10 रूपए वाले शेयर | ₹10 wala Share | ₹10 Share Wala Company

अगर आप ₹10 से कम शेयर वाले कंपनी (10 रूपए वाले शेयर) की तलाश कर रहे हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से कुछ बेहतरीन ₹10 से कम शेयर वाले कंपनी के बारे में बताया गया है, जिनके बारे में आप अच्छे से रिसर्च करके पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में सोच सकते हैं।

10 रूपए वाले शेयर का लिस्ट

इस लेख की सहायता से जितने भी ₹10 वाले शेयर के बारे में बताएंगे, उस कंपनी की लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से दी गई है, तो आप उस लिस्ट पर ध्यान देकर कंपनी के नाम जान सकते हैं।

10 रूपए शेयर वाला कम्पनी शेयर प्राइस 
Krishna Filament Industries Ltd.₹5.76
Reliance Home Finance Ltd.₹5.30
Transgene Biotek Limited₹9.95
Zenith Steel Pipes & Industries Ltd₹7.10
Indian Infotech & Software Ltd. ₹2.33
KBC Global Limited₹2.30
Visesh Infotecnics Ltd₹0.60
Rhetan TMT Ltd.₹9.95

10 रूपए वाले शेयर | ₹10 Wala Share 

अभी तक आपने ऊपर लिस्ट में जीतने भी ₹10 वाले शेयर के बारे में जाना है, उन सभी कंपनियों का संक्षिप्त वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है।

Note:- इस लेख के माध्यम से केवल ₹10 से कम share वाले कंपनी के बारे में बताया गया है, यदि आप इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो अपने अनुसार सर्च करके अपने रिस्क के आधार पर इन्वेस्ट करें। 

#1. Krishna Filament Industries Ltd.

Krishna Filament Industries Ltd. ₹4.48 Cr. Market Cap वाली कंपनी है। वर्तमान समय में जिसका शेयर प्राइस ₹5.76 के करीब ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है और इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 62.44% है, 

जिससे इसे अच्छे कंपनी के रूप में देखा जा सकता है, लेकिन फिलहाल वर्तमान समय में इस कंपनी के पास ₹2.85 Cr. का कर्ज़ है और पिछले कुछ समय से इस कंपनी के Net Profit में अच्छा सुधार देखा जा रहा है, लेकिन कंपनी के Sales हमेशा शून्य देखने को मिलेगा।

#2. Reliance Home Finance Ltd.

अगर आप एक बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनी जिसका शेयर प्राइस ₹10 से कम है, ऐसे कंपनी की तलाश कर रहे हैं, तो ऐसे में आप Reliance Home Finance Ltd. कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर सकते हैं।

वर्तमान समय में इस कंपनी का मार्केट कैप ₹257.08 Cr. और इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹5.30 है तथा आपके इस कंपनी का Net Profit और Operating Profit भी काफी अच्छा देखने को मिल जाएगा, लेकिन इस कंपनी के प्रमोटर होल्डर की संख्या में काफ़ी ज्यादा अचानक गिरावट देखने को मिलेंगी है।

#3. Transgene Biotek Limited

Transgene Biotek Limited, ₹10 से कम शेयर वाली कंपनी है, वर्तमान समय में जिसका शेयर प्राइस ₹9.95 के करीब है और फिलहाल इस समय में इस कंपनी का Market Cap ₹67.81 Cr. है, लेकीन साथ में ₹13.12 Cr. का कर्ज़ है।

और इसके साथ इस कंपनी के Net Profit, Operating Profit, Other Profit Margin में लगातार कमी देखने को मिल जाएगी, तो इस अनुसार इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना थोड़ा रिस्क हो सकता है, लेकिन इस कंपनी के प्रमोटर्स लगातार बने हुए हैं।

#4. Zenith Steel Pipes & Industries Ltd

Zenith Steel Pipes & Industries Ltd. ₹10 से कम शेयर वाली कंपनी है, फिलहाल जिसका शेयर प्राइस ₹7.10  के करीब ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन कंपनी का मार्केट कैप ₹101.02 Cr. से अधिक ₹215.49 Cr. का कर्ज़ है।

इसके अलावा आपको इस कंपनी के Net Profit, Operating Profit, Other Profit Margin जैसे अन्य चीजों में भी नकारात्मक देखने को मिल जाएगा, लेकिन इस कंपनी के 15.64% Promoters Dec 2020 से अभी तक बने हुए हैं।

#5. Indian Infotech & Software Ltd. 

