Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2024, 2025, 2030

क्या आप Kaiser Corporation Ltd. कंपनी के बारे में जानते हैं यदि हां या फिर ना? तो हम आपको बता दे की आज के इस लेख की सहायता से हम इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन अर्थात Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2024, 2025 और 2030 के बारे में जानकारी देंगे,

तो यदि आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। आपको इस लेख के माध्यम से आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस कितना जा सकता है? के बारे में जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ इस कंपनी के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी प्राप्त होगी

और इसके साथ आप इस कंपनी के शेयर प्राइस प्रिडिक्शन से संबंधित कुछ अन्य सवालों के जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं, तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए, सबसे पहले Kaiser Corporation Ltd. कंपनी के बारे में जानकारी देते हैं, फिर Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target के बारे में बात करेंगे।

About Kaiser Corporation Before Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target

Kaiser Corporation Ltd. Printing और Stationary के क्षेत्र में व्यापार करने वाली एक कंपनी है, जिसकी स्थापना 1993 में की गई थी, उस वक्त इस कंपनी को Kaiser Press Limited के नाम से जाना जाता था, लेकिन कंपनी ने 2 वर्ष बाद 1995 में इसका नाम बदलकर Public Limited कर दिया कर दिया,

लेकिन कंपनी ने फिर से अपना नाम बदलना चाहा और 5 नवंबर 2013 को अपना नाम बदलकर Kaiser Corporation Ltd. चुका फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का मार्केट कैप ₹70.78 Cr. है और कंपनी का शेयर प्राइस ₹13 के करीब ट्रेड कर रहा है तथा कंपनी के पास किसी प्रकार का कर्ज नहीं है और ना ही कैश।

Kaiser Corporation Overview 

Company NameKaiser Corporation Ltd.
Chairman & Managing DirectorBhushanlal Arora
Founder ____
Founded1993
Employees10
HeadquarterMumbai, India
Sales Growth-2.93%
Profit Growth12.12%
Market cap₹70.78 Cr.
Promoters Holding59.52%
Industry printing & Stationary
Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target

Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2024, 2025, 2030

जैसा कि ऊपर दिए हुए जानकारी के माध्यम से आपको काफी अच्छे तरीके से Kaiser Corporation Ltd. कंपनी के बारे में जानने को मौका मिला होगा, तो आइए अब हम आपको इस कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target जानकारी के बारे में बताते हैं।

Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2024

Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2024 के बारे में बात करने से पहले कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर एक नजर डाली जाए, तो पिछले कुछ समय के आधार पर वर्तमान समय में इस कंपनी का Operating Profit अच्छा देखा जा रहा है।

इसके अतिरिक्त इस कंपनी का Other Profit Margin और Other Income में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इसके साथ-साथ Net Profit का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा है। हालांकि, यह एक छोटी सी मार्केट कैप वाली कंपनी है,

और लंबे समय में इस कंपनी के Growth में कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला है, तो इस हिसाब से देखा जाए, तो इस कंपनी के शेयर प्राइस बढने का कोई खास अनुमान नहीं है, तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2024 में ₹12 से ₹15 के करीब देखा जा सकता है।

kaiser corporation ltd. share price target

Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2025

Kaiser Corporation Ltd. कंपनी के बिजनेस पर ध्यान दिया जाए, तो यह कंपनी स्टेशनरी और प्रिंटिंग के व्यापार से जुड़ी हुई है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी की एक सहायक कंपनी Xicon international Limited हैं।

यह कंपनी अपने सहायक कंपनी के साथ मिलकर भारत देश के साथ-साथ कुछ अन्य देशों में इलेक्ट्रॉनिक हीटर उद्योग और पावर प्लांट तथा इंजीनियरिंग सुविधा उपलब्ध कराती है तथा इस कंपनी के पास Tata Power, BHEL, ONG, Indian Oil जैसे बड़े ग्राहक है,

तो इस कंपनी का व्यापार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कंपनी आने वाले समय में अच्छा ग्रोथ कर सकती है, क्योंकि कंपनी के कस्टमर काफी अच्छे खासे हैं और विदेशों में भी अपने सहायक कंपनी के साथ मिलकर सर्विस प्रोवाइड करती है,

