलावा पिछले 1 वर्षों के आधार पर इस कंपनी की बैलेंस शीट देखेंगे, तो Sales में 426 से 401 की कमी, Operating Profit में 366 से 336 की कमी, Other Profit Margin में 2% की कमी तथा Net Profit में 303 से 293 कमी देखने को मिल जाएगी, लेकिन Other Income में 52 से 73 की बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी, इस प्रकार से पिछले 1 सालों के आधार पर कंपनी के बैलेंस शीट में काफी कमी देखने को मिल रहे हैं,
लेकिन तिमाही में अच्छी खासी वृद्धि देखने के पश्चात आने वाले समय में भी इस कंपनी में एक अच्छी वृद्धि देखने को मिल सकती है, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि IEX Share Price Target 2027 में पहला टारगेट ₹280 और दूसरा टारगेट ₹300 पहुंच सकता है।
Read Also – Adcom Capital Share Price Target
IEX Share Price Target 2028 In Hindi
अगर हम कंपनी के Net Cash Flow की बात करें, तो 179 से -167 की कमी देखने को मिल जाएगी, लेकिन कंपनी कर्ज मुक्त होने के साथ-साथ पिछले 5 वर्षों में 19.1% CAGR की अच्छी वृद्धि प्रदर्शित की है कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 129.84% कि दर से अपने शेयर प्राइस में वृद्धि की गई है, लेकिन पिछले 1 सालों के आधार पर कंपनी के शेयर प्राइस में -23.93% कि दर और जनवरी 2023 से अब तक (July 2023) -12.83% की दर से गिरावट प्रदर्शित की हुई है।
हालांकि, कंपनी की इतनी सारी कमी देखने के पश्चात कंपनी की Return Of Equity काफी अच्छी खांसी है तथा ROE की एक अच्छी प्रदर्शन देखने को मिली हुई है, लेकिन कंपनी की सबसे बड़ी कमी देखी जाए, तो इस कंपनी के प्रमोटर्स की संख्या 0 है अर्थात यह कंपनी पूरी तरह से Free Promoter Pledging वाली कंपनी है।
हालांकि, Free Promoter Pledging वाली कंपनी होने से शेयरधारकों अच्छा मुनाफा हो सकता है लेकिन कहीं ना कहीं यह कंपनी के लिए नकारात्मक छवि प्रदर्शित करता है, तो इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए IEX Share Price Target 2028 में यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹350 और दूसरा टारगेट ₹370 के आसपास देखा जा सकता है।
IEX Share Price Target 2030 In Hindi
IEX कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट के आधार पर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को अपडेट कर लॉन्च कर रही है, इसके अलावा यह कंपनी Artificial Intelligence तथा Automatic Process जैसे अन्य टेक्नोलॉजी संसाधन का उपयोग करके बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा Provide करने की कोशिश कर रही है।
इसके अतिरिक्त इस कंपनी ने South Asian Power Market निर्माण करने के लिए इंडिया के बॉर्डर के बाहर बिजली सप्लाई करने की जिम्मेदारी उठाया है, तो यदि यह कंपनी अपने इस निर्णय पर सही तरीके से कार्य करके पूरा करती है, तो इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी तेजी से और काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
इस प्रकार से इन सब चीजों को देखते हुए इस कंपनी में लंबे समय तक पैसे इन्वेस्ट किए हुए इन्वेस्टर को काफी अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हो सकता है और पिछले 3 वर्षों में इस कंपनी ने काफी अच्छा खासा प्रदर्शन कर लगभग 17% का वृद्धि हासिल की है, तो अनुमान के मुताबिक IEX Share Price Target 2030 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹800 और दूसरा टारगेट ₹900 के आसपास देखा जा सकता है।
IEX Share Price Target 2040 In Hindi
अगर हम इस कंपनी के लंबे समय तक शेयर प्राइस की बात करें, तो आने वाले समय में जरूर इस कंपनी के शेयर प्राइस में ग्रुप देखने को मिल सकती है क्योंकि दिन-प्रतिदिन जनसंख्या में वृद्धि होने के साथ-साथ टावर और इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड भी काफी ज्यादा रहेगी और आने वाले समय में इलेक्ट्रिकल वाहन लांच हो जाने के कारण इसकी उपयोगिता काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
इसके अतिरिक्त आप यह बहुत अच्छी तरह से देख सकते हैं कि कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है और कंपनी हमेशा से अपना एक बेहतर परफॉर्मेंस बनाने की कोशिश की है, इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि IEX Share Price Target 2040 में इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹1600 और दूसरा टारगेट ₹1800 के आसपास देखा जा सकता है।
IEX Share Price Target In Table Format
जैसा कि ऊपर आपको काफी विस्तार पूर्वक IEX Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला है, इसके माध्यम से आपको बहुत ही अच्छे से आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस का अनुमान के बारे में जानकारी मिली होगी, तो इस पूरे Prediction को कम शब्दों में और कम समय में समझने के लिए नीचे दिए हुए तालिका पर ध्यान दे सकते हैं।
IEX Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2023 | ₹130 | ₹140 |
2024 | ₹150 | ₹170 |
2025 | ₹185 | ₹200 |
2027 | ₹280 | ₹300 |
2028 | ₹350 | ₹370 |
2030 | ₹800 | ₹900 |
2040 | ₹1600 | ₹1800 |
Product/Service of IEX Limited
सामान्य रूप से देखा जाए, तो यह कंपनी कई प्रकार के सर्विस प्रोवाइड करती है, पर मुख्य रूप से प्रोवाइड की जाने वाली सर्विस की एक लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।
- Power traders
- Power Producers
- comprising State Electricity Boards
- various participants in the power market
- Open Access Consumers (both Industrial & Commercial).
IEX Share Price Target Related FAQs
अगर आपको IEX Share Price Prediction के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात इस टॉपिक से संबंधित किसी अन्य सवाल का जवाब प्राप्त करना है तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर अपने ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और अपने सवालों के जवाब ढूंढ सकते हैं।
आईईएक्स शेयर का भविष्य क्या है?
इस कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति तथा व्यापार काफी ठीक-ठाक देखने को मिल रहा है हालांकि, छोटे से मार्केट वाली कंपनी है, लेकिन कंपनी की स्थिति देखने के पश्चात यही अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
2030 में आईईएक्स का टारगेट प्राइस क्या है?
2023 में IEX कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन ₹130 से लेकर 140 रुपए तक का होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
आईईएक्स का मुख्य व्यवसाय क्या है?
IEX कंपनी का मुख्य व्यवसाय एनर्जी प्लेटफार्म सेल करना है। मुख्य रूप से कहा जाए, तो यह एक ऐसी कंपनी है, जो बिजली की भौतिक डिलीवरी के लिए संसाधन प्रोवाइड करने का कार्य करती है।
क्या आईईएक्स एक सरकारी कंपनी है?
आईईएक्स एक सरकारी कंपनी है, जो केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) द्वारा Regulated और Approved Company है।
Conclusion – IEX Share Price Target
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख को पढ़ने के पश्चात IEX Share Price Target के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जानने का मौका मिला होगा और आप यह बहुत अच्छे से समझ गए होंगे कि आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना जा सकता है, लेकिन जब भी आप इस या फिर किसी अन्य कंपनी मैं पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करें,
तो सर्वप्रथम अच्छे से रिसर्च करके ज्ञान के आधार पर पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में निर्णय लेने की कोशिश करें, इससे आपको प्रॉफिट कमाने के ज्यादा संभावना बनी रहेगी और आपको अपने ज्ञान के माध्यम से हमेशा पैसे कमाने में मदद मिलती रहेगी। इसके अतिरिक्त हम आपसे यह भी कहना चाहते हैं कि आप मार्केट में चल रहा है फ्रॉड से सावधान रहे।