Indian Infotech & Software Ltd. भी ₹10 से कम शेर वाली कंपनी है, जिसका शेयर प्राइस ₹2.33 के करीब ट्रेड कर रहा है और इस कंपनी का मार्केट कैप अच्छा ₹234.30 है। इसके अतिरिक्त इस कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ भी काफी अच्छी 90.95% देखी गई है,

लेकिन इस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है और फिलहाल वर्तमान समय में 8.07% Promoters Holder है और इस कंपनी के Net Profit तथा Operating Profit में उतार चढाव देखने को मिल जाएगा।

#6. KBC Global Limited

KBC Global Limited, वर्तमान समय में जिसका शेयर प्राइस ₹2.30 के करीब ट्रेड कर रहा है और इस कम्पनी का Market Cap ₹224.22 Cr. तथा ₹124.84 Cr. का कर्ज़ है। हालांकि, कंपनी के पास ₹3.45 Cr. का कैश है,

लेकिन इस कंपनी के Net Profit, Operating Profit and Profit Margin जैसे अन्य चीजों में भी कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। वैसे, 2007 में इस कंपनी को लांच किया गया है और इसके फाइनेंशियल रिजल्ट मार्च 2021 से देखने को मिल रहा है।

#7. Visesh Infotecnics Ltd

Visesh Infotecnics Ltd. कंपनी भी ₹10 से कम शेयर प्राइस वाली कंपनी है। इसे हम ₹1 से भी कम शेयर वाली कंपनी कह सकते हैं, क्योंकि इसका शेयर प्राइस ₹0.60 के करीब ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है।

इस कंपनी के पास ₹226.47 Cr. का मार्केट कैप होने के साथ ₹34.92 Cr. का Cash है, लेकीन इस कंपनी के पास ₹23.15 Cr. का कर्ज़ है, लेकिन कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति थोड़ी अच्छी है, तो इस कर्ज मुक्त कंपनी के रूप में देखा जा सकता है।

#8. Rhetan TMT Ltd.

Rhetan TMT Ltd. भी एक ₹10 से कम शेर वाली कंपनी है, जिसका Share Price ₹9.95 के करीब है तथा वर्तमान समय में इस कंपनी का Market Cap ₹792.89 Cr. है और कम्पनी के पास ₹0.28 Cr. का कैश है।

इसके अलावा ₹17.84 Cr. का कर्ज़ है, लेकिन कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 62.12% है और कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति भी काफी ठीक-ठाक देखने को मिल रही है, लेकिन एक स्थिति अभी देखी गई है कि इस कंपनी का प्रॉफिट जैसे अन्य चीजों में नकारात्मक देखने को मिल जाएगा।

Conclusion – 10 रूपए वाले शेयर

हम उम्मीद करते करते है कि आपको इस लेख के माध्यम से दी हुई जानकारी पूर्ण रूप से पसंद आईं होगी और यदि आपको इसी प्रकार के जानाकारी के साथ कई अलग अलग प्रकार के कम्पनी के Share Price Prediction को समझना है, तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं।

Deepak Gautam

नमस्कार! मेरा नाम दीपक गौतम है। मैं सिविल डिप्लोमा इंजिनियर हूँ। मुझे विविध विषयों पर कंटेंट लिखना पसंद है। मैं पिछले 2 सालों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हूँ और Money, Finance, Share Market आदि Niches पर कंटेंट लिखे हैं, जो गूगल पर पहले पेज पर रैंक कर रहे हैं।

Leave a Comment