Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040 | Adani Port Share Price Prediction

Adani Port Share Price Target: फिलहाल हाल ही में आए Hindenburg Report के आधार पर Adani Port या Adani group से संबंधित कंपनियों का Share Price Value घटने लगी है, तो क्या ऐसे में आपको Adani Group से संबंधित कंपनी Adani Port में पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं? इसकी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होगी,

क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको विस्तार पूर्वक Adani Port कंपनी के Weakness, Strength, Profile आदि बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ Adani Port Share Price Target 2021, 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040 के बारे में जानने और समझने का मौका मिलेगा,

तो आइए सबसे पहले हम आपको इस लेख के माध्यम से Adani Port के बारे में (About of Adani Port) जानकारी देते हैं, फिर आपको इस लेख के माध्यम से Adani Port संबंधित अन्य जानकारी जैसे Adani Port Price Target और विशेष रूप से Adani Port Share Price Target 2025 के बारे में बताते हैं।

About Adani Port Before Adani Port Share Price Target

Adani Ports, जिसका पूरा नाम Adani Ports & Special Economic Zone Limited है। यह भारत का एक सबसे बड़ा माना जाना Private Port Operator और End-To-end Logistics Provider है, जिसकी स्थापना Gautam Adani के द्वारा 26 May 1998 को की गई थी। इस कंपनी के पास लगभग 13 Port & Terminals उपलब्ध है।

यह Adani Ports कंपनी का मुख्य व्यापार बंदरगाह के रखरखाव और संचालन के साथ-साथ बंदरगाहों के विकास और लगभग देश के एक चौथाई भाग में कार्गो आवाजाही के लिए जिम्मेदार हैं तथा कच्चे तेल, उर्वरक उत्पाद, कोयला, खाद्य तेल ऑटोमोबाइल आदि के साथ कार्गो का मैनेजमेंट का कार्य करता है और इस कंपनी के 4 सहायक कंपनी है।

अगर कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर नजर डाला जाए, तो इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹1,45,690.57 करोड़ और कंपनी के पास लगभग ₹6,211.50 करोड़ का कैश उपलब्ध है, लेकिन इस कंपनी के पास ₹44,774.76 करोड़ का कर्ज है और वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस वैल्यू ₹689.70 के आस-पास है।

Adani Port Overview

Company nameAdani Ports & Special Economic Zone Ltd.
CEOKaran Adani
FounderGautam Adani
Founded26 May 1998
Employees6,000 Plus
HeadquarterAhmedabad, Gujarat, India
Sales Growth-3.91%
Profit Growth-84.57%
Market cap₹1,45,690.57 Cr.
Debt₹44,774.76 Cr.
ServiceLogistics, Dredging, Port operator etc.

Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2040, 2050

आपके सामने नीचे निम्न प्रकार से Adani Port Share Price Target की जानकारी दी गई है, जिसको पढ़ने के पश्चात इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए एक सही निर्णय ले सकते हैं और इस कंपनी की स्थिति के बारे में भी अच्छी तरीके से जान सकते हैं।

Adani Port Share Price Target 2021

अगर हम 2021 के आधार पर Adani Port Share Price Value की बात करें, तो उसी वर्ष इस कंपनी के शेयर प्राइस वैल्यू में बढ़ोतरी होने लगी थी। अगर उस समय से पहले कोई शेयर धारक इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट किया होगा, तो वर्ष 2021 में इस कंपनी के माध्यम से काफी अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त किया होगा,

तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की Adani Port Share Price Target 2021 में पहला टारगेट यानी कि जनवरी 2021 में इस कंपनी की शेयर प्राइस वैल्यू ₹500 के आस-पास तथा दिसंबर 2021 में इस कंपनी की सेल प्राइस वैल्यू ₹700 के आसपास देखने को मिला था।