तो इन सब चीजों को देखते हुए अनुमान के मुताबिक यह आशंका जताई जा रही है कि Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2025 में ₹25 से लेकर ₹45 के करीब देखा जा सकता है।

Read Also – NCL Research Share Price Target

Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2027

जैसा कि फिलहाल कंपनी के व्यापार को काफी अच्छा खासा देखा जा रहा है और कंपनी ने अपने कर्ज को भी समाप्त कर चुका है और इसके अलावा इस कंपनी के पास Liabilities से ज्यादा Assets उपलब्ध है,

तो इस प्रकार से इन सब चीजों को देखते हुए कंपनी के शेयर प्राइस बढने का उम्मीद किया जा सकता है, लेकिन देखा जाए, तो इस कंपनी को अपने कार्य में लगभग 30 वर्षों का अनुभव है और इन 30 वर्षों में कोई खास ग्रोथ नहीं की है

और कंपनी के Net Cash Flow में भी अच्छा प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि, वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति ठीक-ठाक चल रही है, तो इन सब चीजों को देखते हुए Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2025 में ₹50 से ₹60 तक होने का अनुमान देखा जा रहा है।

Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2030

Kaiser Corporation शेयर मार्केट में लगभग नवंबर 2008 से देखा जा रहा है और उस वक्त इस कंपनी का शेयर प्राइस 1.50 रुपए के करीब देखा गया था और लंबे समय तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में कोई खास वृद्धि नहीं हुई,

इसके बाद जनवरी 2022 में इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी अच्छा उछाल आया और लगभग इस कंपनी का अधिकतम शेयर प्राइस ₹130 के करीब देखा गया, लेकिन फिर से इस कंपनी के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव होने लगा

और आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹13.45 के करीब देखा जा रहा है, देखा जाए तो कंपनी में लंबे समय में खास ग्रोथ नही की है और पेनी स्टॉक होने के वजह से शेयर में गिरावट भी हो सकती है, तो अनुमान के मुताबिक क्या माना जा रहा है कि Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target 2030 में ₹80 से लेकर ₹100 के करीब देखा जा सकता है।

Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target In Table Format

इस लेख की सहायता से अभी तक आपने Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target के बारे में जो भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की है, तो आप उस जानकारी को संक्षिप्त शब्दों में समझने के लिए आप नीचे दिए हुए टेबल पर ध्यान दे सकते हैं।

Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target
Years 1St Target 2nd Target 
2024₹12₹15
2025₹25₹42
2027₹50₹60
2030₹80₹100
Table – Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target

Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target Related FAQs

हमने आपको काफी विस्तारपूर्वक और आसानी से Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target के बारे में बताने की कोशिश की है, फिर भी आप कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए नीचे दिए मुख्य बिंदु पर ध्यान दे सकते हैं।

What is the future prediction for Kaiser Corporation stock?

फिलहाल वर्तमान समय में कंपनी की स्थिति ठीक चल रही है, लेकिन यह एक पेनी स्टॉक वाली कंपनी है, इसके शेयर खरीदने पर रिस्क बना हुआ है।

What does Kaiser Corporation do?

Kaiser Corporation प्रिंटिंग और स्टेशनरी के व्यापार से जुड़ी हुई है, इसके कई बड़े-बड़े कंपनियां ग्राहक है।

Is Kaiser on the stock market?

जी हां, Kaiser Corporation कंपनी का स्टॉक शेयर मार्केट में लिस्ट है।

What is the share price of Kaiser Corporation Ltd?

फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹13 के करीब ट्रेड कर रहा है।

Conclusion – Kaiser Corporation Ltd Share Price Target

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से Kaiser Corporation Ltd. Share Price Target के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हुई होगी, यदि आप और भी अन्य कंपनियों की इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं,

तो आप हमारे इस ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं और हम आपको इस बात की भी जानकारी दे दे कि हम अपने ब्लाग के माध्यम से केवल जानकारी देने की कोशिश करते हैं ना कि पैसे इन्वेस्ट करने की सलाह, तो आप जब कभी भी पैसे इन्वेस्ट करें,

तो अपने रिस्क और अपने ज्ञान के आधार पर करें। यदि आप अच्छे से रिसर्च करके किसी भी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो आप नुकसान से बच सकते हैं, क्योंकि आप यह बहुत अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि आपको उस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं? 

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment