आज के इस लेख की सहायता से Suraj Industries Share Price Target 2024, 2025, 2027, 2030 के बारे में वर्णन किए हुए हैं। यदि आप Suraj industry limited कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं,
क्योंकि इस लेख की सहायता से आपको आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस में क्या बढ़ोतरी या गिरावट देखने को मिल सकती है? के बारे में जानने का मौका मिलेगा और हम आपको बता दें कि इस लेख की सहायता से आप इस कंपनी के बारे में भी जानेंगे
तथा इस कंपनी के Share Price Prediction से संबंधित कुछ सवालों के जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं, तो ज्यादा देर ना करते हुए आईए अब हम आपको सबसे पहले Suraj Industries limited कंपनी के बारे में बताते हैं, फीर अन्य जानकारी देगें।
About Suraj Industries Limited Before Suraj Industries Share Price Target
Suraj Industries Limited एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1992 को की गई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से शराब की बॉटलिंग और उनकी पैकेजिंग के व्यवसाय से जुड़ी हुई है तथा यह कंपनी SRV Group के अंतर्गत आता है,
जिसमें 3 कंपनी Suraj Industries (SI), SRV Polytex Pvt Ltd और SRV Synthetics (SRVS), शामिल है। 2023 में इस कंपनी का Segment Revenue, Trading Operations से 87% तथा Liquor operation से 13% है,
फिलहाल इस कंपनी का मार्केट कैप ₹122.68 Cr. तथा कर्ज़ ₹10.44 Cr. का है और कंपनी के पास किसी प्रकार का कैश नहीं है और इसका शेयर प्राइस ₹95 के करीब ट्रेड कर रहा है, तो लिए अब हम आपको Suraj Industries Share Price Target के बारे में बताते हैं।
Suraj Industries Overview
Company Name | Suraj Industries Limited |
CFO | Sankay Kapoor |
Owner | Mr. Suraj Gupta |
Founded | 1992 |
Promoters Holding | 53.32 % |
Headquarter | India |
Sales Growth | 63.29% |
Profit Growth | 55.29% |
Market cap | ₹122.68 Cr. |
Debt | ₹10.44 Cr. |
Industry | Alcohol |
Suraj Industries Share Price Target
हम उम्मीद करते हैं कि अभी तक आपको इस लेख की सहायता से Suraj industry limited कंपनी के बारे में अच्छे से जानने का मौका मिला होगा, तो अब इस कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी Suraj Industries Share Price Target के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दें।
Suraj Industries Share Price Target 2024
Suraj Industries कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर एक नजर डाली जाए, तो शुरुआती समय अर्थात जनवरी 2022 से अब तक देखे जाने पर इस कंपनी का Other Profit Margin तथा Other Income में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है
और पिछले कुछ समय के अंतर्गत वर्तमान समय में इस कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति में Growth में कमी देखी जा रही है, तथा इस कंपनी के Net Profit के बारे में भी बात की जाए, तो पिछले कुछ समय से इस कंपनी के Net Profit में भी गिरावट हो रही है,
इसके अलावा इस कंपनी का Operating Profit भी पिछले कुछ समय के अलावा कम होता हुआ देखने को मिल रहा है, तो Suraj Industries Share Price Target 2024 में ₹90 से लेकर ₹120 के करीब होने की आशंका जताई जा रही है।

Suraj Industries Share Price Target 2025
Suraj Industries कंपनी के Share Price Prediction के बारे में बात करने से पहले इस कंपनी के व्यापार को देखने पर ऐसा पाया गया है कि यह कंपनी शराब (Alcohol) के व्यापार से जुड़ी हुई है, जिसके लिए इस कंपनी के पास राजस्थान निर्मित शराब तथा देशी शराब बनाने हेतु एक बॉटलिंग प्लांट उपलब्ध है,
इस कंपनी को अपने शराब के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 2 कंपनियां में इक्विटी हिस्सेदारी की है। वर्तमान समय में यह कंपनी गंगा शुगर मिल्स लिमिटेड कंपनी के लिए अनुबंध भी निर्माण व्यवस्था के आधार पर शराब का निर्माण करती है,
देखा जाए, तो कंपनी का व्यापार काफी अच्छा खासा है, क्योंकि इस क्षेत्र में प्रोडक्ट के डिमांड हमेशा रहती है और इस वजह से इस कंपनी के शेयर प्राइस में भी अच्छी खासी ग्रोथ हुई है, तो अनुमान के मुताबिक Suraj Industries Share Price Target 2025 में ₹150 से ₹200 के करीब देखा जा सकता है।
Suraj Industries Share Price Target 2027
जैसा कि ऊपर दिए हुए जानकारी के माध्यम से आपको यह बहुत आसानी से समझ में आ गया होगा कि इस कंपनी का व्यापार काफी अच्छा खासा है और आने वाले समय में यह कंपनी काफी अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है,
लेकिन देखा जाए तो इस मार्केट में बहुत सारे ऐसे कंपनियां है जो अपना मार्केट काफी विस्तार की हुई है, तो इस वजह से इस कंपनी से रिटर्न प्राप्त करने में थोड़ा वक्त लग सकता है, फिर भी अनुमान के मुताबिक Suraj Industries Share Price Target 2027 में ₹300 से लेकर ₹370 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – NCL Research Share Price Target
Suraj Industries Share Price Target 2030
फिलहाल वर्तमान समय में इस Suraj industry कंपनी का शेयर प्राइस 96 के करीब देखा जा रहा है और इससे पहले जब यह कंपनी शेयर मार्केट में लगभग अगस्त 2020 में लिस्ट हुई थी, उस वक्त इसका शेयर प्राइस ₹1 के आसपास देखा गया था,
तो लंबे समय में कंपनी ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है और सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी के पास किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है तथा इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग की संख्या भी 53.32% देखा गया है, जो की काफी अच्छा है,
लेकिन कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति देखे जाने पर थोड़ा रिस्क माना जा सकता है, लेकिन यदि कंपनी इसी प्रकार से Growth करती रही, तो अनुमान के मुताबिक यही माना जा रहा है कि Suraj Industries Share Price Target 2030 में ₹540 से लेकर ₹600 के करीब देखा जा सकता है।
Read Also – Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target
Suraj Industries Share Price Target In Table Format
इस लेख की सहायता से अभी तक आपने Suraj Industries Share Price Target से संबंधित जो भी जानकारी प्राप्त की है उनकी एक लिस्ट नीचे नाम प्रकार से प्रदर्शित किया गया है।
Suraj Industries Share Price Target | ||
Years | 1St Target | 2nd Target |
2024 | ₹90 | ₹120 |
2025 | ₹150 | ₹200 |
2027 | ₹300 | ₹370 |
2030 | ₹540 | ₹600 |
Suraj Industries Share Price Target Related FAQs
इस लेख की सहायता से हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक Suraj Industries कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है, तो इसके अलावा आप कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दें।
What does Suraj Industries do?
Suraj Industries देसी शराब और राजस्थान निर्मित शराब के निर्माण संबंधित अपने व्यापार को संचालित करती है।
What is the quarterly result of Suraj Industries?
Suraj Industries कंपनी का quarterly result (सितंबर 2023 से दिसंबर 2023) में नेट प्रॉफिट ₹1.19 Cr. से ₹0.49 Cr. देखा गया है।
Who is the CFO of Suraj Industries?
Suraj Industries कम्पनी का CFO, Sankay Kapoor है।
Conclusion – Suraj Industries Share Price Target
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त जानकारी Suraj Industries Share Price Target 2024, 2025, 2027 और 2030 के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला होगा।
इसके साथ-साथ हम आपको इस बात की भी जानकारी दे दे कि हम अपने लेख के माध्यम से आपको किसी भी प्रकार से पैसे इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देते हैं, तो यदि आप किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो आप अपने रिस्क और ज्ञान के आधार पर इन्वेस्ट करें।
इसके अतिरिक्त यदि आप इस प्रकार के किसी भी अन्य कंपनी से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं आपको और भी अन्य कंपनियों के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन के बारे में जानने का मौका मिलेगा।