Adani Port Share Price Target 2022

अगर आप Adani Port Share Price Value 2022 की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम बता दें कि उस समय भी इस कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी खासी थी और काफी इन्वेस्टर ने उस वक्त काफी अच्छा खासा पैसा कमाया था, तो Adani Port Share Price Target 2022 में इस कंपनी के पहला टारगेट अर्थात जनवरी 2022 में ₹750 तथा दिसंबर 2022 में ₹900 के करीब देखने को मिला था।

Adani Port Share Price Target 2023

वर्तमान समय में Adani Port कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर नजर डाला जाए, तो ठीक-ठाक देखने को मिल सकता है। हालांकि, कंपनी के पास ₹44,774.76 Cr. का कर्ज है, लेकिन Adani Port कंपनी का Market Cap ₹1,45,690.57 Cr और इस कंपनी के पास लगभग ₹6,211.5 Cr. उपलब्ध है। इसके साथ कंपनी का बिजनेस भी काफी ठीक-ठाक है।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2023 के शुरुआत में में Adani Port की शेयर प्राइस वैल्यू ₹950 के आस-पास देखने को मिली, लेकिन Hindenburg के Report जारी होने के पश्चात फरवरी माह में इस कंपनी के शेयर प्राइस वैल्यू में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली, लेकिन मार्च 2023 में कंपनी के शेयर प्राइस की वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली,

तो फिलहाल वर्तमान समय में Adani Port की फाइनेंसियल स्थिति को देखते हुए Adani Port Share Price Target 2023 के बारे में विचार किया जाए, तो एक अनुमान के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है कि इस कंपनी के शेयर प्राइस वैल्यू का पहला टारगेट ₹650 और दूसरा टारगेट ₹700 के करीब देखने को मिल सकता है।

Read Also Yes Bank Share Price Target

Adani Port Share Price Target 2024

सबसे पहले हम Adani Port के बिजनेस के आधार पर Adani Port Share Price Target 2024 की बात करते हैं जैसे कि यह कंपनी तीन बिजनेस Ports, Logistics तथा SEZ  में काम करती है और इन तीनों बिजनेस के सेगमेंट में Ports का बिजनेस, देश के सभी लीडिंग कंपनियों में नजर आती है और इस कंपनी का एक बेहतरीन प्रदर्शन भी है।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी के पास Port और Terminal का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है और इस बड़े नेटवर्क होने के वजह से मात्र Adani Port के द्वारा लगभग 82% का Revenue जनरेट हो जाता है और यदि इसी प्रकार से कंपनी के बंदरगाहों की संख्या बढ़ते हैं, तो कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन करके अच्छा Revenue जनरेट कर सकती है।

Adani Port बिजनेस की एक बेहतरीन मजबूत पकड़ को देखते हुए, एक अनुमान के आधार पर Adani Port Share Price Target 2024 का अंदाजा लगाया जाए, तो वर्ष 2024 में इस कंपनी की शेयर प्राइस वैल्यू का पहला टारगेट ₹790 तथा दूसरा टारगेट ₹820 करीब देखने को मिल सकता है।

Adani Port Share Price Target 2025

जैसे की Adani Port कंपनी बंदरगाहों और टर्मिनल की संख्या में वृद्धि करने का कार्य को प्रारंभ कर दिया है तथा इस कंपनी के पास ज्यादा मात्रा में Port उपलब्ध है, जिसमे से गुजरात में उपस्थित मुंद्रा पोर्ट इस कंपनी को सबसे बड़ा पोर्ट है और इससे कंपनी को अच्छा Revenue प्राप्त करने का मौका मिल जाता है।

इसके अतिरिक्त इंडिया में एक्सपोर्ट और इन्पोर्ट का बिजनेस में Adani Port का योगदान 25% से लेकर 30% तक रहता है तथा Adani Port कंपनी पोर्ट में वृद्धि करने के साथ-साथ SEZ और Logistics के बिज़नस सेगमेंट पर भी विशेष रुप से ध्यान दे रही है। हालांकि, वर्तमान समय में इससे कोई खास Revenue नहीं आ रहा है,

लेकिन आने वाले समय में ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि SEZ और Logistics के बिज़नेस के द्वारा भी काफी अच्छा खासा Revenue जनरेट किया जा सकता है, इस प्रकार से अनुमान लगाते हुए Adani Port Share Price Target 2025 मे पहला टारगेट ₹900 और दूसरा टारगेट ₹930 के आसपास देखने को मिल सकता है।

Read Also Baroda Rayon Share Price Target

Adani Port Share Price Target 2027

Adani Port अपने बिजनेस का व्यापार करने के लिए काफी तेजी से नए-नए बंदरगाहों और टर्मिनल को निर्माण किया और आज भी यह कंपनी बंदरगाहों और टर्मिनल का निर्माण कर रही है जिससे इस कंपनी का व्यापार और भी तेजी से आगे जा सके और पिछले कुछ वर्षों में यह कंपनी ने टर्मिनल तथा बंदरगाह के निर्माण पर काफी अच्छे खासे पैसे इन्वेस्ट किए हुए हैं।

इसके अलावा Adani Port जैसे जो भी कंपनियां हैं, उनके Growth में सरकार का एक महत्वपूर्ण योगदान है, इस प्रकार से आने वाले समय में इस कंपनी की एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती और साथ में यह कंपनी अपने कर्ज को भी काफी आसानी से समाप्त कर सकती है और साथ में इस कंपनी का मैनेजमेंट कार्य भी काफी अच्छा देखने को मिल रहा है।

इसके अतिरिक्त कंपनी आने वाले समय में SEZ और Logistics के बिज़नेस से अवश्य कुछ ना कुछ प्रॉफिट जनरेट करेगी, क्योंकि इस बिजनेस पर भी यह विशेष रूप से ध्यान दे रही है, तो इस प्रकार से Adani Port Share Price Target 2027 में शेयर प्राइस का पहला टारगेट ₹1300 तथा दूसरा टारगेट ₹1450 होने का अनुमान है।

Adani Port Share Price Target 2030

अगर Adani Port Share Price Target 2030 की बात की जाए, तो वर्ष 2030 में कंपनी अपने कर्ज को पूरी तरह से समाप्त कर सकती है और अपने नेटवर्क में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी कर सकती है और इस वजह से इस कंपनी के शेयरधारकों को लंबे समय तक पैसे इन्वेस्ट करने देने से काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त होने का संभावना है।

कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति बिल्कुल अच्छी तरह मजबूत है और वर्तमान समय में जिस प्रकार से कंपनी अपने विस्तार के लिए पैसे इन्वेस्ट कर रही है, तो उस प्रकार आने वाले समय में यह कंपनी विश्व की एक सबसे बड़ी Port Company बन सकती है और इस वजह से इस कंपनी के शेयर प्राइस की वैल्यू भी काफी ज्यादा बढ़ सकती है।

हालांकि, यह एक लंबे समय की बात है, लेकिन कंपनी की वर्तमान स्थिति के आधार पर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है। इस प्रकार से आने वाले समय 2030 में एक अनुमान के आधार पर Adani Port Share Price Target 2030 में पहला टारगेट ₹1900 और दूसरा टारगेट ₹2100 के करीब देखने को मिल सकता है।

Read Also Bajaj Hindustan Share Price Target

Adani Port Share Price Target 2021, 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 Complete Information Table

अभी तक आपको इस लेख के माध्यम आपके सामने Adani Port Share Price Target की एक विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई है, तो अब उन्हीं सभी जानकारी को नीचे निम्न प्रकार से टेबल के रूप में प्रदर्शित किया गया है।

Adani Port Share Price Target
 Years1St Target2nd Target
2021₹500₹700
2022₹750₹900
2023₹650₹700
2024₹790₹820
2025₹900₹930
2027₹1300₹1450
2030₹1900₹2100

Service & Product of Adani Port

जैसा कि आपको यह बात बहुत अच्छे से पता है कि Adani Port पर आयात निर्यात का कार्य होता है, जिसमें यह कंपनी खाद्य तेल, कच्चे तेल, उर्वरक उत्पाद, कोयला आदि का आयात निर्यात करती है, लेकिन यह कंपनी कुछ सर्विस प्रोवाइड करती है, जिसे नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है।

  • Logistics
  • Dredging
  • Port operator
  • Ports and shipping
  • Maritime transport

Subsidiary Company of Adani port

Adani Port कंपनी से संबंधित सहायक कंपनी के लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।

  • Adani Hazira Port Pvt. Ltd.
  • Adani Vizag Coal Terminal Pvt. Ltd.
  • Adani Petronet (Dahej) Port Pvt. Ltd.
  • Adani Mormugao Port Terminal Pvt. Ltd.

Strength of Adani Port

Adani Port कंपनी से संबंधित नीचे निम्न प्रकार से कुछ Strength के बारे में जानकारी दी गई है, जिसके माध्यम से आपको इस कंपनी के बारे में समझने में काफी आसानी हो सकती है और साथ में आप पैसे इन्वेस्ट करने के लिए एक सही निर्णय भी ले सकते हैं।

  • Adani Port की सबसे बड़ी Strength यह है कि यह भारत का एक सबसे बड़ा Private Port Operator कंपनी है और यह अडानी समूह की एक एकीकृत बुनियाद ढांचा निगमन कंपनी है।
  • Adani Ports & Special Economic Zone Limited कंपनी भारत देश का एक सबसे बड़ा रेल ऑपरेटर भी है।
  • यह Adani Port कंपनी के पास भारत में लगभग 10 बंदरगाह को संचालित करने का कार्य करता है और इन 10 बंदरगाह में 14 टर्मिनल साथ 6 राज्य शामिल है।
  • यह कंपनी फाइनेंशियल रूप से काफी मजबूत है। हालांकि, कंपनी के पास कुछ कर्ज है, लेकिन कंपनी कुछ सालों में उसे काफी आसानी से समाप्त कर सकती है।
  • इस कंपनी में Promoter pledge की संख्या घटते हुए देखने को मिल रही है और Free Promoter pledge कंपनी शेयर धारक के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
  • इस कंपनी के शेरहोल्डर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो कि आने वाले समय में इस कंपनी की एक बेहतरीन मजबूती बन सकते हैं।

Weakness of Adani Port

जिस प्रकार से ऊपर Adani Port कंपनी के Strength के बारे में बताया गया है ठीक उसी प्रकार से आपको नीचे इस कंपनी के कुछ Weakness के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा, क्योंकि Weakness भी किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

  • इस कंपनी की सबसे बड़ी Weakness यह देखने को मिल रही है कि इस कंपनी पर पर्यावरण हनन का आरोप है, जो की कंपनी की एक नकारात्मक छवि प्रदर्शित करती है।
  • बाहरी देशों में इस कंपनी की कोई खास उपस्थिति नहीं है और भारत से अन्य देशों में यह सीमित मात्रा में ही अपने व्यापार को संचालित करती है
  • पिछले तिमाही में इस कंपनी से म्यूच्यूअल फंड ने अपना हिस्सेदारी को कम कर लिया है और यह भी कंपनी के लिए एक नए नकारात्मक छवि प्रदर्शित करता है।
  • इस कंपनी के लाभ मार्जिन में गिरावट होने के साथ-साथ शुद्ध लाभ में भी गिरावट देखने को मिला है।
  • यह कंपनी उच्च promoter वाली कंपनी देखी गई है और प्रमोटर द्वारा कंपनी के शेयर को गिरवी रखने पर कंपनी के शेयर धारक के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।

Adani Port Share Price Risk

इस लेख की सहायता से आपको इस कंपनी के बारे में बहुत ही अच्छी तरीके से जानने का मौका प्राप्त हुआ होगा और साथ में आपको Adani Port Share Price Target से संबंधित काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी, जिसके माध्यम से आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए सही निर्णय ले सकते हैं।

वैसे, देखा जाए तो इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना कोई ज्यादा रिस्क नहीं है, क्योंकि कंपनी की शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिली रही है और साथ में कंपनी का व्यापार भी काफी तेजी से फैल रहा और जहां तक बात है इस कंपनी की कर्ज की तो यह कंपनी अपने कर्ज को काफी आसानी से समाप्त कर सकती हैं,

तो इस प्रकार से आज के वर्तमान समय में इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट किया जाए, तो आने वाले समय में इस कंपनी से अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है, लेकिन आपको इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करना है और फिर आपको अपने नॉलेज के आधार तथा रिस्क पर पैसे इन्वेस्ट करना है।

Adani Port Share Price Target Related FAQs

अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से Adani Port Share Price Target के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इन सभी जानकारी को अच्छी से समझे होंगे, लेकिन फिर भी आपके पास किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को अवश्य पढ़ें।

What is the target of Adani port share?

वर्तमान समय में Adani port की फाइनेंसियल स्थिति तथा इस कंपनी के विस्तार को देखते हुए, अनुमान लगाया जा रहा है कि फिलहाल इस कंपनी की शेयर प्राइस ₹650 से लेकर ₹750 के करीब देखने को मिल सकता है।

What is the target price of Adani Ports in 2024?

अगर वर्ष 2024 में Adani Ports Share Price Target की बात की जाए, तो ₹750 से लेकर ₹890 तक का होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

What is the price target for Adani Port in 2025?

आने वाले समय में कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार के लिए काफी तेजी से कार्य कर रही है और साथ में Logistics तथा SEZ के काम पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है, तो इन सभी के आधार पर एक अनुमान है कि वर्ष 2025 में इस कंपनी के शेयर प्राइस की वैल्यू ₹900 से लेकर ₹930 हो सकता है।

What is the future prediction for Adani Ports?

Adani Ports अपने Ports व्यापार के विस्तार में लगी हुई है और साथ में यह भारत की 1 सबसे बड़ी पोर्ट कंपनी है और इसके साथ यह कंपनी Logistics तथा SEZ के बिजनेस पर भी ध्यान दे रही है, तो फ्यूचर में इसके शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना देखी जा रही है।

Is Adani Ports good stock?

वर्तमान समय में काफी लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि आज के समय में Adani port share खरीदने से आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, क्योंकि इस कंपनी का Hindenburg द्वारा जारी किया गया Report के कुछ समय बाद भी इस कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ते हुए देखने को मिली और साथ में कंपनी अपने व्यापार को फैलाने में लगे हुई है।

Can I buy Adani port share?

इस लेख के माध्यम से आपको कंपनी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है, तो आप अपने नॉलेज के अनुसार एक सही निर्णय लेकर इस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं, लेकिन आप अपने रिस्क पर ही इस कंपनी के शेयर खरीदे।

What is the target of Adani Port in 2030?

फ़िलहाल वर्तमान समय में कंपनी की वित्तीय स्थिति और कंपनी का व्यवसाय हाल देखने के लिए यही कारण है कि वर्ष 2025 में इसका शेयर मूल्य ₹1900 से लेकर ₹2100 बजे तक मिल सकता है।

Conclusion – Adani Port Share Price Target

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Adani Port Share Price Target की बेहतरीन जानकारी बेहतरीन रूप से प्रदर्शित करने की पूरी कोशिश की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी को समझने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई होगी और आपको अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

इसके अतिरिक्त उम्मीद करते हैं कि आप आने वाले समय में इस कंपनी के माध्यम से अच्छे खासा पैसे कमाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको इस कंपनी के बारे में और भी ज्यादा रिसर्च करना पड़ेगा। आप जितना ज्यादा इस कंपनी के बारे में रिसर्च कर सकते हैं, आपको उतना ही ज्यादा पैसे कमाने की संभावनाएं हो सकती है,

तो आप जब कभी भी इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने की कोशिश करें, उससे पहले आप इस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करें और फिर अपने रिस्क और नॉलेज के आधार पर Adani Port कंपनी या फिर किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करें।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment