आज के वर्तमान समय में काफी ज्यादा लोग Sun Retail Share Price Target के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, क्योंकि कई लोगों ने इस कंपनी में अपने पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार किया है और इसके लिए काफी लोगों ने इस कंपनी से जुड़े कई तरह के सवाल जैसे Is it good to invest in Sun Retail? Can we buy Sun Retail Share? आदि के बारे में जानने का प्रयास किया है,
तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस कंपनी के बारे में अर्थात Sun Retail Ltd Company Profile और Sun Retail Share Price Target के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इस कंपनी से जुड़े सवाल के जवाब और साथ में इस कंपनी के Product यानी कि Sun Retail Ltd Product & Service List, Strength, Weakness के बारे में जानकारी देंगे।
इसके अतिरिक्त हम आपको इस लेख के माध्यम से यह भी बताएंगे कि इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना कितना जिसको हो सकता है और आप कितना पैसा कमा सकते हैं, तो अब ज्यादा देर न करते हुए आइए सर्वप्रथम आपको Sun Retail Ltd Kya Hai? के बारे में जानकारी देने के पश्चात अन्य जानकारी देते हैं।
Sun Retail Ltd Company Profile Before Sun Retail Share Price Target
Sun Retail Ltd Company एक भारतीय कंपनी है, जो खाद्य रिफाइंड/फिल्टर तेल का व्यापार करती है। यह कंपनी कई अलग-अलग प्रकार के तेल जैसे मूंगफली, बिनोली, सूरजमुखी जैसे अन्य पदार्थों से तेल रिफाइंड करती है। एक प्रकार से यह कंपनी Food Business संबंधित कंपनी है, जिसकी स्थापना 28 May 2007 गई।
शुरुआती समय में इस कंपनी का नाम Shivjosh Foods Private Limited था, लेकिन कुछ ही महीने बाद 7 December 2007 को इसका नाम बदलकर Sun Retail Private Limited कर दिया गया और फिर लगभग 10 वर्ष बाद 11 November 2017 को यह निजी कंपनी एक पब्लिक कंपनी के रूप में घोषित कर दी गई और फिर इसका नाम Sun Retail Limited हो गया।
इसके अतिरिक्त वर्तमान समय के आधार पर कंपनी के फाइनेंसियल स्थिति की जिक्र की जाए, तो फिलहाल अभी यह एक छोटी सी कंपनी है, जिसका वर्तमान समय (May 2023) में शेयर प्राइस ₹0.55 है और इस कंपनी का Marker Cap ₹8.22 Cr. तथा कंपनी के पास ₹0.11 Cr का Cash और इसके साथ ₹0.71 Cr. का कर्ज़ भी है।
Sun Retail Limited Overview
Company Name | Sun Retail Limited |
Chairman | Raj Nileshkumar Prajapati |
Team Director | Dharamjit B. Mori |
Founded | 28 May 2007 |
Employees | Almost 4 |
Headquarter | Ahmedabad, Gujarat, India |
Sales Growth | -25.44% |
Profit Growth | -183.66% |
Market cap | ₹8.22 Cr.. |
Debt | ₹0.71 Cr. |
Production | filter/refined Oil |
Sun Retail Share Price Target In Hindi
अभी तक आपको मात्र इस लेख के माध्यम से इस कंपनी अर्थात Sun Retail Ltd Company Profile के बारे में जानकारी दी गई, अब आपको इस लेख के माध्यम से सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Sun Retail Share Price Target के बारे में नीचे निम्न प्रकार से दर्शाया गया है।
Sun Retail Share Price Target 2020 In Hindi
अगर हम आपको वर्ष 2020 के आधार पर Sun Retail Share Price Target के बारे में जानकारी दें, तो हम आपको बता दें कि वर्ष 2020 में इस कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट हो रही थी, क्योंकि अगर आप 2020 का डाटा उठाकर देखेंगे, तो जनवरी 2020 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1.40 के आसपास देखने को मिला था।
इसके बाद इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव होते रहा और फिर कुछ समय बाद इस कंपनी में धीरे-धीरे गिरावट होने लगी और दिसंबर 2020 में इस कंपनी के शेयर प्राइस की वैल्यू ₹1.20 के आसपास देखने को मिला, तो Sun Retail Share Price Target 2022 में पहला टारगेट ₹1.40 पैसे और दूसरा टारगेट ₹1.20 के आसपास देखने को मिला था।
Sun Retail Share Price Target 2022 In Hindi
पिछले वर्ष 2022 का डाटा उठाकर देखा जाए, तो इस कंपनी ने पिछले वर्ष भी कोई खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है अर्थात वर्ष 2022 में भी इस कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिली थी और January 2022 से पहले December 2021 में इस कंपनी के शेयर प्राइस में इतनी ज्यादा गिरावट देखने को मिली कि इसका शेयर प्राइस ₹0.42 हो गया था।
हालांकि, इस बीच यदि कोई इन्वेस्टर इस कंपनी में अपने पैसे इन्वेस्ट किया हुआ होगा, तो उसे काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा होगा और इसके बाद जनवरी 2022 में इस कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिली और यह बढ़ोतरी ₹1.50 अर्थात उस वक्त इस कंपनी के शेयर प्राइस का मूल्य ₹1.90 करीब हो गया था,
लेकिन इसके बाद फिर से कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट होना शुरू हो गया और December 2022 तक जाते-जाते इस कंपनी के शेयर प्राइस वैल्यू घटकर ₹0.60 होगा गया, तो इस प्रकार से Sun Retail Share Price Target 2022 में पहला टारगेट ₹1.90 और दूसरा टारगेट ₹0.60 देखनो को मिला।
Sun Retail Share Price Target 2023 In Hindi
अगर आज के वर्तमान समय में कंपनी कि शेयर प्राइस देखी जाए, तो भी कोई खास नहीं चल रही है, बल्कि पिछले वर्ष के आधार पर दिन प्रतिदिन इसके शेयर प्राइस वैल्यू में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है, जो कि किसी भी इन्वेस्टर के लिए एक अच्छी बात नहीं है और पिछले 1 वर्षों से कंपनी के शेयर प्राइस में 11.67% के हिसाब से कमी देखने को मिल रही है।
इसके अतिरिक्त कंपनी के पास 0.71 Cr. का कर्ज देखा गया है और कंपनी भी काफी छोटी है, लेकिन कंपनी चाहे तो अपने कर्ज को काफी आसानी से समाप्त कर सकती है और फिलहाल हालही में इस कंपनी के कर्ज का समाप्त होने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि कंपनी के शेयर प्राइस में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही हैं
और इसके साथ कंपनी का व्यापार भी बड़ा नहीं है, इस प्रकार से Sun Retail Share Price Target 2023 की बात की जाए, तो ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹0.50 और दूसरा टारगेट ₹0.70 के आसपास देखने को मिल सकता है।
Sun Retail Share Price Target 2024 In Hindi
Sun Retail कंपनी के Sales Growth -25.44% तथा Profit Growth -183.66 % के दर से नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है और यदि वही देखा जाए, तो इस कंपनी की Book Value ₹1.07 नजर आया है, जो एक सकारात्मक विचार के जरिए देखा जा सकता है तथा इस कंपनी की एक और अच्छी बात यह भी देखी जा रही है कि इस कंपनी के कोई प्रमोटर नहीं है।
इसके अतिरिक्त इस कंपनी के Half Yearly Results देखा जाए, तो September 2022 में इस कंपनी की Sales 2.96 से बढ़कर March 2023 में 12.16 हो गई है, लेकिन इस कंपनी की Other Profit Margin एक नजर डाली जाए, तो एक नकारात्मक प्रभाव छोड़ रही है, क्योंकि September 2022 में -6.50% से घटकर March 2023 में -8.33% हो चुकी है।
इस प्रकार इस कंपनी के मुनाफे पर नजर डाली जाए, तो कंपनी को कोई मुनाफा नहीं प्राप्त हुआ है, तो इन सभी डाटा के आधार पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Sun Retail Share Price Target 2024 में पहला टारगेट ₹0.90 तथा दूसरा टारगेट ₹1.00 देखने को मिल सकता है।
Sun Retail Share Price Target 2025 In Hindi
अभी वर्तमान समय में कंपनी ने TJR Agrocom Private Limited के साथ मिलकर व्यवसाय Machinery, Fixtures, Super Structure और भूमि अधिग्रहण करने के बारे में समझौता किया है और कंपनी अपने पूरे प्लान के साथ भूमि पर अधिग्रहण कर बिजनेस को विस्तार रूप से फैलाने के बारे में समझौता किया है।
इस प्रकार से आने वाले समय में यह कंपनी अपने विस्तार पर काफी जोरों शोरों से कार्य कर सकती हैं और इससे कंपनी को एक नई दिशा मिल सकती है, जिससे कंपनी अपने सेल्स बढ़ाकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं, इसके अलावा कंपनी के पास जो कर्ज है वह कंपनी भी काफी आसानी से अगले कुछ वर्ष यानी कि 2025 तक चुका सकती है।
इस प्रकार से कंपनी फाइनेंस स्थिति के हिसाब से बेहतर हो सकती है हालांकि, मार्केट कैप कम है, तो इस प्रकार से एक अनुमान के आधार पर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि Sun Retail Share Price Target 2025 में बढ़ सकता है और इस अनुसार से पहला टारगेट ₹1.35 और दूसरा टारगेट ₹1.50 के करीब देखने को मिल सकता है।
Sun Retail Share Price Target 2030 In Hindi
वर्तमान समय से पहले यह कंपनी ASM तथा JSM में लिस्टेड थी, लेकिन फिलहाल वर्तमान समय में यह कंपनी आपको ASM तथा JSM में लिस्टेड दिखाई नहीं देगी, जो कि एक अच्छी बात होती है और लगभग 10 February 2023 को इस कंपनी में Quantity Trade 240000 देखने को मिला था, जो कि एक कंपनी की अच्छी स्थिति प्रदर्शित करता है।
अगर अब इस कंपनी की Cash Flow की बात की जाए, तो March 2022 में 0.10 और March 2023 में -0.04 देखने को मिला, जो कि अच्छा नहीं माना जा सकता है, लेकिन इस कंपनी के ऐसैट्स पर ध्यान दिया जाए, तो काफी अच्छा खासा ऐसैट्स है और यह सभी Cash Flow को Neglect करके कंपनी के लिए एक पॉजिटिव प्वाइंट बन रही है।
अगर कंपनी इसी प्रकार से अपना अच्छा प्रदर्शन करती रही, तो इसके कैशफ्लो में भी काफी अच्छी सुधार देखने को मिल सकती है और इस प्रकार से एक अनुमान के आधार पर यही कहा जा सकता है कि Sun Retail Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹3.10 और दूसरा टारगेट ₹3.70 के आसपास देखने को मिल सकता है।
Sun Retail Share Price Target 2050 In Hindi
जैसा कि कंपनी खाद्य रिफाइंड तेल निर्माण करके थोक सेल करती है और वर्तमान समय में इस कंपनी प्रोडक्ट लगभग गुजरात राज्य में एक ब्रांड के रूप में जाना जाता है, लेकिन कंपनी अपने व्यापार में विस्तार करने के लिए भूमि अधिग्रहण करने का समझौता कर लिया है और वर्ष 2050 तक इस कंपनी की स्थिति में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
इसके अतिरिक्त कंपनी का मैनेजमेंट विशेष रूप से इसके ग्रोथ पर ध्यान देती है, तो अगले कुछ ही समय के अंदर कंपनी में एक अच्छा बदलाव देखा जा सकता हैं, क्योंकि वर्तमान समय में देखें तो कंपनी की सेल्स ग्रोथ में काफी ज्यादा गिरावट है और इस प्रकार से इसकी शेयर प्राइस में भी दिन-प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रहा है,
लेकिन जहां तक अनुमान है कि वर्ष 2050 तक कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए पूरे इंडिया के साथ-साथ अन्य देशों में भी अपने प्रोडक्ट की सप्लाई कर सकते हैं और इस प्रकार से इस कंपनी की मार्केट कैप में काफी ज्यादा Growth देखने को मिल सकती है और साथ में इसकी शेयर प्राइस के वैल्यू भी बढ़ सकता हैं,
लेकिन फिर भी वर्तमान स्थिति के आधार पर लंबे समय वर्ष 2050 तक कंपनी Sun Retail Share Price Target 2050 का अंदाजा लगाना सही नहीं रहेगा और साथ में इतने लंबे समय तक पैसे इन्वेस्ट करना भी सही नहीं है, तो आप अपने अनुसार एक सही निर्णय ले सकते हैं
Sun Retail Share Price Target In Table Format
अभी तक आपको ऊपर लेख के माध्यम से Sun Retail Share Price Target के बारे में विस्तार पूर्वक से जानने और समझने का मौका मिला, तो वह सभी जानकारी आपको नीचे एक टेबल के रूप में प्रदर्शित किया गया है, जिसके माध्यम से आपको कुछ ही समय के अंदर ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सकता है।
Sun Retail Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2020 | ₹1.40 | ₹1.20 |
2022 | ₹1.90 | ₹0.60 |
2023 | ₹0.50 | ₹0.70 |
2024 | ₹0.90 | ₹1.00 |
2025 | ₹1.35 | ₹1.50 |
2030 | ₹3.10 | ₹3.70 |
Read Also –
Baroda Rayon Share Price Target
Bajaj Hindustan Share Price Target
Sun Retail Ltd Product & Service List
अगर आप कंपनी द्वारा बनाए हुए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी आपको शुरुआत में ही प्राप्त हो गई होगी कि यह कंपनी रिफाइंड/फिल्टर तेल तैयार कर मार्केट में थोक भाव के आधार पर Sell करती है, तो अगर आप यह जानना चाहते हैं कि यह कंपनी किस प्रकार के रिफाइंड/फिल्टर तेल का निर्माण करती है, तो उसका लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।
- Refined Palmolein
- Refined SunFlower Oil
- Refined Soyabean Oil
- Refined Cottonseed Oil
- Double Filtered Groundnut Oil
Strength of Sun Retail
हमने आपको ऊपर इस लेख के माध्यम से Sun Retail Share Price Target के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ नीचे निम्न प्रकार से इस कंपनी के कुछ Strength के बारे में भी जानकारी दिए हुए हैं, तो यह सभी जानकारी आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित फैसला लेने में योगदान साबित हो सकती हैं।
- वर्तमान समय में ऐसा देखने को मिला है कि यह Sun Retail कंपनी अपने Book Value के 0.54 गुना के हिसाब से अपने व्यापार को जमाए हुए हैं और वर्तमान समय में इसकी Book Value ₹1.07 है।
- यह कंपनी अपने कर्ज को निरंतर कम करते जा रही है और वर्तमान समय में इस कंपनी ने अपना क़र्ज़ घटाकर ₹0.71 Cr. कर दिया है और आने वाले कुछ समय में यह कंपनी अपने कर्ज से पूरी तरह से मुक्त हो सकती है।
- आपको वर्तमान समय में इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग देखने को नहीं मिलेंगे, जो कि किसी भी शेयर धारक के लिए बहुत अच्छी बात होती है। यह कंपनी पूरी तरह से प्रमोटर होल्डर से मुक्त है।
- फिलहाल आपको यह Sun Retail Limited कंपनी ASM तथा JSM में लिस्टेड नहीं दिखाई देंगे और यह भी एक कंपनी के लिए बहुत ही अच्छी बात है।
Weakness of Sun Retail
आपको ऊपर बहुत अच्छी तरह से इस कंपनी के Strength & Sun Retail Share Price Target के बारे में जानने का मौका मिला होगा, तो आपको नीचे निम्न प्रकार से इस कंपनी के Weakness भी दिए गए हैं। Weakness भी इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
- यह Sun Retail Limited कंपनी पिछले 1 वर्षों में Cash जनरेट करने में सक्षम नहीं है और वर्तमान समय में इस कंपनी के पास लगभग ₹0.11 Cr Cash का ही कैश देखा गाया है।
- इस कंपनी की Growth गति बहुत ही स्लो है और इस कंपनी का व्यापार भी पूरे अच्छे से नहीं फैला होगा, जिससे इस कंपनी के सेल्स में कमी देखने को मिल रही है।
- कंपनी पिछले कुछ वर्षों से लगातार बहुत ही बेकार प्रदर्शन कर रही है और दिन प्रतिदिन इस कंपनी के शेयर प्राइस वैल्यू घटते हुए नजर आ रही है और पिछले 52 सप्ताह में इस कंपनी के शेयर प्राइस में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिला है।
- Sun Retail Limited Company कमजोर वित्तीय स्थिति वाली कंपनी है। सामान्य रूप से कहे, तो एक छोटी सी कंपनी है।पी, जिसका मार्केट कैप आठ करोड़ रुपए के आसपास है।
Sun Retail Share Price Target Risk
इस लेख के माध्यम से आपको ऊपर Sun Retail Share Price Target के माध्यम से यह देखने का मौका मिला होगा कि एक यह एक High Risk वाला स्टॉक है। यदि आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो वह पूरे के पूरे पैसे डूब सकते हैं और यदि कंपनी की शेयर प्राइस में ग्रोथ होती है, तो बहुत ज्यादा Growth देखने को मिल सकता हैं।
हालांकि, अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस कंपनी में रिस्क लेकर पैसे इन्वेस्ट कर रहे हैं या फिर नहीं, लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि जितना ऊपर जाने का चांस उतना है, उससे कई गुना ज्यादा नीचे आने का भी चांस है, तो यह एक बहुत बड़ा रिस्क माना जा सकता है, तो आप अपने ही रिस्क पर पैसे इन्वेस्ट करें।
एक हिसाब से देखा जाए, तो वर्तमान समय में पैसे इन्वेस्ट करना ज्यादा उचित नहीं रहेगा। अगर आप चाहे, तो कुछ समय इंतजार करके इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से संबंधित सही निर्णय ले सकते हैं, उससे पहले आप अपने अनुसार अवश्य रिसर्च करें और फिर इसके बाद सोच समझकर समझदारी से अपने रिस्क पर किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें।
Sun Retail Share Price Target Related FAQs
इस लेख के माध्यम से Sun Retail Share Price Target से संबंधित इतना कुछ जानकारी देने के पश्चात भी आपके पास किसी भी प्रकार का कोई सवाल जवाब है, तो आप उन सवाल का जवाब नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब से प्राप्त कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त भी आपके पास किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
Is it good to invest in Sun Retail?
फिलहाल वर्तमान समय में Sun Retail कंपनी के शेयर खरीदना काफी ज्यादा जिसकी हो सकता है, क्योंकि कंपनी में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और ऐसी बहुत कुछ चीजें हैं जो इस कंपनी की नकारात्मक छवि प्रदर्शित करती ह
Can we buy Sun Retail Share?
अगर आप अभी वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर नहीं करते हैं तो ही अच्छा रहेगा और यदि आप खरीद लेते हैं तो आप क्या फिर बहुत ज्यादा ऊपर जा सकते हैं या फिर उससे कई गुना ज्यादा नीचे भी आ सकते हैं, तो सोच समझकर आगे के कदम उठाएं।
What are the products of Sun Retail Ltd?
Sun Retail Ltd कंपनी रिफाइंड/फिल्टर ऑयल तैयार करती है और फिर मुख्य रूप से अपने द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को मार्केट में थोक के भाव से सेल करती हैं।
What is the share price of Sunretail?
आज के वर्तमान समय यानी कि मई 2023 में इस Sunretail कंपनी शेयर प्राइस ₹0.55 देखने को मिल सकता है और इस शेयर प्राइस में भी काफी ज्यादा Up & Down हो रहा है और वर्तमान समय 2023 में Sun Retail Share Price Target ₹0.50 से ₹0.70 देखने को मिल सकता है।
What is the share price of Sun Retail Power?
वर्तमान समय में अर्थात जुलाई 2023 मे इस Sun Retail Company का Share Price ₹0.49 के आस पास चल रहा है।
Conclusion – Sun Retail Share Price Target
आज हमने आपको इस लेख की सहायता से Sun Retail Share Price Target के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ Sun Retail Ltd Company Profile के बारे में भी जानकारी दिए हुए हैं और साथ में इस कंपनी से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी जो एक इन्वेस्टर को विशेष रूप से जाना चाहिए, उसके बारे में भी वर्णन किया गया है।
हम यही उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से जो भी जानकारी प्राप्त हुई होगी वह जानकारी आपके ज्ञान में वृद्धि करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और आप एक सही इन्वेस्टर के रूप में एक सही निर्णय ले सके और आने वाले समय में आप और भी बेहतरीन जानकारी प्राप्त करके शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमा सकें।
इसके अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि आपको जब कभी भी किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने का विचार आए, तो आप कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले बेहतरीन तरीके से रिसर्च करें, जितना ज्यादा जानकारी आपको रिसर्च के माध्यम से हो सकता है शायद ही आपको कहीं और से जानकारी प्राप्त होगी, फिर आप अपने रिस्क और ज्ञान के आधार पर कैसे निवेश करें।